Honor 90 5G रिव्यु: कुछ कमियों के साथ ही सही, लेकिन एक शानदार वापसी

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Honor ने 2019 में भारतीय बाज़ार को छोड़ा था, जिसके बाद कंपनी ने अब 2023 में अपनी धमाकेदार वापसी की है। पिछले समय में Huawei की सब ब्रैंड रही इस कंपनी ने अपने स्मार्टफोनों को लेकर अलग-अलग देशों की राजनीतियों द्वारा दी गयी चुनौतियों का सामना किया, जिससे काम पर असर पड़ा और फोनों में समय से Android अपडेट न दे पाने के कारण भी ये स्मार्टफोन लोगों को आकर्षित नहीं कर पाए। लेकिन अब Honor की कहानी अलग है। ये एक स्वतंत्र कंपनी है और Google के साथ मिलकर काम करने के कारण अब इनके डिवाइसों में Google की सभी सेवाएं भी पूरी तरह से मिल सकेंगी। साथ ही भारत में माधव सेठ ने भी Realme को छोड़ अब Honor का हाथ थाम लिया है, जिसके ठीक बाद कंपनी ने भारत में अपने नए फ़ोन Honor 90 के साथ फिर से एक शुरुआत की है।

त्योहारों के मौसम से ठीक पहले, माधव सेहत ने Honor 90 5G को लॉन्च कर दिया है। फ़ोन की कीमत लगभग 40,000 रुपए के आस-पास है। क्या आपको लगता है कि इस कीमत पर ग्राहकों को ये फ़ोन आकर्षित करेगा ? हम इस फ़ोन को लगभग 2 हफ्ते से इस्तेमाल कर रहे हैं, आइये इस सवाल का जवाब Honor 90 5G रिव्यु में जानने की कोशिश करते हैं।

Honor 90 रिव्यु का संक्षिप्त विवरण

सम्पादक की रेटिंग: 3.75/5

डिज़ाइन

डिस्प्ले

सॉफ्टवेयर

परफॉरमेंस

कैमरा

बैटरी

Rating: 4.5 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 3 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

सीधे जाएँ..


खूबियां

  • बेहतरीन डिस्प्ले
  • एक प्रीमियम डिज़ाइन
  • भरोसेमंद बैटरी

खामियां

  • कैमरा
  • सीमित सॉफ्टवेयर सपोर्ट
  • स्टीरियो स्पीकर नहीं हैं

Honor 90 की कीमतें


Honor 90 रिव्यु: डिज़ाइन

Honor ने अपने पहले ही फ़ोन के साथ एक बेहतरीन डिज़ाइन फिलॉसोफी दिखाई है। Honor 90 5G का डिज़ाइन दूर से भी आँखों को आकर्षित करने वाला एक प्रीमियम डिज़ाइन प्रस्तुत करता है। फोन में आगे और पीछे दोनों तरफ कर्व्ड पैनल हैं, जो इसे और भी बेहतर बनाते हैं। फ़ोन ग्लॉसी और मैट फिनिश, दोनों ही वैरिएंट में उपलब्ध है, जैसे भी आप अपनी पसंद के अनुसार चुनना चाहें। हरे (Emerald Green) रंग का विकल्प मैट फिनिश के साथ आता है और वो भी काफी अच्छा है। इसके अलावा काले (Midnight Black) और सिल्वर ( Diamond Silver) रंगों में इसे आप ग्लॉसी फिनिश के साथ भी खरीद सकते हैं।

फ़ोन के डिज़ाइन में फ्रंट ग्लास और बैक पैनल कर्व होते हुए मिडल फ्रेम में बेहद आसानी से मर्ज होते दिखते हैं। लेकिन ये फ्रेम पतला है और प्लास्टिक से बना है। हालांकि इसकी बनावट मज़बूत दिखती है। ख़ासकर, रियर पैनल के कैमरा रिंग, जो थोड़े अलग हैं और बाहर को निकले हुए हैं और इनके ठीक नीचे Honor की ब्रांडिंग है।

इस फ़ोन में कंट्रोल और I/O भी अन्य फोनों जैसे ही हैं, पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर फोन के दायीं एज पर हैं और एकदम सही ऊंचाई पर हैं, जहां आप उन्हें आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। नीचे की तरफ आपको सिम ट्रे, माइक्रोफोन, चार्जिंग पोर्ट, और मोनो स्पीकर मिलेगा। लेकिन इस कीमत पर भी इसमें स्टीरियो स्पीकर की कमी है, जो थोड़ा निराशाजनक है।

Honor 90, 6.7- इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ भी काफी स्लिम 161.9 x 74.1 x 7.8mm फ़ोन है। इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी होने के बावजूद भी इस फ़ोन का वज़न मात्र 183 ग्राम है। इस वज़न और माप के कारण फ़ोन हाथ में काफी स्थिर रहता है और आसानी से एक हाथ से इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही हाथ में ये एक प्रीमियम और मज़बूती का अनुभव देता है, जिससे ये फोन डिज़ाइन और बिल्ड क्वॉलिटी को लेकर आप पर एक सकारात्मक छाप छोड़ता है।

honor 90 रिव्यु:डिस्प्ले

Honor 90 में एक बेहतरीन डिस्प्ले है, जो तुरंत आपका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करती है। ये 6.7-इंच की कर्व्ड AMOLED है। ये हाई-रेज़ॉल्यूशन के साथ आती है, जिसमें 1200 x 2664 पिक्सल हैं। Honor 90 की इस डिस्प्ले पर काफी शार्प विज़ुअल दिखाई पड़ते हैं। ये इतनी शार्प है कि मैंने अपने पिछले स्मार्टफोन की 2K डिस्प्ले की कमी भी महसूस नहीं की।

कलर मोड की बात करें तो, Honor 90 में दो विकल्प हैं – डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स में ये Vivid मोड के साथ आया है, जिस पर विज़ुअल काफी वाइब्रेंट नज़र आते हैं। ये मोड रंगों को थोड़ा ज़्यादा सैचुरेट कर देता है। ख़ासतौर से नीले और लाल रंग। दूसरा विकल्प natural मोड है, जो काफी हद तक प्राकृतिक रंग दिखाता है।

Honor 90 रिफ्रेश रेट में भी आपको बदलने का मौका देता है, इसमें तीन 60Hz, 90Hz, और 120Hz मोड हैं। सेटिंग्स में रिफ्रेश रेट को लेकर चार विकल्प स्टैण्डर्ड (60Hz), मीडियम (90Hz), हाई (120Hz), और डायनामिक (120Hz) हैं, जिनमें से यूज़र अपने अनुसार चुन सकता है। इसमें डायनामिक मोड, जो कि डिफ़ॉल्ट सेटिंग में है, पावर एफिशिएंसी के लिए ऐप्स के अनुसार 90Hz और 60Hz के बीच में स्विच करता रहता है।

ब्रैंड के इस फ़ोन में डिस्प्ले को लेकर 3840Hz PWM डिमिंग पर भी काफी बात की है, जो कंपनी के अनुसार इंडस्ट्री में सबसे बेहतर है। PWM डिमिंग या Pulse Width Modulation dimming, वो तकनीक है, जो सुनिश्चित करती है कि आपको लो या कम ब्राइटनेस में भी डिस्प्ले पर फ्लिकरिंग न दिखे, जिससे आँखों पर कम दबाव पड़े। हालांकि थोड़े बहुत इस्तेमाल के बाद, इस फ़ीचर को वास्तव में डिस्प्ले पर नोटिस करना मुश्किल है, लेकिन फिर भी ये जानने के बाद कि इसके साथ आपको आँखों को फ़ोन से थोड़ी कम परेशानी होगी, काफी आराम मिलता है। हालांकि थोड़े समय के इस्तेमाल के बाद आपको इसका प्रभाव दिखने लगता है, ख़ासतौर से लो-लाइट में।

hONOR 90 रिव्यु: कैमरा

Honor 90 में 200MP का प्राइमरी कैमरा है, जिसमें Samsung ISOCELL HP3 सेंसर है। ये कैमरा Tetra pixel अरेंजमेंट, 0.56 µm पिक्सल, एक बड़े 1/1.4″ सेंसर के साथ आता है। इसमें Quad Phase Detection AutoFocus (QPD PDAF) भी है और ये सब एक f/1.9 लेंस के पीछे है। लेकिन एक चीज़ जो मैंने यहां पर नोटिस की, वो ये है कि इस कैमरा में इस कीमत पर भी OIS सपोर्ट नहीं है और ना ही लेज़र ऑटोफोकस जैसा क्कोई अन्य एडवांस्ड फ़ीचर है।

दिन की भरपूर रौशनी में Honor 90 का प्राइमरी कैमरा प्राकृतिक रंगों और काफी अच्छी डायनामिक रेंज के साथ तस्वीरें लेता है, हालांकि इन तस्वीरों के साथ इस रेंज में ये सबसे आगे है, ऐसा भी हम नहीं कह सकते। इन तस्वीरों को ज़ूम करके देखने पर बारीकी से दिखने वाली डिटेल थोड़ी कम हो जाती है, लेकिन कुल मिलाकर आपको सोशल मीडिया के अनुसार ये काफी अच्छे फोटो क्लिक करता है।

Honor 90 का यही कैमरा लो-लाइट में जितनी उम्मीद थी, उससे थोड़ा कम ही रह जाता है। OIS ना होने के कारण भी कम रौशनी में स्थिरता के साथ फोटो लेने में थोड़ी मुश्किल होती है। रौशनी की कमी होने पर, ये कैमरा फोटो को ओवरसैचुरेट करता है और रंग भी सही नहीं आते।

प्राइमरी कैमरा के साथ यहां 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस भी है, जो 112-डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू और f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। अल्ट्रा वाइड लेंस में यहां ऑटोफोकस सपोर्ट भी है, जिसके साथ ये लेंस मैक्रो कैमरा का भी काम करता है। इस कैमरे से Honor 90 के अल्ट्रा वाइड कैमरा से रंग हर तस्वीर में एक जैसे नहीं रहते हैं। इनमें सैचुरेशन कम होती है और तस्वीरें हल्की सी नीले स्पेक्ट्रम की तरफ झुकी नज़र आती हैं। साथ ही मैंने ये भी अनुभव किया है कि ये कैमरा लो-लाइट में अच्छी परफॉरमेंस नहीं दे पाता और फोटो में नॉइज़ दिखती है।

लेकिन Honor 90 के 50MP के सेल्फी सेंसर ने मुझे थोड़ा प्रभावित किया है, और अच्छी परफॉरमेंस दी है। ये सेंसर डिफ़ॉल्ट मोड में 12.5MP रेज़ॉल्यूशन के साथ फोटो लेता है, जिसमें अच्छी डिटेल टेक्सचर नज़र आते हैं। साथ ही ये स्किन टोन को प्राकृतिक रखने के मामले में भी काफी अच्छा है और रंगों को काफी तरीके से प्रदर्शित करता है, जिससे हाई-क्वॉलिटी में सेल्फी पोर्ट्रेट मिलते हैं।

Honor 90 रिव्यु: सॉफ्टवेयर

Honor 90, MagicOS 7.1 के साथ आया है, ये Android 13 पर आधारित है, जिसमें आपको Android 13 का पूरा अनुभव, सभी Google ऐप्स सपोर्ट के साथ मिलता है।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो, Honor 90 ने सबसे कम ब्लोटवेयर रखा है। हालांकि इसमें कुछ ऐप हैं, जो पहले से इनस्टॉल हैं, ख़ासतौर से Honor की अपनी ऐप्स जैसे Honor App Market, Game Center, और Honor की Email ऐप। इनमें से अधिकतर हटाई भी जा सकती हैं।

रोज़मर्रा के इस्तेमाल में, MagicOS 7.1 यूज़र फ्रेंडली रहा है और अधिकतर जगहों पर इसने काफी स्मूथ और आसानी से काम किया है। इसके इंट्यूटिव जेस्चर, डबल नॉक करके स्क्रीनशॉट लेने या स्क्रीन रिकॉर्ड करने वाला जेस्चर, कुछ ख़ास फ़ीचर हैं। इसमें एक साइड पैनल भी है, जो एज से उल्टा स्वाइप करने पर आता है। नोटिफिकेशन पॉप-अप से नीचे की तरफ स्वाइप करने पर वो ऐप विंडो मोड में खुल जाती है, जिससे आप उस समय पहले से इस्तेमाल कर रहे ऐप से बोना बाहर जाए, उसे आसानी से देख सकते हैं, या मैसेज का जवाब दे सकते हैं।

सॉफ्टवेयर को लेकर Honor ने ये महत्वपूर्ण घोषणा भी की है कि इस फ़ोन पर दो बड़े यानि Android अपडेट मिलेंगे और तीन साल तक सिक्योरिटी पैच सपोर्ट भी मिलेगा। हालांकि इस बजट में तीन सॉफ्टवेयर का दावा कर चुके स्मार्टफोन बी शामिल हैं। जैसे Samsung, Google, इत्यादि।

Honor 90 रिव्यु: परफॉरमेंस

Honor 90, ओक्टा कोर चिपसेट Snapdragon 7 Gen 1 के साथ आया है, जो कि Qualcomm का मिड-रेंज प्रोसेसर है, जो 2022 में आया है। ये चिपसेट पावर एफिशिएंट 4nm Samsung प्रोसेस पर आधारित है। हालांकि इस फ़ोन में इस चिपसेट का थोड़ा ओवरक्लॉक किया हुआ वर्ज़न इस्तेमाल किया गया है, जिसे “Accelerated Edition” का नाम दिया गया है। इसमें मुख्य कोर Cortex-A710 की क्लॉक स्पीड 2.5 GHz तक है, तीन परफॉरमेंस Cortex-A710 कोर 3.36 GHz तक की स्पीड पर क्लॉक किये गए हैं और बाकी चार Cortex-A510 कोरों की क्लॉक स्पीड 1.8 GHz है।

फ़ोन के बेस मॉडल में 256GB की स्टोरेज है। लेकिन इसमें 512GB का वैरिएंट भी उपलब्ध है, लेकिन इसके लिए आपको पैसे थोड़े ज़्यादा देने होंगे। इसमें स्टोरेज का काफी स्पेस मिलेगा, और गेमर्स के लिए भी ये कई गेम स्टोर करके रखने के अनुसार अच्छा विकल्प है।

रोज़मर्रा के इस्तेमाल में Honor 90 काफी आसानी से सारे काम करता है जैसे मैसेज करना, मेल चेक करना, सोशल मीडिया iब्राउज़िंग, कई ऐप्स का एक साथ इस्तेमाल, और काफी हद तक इसका कारण इसमें मिलने वाली 12GB रैम भी है। इस चिपसेट के साथ ये फ़ोन हैवी गेम जैसे BGMI को भी HDR सेटिंग्स और अल्ट्रा फ्रेम रेट के साथ चला पाने में सक्षम है। हालांकि अधिकतम सेटिंग्स के साथ लम्बे सेशन में कहीं एक-दो बार स्टटर दिखते हैं। इसकी थर्मल एफिशिएंसी भी काफी अच्छी है, मेरे इस्तेमाल के दौरान ये कहीं भी हीट नहीं हुआ।

गेमिंग परफॉरमेंस में भी Honor 90 का प्रदर्शन काफी अच्छा है। Call of Duty Mobile और PUBG Mobile जैसे गेम भी इस पर काफी स्मूथली चलते हैं और गर्म होने जैसे भी कोई समस्या नहीं दिखती। इस फ़ोन पर आपको एक अच्छा गेमिंग अनुभव मिलेगा।

Honor 90 रिव्यु: बैटरी

Honor 90 5G में 5,000mAh की बैटरी है, जो एक पूरे दिन का बैटरी बैकअप आराम से देती है। मेरी टेस्टिंग के दौरान, मुझे इस फोन के साथ 5 घंटे का स्क्रीन ऑन-टाइम मिला। हैवी गेम जैसे Call of Duty Mobile खेलने पर भी मैंने देखा कि 30 मिनट में इसकी बैटरी मात्र 5% कम हुई। साथ ही गेमिंग के दौरान फ़ोन थोड़ा भी गर्म नहीं हुआ।

जहां ये फ़ोन अच्छा बैटरी बैकअप देता है, वहीँ ये भी ध्यान देने वाली बात है कि भारतीय बाज़ार को देखते हुए, Honor 90 के साथ आपको चार्जर नहीं मिलेगा। हालांकि ये फ़ोन 66W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। हालांकि Honor फिलहाल फ़ोन के साथ 30W का चार्जर अलग से ऑफर कर रहा है (बिना किसी शुल्क के)। लेकिन ये चार्जर हमें रिव्यु यूनिट के साथ नहीं मिला, तो हम यहां आपको नहीं बता पाएंगे, कि फ़ोन इस चार्जर से कितनी देर में चार्ज हो पाता है।

रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको Honor 90 खरीदना चाहिए ?

With an initial price tag of Rs. 37,999 for the 8GB + 256GB variant, the Honor 90 presents a compelling offering in the smartphone market. What makes it more compelling is the introductory offers which bring down its price for Initial sale to Rs 27,999 after bank discounts and other offers. While it will face stern competition at Rs 37,000 the introductory price makes it a strong contender in the mid-range smartphone.

37,999 रुपए (8GB + 256GB वेरिएंट के लिए) की शुरूआती कीमत पर Honor 90 स्मार्टफोन बाज़ार में एक आकर्षक प्रस्ताव के रूप में आया है। और एक फ़ोन को कंपनी ने लॉन्च ऑफर और डिस्काउंट के बाद 27,999 रुपए में ग्राहकों को ऑफर करने, इसे और भी आकर्षक बना दिया है। हालांकि 37,000 के बजट में ये फ़ोन बाज़ार में काफी प्रतियोगिता का सामना करेगा।

लेकिन इस बजट में ये खुद भी एक अच्छा दावेदार है, ख़ासतौर से अपने शानदार डिस्प्ले और आकर्षक डिज़ाइन के कारण। लेकिन कैमरा एक ऐसा क्षेत्र है, जहां ये फ़ोन इस कीमत पर प्रतियोगिता में थोड़ा पीछे रह गया है। साथ ही इसमें स्टीरियो स्पीकरों की भी कमी है।

क्यों खरीदें?

  • बेहतरीन डिस्प्ले
  • एक प्रीमियम डिज़ाइन
  • भरोसेमंद बैटरी

क्यों नहीं खरीदें

  • कैमरा
  • सीमित सॉफ्टवेयर सपोर्ट
  • स्टीरियो स्पीकर नहीं हैं
Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageiQOO Z7 5G vs Poco X5 5G: 20,000 रूपए में कौन सा स्मार्टफोन बेहतर ?

मार्च के महीने में ही भारतीय बाज़ार में दो नए बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए। इनमें iQOO Z7 5G और Poco X5 5G के नाम शामिल हैं। दोनों की शुरूआती कीमत 20,000 रूपए से कम ही है और दोनों में दो स्टोरेज वैरिएंट पेश किये हैं। आइये जानते हैं कि इनमें से इस बजट में …

ImageLG Velvet के नाम से 15 मई को लॉन्च हो सकता है कंपनी का अगला स्मार्टफोन

LG मोबाइल डिवीज़न काफी समय से एक आकर्षक स्मार्टफोन को लांच करने के लिए काम कर रही है। फरवरी महीने में V60 ThinQ को लांच करनेबाद भी कंपनी को उतना अधिक फायदा नहीं हुआ जितनी उम्मीद की गयी थी। इसके बाद खबर आई की कंपनी अपनी फ्लैगशिप G-सीरीज को भी किसी अन्य सीरीज से …

ImageWhatsApp पर आया मेसेज सच है या अफवाह: अब जाने इस सिर्फ एक नंबर से

अप्रैल महीने में होने वाले इलेक्शन को देखते हुए लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म कुछ न कुछ अलग करने में लगे हुए है और फेसबुक के बाद Whatsapp ने भी फेस न्यूज़ से लोगो को बचाने के लिए एक नयी सर्विस की शुरुआत कर दी है। फेसबुक के स्वामित्व वाली WhatsApp को हमेशा से ही …

ImageHonor ने भारत में Honor 90 के साथ की वापसी – जानें इसमें क्या है ख़ास

तीन साल पहले भारतीय बाज़ार से बाहर हो चुकी कंपनी Honor ने आज फिर अपने नए स्मार्टफोन के साथ भारत में वापसी की है। इस ब्रैंड ने आज Honor 90 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने एक ऑनलाइन लॉन्च इवेंट में पेश किया। इसमें कई बेहतरीन फ़ीचर जैसे Snapdragon 7 Gen …

ImageSamsung Galaxy M55 5G Vs Nothing Phone (2a): 26,999 में कौन सा फ़ोन चुनेंगे आप ?

25-26,000 रुपए के बजट में भारत में बाज़ार में काई अच्छे स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। हाल ही में आया Nothing Phone (2a) इसी बजट में एक अलग डिज़ाइन के साथ प्रचलित हो रहा है और इसके स्पेसिफिकेशन भी अच्छे हैं। अब Samsung ने भी Galaxy M-सीरीज़ के नए स्मार्टफोन के साथ इस बजट में वापसी की …

Discuss

Be the first to leave a comment.