2022 के बेस्ट बजट स्मार्टफोन; किफायती रेंज में भारत में उपलब्ध बेहतरीन फ़ोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

2022 शुरू हो गया है। पिछले साल में कोरोना जैसी बीमारी से उभरने के बाद, स्मार्टफोन के बाज़ार में लगभग सभी बड़े ब्रैंड अपने नए फोनों के साथ नज़र आये। हालांकि मिड-रेंज और हाई-एन्ड स्मार्टफोनों की सूची में भी काफी नए फ़ोन सामने आये, लेकिन बजट स्मार्टफोन, जिनकी भारत में सबसे ज़्यादा मांग है, इस साल वो भी काफी तादाद में लॉन्च हुए हैं। ये वो स्मार्टफोन हैं, जो आपको कम कीमत में भी अच्छे फीचरों के साथ मिलते हैं और अगर आप भी स्मार्टफोनों पर बहुत ज़्यादा खर्च नहीं करना चाहते, लेकिन अपने लिए कोई बेहतर फोन ढूंढ रहे हैं, तो आप इन फोनों पर नज़र डाल सकते हैं जिन्हें हम यहां बेस्ट बजट स्मार्टफोन की सूची में दर्शा रहे हैं।

ये पढ़ें: 10 बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन जो आप ₹20,000 से कम में खरीद सकते हैं

बेस्ट बजट स्मार्टफोन (Best Budget Smartphones of 2022)

15,000 तक की कीमत में बेस्ट बजट स्मार्टफोन

Redmi 10 Prime

Redmi 10 Prime हाल ही में लॉन्च हुआ है। फ़ोन में इसके प्रेडेसर के मुकाबले अच्छा हार्डवेयर है, लेकिन वहीँ कीमत भी उससे थोड़ी-से ऊपर है। फ़ोन में आपको 6000mAh की बैटरी, ओक्टा कोर Helio G88 चिपसेट, 6.5 इंच की फुल एचडी+ 90Hz डिस्प्ले जैसे फ़ीचर मिलते हैं।

इसकी कीमत 12,499 रूपए से शुरू होती है, जो कि 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत है। वहीँ 6GB+128GB वैरिएंट को आप 14,499 रूपए में खरीद सकते हैं। Amazon, Mi.com पर उपलब्ध इस फ़ोन पर HDFC कार्ड के साथ आपको थोड़ा और डिस्काउंट भी मिलता है।

Moto G31

बेस्ट बजट स्मार्टफोन की लिस्ट में Moto G31 एक लेटेस्ट स्मार्टफोन है, जो आपको स्टॉक एंड्राइड 11 का अनुभव करवाता है। फ़ोन में 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले अच्छी है, लेकिन यहां केवल 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आपको संतोष करना होगा। इसके अलावा फ़ोन का 50MP प्राइमरी कैमरा का परिणाम भी अच्छा है। इसकी 5000mAh की बैटरी आपको 20W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है।

Moto G31 में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ आपको 4GB/6GB की रैम और 64GB/128GB की स्टोरेज मिलती है। 12,999 रूपए की कीमत पर इस स्मार्टफोन का 4+64GB वैरिएंट और 14,999 रूपए में 6GB+128GB वैरिएंट Flipkart पर उपलब्ध है।

ये पढ़ें: भारत में 7,000 रूपए में उपलब्ध बेस्ट बजट स्मार्टफोन

Moto G40 Fusion

Moto G40 Fusion की भी ख़ासियत यही है कि इसमें आपको एक साफ़ और स्टॉक एंड्राइड का अनुभव मिलता है। फ़ोन का हार्डवेयर भी अच्छा है। G40 Fusion में Snapdragon 732G चिपसेट है और इसके अलावा यहां 6.8 इंच की बड़ी डिस्प्ले भी आपका ध्यान आकर्षित कर सकती है, क्योंकि इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और HDR10+ सपोर्ट मिलता है। साथ ही फ़ोन का डिज़ाइन भी आकर्षक है।

इसमें 6000mAh की बैटरी मौजूद है। साथ ही 64MP मुख्य कैमरा के साथ यहां 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा भी शामिल है। फ़ोन के 4GB + 64GB मॉडल की कीमत 14,599 रूपए है और 6GB + 128GB वैरिएंट को 16,599 में Flipkart पर ख़रीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy M32

भारत में अब भी बहुत से लोग ऐसे हैं, जो ब्रैंड देखकर ही चयन करते हैं। अगर बेस्ट बजट स्मार्टफोन में Samsung ब्रैंड ही आपकी पसंद है, तो Galaxy M32 (रिव्यु) भी अच्छा विकल्प है, जिसके बारे में आप सोच सकते हैं। फ़ोन में 6.4 इंच की sAMOLED FHD+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है और डिस्प्ले की क्वालिटी काफी अच्छी है। परफॉरमेंस संभालने के लिए यहां Mediatek Helio G80 चिपसेट है।

इस स्मार्टफोन में 64MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप है और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 20MP का सेंसर मिलता है। कैमरा की परफॉरमेंस भी आपको निराश नहीं करती, साथ ही इसकी 6000mAh की बैटरी भी काफी लम्बे समय तक चलती है। फ़ोन में 4GB + 64GB स्टोरेज वैरिएंट है, जिसकी कीमत 14,999 रूपए है और 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 16,999 रूपए है।

20,000 तक की कीमत में बेस्ट बजट स्मार्टफोन

Redmi Note 10 Pro

अगर आपको इस रेंज में AMOLED डिस्प्ले ही चाहिए तो Redmi Note 10 Pro पर आप नज़र डाल सकते हैं। मार्च में इसी साल लॉन्च हुए इस फ़ोन में  6.43 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले दी गयी है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट तक जाती है। Moto G40 Fusion की तरह इसमें भी Snapdragon 732G चिपसेट है। फ़ोन में आपको पिछली तरफ 64MP क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है।

Redmi Note 10 Pro में 5020mAh की बैटरी है और 33W फ़ास्ट चार्जिंग मिलती है। फ़ोन में आपको तीन स्टोरेज के विकल्प दिए गए हैं – 6GB+ 64GB, 6GB+ 128GB, 8GB+ 128GB और इनकी कीमतें 15,999 रूपए, 16,999 रूपए और 18,999 हैं। खरीदने के लिए क्लिक करें

Lava Agni 5G

Lava की तरफ से ये नवीनतम पेशकश भी लोगों को पसंद आ रही है। Lava Agni, कंपनी का पहला 5G फ़ोन है, जिसे ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 810 चिपसेट ले साथ रिलीज़ किया गया है। फ़ोन में 6.78 इंच की फुल एचडी+ 90Hz स्मूथ डिस्प्ले है, लेकिन ये AMOLED नहीं है।

Lava Agni 5G में 5000mAh की बैटरी है और बॉक्स में 30W का चार्जर। फ़ोन में आपको स्टॉक एंड्राइड मिलता है। कैमरा सेक्शन में 64MP + 5MP+ 2MP + 2MP के चार रियर कैमरा हैं, जो कीमत के अनुसार ठीक हैं। इस फ़ोन में 16MP का सेल्फी कैमरा भी एवरेज है।

कंपनी ने यहां इस स्मार्टफोन को केवल 8GB+128GB स्टोरेज में ही लॉन्च किया है जिसकी कीमत 19,999 रूपए है।

Poco X3

Poco X3 (रिव्यु) इस साल लॉन्च हुआ एक अच्छा किफायती फ़ोन है। इसमें आपको 6.67 इंच की फुल एचडी+ 120Hz डिस्प्ले मिलती है। फ़ोन ओक्टा कोर Snapdragon 732 चिपसेट पर चलता है है। इसे तीन स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। हालांकि ये इस साल के शुरुआत में लॉन्च हुआ, लेकिन फ़ोन की परफॉरमेंस इस कीमत में आज भी काफी अच्छी मानी जा सकती है।

Poco X3 UFS 2.1 स्टोरेज है, 6000mAh की बैटरी है। फ़ोन में 64MP का मुख्य कैमरा, 13MP का वाइड , 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा मौजूद है। इसकी 6000mAh की बैटरी भी लम्बी चलती है और बॉक्स में आपको 33W का फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है।

फ़ोन के 6 + 64GB वैरिएंट की कीमत ₹16,999, 6GB +128GB मॉडल की कीमत ₹18,999 और 8GB+ 128GB मॉडल की कीमत ₹19,999 है। ये Amazon, Flipkart और mi.com पर उपलब्ध है।

Realme 8 Pro

Realme 8 Pro (रिव्यु) इस कीमत पर एक बेहद अच्छा स्मार्टफोन है। फ़ोन में ओक्टा Snapdragon 720G चिपसेट है, 50W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 108MP प्राइमरी कैमरा, 16MP सेल्फी कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

इसमें आपको कीमत के अनुसार काफी अच्छे फ़ीचर मिलते हैं, हालांकि केवल एक छोटी सी कमी ये है कि रिफ्रेश रेट 60Hz तक ही सीमित है। Realme 8 Pro का 6GB + 128GB मॉडल 17,999 रूपए और 8GB+128GB मॉडल 19,999 रूपए में उपलब्ध होगा।

Redmi Note 11T 5G

Redmi Note 11T 5G भी हाल ही में लॉन्च हुआ है। 15 हज़ार से 20 हज़ार की कीमत में ये फ़ोन आपको काफी अच्छे फ़ीचर देता है और इसमें आपको तीन स्टोरेज के विकल्प मिलते हैं, तो आप अपने बजट के अनुसार चुन सकते हैं। MediaTek Dimensity 810 चिपसेट के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल एचडी+ 90Hz डिस्प्ले मिलती है।

Note 11T 5G में 5000mAh की बैटरी है और 33W फ़ास्ट चार्जर बॉक्स में साथ आता है। इसके अलावा फ़ोन में 50MP + 8MP के ड्यूल रियर कैमरा मौजूद हैं और सामने की तरफ आपको 16MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा मिलता है। फ़ोन की कीमत तो 16,999 रूपए से लेकर 19,999 रूपए तक है, लेकिन फिलहाल इंट्रोडक्टरी ऑफर और ICICI कार्ड के डिस्काउंट के बाद फ़ोन पर आपको 2,000 की छूट मिलती है। इस डिस्काउंट के बाद 6+64GB मॉडल की कीमत 14,999, 6+128GB मॉडल की कीमत 15,999 रूपए और 8+128GB मॉडल की कीमत 17,999 पड़ती है।

iQOO Z3

iQOO Z3 भी Vivo द्वारा भारत में जून में लॉन्च किया गया था। हालांकि फ़ोन के तीन स्टोरेज के विकल्प हैं, लेकिन इनमें से केवल 6GB+128GB की कीमत ही 20,000 से नीचे है, जबकि 8GB+128GB को आप 20,990 में Amazon पर खरीद पाएंगे। फ़ोन में फुल एचडी+ 120Hz डिस्प्ले, Snapdragon 768G चिपसेट, 5G का सपोर्ट, UFS 2.2 स्टोरेज और 55W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फ़ीचर हैं।

इस स्मार्टफोन में कैमरा और चिपसेट की परफॉरमेंस काफी अच्छी है। हालांकि कीमत थोड़ी सी ज़्यादा है, लेकिन 20,000 की रेंज में ये आपको अच्छे स्पेसिफिकेशनों के साथ मिलता है।

ये सभी फ़ोन इसी साल लॉन्च हुए किफ़ायती फ़ोन हैं, सबमें बेहतरीन फ़ीचर हैं, लेकिन आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण फ़ीचर क्या है, उसके अनुसार आप इन बजट स्मार्टफोनों में से चुन सकते हैं। साथ ही आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं कि इनमें से आपकी पसंद कौन-सी है।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageMoto G64 5G भारत में लॉन्च; 15,000 के बजट में Redmi, Realme फोनों का तगड़ा दावेदार

15,000 के बजट में 5G स्मार्टफोनों की कतार में Motorola ने एक नया स्मार्टफोन जोड़ दिया है। कम्पनी ने आज ही भारतीय में नया Moto G64 5G लॉन्च किया है। ये 5G स्मार्टफोन MediaTek के Dimensity 7025 प्रोसेसर के साथ आया है। इसके अलावा फ़ोन में फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले है और ये 6000mAh की …

Image12,000 रूपए में उपलब्ध बेस्ट स्मार्टफोन

भारत में कोरोना काल के बाद, ये साल स्मार्टफोन जगत में काफी शानदार रहा है। जहां कई प्रीमियम स्मार्टफोन नज़र आये हैं, वहीँ सभी स्मार्टफोन कंपनियों ने बजट रेंज में भी बेहतरीन पेशकश दी हैं। हालांकि ये सभी ब्रैंड ये बख़ूबी जानते हैं कि भारत में बजट स्मार्टफोनों का बाज़ार शायद सबसे बड़ा है। आज …

Imageभारत में 7,000 रूपए में उपलब्ध बेस्ट बजट स्मार्टफोन

अक्सर सभी के घर में एक सस्ता स्मार्टफोन होता ही है। अगर कोई फ़ीचर फ़ोन छोड़ पहली बार स्मार्टफोन ले रहा हो, या बच्चों को देने के लिए कोई सस्ते स्मार्टफोन तलाश रहे हों। भारत में सस्ते स्मार्टफोनों की मांग बेहद ज़्यादा है और इनमें से ऑफलाइन बाज़ार से ही ज़्यादातर बिकते हैं। ऐसे ही …

ImageSamsung Galaxy M55 alternatives: 27,000 के बजट में ये सभी बेहतरीन फ़ोन देंगे सैमसंग के इस फ़ोन को टक्कर

इस महीने Samsung का Galaxy M55 5G भारतीय बाज़ार में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने फ़ोन को मिड रेंज में 26,999 रुपए की कीमत पर पेश किया है, लेकिन इस रेंज में भारतीय बाज़ार में पहले से इसके कई अन्य बेहतरीन स्मार्टफोन उपलब्ध है। इसी बजट में POCO, HONOR, Redmi, Realme जैसी कंपनियों ने …

ImageMoto Edge 50 Pro 125W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिड-रेंज फोनों को देगा टक्कर, इस दिन से भारत में उपलब्ध

Motorola Edge सीरीज़ में नया स्मार्टफोन Moto Edge 50 Pro आज भारत में लॉन्च हो चुका है। ये एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है और Moto Edge 50 सीरीज़ का पहला डिवाइस है। इसे भारत में ओक्टा कोर Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ रिलीज़ किया गया है। इसके अलावा इसमें 125W फ़ास्ट चार्जिंग, 144Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा …

Discuss

Be the first to leave a comment.