10 बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन जो आप ₹20,000 से कम में खरीद सकते हैं

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

मोबाइल गेमिंग का चलन हर साल काफी तेज़ी से बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां भी गेमिंग के अनुसार फोनों का निर्माण कर रही हैं। Fortnite, PUBG Mobile, Call Of Duty Mobiles, और Asphalt 9 इस समय के कुछ प्रचलित गेम हैं जिन्हें भारत में भी बहुत खेला जाता है। इतना ही नहीं, स्मार्टफोन ब्रैंड कुछ फ़ोन सिर्फ गेमिंग के उद्देश्य से ही लॉन्च करती हैं जैसे कि Asus ROG Phone 5OnePlus 9 Pro, और iQoo 7 स्मार्टफोन। इनमें से कुछ एक फ़ोन में तो आपको गेमिंग के लिए डेडिकेटेड बटन और फ़ीचर भी दिए जाते हैं। लेकिन इनकी कीमतें भी थोड़ी सी ज़्यादा हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ये सब तो हाई-एन्ड और मिड-रेंज केटेगरी के गेमिंग फ़ोन हैं। (Best Gaming Phones under 20,000 अंग्रेजी में पढ़िए)

वैसे, जहां तक गेमिंग या परफॉरमेंस की बात है, कुछ किफ़ायती या लोअर मिड-रेंज फ़ोन भी काफी अच्छे हैं। MediaTek और Qualcomm के कई मिड-रेंज चिपसेट कई हाई-एन्ड गेमों को काफी अच्छे से चलाने में सक्षम हैं। इसके अलावा इन फोनों में फ़ास्ट इंटरनल UFS 2.1 स्टोरेज और LPDDR4x RAM भी परफॉरमेंस को और बेहतर करने में सहायता करते हैं। तो अगर आप भी 20,000 रूपए से कम में गेमिंग के अनुसार एक अच्छा फ़ोन तलाश रहे हैं, तप यहां आपको कुछ विकल्प मिल सकते हैं। नीचे दी गयी सूची पर आप एक नज़र दाल सकते हैं जिसमें हमने 10 बेहतरीन गेमिंग स्मार्टफोन लिस्ट किये हैं।

बेहतरीन गेमिंग स्मार्टफोन जो आप 20,000 से कम में खरीद सकते हैं (Best gaming phones under Rs. 20,000 to buy in 2021)

1. Poco X3 Pro

इस लिस्ट में Poco X3 Pro ही एक ऐसा फ़ोन है जो Snapdragon 800 सीरीज़ के चिपसेट के साथ आता है। Xiaomi की सब-ब्रैंड POCO ने इस स्मार्टफोन को 7nm प्रोसेस तकनीक पर आधारित ओक्टा कोर Snapdragon 860 चिपसेट और Adreno 640 GPU के साथ लॉन्च किया है।

Poco X3 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले है। इसमें HDR10 सपोर्ट भी है और काफी अच्छा टच रेस्पॉन्स भी यहां मिलता है। फ़ोन में LPDDR4X RAM और UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद हैं, जो Snapdragon 860 चिप के साथ परफॉरमेंस को और बूस्ट करने का काम करते हैं।

डिस्प्ले: 6.67-inch (20:9) Full HD+ IPS | प्रोसेसर: ओक्टा कोर Snapdragon 860G चिपसेट | रैम: 6GB/8GB| स्टोरेज: 128GB/256GB | सॉफ्टवेयर: MIUI 11 (एंड्राइड 11) | रियर कैमरा: 48MP + 8MP + 2MP + 2MP | फ्रंट कैमरा: 20MP | वज़न: 215g | डायमेंशन: 165.3 x 76.8 x 9.4 mm |बैटरी: 5020mAh

2. iQOO Z3

iQOO ने भी भारत में iQOO Z3 के साथ खुद के लिए किफायती रेंज में जगह बनाने की कोशिश की है। जिन्हें PUBG, BGMI, COD Mobile जैसे हाई-एन्ड गेम पसंद हैं, उनके लिए iQOO Z3 एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें आपको 6.58-इंच की full HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलती है, जिस पर आप अच्छे से खेल के ग्राफ़िक्स का आनंद उठा सकते हैं। Qualcomm का Snapdragon 768 प्रोसेसर यहां आपके लिए अच्छी और तेज़ परफॉरमेंस सुनिश्चित करता है।

फ़ोन में फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी है। इसमें 6GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मौजूद है। साथ ही इसमें आने वाले OriginOS में डेडिकेटेड गेम मोड भी है। 20,000 रूपए में गेमिंग के उद्देश्य से ये एक अच्छा विकल्प है।

डिस्प्ले: 6.58-inch FHD+ डिस्प्ले; 2340 x 1080 रेज़ॉल्यूशन | प्रोसेसर: 2.8 GHz ओक्टा कोर Snapdragon 768 CPU; Adreno 620 GPU | रैम: 6GB | स्टोरेज: 128GB | सॉफ्टवेयर: Android 11 | रियर कैमरा: 64MP (f/1.8) + 8MP (f/2.2) + + 2MP (f/2.2) | फ्रंट कैमरा:16MP | वज़न: 185 ग्राम | डायमेंशन/माप: 164 x 75.3 x 8.5 mm | बैटरी: 4400mAh, 33W फ़ास्ट चार्जिंग

3. Redmi Note 10 Pro Max

किफ़ायती दरों में गेमिंग स्मार्टफोन ढूंढने वालों के लिए Redmi Note 10 Pro Max भी आकर्षक हो सकता है।Xiaomi की सब-ब्रैंड Redmi ने इस फ़ोन को ओक्टा कोर Snapdragon 732G चिपसेट के साथ लॉन्च किया है जिसके बेंचमार्किंग स्कोर काफी अच्छे हैं।

Redmi Note 10 Pro max में 6.67-इंच की 120Hz AMOLED डिस्प्ले फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन के साथ दी गयी है। ये फ़ोन 8GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज आपको ऑफर करता है। साथ ही इसकी 5020mAh की बैटरी भी 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आपका खूब साथ देगी।

डिस्प्ले: 6.67-इंच (20:9) फुल एचडी+ AMOLED 120Hz | प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 732G ओक्टा कोर चिपसेट | रैम: 6GB/8GB| स्टोरेज: 64GB/128GB | सॉफ्टवेयर: MIUI 11 (Android 11) | रियर कैमरे: 108MP + 8MP + 5MP + 2MP | फ्रंट कैमरा: 8MP | वज़न: 209 ग्राम | डायमेंशन / माप: 164.5 x 76.15 x 8.1 mm | बैटरी: 5020mAh

4. Moto G60

इस रेंज में गेमिंग के उद्देश्य से Moto G60 को खरीदने के बारे में भी आप विचार कर सकते हैं। ये फ़ोन आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूथ एनीमेशन दिखाने में सक्षम है। इसमें भी ओक्टा कोर Snapdragon 732G चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। 18,000 रूपए की कीमत में ये आपको 108MP कैमरा और एंड्राइड 11 के साथ एक साफ़ सुथरा सॉफ्टवेयर भी ऑफर करता है।

इस कीमत में स्टॉक एंड्राइड ऑफर करने वाला यही एक फ़ोन है। इसमें आपको कोई ब्लोटवेयर या विज्ञापन देखने को नहीं मिलते हैं।

डिस्प्ले: 6.78-इंच FHD+ डिस्प्ले; 2460*1080 रेज़ॉल्यूशन; 120Hz | प्रोसेसर: 2.3GHz ओक्टा कोर, Qualcomm Snapdragon 732G CPU; Adreno 618 GPU |रैम: 6GB | स्टोरेज: 128GB | सॉफ्टवेयर: Android 11 | रियर कैमरा: 108MP +8MP +2MP | फ्रंट कैमरा: 32MP | वज़न: 182 ग्राम | डायमेंशन: 158.7 x 75.2 x 8.6 mm |बैटरी: 4500mAh, 65W फ़ास्ट fast charging supported

5. Moto G40 Fusion

मोटोरोला का एक और फ़ोन Moto G40 Fusion भी इसी रेंज में आता है और इसमें भी आपकोओक्टा कोर चिपसेट Snapdragon 732G ही मिलता है, जो इस रेंज में गेमिंग के लिए एक बेहतर चिपसेट माना जाता है। इसके साथ Adreno 618 GPU भी दिया गया है। इसमें आप चाहें तो 6GB RAM और 128GB स्टोरेज विकल्प चुन सकते हैं।

Moto G40 Fusion में भी शार्प और बेहतर रंग प्रदर्शित करने वाली 120Hz, full HD+ डिस्प्ले है और इसमें आपको HDR10+ सपोर्ट भी मिलता है। इसके पावर एफफिशिएंट चिपसेट के साथ इसकी 6000mAh की बैटरी भी गेमिंग के दौरान आपका लम्बे समय तक साथ दे सकती है। अन्य फीचरों के लिए नीचे एक नज़र डालें।

डिस्प्ले: 6.78-इंच फुल एचडी+IPS एलसीडी डिस्प्ले | प्रोसेसर: ओक्टा कोर Snapdragon 732G SoC | रैम: 4GB/6GB | स्टोरेज: 64GB/128GB | सॉफ्टवेयर: Android 11| रियर कैमरे: 64MP + 8MP + 2MP | फ्रंट कैमरा: 16MP | वज़न: 220g | डायमेंशन: 163.8 x 75.8 x 9.6 mm | बैटरी: 6000mAh, 20W फ़ास्ट चार्जिंग

6. Poco X3

मोबाइल गेमिंग के दीवानों के लिए Poco X3 भी एक अच्छा और किफ़ायती विकल्प है। इसमें भी Qualcomm का ओक्टा कोर Snapdragon 732G चिपसेट मौजूद है जो बेहतर परफॉरमेंस देने में सक्षम है। ये इस चिपसेट के साथ भारत में दस्तक देने वाला पहला फ़ोन भी है।

गेमिंग को ध्यान में रखते हुए इसमें फ़ोन के तापमान को नियंत्रित रखने के लिए लिक्विड कूलिंग तकनीक भी है। इस तकनीक के साथ चाहे आप किसी BGMI जैसे हैवी गेम में मगन हों या रेस ट्रैक पर गाड़ी दौड़ा रहे हों, आपके फ़ोन का तापमान स्थिर रहेगा। यहां 120HZ रिफ्रेश रेट के साथ स्मूथ एनीमेशन भी मिलता है। 240Hz का टच सैंपलिंग रेट भी यहां आपके गेमिंग के अनुभव को और बेहतर करने का काम करता है।

डिस्प्ले: 6.67-इंच full HD+ IPS; 120Hz रिफ्रेश रेट | प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 732G ओक्टा कोर प्रोसेसर | रैम: 6GB/8GB| स्टोरेज: 64GB/128GB | सॉफ्टवेयर: MIUI 12 (Android 10) | रियर कैमरे: 64MP + 13MP + 2MP + 2MP | फ्रंट कैमरा: 20MP | वज़न: 225 ग्राम | डायमेंशन: 165.3 x 76.8 x 9.4 mm |बैटरी: 6000mAh

7. Realme X7 5G

 MediaTek Dimensity 800U चिपसेट के साथ आने वाले Realme X7 5G को भी आप गेमिंग के अनुसार खरीदने के बारे में सोच सकते हैं। फ़ोन में 5G सपोर्ट है, Mali-G57 GPU, 8GB तक की RAM, और 128GB तक के स्टोरेज विकल्प मौजूद हैं। इसमें भी आपको कॉपर लिक्विड कूलिंग सिस्टम के साथ एक स्थिर परफॉरमेंस मिल सकती है। यहां बैटरी 4310mAh की है, लेकिन 50W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ ये जल्दी ही चार्ज हो जाती है।

बाकी इस फ़ोन में आपको 6.4-इंच की फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलती है, लेकिन रिफ्रेश रेट यहां मात्र 60Hz ही है। फ़ोन में तीन कैमरा रियर पैनल पर (64MP मुख्य कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस) और एक सामने पंच-होल कटआउट में (16MP) सेल्फी के लिए मिलता है।

डिस्प्ले: 6.4-इंच FHD+ सुपर अमोलेड डिस्प्ले; 2400*1080 रेज़ॉल्यूशन | प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 800U; Mali-G57 GPU  | रैम: 8GB तक के विकल्प | स्टोरेज: 128GB | सॉफ्टवेयर: Android 10 | रियर कैमरा: 64MP +8MP +2MP | फ्रंट कैमरा: 16MP | वज़न: 176 ग्राम | डायमेंशन: 160.9×74.4×8.1 mm | बैटरी: 4310mAh, 50W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट

8. Realme Narzo 30 Pro

Realme की Narzo सीरीज़ में लॉन्च हुआ Narzo 30 Pro भी ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 800U चिप के साथ ही लॉन्च हुआ है। इसे भी आप 20,000 रूपए से नीचे के गेमिंग फ़ोन के रूप में चुन सकते हैं। इसमें एक पावरफुल चिपसेट है, जो गेमिंग के अनुसार एक फ़ोन में आपकी सभी ज़रूरतों को पूरी करने में सक्षम है।

Realme Narzo 30 Pro में भी बड़ी 6.5-इंच की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल एचडी_ रेज़ॉल्यूशन के साथ दी है। इसकी 5000mAh की बैटरी भी लम्बे समय तक गेमिंग करने में आपका साथ दे सकती है।

डिस्प्ले: 6.5-इंच FHD+ IPS डिस्प्ले; 120Hz रिफ्रेश रेट | प्रोसेसर: 2.4 GHz ओक्टा कोर, MediaTek Dimensity 800U CPU; Mali-G57 GPU  | रैम: 8GB तक के विकल्प | स्टोरेज: 64GB/128GB | सॉफ्टवेयर: Android 10; Realme UI | रियर कैमरे: 48MP +8MP +2MP | फ्रंट कैमरा: 16MP | वज़न: 191 ग्राम | डायमेंशन/माप: 162.2 x 75.1 x 9.1mm | बैटरी: 5000mAh, 30W फ़ास्ट चार्जिंग

9. Realme 8 Pro

Realme का ही एक और स्मार्टफोन Realme 8 Pro भी गेमिंग के लिए एक अच्छा फ़ोन है। ये पिछले साल भारत में आया था जिसमें आपको Snapdragon 720G चिपसेट मिलेगा। हालाँकि ये चिपसेट थोड़ा पुराना है, लेकिन फिर भी Call of Duty mobile और PUBG New State जैसे गेमों के दौरान अच्छी परफॉरमेंस दे सकता है।

ये फ़ोन केवल गेमिंग के लिए ही नहीं, बल्कि फोटोग्राफी के लिए भी एक अच्छा विकल्प है। इसमें 108 मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा है और सेल्फी के लिए आप सामने वाले 16MP सेंसर का उपयोग कर सकते हैं।

डिस्प्ले: 6.4-इंच FHD+ डिस्प्ले; 2400 x 1080 रेज़ॉल्यूशन | प्रोसेसर: Snapdragon 720G | रैम: 8GB तक के विकल्प | स्टोरेज: 128GB तक के विकल्प | सॉफ्टवेयर: Android 11 आधारित Realme UI | रियर कैमरा: 108MP + 8MP + 2MP + 2MP | फ्रंट कैमरा: 16MP | वज़न: 176 ग्राम | डायमेंशन: 160.6 x 73.9 x 8.1 mm | बैटरी: 4500mAh, 50W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट

10. Realme 8s 5G

MediaTek 810 के साथ आने वाला Realme 8S 5G भी इसी कीमत में एक और अच्छा विकल्प है। ये 5G सपोर्ट, डेडिकेटेड गेम मोड, 4D वाइब्रेशन मोटर के साथ आपको एक अच्छा गेमिंग का अनुभव दे सकता है। साथ ही ओक्टा कोर Dimensity 810 चिपसेट भी लगभग सभी लोकप्रिय मोबाइल गेमों को हैंडल करने लिए काफी है।

ग्राफ़िक्स के लिए इसमें Mali-G57 MC2 GPU है, इसमें गेम सेटिंग्स हाई में सेट करने पर भी, खेल स्मूथली फ़ोन पर चलते हैं। और 5020mAh बैटरी के साथ आप बिना चिंता के लम्बी पारी भी खेल सकते हैं।

डिस्प्ले: 6.5-inch FHD+ डिस्प्ले; 2340×1080 रेज़ॉल्यूशन | प्रोसेसर: 2.4 GHz ओक्टा कोर, MediaTek Dimensity 810 CPU; Mali-G57 MC2 GPU | रैम: 6GB तक| स्टोरेज: 128GB | सॉफ्टवेयर: Android 11 आधारित Color OS| रियर कैमरे: 64MP +2MP + 2MP | फ्रंट कैमरा: 16MP | वज़न: 191 ग्राम | डायमेंशन: 162.5 x 74.8 x 8.8 mm | बैटरी: 5000mAh, 33W फ़ास्ट चार्जिंग

ये भी पढ़ें: PUBG New State vs BGMI Comparison: समझें दोनों लोकप्रिय गेम के बीच का अंतर 

2021 में 20,000 में उपलब्ध बेस्ट गेमिंग फ़ोन

यहां 20,000 रूपए में गेमिंग के लिए हमने कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन विकल्प आपको सुझाये। लेकिन अगर आप थोड़ा सा अपने बजट को बढ़ाएं तो हाल ही में Snapdragon 778G के साथ iQOO Z5 और Xiaomi 11 Lite NE 5G भी लॉन्च हुए हैं। इसके अलावा Realme GT Master Edition और Realme GT 5G भी गेमिंग के लिए काफी अच्छे फ़ोन हैं।

अक्टूबर 2021 में 20,000 रूपए में उपलब्ध गेमिंग स्मार्टफोन की लिस्ट

फ़ोन के नाम भारत में कीमतें
Poco X3 Pro₹18,999
iQOO Z3₹19,990
Redmi Note 10 Pro Max₹16,999
Moto G60₹17,999
Moto G40 Fusion₹15,999
Poco X3₹16,999
Realme X7₹19,640
Realme Narzo 30 Pro₹16,999
Realme 8 Pro₹17,999
Redmi 8s 5G₹17,999
Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageAndroid में नंबर कैसे ब्लॉक करे, जाने सबसे आसान तरीका

जब से हमनें फोन का उपयोग करना शुरू किया है, कही न कही हम अननॉन नंबर से आने वाले कॉल्स से परेशान रहते है, कोई हमे अननॉन नंबर से कॉल करके परेशान करता है तो कभी कभी स्पैम कॉल्स से परेशानी होती है, लेकिन हमारे फोन में ये ऑप्शन है कि हम अननॉन नंबर से …

Imageफ्री में उपलब्ध इन बेहतरीन एंड्रायड गेमों को खेलने के बाद, समय भूल जायेंगे आप

मोबाइल गेमिंग का इतिहास तो लगभग 15 साल पहले शुरू हुआ है, लेकिन आज यहां तक आते-आते, मोबाइल गेमिंग इतनी लोकप्रिय हो चुकीहै, कि कंपनियां अलग से गेमिंग के लिए फ़ोन बनाने लगी हैं। पिछले कुछ सालों से नए जो गेम आ रहे हैं, उनमें ग्राफ़िक्स का काफी ध्यान रखा जाता है और डिजाइनिंग …

ImageSnapdragon 888 चिपसेट के साथ बाज़ार में उपलब्ध हैं ये बेहतरीन स्मार्टफोन

Qualcomm ने पिछले साल ही अपना लेटेस्ट चिपसेट Snapdragon 8 Gen 1 लॉन्च किया, जिसके साथ इस साल कई पावरफुल स्मार्टफोन देखने को मिले हैं। लेकिन पिछले साल जो फ़ोन फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 888 के साथ लॉन्च हुए, वो भी एक पावरफुल पैकेज थे और अब भी कई कंपनी मिड-रेंज सेगमेंट में भी Snapdragon 888 …

ImageVivo T3 5G Vs Narzo 70 Pro Vs iQOO Z9 5G: 20,000 के बजट में किसे चुनेंगे आप ?

भारत में अगर आप 20,000 के बजट में स्मार्टफोन खरीदने जायेंगे, जो देखेंगे कि प्रतियोगिया काफी ज़्यादा है। ऐसे में इसी प्रतियोगिता में तीन कंपनियों ने नए स्मार्टफोन शामिल किये हैं। मार्च के इस महीने में ही Realme Narzo 70 Pro, Vivo T3 5G और iQOO Z9, तीनों के 20,000 रुपए के बजट में भारतीय …

Image50000 से कम कीमत में 4K QLED TV, जिनमें मिलेंगे शानदार फीचर्स

आजकल टेलीविज़न में कई नए फीचर्स आ गए है, यदि आप भी टेलीविज़न लेने का मन बना रहे हैं तो 50000 से कम कीमत में 4K QLED TV के बेहतरीन विकल्प चुन सकते है। इन 4K QLED TV में पिक्सल क्वालिटी, हाई रिफ्रेश रेट, और अच्छे प्रोक्सेस्सोर जैसे कई नए अपडेट किये गए हैं, जो …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products