Samsung Galaxy M32 रिव्यु: बेस्ट सैमसंग डिवाइस अंडर 15,000?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Samsung Galaxy M32 इंडियन मार्किट में सैमसंग द्वारा पेश किये गये एक और बजट M सीरीज स्मार्टफोन है। फोन में आपको 90Hz AMOLED डिस्प्ले FHD रेज़ोलुशन के साथ दी गयी है जो 15,000 रुपए से कम कीमत में एक काफी आकर्षक फीचर साबित होता है। Galaxy M31 के अपग्रेड मॉडल में आपको कुछ सुधार भी देखने को मिलते है।

लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है की 15,000 रुपए से कम कीमत में क्या Galaxy M32 शाओमी और रियलमी को कड़ी टक्कर दे पायेगा? क्या यह एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस साबित हो पायेगा? चलिए इन्हीं सवालों का जवाब जानते है Samsung Galaxy M32 के डिटेल्ड रिव्यु में:

Samsung Galaxy M32 के बॉक्स कंटेंट

  • हैंडसेट
  • 15W चार्जिंग एडाप्टर
  • USB C केबल
  • सिम इजेक्टर टूल
  • क्विक गाइड

Samsung Galaxy M32 रिव्यु: डिजाईन एंड बिल्ड क्वालिटी

सैमसंग ने अपने टेस्ट एंड ट्राई फोर्मुले के साथ ही Galaxy M32 को पेश किया है। किफायती कीमत में आपको यहाँ प्लास्टिक बेस मटेरियल के साथ पीछे बेक पैनल पर ग्रेडिएंट फिनिश देखने को मिलती है जो प्रीमियम लुक देती है। अलग लग एंगल से डिवाइस आपको अलग लग ग्रेडिएंट लुक देती है। ऊपर किनारे पर स्क्वायर शेप कैमरा सेटअप के साथ आपको सैमसंग की ब्रांडिंग भी हमेशा की तरह दिखाई देती है।

हम बता दे की Galaxy M32 का कैमरा उठा हुआ नहीं है जो ज्यादातर यूजरों को पसंद आएगी। राईट साइड में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है जबकि वॉल्यूम बटन्स इसके ठीक ऊपर है जो आसानी से इस्तेमाल किये जा सकते है।

नीचे की तरफ USB टाइप C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक के अलावा एक स्पीकर ग्रिल भी देखने को मिल जाती है।

फोन में पॉवर के लिए 6,000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गयी है लेकिन फोन हाथ में इस्तेमाल करने पर काफी आरामदायक लगता है। फोन का वजन 196 ग्राम है लेकिन इन-हैण्ड फील डिवाइस की काफी अच्छी है जो सभी यूजर पसंद करेंगे।

Samsung Galaxy M32 रिव्यु: डिस्प्ले

फोन की डिस्प्ले इसकी कीमत के हिसाब से सबसे आच्छी डिस्प्ले में से एक कही जा सकती है। 6.4-इंच AMOLED स्क्रीन पैनल FHD+ रेज़ोलुशन के साथ आपको 90Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है। कंपनी के अनुसार यह फोन 800 निट्स की मैक्सिमम ब्राइटनेस देने में सक्षम है। डिस्प्ले पर आपको गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन भी दी गयी है।

स्क्रीन क्वालिटी और ब्राइटनेस के मामले में हमको कोई भी दिक्कत नहीं दिखाई देती है। 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट यहाँ दिया गया है लेकिन प्रोसेसर के साथ शायद हाई डिमांड के कारन आपको कभी कभार लेग भी देखने को मिलता है। फोन में DRM L1 सर्टिफिकेशन नहीं दिया गया है जिसका मतलब है की आपको HDR या HD कंटेंट का OTT प्लेटफार्म पर सपोर्ट नहीं मिलेगा।

Samsung Galaxcy M32 रिव्यु: सॉफ्टवेयर एंड परफॉरमेंस

फ़ोन में MediaTek की Helio G80 चिपसेट का इस्तेमाल 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ किया गया है। हमारे पास रिव्यु के लिए 4GB रैम मॉडल उपलब्ध है। डिवाइस का परफॉरमेंस इस प्राइस पॉइंट पर अन्य फ़ोनों की तुलना में उतना बेहतर नहीं मिलता है जितनी हम उम्मीद करते है। eMMC स्टोरेज भी एक कमी ही कही जा सकती है।

फोन में आपको काफी सारी प्री-इन्सटाल्ड एप्लीकेशन देखने को मिल जाती है। पर आप इन एप्लीकेशन को आसानी से अनइनस्टॉल या डिसएबल कर सकते है।

गेमिंग की जहाँ तक बात करे तो हमने फोन पर काफी अलग अलग गेम्स जैसे BGMI, Call of Duty को खेला लेकिन परफॉरमेंस बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है।

Samsung Galaxy M32 रिव्यु: बैटरी लाइफ

सैमसंग के Galaxy M32 में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है। यह बैटरी कैपेसिटी आपको आसानी से एक दिन का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। चार्जिंग के लिए फ़ोन में 15W फ़ास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट देखने को मिलता है। डिवाइस फुल चार्ज होने में 2 घंटे का समय लेती है।

Samsung Galaxy M32 रिव्यु: वर्डिक्ट

Galaxy M32 इस समय 15 हज़ार रुपए से कम कीमत में बेस्ट सैमसंग डिवाइस में से एक है। सैमसंग की यह डिवाइस 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और बड़ी बैटरी के साथ आती है जो इसको काफी बेहतर बनाती है। परफॉरमेंस भी कीमत के हिसाब से संतोषजनक कहा जा सकता है। लम्बा बैटरी बैकअप और अच्छा कैमरा परफॉरमेंस इसको एक बेहतर विकल्प साबित करता है।

खूबियाँ

  • अच्छा डिजाईन
  • लम्बा बैटरी बैकअप
  • आकर्षक डिस्प्ले
  • एवरेज कैमरा परफॉरमेंस

कमियाँ

  • फ़ास्ट स्टोरेज ना होना
  • DRM L1 सर्टिफिकेशन ना होना
  • चार्जिंग स्पीड कम होना

Related Articles

Imageफ़ास्ट USB-C पोर्ट के साथ iPhone 15 में मिल सकते हैं यह 8 फीचर्स

टेक दिग्गज Apple, एक्शन से भरपूर वर्ष के लिए अपनी कमर कस रही है। उम्मीद की जा रही है, कि स्मार्टफोन निर्माता अपने iPhone 15 सीरीज़ को इस साल के सितंबर माह तक लॉन्च कर देगी। हालाँकि, अभी iPhone 15 की आधिकारिक लॉन्च में बहुत समय बचा हुआ है, लेकिन लॉन्च से पहले ही फोन …

ImageSamsung Galaxy M32 इंडिया में हुआ 90Hz डिस्प्ले और 6000mah बैटरी के साथ लांच, जाने कीमत और फीचर

Samsung Galaxy M32 को आज इंडियन मार्किट में कंपनी ने अपने मिड-रेंज लाइनअप के तहत पेश कर दिया है। इस लेटेस्ट M-सीरीज स्मार्टफोन में आपको MediaTek G35 चिपसेट देखनें को मिलती है। इसके अलावा यहाँ 90HZ AMOLED डिस्प्ले, 6,000mAh बैटरी के साथ 64MP क्वैड कैमरा सेटअप भी दिया गया है। तो चलिए नज़र डालते है …

ImageSamsung Galaxy M12 रिव्यु

साल 2018 में इंडियन मार्किट शेयर में कमी आने के बाद Samsung की M-सीरीज ने कंपनी की मिड-रेंज सेगमेंट में पकड़ को दोबारा मजबूत करने का काम किया है। कंपनी ने Galaxy M-सीरीज को युवा वर्ग को ध्यान में रख कर ही पेश की है और यह रणनीति असरदार साबित होती भी दिखाई दी है। …

ImageSamsung Galaxy A35 5G रिव्यु: 30,000 के बजट में स्टाइलिश डिज़ाइन

भारत में मिड-रेंज स्मार्टफोनों का बाज़ार काफी गर्म है और ऐसे में 30,000 रुपए के बजट में सैमसंग ने Samsung Galaxy A35 5G को लॉन्च किया है। इसके साथ Samsung Galaxy A55 5G भी भारतीय बाज़ार में आया है, जो इससे तो महंगा है। फिलहाल हम यहां ज़्यादा किफ़ायती वैरिएंट Galaxy A35 के बारे में …

ImageSamsung Galaxy M55 alternatives: 27,000 के बजट में ये सभी बेहतरीन फ़ोन देंगे सैमसंग के इस फ़ोन को टक्कर

इस महीने Samsung का Galaxy M55 5G भारतीय बाज़ार में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने फ़ोन को मिड रेंज में 26,999 रुपए की कीमत पर पेश किया है, लेकिन इस रेंज में भारतीय बाज़ार में पहले से इसके कई अन्य बेहतरीन स्मार्टफोन उपलब्ध है। इसी बजट में POCO, HONOR, Redmi, Realme जैसी कंपनियों ने …

Discuss

Be the first to leave a comment.