बिना बैंक जाए KYC Update घर बैठे ऑनलाइन करें, जानें पूरी प्रक्रिया

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

अब बिना बैंक जाए भी लोग अपनी KYC (नो योर कस्टमर) को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने ग्राहकों के लिए KYC विवरणों को नियमित रूप से अपडेट करने की अनिवार्यता लागू कर दी है। इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए RBI ने अब उन ग्राहकों के लिए ऑनलाइन KYC Update की सुविधा उपलब्ध करा दी है, जिन्होंने पहले से ही अपने वैध दस्तावेज़ जमा किए हुए हैं और जिनका पता भी नहीं बदला है।

ये पढ़ें: CMF By Nothing की तीन नई डिवाइस पेश करने की योजना, 26 सितंबर तक भारत में हो सकती लॉन्च

गत वर्ष तक KYC Update करने के लिए अपने बैंक की शाखा जाना आवश्यक था, लेकिन 5 जनवरी 2023 को जारी सर्कुलर में RBI ने घोषणा की कि अगर KYC जानकारी में कोई बदलाव नहीं है तो ग्राहक अपने Email एड्रेस, पंजीकृत मोबाइल नंबर, ATM या अन्य डिजिटल चैनल के माध्यम से सेल्फ डिक्लरेशन अपडेट कर सकते हैं। अगर KYC डिटेल में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है तो व्यक्तिगत ग्राहक की तरफ से इसकी एक सेल्फ डिक्लेरेशन KYC Update करने के लिए काफी है। हालांकि, कुछ खास मामलों में जैसे अगर किसी की KYC दस्तावेज़ की वैधता समाप्त हो गई है या जमा किए गए KYC दस्तावेज़ अब आधिकारिक रूप से वैध नहीं हैं तो ऐसे में आपको नवीनतम दस्तावेज़ के साथ अपने बैंक की शाखा जाना होगा।

इस प्रकार करें KYC Update

  • अपने बैंक के ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन करें।
  • KYC टैब सर्च करें और उस पर क्लिक करें।
  • ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें और अपना नाम, पता और जन्म तिथि सहित जरूरी जानकारी दर्ज करें।
  • Aadhaar, PAN और आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की हुई प्रतियां अपलोड करें। सुनिश्चित करें कि आप अपने सरकारी आईडी कार्ड के दोनों तरफ स्कैन करें।
  • Submit बटन पर क्लिक करें। आपको एक सेवा अनुरोध संख्या प्राप्त होगी और बैंक आपको SMS या Email के जरिए जैसा भी लागू हो, प्रगति के बारे में अपडेट रखेगा।

ये पढ़ें: ढेरों खूबियों वाली Amazfit Bip 5 भारत में लॉन्च, 31 अगस्त से Amazon India पर उपलब्ध

KYC Update नहीं की तो?

KYC के माध्यम से बैंक अपने ग्राहकों की पहचान और पते के बारे में जानकारी रखता हैं। यह एकत्रित जानकारी ग्राहक की पहचान की पुष्टि करने और उसके जोखिम स्तर का मूल्यांकन करने में काम आती है। KYC प्रक्रिया बैंकों की सेवाओं के दुरुपयोग को रोकने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। खाता खोलने के दौरान बैंकों के लिए KYC प्रक्रिया अनिवार्य है और इसे समय-समय पर अपडेट करना भी आवश्यक है।

अगर कोई ग्राहक KYC अपडेट नहीं करता है तो इसका असर ट्रांजेक्शन पर भी पड़ सकता है। उसका खाता कुछ समय के लिए ब्लॉक हो सकता है, जिससे वह किसी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं कर सकता है। हालांकि, बैंक जब भी ग्राहक का खाता ब्लॉक करती है तो उसकी जानकारी ग्राहक को ज़रूरी देती है। RBI ने KYC को लेकर यह कहा है कि अगर कोई ग्राहक KYC अपडेट नहीं करता है तो उसका अकाउंट बंद हो सकता है। यह अकाउंट तब ही सक्रिय होता है, जब ग्राहक KYC अपडेट करता है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Related Articles

Imageआपके Airtel नंबर पर मिल सकता है अनलिमिटेड 5G डाटा, जानें कैसे

पिछले साल से 5G आ जाने के बाद लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों में होड़ लगी है कि अपने ग्राहकों को कौन बेहतर 5G प्लान दे पाता है। इस समय भारत में Airtel, Jio, Vi, समेत लगभग सभी टेलीकॉम ऑपरेटर 5G नेटवर्क की सुविधा दे रहे हैं और भारत के जिन छोटे मोटे इलाकों में 5G …

Image14 जून तक करें आधार कार्ड अपडेट, नहीं तो लगेगी इतनी फीस; इस तरह कर सकते हैं ऑनलाइन या ऑफलाइन आधार अपडेट

UIDAI द्वारा घोषणा की गयी है कि 14 जून 2023 तक आधार कार्ड अपडेट (Aadhaar Update) करने पर कोई फीस नहीं देनी होगी, लेकिन इसके बाद, आधार कार्ड धारकों को इसे अपडेट करने के लिए 50 रूपए का शुल्क लगेगा। इसको लेकर सरकार ने ट्विटर पर ये घोषणा की है कि 15 मार्च से 14 …

Imageसावधान ! SBI और HDFC ग्राहकों के पास अगर आ रहे हैं ये मैसेज, तो अकाउंट से रकम हो सकती है गायब

डिजिटल बैंकिंग ने लोगों को काफी सुविधा तो दी है, लेकिन साथ ही ऑनलाइन स्कैम या घोटालों में भी लगातार बढ़ोतरी हुई है। ऑनलाइन स्कैम करने वाले, कभी PhonePe, Paytm जैसे ऐप्स से या कभी अन्य तरीकों से लोगों की बैंक डिटेल व अन्य जानकारी हासिल करके, उन्हें ठग रहे हैं। पिछले कुछ समय से …

ImageZomato UPI सर्विस हुई भारत में लॉन्च: जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल

Zomato ने आज अपनी UPI (unified payments interface) सर्विस लॉन्च की है। ये कदम कंपनी ने ICICI बैंक के साथ साझेदारी में उठाया है। Zomato की इस UPI सर्विस में लोगों को बिना KYC के पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी। साथ ही कंपनी ने ये भी दावा किया है कि उनका ये फ़ीचर पूरी तरह …

Imageसीनियर सिटिज़न कार्ड के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें – How to apply for a senior citizen card online

भारत में सीनियर सिटिज़न (वरिष्ठ नागरिकों) की सुविधाओं का ख़ास ध्यान रखते हुए सरकार ने सीनियर सिटिज़न कार्ड (senior citizen card) की घोषणा की हुई है। इसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति जो भारत का नागरिक है और उसकी उम्र 60 वर्ष से ऊपर है, उसे सरकारी विभागों, अस्पतालों और आर्थिक संस्थाओं (बैंक) में कई लाभ …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products