Samsung Galaxy F23 5G रिव्यु

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Samsung Galaxy F23 5G: रिव्यु समरी

सम्पादक की रेटिंग – 3.75/5

डिज़ाइन

डिस्प्ले

कैमरा

बैटरी

परफॉरमेंस

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

खूबियाँ

  • बेहतरीन कैमरा
  • अच्छी रंगीन डिस्प्ले
  • 5G कनेक्टिविटी
  • फ़ास्ट चार्जिंग
  • UI अच्छी है

खामियाँ

  • Netflix के लिए HDR10 सपोर्ट नहीं है
  • एवरेज साउंड क्वॉलिटी
  • साधारण डिज़ाइन
  • धूल से प्रोटेक्शन के लिए कोई रेटिंग नहीं है
  • बॉक्स में चार्जर नहीं है 

Samsung ने हाल ही में Samsung Galaxy F23 5G को भारत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी का किफ़ायती रेंज में 5G सपोर्ट के साथ काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन देने का प्रयास नज़र आता है। ये स्मार्टफोन Galaxy सीरीज़ का भारत में सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। फ़ोन में मात्र 14,999 रूपए की शुरूआती कीमत पर 120Hz डिस्प्ले, Snapdragon 750G चिपसेट और ट्रिपल रियर कैमरा जैसे फीचर देखने को मिलते हैं। लेकिन क्या ये वाकई में एक बेस्ट बजट फ़ोन है और इस कीमत पर उपलब्ध बाकी फोनों से बेहतर है। आइये जानते हैं इस Galaxy F23 5G के रिव्यु में।


कीमत और उपलब्धता| अनबॉक्सिंग | स्पेसिफिकेशन | डिज़ाइन | डिस्प्ले | बैटरी | कैमरा| परफॉरमेंस | वर्डिक्ट |


कीमत और उपलब्धता

Galaxy F23 5G में दो स्टोरेज वैरिएंट लॉन्च किये गए हैं। दोनों में 128GB इंटरनल मेमोरी ही मौजूद है, जबकि रैम आपको 4GB और 6GB की मिलेगी।

दोनों ही स्टोरेज वैरिएंट फिलहाल 1,500 रूपए के डिस्काउंट (इंट्रोडक्टरी ऑफर) के साथ मिलेंगे और बाद में ये नयी कीमत के साथ उपलब्ध होंगे।

  • 4GB+128GB – अभी इन्ट्रोडक्टरी कीमत 15,999 रूपए (कुछ समय बाद 17,499 रूपए)
  • 6GB+128GB – इंट्रोडक्टरी कीमत 16,999 रूपए (कुछ समय बाद 18,499 रूपए)

इनकी सेल 16 मार्च से Flipkart पर शुरू है।

अनबॉक्सिंग

Galaxy F23 5G, वही सफ़ेद रंग के कार्डबोर्ड बॉक्स में आता है। हालांकि इस बार बॉक्स काफी पतला है, क्योंकि कंपनी ने फ़ोन के साथ चार्जर नहीं दिया है। बॉक्स में पिछली तरफ फ़ोन के स्पेसिफिकेशन लिखे हैं और सामने की तरफ बड़े अक्षरों में फ़ोन का नाम लिखा है। इस बार बॉक्स में केवल चार चीज़ें मिलेंगी।

  • Samsung Galaxy F23 5G फ़ोन
  • USB Type C केबल
  • क्विक स्टार्ट गाइड
  • सिम टूल

स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले-  6.4-इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले 
  • रिफ्रेश रेट – 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट
  • चिपसेट – Qualcomm Snapdragon 750G
  • GPU- Adreno 619 GPU 
  • RAM- 4GB/6GB रैम
  • Storage- 128GB स्टोरेज
  • OS- Android 12 पर One UI 4.1
  • ड्यूल सिम
  • रियर कैमरा – 50MP+8MP+2MP
  • फ्रंट कैमरा – 13MP
  • बैटरी – 5000mAh
  • फ़ास्ट चार्जिंग – 25W
  • माप: 165.5 x 77 x 8.4mm
  • वज़न – 198 ग्राम

ये पढ़ें: Realme 9 5G SE, Realme 9 5G भारत में लॉन्च हुए; जानें कीमतें और स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy F23 5G रिव्यु : डिज़ाइन

Samsung ने इस फ़ोन में फिर से डिज़ाइन को दोहराया है। यहां भी आपको वही डिज़ाइन मिलता है, जो Samsung के बाकी किफायती स्मार्टफोनों में है। सामने की तरफ बड़ी 6.6-इंच की स्क्रीन है, जिसमें बाकी स्मार्टफोनों के मुकाबले, थोड़े बड़े बेज़ेल हैं। साथ ही अब 2022 में भी इस स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नौच दिया गया है, जो अच्छा नहीं लगता है। फ्रंट से फ़ोन का लुक काफी पुराना है, जबकि आप इसे पलटते हैं, तो ये उतना ही खूबसूरत लगता है।

Galaxy F23 पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ आता है। इसमें दो रंगों के विकल्प हैं – नीला (aqua Blue) और हरा (Forest Green)। हमें रिव्यु के लिए जो डिवाइस मिला है, वो हरे यानि Forest Green रंग का है और इस कलर में ये काफी स्टाइलिश लगता है। रियर पैनल पर मैट फिनिश है, तो बहुत जल्दी इस पर निशान नहीं दिखते हैं। ऊपर बायीं तरफ ट्रिपल रियर कैमरे हैं और साथ में LED फ़्लैश दी गयी है। फ़ोन में बहुत हल्का सा कैमरा बम्प है, जो इसे नीचे टेबल या बेड पर रखने में ज़्यादा ऊँचा नज़र नहीं आता।

फ़ोन में दायीं एज पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन हैं। चूँकि ये एक किफ़ायती रेंज में है, इस रेंज के बाकी फोनों की तरह, पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। दूसरी साइड पर सिम ट्रे मौजूद है। फ़ोन में USB Type-C पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और एक माइक्रोफोन नीचे की तरफ मिलते हैं। हाँ! फ़ोन में 3.5mm ऑडियो जैक भी है, जो कि अब काफी फोनों में से गायब होता जा रहा है। इसके अलावा एक और माइक्रोफोन टॉप एज पर भी मिलता है।

कुल मिलाकर, फ़ोन का डिज़ाइन पुराना ही है, हालांकि पिछली तरफ से फ़ोन आपको एक प्रीमियम फील देता है, जो आपको आकर्षित करता है, लेकिन सामने की तरफ से डिज़ाइन बहुत अच्छा नहीं लगता है। साथ ही 17,499 रूपए की कीमत पर भी इसमें TFT डिस्प्ले मिलती है, जबकि Realme 9 pro और Moto G71 5G जैसे स्मार्टफोन इस कीमत पर AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं।

Samsung Galaxy F23 5G रिव्यु : डिस्प्ले और ऑडियो

Samsung Galaxy F23 में 6.6 इंच की एलसीडी (LCD) डिस्प्ले है। वैसे इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है, जिसके साथ हमारा अनुभव काफी स्मूथ रहा। साथ ही फ़ोन में HD नहीं, बल्कि FHD+ रेज़ॉल्यूशन है और इसका फर्क भी यहां दिखता है। हालांकि जब इस कीमत पर काफी स्मार्टफोन AMOLED पैनल ऑफर कर रहे हैं, Samsung ने F23 5G में LCD पैनल दिया है। लेकिन एलसीडी पैनल के साथ भी फ़ोन की डिस्प्ले अच्छी है।

इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले पर आपको एक हल्का ब्लू टिंट दिखेगा, लेकिन इसके अलावा स्क्रीन पर रंग अच्छे और क्रिस्प रंग नज़र आते हैं। फ़ोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, लेकिन जब भी आप डिस्प्ले टच करते या स्क्रॉल करते हैं, तो ये 120Hz हो जाता है और बाकी वीडियो देखते समय, आइडल डिस्प्ले पर और गेमिंग ऐप्स में रिफ्रेश रेट 60Hz ही रहता है। इसके अलावा इसमें एक ही कलर प्रोफाइल है। वहीँ सूरज की रौशनी में स्क्रीन की विज़िबिलिटी भी एवरेज है।

फ़ोन में मीडिया स्ट्रीमिंग (कंटेंट देखने) की बात करें तो, इसमें Widevine L1 support है, यानि आप Netflix, Youtube या अन्य OTT ऐप्स पर फुल एचडी में कंटेंट देख सकते हैं। ज़ाहिर है कि AMOLED स्क्रीन जैसा कॉन्ट्रास्ट आपको इसमें नहीं दिखेगा, लेकिन LCD स्क्रीन के अनुसार, इसमें कॉन्ट्रास्ट और ब्राइटनेस दोनों ही अच्छे हैं। लेकिन इसमें HDR सपोर्ट नहीं है।

ये पढ़ें: OnePlus Nord CE 2 5G रिव्यु: किफ़ायती रेंज में ऑल राउंडर

Samsung Galaxy F23 5G रिव्यु : परफॉरमेंस

Samsung Galaxy F23 5G में ओक्टा कोर Snapdragon 750 चिपसेट दिया गया है, जो पहले काफी अफोर्डेबल (20,000 तक के) कई स्मार्टफोनों में हम देख चुके हैं। साथ ही इसमें 4GB/ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गयी है। रोज़मर्रा के कामों के अनुसार फ़ोन की परफॉरमेंस अच्छी है। हालांकि जब ये अच्छा चलता है, तो चलता है, लेकिन हमारे इस्तेमाल के दौरान कई बार हमने इसमें लैग का अनुभव भी किया है। स्क्रॉलिंग में भी अटक-अटक कर चलना कभी कभी महसूस होता है। लेकिन ये पूरी तरह से संभव है कि इस लैग का कारण इसमें आने वाली केवल 4GB रैम है, जिसमें फ्री स्पेस काफी कम बचता है और सॉफ्टवेयर सही से काम नहीं कर पाता। लेकिन अगर आप इसमें 6GB RAM वैरिएंट चुनते हैं, तो ये समस्याएं नहीं आएँगी।

फ़ोन पर हमने गेमिंग भी की है। इसमें BGMI और Call Of Duty Mobile जैसे गेम, हाई ग्राफ़िक्स के साथ अच्छे से चल जाते हैं। गेमिंग के दौरान हमने कोई लैग नहीं देखा और फ़ोन में गर्म होने जैसी भी कोई समस्या नहीं आती है।

इस स्मार्टफोन पर हमने कुछ बेंचमार्क टेस्ट किये हैं, जिनके नतीजे आप नीचे देख सकते हैं –

सॉफ्टवेयर की बात करें तो, यहां Samsung ने Galaxy F23 5G में Android 12 पर आधारित Samsung One UI 4.1 स्किन दी है। सॉफ्टवेयर लेटेस्ट है और काफी सादा इंटरफ़ेस के साथ आता है। कंपनी के अनुसार इसमें आपको दो सॉफ्टवेयर अपडेट और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। इसके अलावा फ़ोन में ऐप्स आराम से खुल जाती हैं, फ़ोन के फिंगरप्रिंट सेंसर से जब आप इसे ऑन करते हैं, तो भी स्क्रीन काफी तेज़ रेस्पॉन्ड करती है। हालांकि यहां आपको Samsung एक मिड-रेंज और हाई-एन्ड स्मार्टफोनों वाले Always-on डिस्प्ले और Samsung DeX जैसे फ़ीचर नहीं मिलते हैं।

ज़्यादा नहीं, लेकिन इसमें कुछ थर्ड पार्टी एप्लीकेशन भी हैं, लेकिन आप उन्हें आसानी से डिलीट कर सकते हैं।

ये पढ़ें: Poco M4 Pro 5G रिव्यु: क्या 15,000 के बजट में ये एक ऑल-राउंडर फ़ोन है?

Samsung Galaxy F23 5G रिव्यु : कैमरा

Galaxy F23 5G में ट्रिपल रियर कैमरा दिए गए हैं। फ़ोन में मुख्य कैमरा 50MP का है, जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। इसके अलावा सेकेंडरी 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा 123 डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस व f/2.2 अपर्चर और 2MP का मैक्रो सेंसर f/2.4 अपर्चर के साथ मिलता है।

फ़ोन में प्राइमरी कैमरा की परफॉरमेंस काफी अच्छी है। दिन की रौशनी में तस्वीर काफी अच्छे रंगों और भरपूर डिटेलिंग के साथ आती हैं। फोटो को ज़ूम करके देखने पर भी डिटेलिंग आपको कम होती नहीं दिखेगी। लेकिन रात के समय में तस्वीरों में डिटेलिंग अच्छी नहीं है, और नॉइज़ भी साफ़ नज़र आता है।

फ़ोन में दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस है, जिसके साथ बाहर दिन के समय में तसवीरें आपको अच्छे रंगों के साथ तो मिलती हैं, लेकिन डिटेलिंग कहीं खो सी जाती है। दिन के समय में जब आप घर या कहीं अंदर इस कैमरा का इस्तेमाल करते हैं, तो रंग भी थोड़े फीके पड़ते नज़र आते हैं।

 

फ़ोन में 2MP का मैक्रो सेंसर भी है, लेकिन इसका कोई ख़ास इस्तेमाल नहीं है और ये सिर्फ स्पेसिफिकेशन शीट पर ही दिखता है। इस कैमरा से ली गयी तस्वीरों में डिटेलिंग भी कम है और फोकस भी ठीक से नहीं हो पाता है। वैसे इस कीमत पर अक्सर सभी फोनों में मैक्रो सेंसर इसी तरह के मिलते हैं।

हालांकि मुख्य कैमरा के साथ जब आप फोटोग्राफी कर रहे हैं, तो तस्वीरें अच्छी हैं, डिटेलिंग भी है और साथ ही यहां आपको कई कैमरा मोड भी मिलते हैं, जैसे कि Hyperlapse, सुपर स्लो-मो (Super Slo-mo), Slo-mo, प्रो मोड (Pro), इत्यादि। इसमें नाईट मोड (Night मोड) भी है, जिसके साथ लो-लाइट में तस्वीरों में ब्राइटनेस थोड़ी बढ़ती है, लेकिन नॉइज़ और ज़्यादा दिखने लगती है।

इस स्मार्टफोन में 8MP का सेल्फी कैमरा है, जिससे ली गयी तस्वीर में डिटेलिंग अच्छी कैप्चर होती है और बैकग्राउंड में रंग भी काफी सटीक दिखते हैं। दिन के समय में कैमरा फोकस भी अच्छी तरफ से कर पाता है।

ये पढ़ें: Moto Edge 30 Pro रिव्यु: Snapdragon 8 Gen 1 के साथ सबसे सस्ता मगर प्रीमियम फ़ोन

Samsung Galaxy F23 5G रिव्यु : बैटरी

Samsung Galaxy F23 5G में 5000mAh की बैटरी दी गयी है। फ़ोन में 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है, हालांकि ये Samsung के बाकी किफ़ायती स्मार्टफोनों के मुकाबले तो बेहतर ही है, क्योंकि अब तक उनमें सिर्फ 15W चार्जिंग ही मिलती थी। लेकिन यहां कंपनी ने 25W फ़ास्ट चार्जिंग दिया है, जो कि अब तक Samsung के फ्लैगशिप स्मार्टफोनों में मिलता था। लेकिन यहां बॉक्स में से चार्जर को गायब कर दिया है।

जी! आप सही समझ रहे हैं। Galaxy F23 के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं मिलता है। साथ ही कंपनी ने यहां जो केबल दी है, उसमें भी दोनों तरफ Type-C पिन है, जो आपके साधारण चार्जर के USB A पोर्ट में कनेक्ट नहीं होगी। यानि इस फ़ोन के लिए आपको अलग से Samsung का चार्जर भी लेना होगा, जिसकी कीमत 2,000 रूपए है। इसके अलावा अगर आपके लैपटॉप में USB Type-C पोर्ट नहीं है, तो इस केबल से आप डाटा ट्रांसफर भी नहीं कर पाएंगे, इसके लिए आपको किसी पुरानी केबल का ही इस्तेमाल करने होगा ।

इस फ़ोन की बैटरी साधारण तौर पर इस्तेमाल करने पर लगभग 2 दिन तक चल जाती है। और हमने इसे 25W चार्जर से चार्ज किया है, जिससे ये बैटरी लगभग 1 घंटा 25 मिनटों में फुल चार्ज हो गयी। अगर आप एक हैवी यूज़र हैं, तो भी ये बैटरी आराम से एक दिन चल जाएगी।

ये पढ़ें: Redmi 10 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ मात्र 9,999 रूपए में लॉन्च हुआ

रिव्यु वर्डिक्ट : क्या आपको Samsung Galaxy F23 5G खरीदना चाहिए?

Samsung Galaxy F23 5G, 15,999 की शुरूआती कीमत के साथ एक अच्छा स्मार्टफोन है, लेकिन तभी जब आपको केवल Samsung ब्रैंड का ही फ़ोन चाहिए हो। लेकिन अगर आप ब्रैंड को छोड़, फ़ीचरों के अनुसार एक अच्छा फ़ोन चाहते हैं, तो और भी विकल्प बाज़ार में मौजूद है। Galaxy F23 में अच्छे रंगों को दर्शाती फुल एचडी+ डिस्प्ले, अच्छा मिड-रेंज चिपसेट, 50MP का प्राइमरी कैमरा और बड़ी 5000mAh की बैटरी जैसे अच्छे फ़ीचर मौजूद हैं। लेकिन वहीँ इसके सेकेंडरी कैमरा बहुत अच्छी परफॉरमेंस नहीं देते हैं, जिसकी हमें इस कीमत पर बहुत उम्मीद भी नहीं करनी चाहिए। लेकिन इसकी सबसे बड़ी कमी है, चार्जर साथ में ना आना, जिसके लिए आपको अलग से 2,000 का Samsung चार्जर लेना होगा। लेकिन अगर आपके पास पहले से कोई 25W चार्जर या और बेहतर है, तो आप इस बजट में Samsung के इस फ़ोन को खरीदने पर विचार कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

Image24 अप्रैल को Realme लॉन्च करने वाला है दो नए स्मार्टफोन; ये हैं इनके नाम और फ़ीचर

Realme Narzo 70x 5G की खबर तो पहले ही आ चुकी है कि कंपनी इस फ़ोन को भारत में 24 अप्रैल, 2024 को लॉन्च करने वाली है। अब Realme ने इस Narzo 70 सीरीज़ में एक नए फ़ोन की घोषणा की है, जो कल ही लॉन्च होने वाला है। कल भारत में Realme Narzo 70 …

ImageSamsung Galaxy F23 5G भारत में लॉन्च, मात्र 15,000 की शुरूआती कीमत पर मिलेंगे 50MP कैमरा, Snapdragon 750G जैसे फ़ीचर

Samsung ने आज अपनी F-सीरीज़ में एक नए किफ़ायती स्मार्टफोन को शामिल किया है। फ़ोन का नाम Samsung Galaxy F23 5G जिसे 5G सपोर्ट, 120Hz डिस्प्ले, Snapdragon 750G चिपसेट जैसे फीचरों के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा गया है। फ़ोन की शुरूआती कीमत 15,000 रूपए है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। Samsung …

ImageSamsung Galaxy M13 5G रिव्यु: 13,999 रूपए में एक अच्छा 5G स्मार्टफोन विकल्प

Samsung Galaxy M13 5G रिव्यु: संक्षिप्त विवरण सम्पादक की रेटिंग: 3.5/5 डिज़ाइन डिस्प्ले परफॉरमेंस बैटरी कैमरा खूबियाँ 90Hz डिस्प्ले लम्बी बैटरी लाइफ 50MP प्राइमरी कैमरा खामियाँ LCD डिस्प्ले 15W चार्जिंग फ्रंट कैमरा अच्छा नहीं है टेक्नोलॉजी की दौड़ में Samsung भी अब पीछे नहीं रहना चाहता है और इसीलिए लगभग हर महीने कंपनी का कोई …

ImageSamsung Galaxy A35 5G रिव्यु: 30,000 के बजट में स्टाइलिश डिज़ाइन

भारत में मिड-रेंज स्मार्टफोनों का बाज़ार काफी गर्म है और ऐसे में 30,000 रुपए के बजट में सैमसंग ने Samsung Galaxy A35 5G को लॉन्च किया है। इसके साथ Samsung Galaxy A55 5G भी भारतीय बाज़ार में आया है, जो इससे तो महंगा है। फिलहाल हम यहां ज़्यादा किफ़ायती वैरिएंट Galaxy A35 के बारे में …

ImageGeekbench पर दिखी Samsung Galaxy C55 5G की लिस्टिंग, ये हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन्स

हाल ही में Samsung Galaxy C55 5G को Geekbench लिस्टिंग वेबसाइट पर देखा गया है, जिसमें इसके मॉडल नंबर SM-C5560 और संभावित स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गयी हैं, जिसमें Snapdragon 7 series chipset और Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम शामिल हैं। खबरों के अनुसार ये फ़ोन जल्द ही बाज़ार में लॉन्च हो सकता है, लेकिन पूर्ण …

Discuss

1 Comment
User
devendra Kumar
Anonymous
2 years ago

Samsung m 33,please details, review

Reply