OnePlus Nord CE 2 5G रिव्यु: किफ़ायती रेंज में ऑल राउंडर

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

OnePlus Nord CE 2 5G रिव्यु समरी

एडिटर रेटिंग: 3.5/5

डिज़ाइन

डिस्प्ले

बैटरी

कैमरा

परफॉरमेंस

Rating: 4 out of 5.

Rating: 3 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 3 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

खूबियां

  • अच्छा स्मार्टफोन डिज़ाइन
  • बेहतर AMOLED डिस्प्ले
  • साफ़-सुथरी UI
  • पावरफुल बैटरी

खामियां

  • Android 11
  • लो-लाइट फोटोग्राफी अच्छी नहीं है
  • अडैप्टिव रिफ्रेश नहीं

OnePlus भारत में अपनी Nord सीरीज़ को धीरे-धीरे बढ़ा रहा है। हाल ही में कंपनी ने इस सीरीज़ में एक नए डिवाइस को शामिल किया। भारत में 5G कनेक्टिविटी के साथ OnePlus Nord CE 2 को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 24,000 रूपए से शुरू होती है। हालाँकि OnePlus के फ़ोन अधिकतर महंगे होते हैं, लेकिन इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी 25,000 की केटेगरी में भी अपना स्मार्टफोन लेकर आयी है, क्योंकि इस समय भारत में सबसे अधिक इसी मिड-रेंज सेगमेंट की डिमांड ज़्यादा है।

OnePlus Nord CE 2 5G को किसी एक ख़ास फ़ीचर के साथ प्रमोट नहीं किया गया। इस स्मार्टफोन में सभी फीचरों को बैलेंस करके, 25,000 की कीमत में वाकई एक अच्छा स्मार्टफोन देने की कोशिश की गयी है। Nord CE 2 में इसके प्रेडेसर के मुकाबले आपको फीचरों में अच्छा अपग्रेड मिलता है। इसकी कीमत भी अच्छा है, लेकिन क्या ये आपके रोज़ के इस्तेमाल के लिए एक बेहतर मिड-रेंज फ़ोन है? आइये इस सवाल का जवाब हम इस OnePlus Nord CE 2 5G के इस रिव्यु में ढूंढते हैं।


स्पेसिफिकेशन | कीमत और उपलब्धता| डिज़ाइन | डिस्प्ले | परफॉरमेंस| कैमरा| बैटरी | वर्डिक्ट


OnePlus Nord CE 2 5G के स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले- 6.43-इंच फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले
  • रिफ्रेश रेट – 90Hz
  • प्रोसेसर – MediaTek Dimensity 900 चिपसेट
  • RAM – 8GB तक
  • स्टोरेज – 128GB
  • सॉफ्टवेयर – Android 11 के साथ OxygenOS 11
  • रियर कैमरा – 50MP+8MP+2MP
  • फ्रंट कैमरा – 16MP
  • बैटरी – 4500mAh
  • फ़ास्ट चार्जिंग – 65W
  • माप – 160.6×73.2×7.8mm
  • वज़न – 173 ग्राम

OnePlus Nord CE 2 5G कीमतें और उपलब्धता

OnePlus Nord CE 2 दो स्टोरेज वैरिएंट में आएगा –

  • 6GB RAM+128GB स्टोरेज – 23,999 रूपए
  • 8GB RAM+128GB स्टोरेज – 24,999 रूपए

इसमें नीला (Bahama Blue) और ग्रे (Gray Mirror) रंगों में से आप अपने अनुसार चुन सकते हैं। वैसे हमारा रिव्यु यूनिट नीले रंग का है और काफी खूबसूरत कलर है।

OnePlus Nord CE 2 5G रिव्यु: डिज़ाइन

OnePlus Nord CE 2 का डिज़ाइन Oppo की हाल ही में लॉन्च हुई Reno 7 स्मार्टफोन सीरीज़ से काफी मिलता-जुलता है। हालांकि अपने प्रेडेसर Nord CE के मुकाबले इसमें आपको बेहतर डिज़ाइन और एक ज़्यादा आरामदायक फिट मिलता है। फोन में एक फिनिश दी गयी है। रियर पैनल पॉलीकार्बोनेट का बना है, लेकिन देखने में ये ग्लास फिनिश देता है। ऊपर बायीं तरफ रियर कैमरा मॉड्यूल है, और बड़े आराम से बाकी रियर पैनल में मर्ज होता नज़र आता है। इसी कारण ये देखने में एक अलग लुक भी देता है। पैनल पर बीचों-बीच OnePlus का लोगो है। हमारे पास जो कलर वैरिएंट आया है, वो हल्के नीले रंग का शेड है और उसमें ये डिज़ाइन काफी सुन्दर लगता है और हाथ में एक स्लीक (पतला और स्टाइलिश) और आरामदायक फील देता है।

इसके अलावा आप अपने लिए इसका ग्रे (Grey Mirror) कलर वैरिएंट भी चुन सकते हैं।

इस स्मार्टफोन की मोटाई 7.8mm है और इसका वज़न मात्र 173 ग्राम है। वज़न कम होने के साथ, इसके एज भी चारों तरफ कर्व्ड हैं, जिनके कारण फ़ोन को हाथ में पकड़ने रहना, परेशानी नहीं लगती है।

एक महत्वपूर्ण बात ये है, कि OnePlus के सभी स्मार्टफोनों में मिलने वाला अलर्ट स्लाइडर (alert slider) इस स्मार्टफोन में नहीं है। अलर्ट स्लाइडर वो फीचर है, जो OnePlus के स्मार्टफोनों को बाकी ब्रैंड के फोनों से अलग बनाता है। वैसे अगर आप पहले बार OnePlus का फ़ोन खरीद रहे है, तो आपको इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन Nord CE 2 में 3.5mm ऑडियो जैक और डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट है, जो आज कल ज़्यादातर मिड-रेंज स्मार्टफोनों से गायब होता दिख रहा है। इसके अलावा यहां एक साइड पर वॉल्यूम रॉकर और सिम ट्रे मौजूद है और दूसरी तरफ पावर बटन दिया गया है। बॉटम एज पर बीच में USB Type-C पोर्ट है, जिसके एक तरफ स्पीकर ग्रिल है और दूसरी तरफ ऑडियो जैक।

फ़ोन का ग्लॉसी डिज़ाइन और इसका रंग एक तरफ आपको अपनी तरफ आकर्षित करता है, लेकिन वहीँ ग्लास जैसा डिज़ाइन, उँगलियों के निशानों को और स्क्रैच को भी अपनी तरफ आकर्षित करता है, और यही एक छोटी सी परेशानी यहां दिखती है।

OnePlus Nord CE 2 5G रिव्यु: डिस्प्ले

Nord CE 2 में 6.43-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है, लेकिन आजकल ज़्यादातर फोनों में अडैप्टिव रिफ्रेश रेट का चलन है, जो बैटरी को थोड़ा बचाने में सहायक होता है, वो आपको इस फ़ोन में नहीं मिलता। इसका मतलब है, अगर आप बैटरी को ज़्यादा चलाना चाहते हैं, तो मैन्युअली आपको रिफ्रेश रेट अपने अनुसार बदलना पड़ेगा। इसमें 60Hz और 90Hz के दो ही विकल्प हैं।

यहां फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन है, 90Hz रिफ्रेश रेट और स्क्रीन पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन है। पेपर पर देखने में ये स्पेसिफिकेशन अच्छे लगते हैं, लेकिन परिणाम उतने अच्छे है नहीं। ये डिस्प्ले सटीक रंगों के साथ, उतनी भी आकर्षक नहीं लगती, स्क्रीन पर एक ब्लू टिंट सा दिखता है, हालांकि सेटिंग्स में जाकर आप इसे थोड़ा बेहतर ज़रूर कर सकते हैं।

ये पढ़ें: Poco M4 Pro 5G रिव्यु: क्या 15,000 के बजट में ये एक ऑल-राउंडर फ़ोन है?

इसके अलावा फ़ोन में HDR10+ सपोर्ट है, लेकिन हम इस पर हाई डायनामिक रेंज के साथ कंटेंट देखने में असफल रहे। Netflix पर HDR content, इसमें हम पर HDR के साथ नहीं चला पाए, जो कि एक कमी है। लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ ये ठीक हो जाये। इन छोटी-छोटी कमियों के अलावा, हम कह सकते हैं कि डिस्प्ले अच्छी है। इसमें आपको ब्राइटनेस अच्छी मिलती हैं और तस्वीरें डिटेल में और क्रिस्प नज़र आती हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है, जो अपना काम अच्छे से करने में सक्षम है।

Nord CE 2 Widevine L1 सर्टिफिकेशन के साथ आता है, यानि OTT ऐप्स पर आप फुल एचडी रेज़ॉल्यूशन में कंटेंट देख सकते हैं। फ़ोन में आई कम्फर्ट मोड भी है, जिसके साथ फ़ोन को इस्तेमाल करना आँखों के लिए थोड़ा आसान है और ये ब्लू टिंट को भी कम करता है।

OnePlus Nord CE 2 5G रिव्यु: परफॉरमेंस

OnePlus Nord CE 2 5G में मिड-रेंज चिपसेट MediaTek Dimensity 900 है। ये एक पावरफुल ओक्टा कोर मिड-रेंज चिपसेट है, जिस पर दिन भर के सारे काम हम आसानी से कर पाए। UI में स्क्रॉलिंग, सोशल मीडिया पर कंटेंट देखना, इत्यादि सब आराम से पूरे दिन चलता रहा। Mali G68 GPU के साथ गेमिंग में भी कोई ख़ास परेशानी नहीं आती है। हालांकि कुछ ज़्यादा पावरफुल गेम जैसे कि COD में थोड़े बहुत लैग दिखते हैं, लेकिन यहां आप ग्राफ़िक्स सेटिंग को मीडियम पर रखकर इन्हें भी स्मूथली चला सकते हैं।

इसमें 8GB तक की रैम और 128GB की UFS 2.2 स्टोरेज है, जो कि कम नहीं पड़ती। इस स्टोरेज के साथ चिपसेट अच्छी परफॉरमेंस देने में सक्षम है। ऐप्स भी जल्दी ओपन होती हैं और मल्टी-टास्किंग में भी कोई समस्या नहीं है। हालांकि गेमिंग को ज़्यादा देर तक करने के बाद फ़ोन हल्का सा गर्म लगता है (ज़्यादा नहीं)। कुल मिलाकर हम कहें तो, दिन भर की ज़रूरतों और एक लेवल तक गेमिंग के लिए भी, फ़ोन आपको स्मूथ परफॉरमेंस दे पाता है।

हमने इस पर कुछ बेंचंर्किंग टेस्ट भी किये हैं, इनके नतीजे आप देख सकते हैं-

  • Geekbench 5 सिंगल कोर स्कोर – 723
  • Geekbench 5 मल्टी कोर स्कोर – 2133
  • AnTuTu- 430,290

सॉफ्टवेयर की बात करें तो, इसमें आपको अब भी लेटेस्ट वर्ज़न Android 12 नहीं, बल्कि Android 11 ही मिलता है, जिस पर Oxygen OS 11.3 स्किन दी गयी है। लेकिन कंपनी ने वादा किया है कि इसमें 2 सॉफ्टवेयर अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। फिलहाल Android 12 के लॉन्च के चार महीने बाद भी आपको जो सॉफ्टवेयर OnePlus Nord CE 2 में मिलता है, उसमें थोड़ा ब्लोटवेयर तो है। ये बहुत ज़्यादा आकर्षित नहीं करता है। वही OnePlus की कुछ प्री-इनस्टॉल ऐप्स के साथ अब इसमें Oppo के फ़ीचरों की झलक भी मिलती है। हालांकि इसमें आप अपने अनुसार काफी कस्टमाइज़ेशन और बदलाव कर सकते हैं। एड्स यानि विज्ञापन भी इसमें परेशान नहीं करते हैं। कुछ नया नहीं है, लेकिन UI क्लीन है। साथ ही प्री-इंस्टॉल एप्लीकेशन आप डिलीट भी कर सकते हैं।

कनेक्टिविटी की बात करें तो, इसमें आपको ड्यूल सिम स्लॉट, एक डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट दिए गए हैं। साथ ही 3.5mm ऑडियो जैक, USB Type-C पोर्ट, 5G सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.2, NFC, और Wi-Fi 6 जैसे फीचरों इसमें शामिल हैं।

स्मार्टफोन में नीचे एक स्पीकर है, जो काफी लाउड है, लेकिन ये एक अकेला, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर का मुकाबला नहीं कर पाता, जो कि आज-कल ज़्यादातर स्मार्टफ़ोनों का हिस्सा हैं। इसकी साउंड क्वालिटी बहुत अच्छी नहीं है, लेकिन एवरेज से थोड़ा ऊपर कही जा सकती है। वैसे आपको इसमें ऑडियो जैक का विकल्प मिल ही रहा है। इसमें मौजूद ईयरपीस अच्छा है, क्योंकि हमें दूसरी तरफ के व्यक्ति की आवाज़ साफ़ सुनाई दी और कहीं कोई रुकावट भी नहीं मिली।

OnePlus Nord CE 2 5G रिव्यु: कैमरा

OnePlus Nord CE 2 5G में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद हैं। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर है, जिसकी परफॉरमेंस काफी अच्छी है। दिन की नैचुरल रौशनी में तस्वीरों में भरपूर डिटेलिंग और अच्छे रंग नज़र आते हैं। हालांकि डायनामिक रेंज, थोड़ी सी बेहतर हो सकती थी, लेकिन फिर भी अच्छी है। इसके बाद दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है, जिसकी रेंज अच्छी है, लेकिन तस्वीरों में डिस्टॉरशन (तोड़-मरोड़) साफ़ दिखता है। हालांकि रेंज अच्छी है, रंग भी सटीक हैं, लेकिन डिटेलिंग की कमी है और यही इसे एक अच्छा कैमरा बनने से रोकती है। इसके अलावा तीसरा 2MP का मैक्रो सेंसर है, जो अच्छे मैक्रो शॉट लेने में पीछे रह जाता है। इसमें अच्छा रेज़ॉल्यूशन नहीं मिलता है। लेकिन इसकी कीमत को देखते हुए, आप कैमरा की कमियों को नज़रअंदाज़ कर सकते हैं। क्योंकि 24,000 के बजट में शायद इतना काफी है।

लो-लाइट फोटोग्राफी की बात करें तो, प्राइमरी कैमरा से तस्वीरें अच्छी आती हैं, लेकिन अल्ट्रा-वाइड कैमरा, लो-लाइट की स्थिति में सफल नहीं है। इसके अलावा वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो, ये फ़ोन 30fps पर 4k रिकॉर्डिंग कर सकता है।

Nord CE 2 में 16MP का सेल्फी कैमरा है, जो अच्छी रौशनी में डिटेलिंग और सटीक रंगों के साथ अच्छे शॉट्स लेता है, लेकिन रौशनी या लाइट कम होते ही, इसकी परफॉरमेंस भी गिर जाती है।

ये पढ़ें: Realme 9 5G SE, Realme 9 5G भारत में लॉन्च हुए; जानें कीमतें और स्पेसिफिकेशन

OnePlus Nord CE 2 5G रिव्यु: बैटरी

OnePlus Nord CE 2 में इसके प्रेडेसर के मुकाबले बैटरी में कोई बदलाव नहीं है। इसमें भी आपको वही 4500mAh की बैटरी मिलती है। लेकिन यहां आपको OnePlus का Oppo के साथ मर्ज होना साफ़ दिखता है। बॉक्स में 65W का चार्जर है, जिस पर SuperVOOC लिखा है, यानि ये Oppo की Super VOOC फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। बैटरी आपको सुनने में कम लग सकती है, लेकिन इसके परफॉरमेंस ने हमें थोड़ा हैरान ज़रूर किया है। फुल चार्ज होने के बाद, हमने इसे पूरे दिन काफी इस्तेमाल किया और दिन के अंत में, इसमें थोड़ी बैटरी बच ही गयी।

हमने इस पर थोड़ा मीडियम ग्राफ़िक्स पर गेमिंग की और लगभग 4 घंटे तक लगातार OTT पर कंटेंट देखा, जिसके बाद हमें दिन में एक बार इसे चार्ज करना पड़ा। इसके 65W के चार्जर से 0 से 100% चार्ज होने में फ़ोन को लगभग 48 मिनट लगते हैं।

मीडियम यूसेज (इस्तेमाल) के साथ, इसकी बैटरी 1.5 दिन तक आपका साथ आराम से दे सकती है।

रिव्यु वर्डिक्ट: क्या OnePlus Nord CE 2 5G खरीदना चाहिए ?

OnePlus Nord CE 2, को आप Nord 2 का लाइट वर्ज़न मान सकते हैं। इस स्मार्टफोन में कुछ खूबियाँ हैं, जैसे कि फ़ास्ट चार्जिंग, ऐड-फ्री सॉफ्टवेयर, पावरफुल चिपसेट, लेकिन वहीँ Android 12 का ना होना, सेकेंडरी कैमरा का अच्छी परफॉरमेंस ना देना, और अलर्ट स्लाइडर की कमी, इसे एक बेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन बनने की रेस से बाहर करती हैं। लेकिन कीमत को देखते हुए, ये कमियां नज़र अंदाज़ की जा सकती हैं।

हालांकि जो महंगी कीमतों के कारण OnePlus का फ़ोन नहीं ले सकें हैं, उन्हें ये फ़ोन इस बजट में आकर्षित ज़रूर करेगा। साथ ही इसका डिज़ाइन की काफी आकर्षक है, जो इसे पसंद करने का एक कारण बन सकता है। इसके अलावा लम्बी चलने वाली बैटरी, और फ़ास्ट परफॉरमेंस भी इसे खरीदने के वाजिब कारण बन सकते हैं।

क्यों खरीदें

  • आकर्षक डिज़ाइन
  • अच्छी AMOLED डिस्प्ले
  • क्लीन UI
  • पावरफुल बैटरी

क्यों ना खरीदें

  • Android 11
  • लो-लाइट फोटोग्राफी अच्छी नहीं
Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageiQOO Z7 5G vs Poco X5 5G: 20,000 रूपए में कौन सा स्मार्टफोन बेहतर ?

मार्च के महीने में ही भारतीय बाज़ार में दो नए बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए। इनमें iQOO Z7 5G और Poco X5 5G के नाम शामिल हैं। दोनों की शुरूआती कीमत 20,000 रूपए से कम ही है और दोनों में दो स्टोरेज वैरिएंट पेश किये हैं। आइये जानते हैं कि इनमें से इस बजट में …

ImageOnePlus Nord 2T रिव्यु: सुपर-फ़ास्ट चार्जिंग के साथ एक अच्छा मिड-रेंज फ़ोन

OnePlus Nord 2T Pro रिव्यु का संक्षिप्त विवरण: सम्पादक की रेटिंग: 3.75/5 डिज़ाइन डिस्प्ले परफॉरमेंस बैटरी कैमरा खूबियांअच्छा तेज़ चिपसेट साफ़ और सिंपल UI super fast (बेहद तेज़) चार्जिंग IP52 रेटिंग खामियाँ सेकेंडरी कैमरे बेहतर नतीजे नहीं देते ज़्यादा हैवी लोड में लैग करता है वायरलेस चार्जिंग नहीं है OnePlus की Nord सीरीज़ ने कंपनी …

ImageOnePlus Nord CE 5G हुआ 90Hz AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

OnePlus Nord CE 5G को इंडिया में लांच कर दिया गया है। लांच इवेंट में कंपनी ने इसको OnePlus Nord जैसी ही रणनीति के तहत पेश करने की भी बात कही गयी है। नए Nord CE में आपको स्नैपड्रैगन 750 चिपसेट, 90Hz Fluid AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है। चलिए नज़र डालते है फोन के …

Imageअप्रैल में लॉन्च होने वाले OnePlus Nord CE 4 क्या आपको इंतज़ार करना चाहिए? – लॉन्च से पहले सामने आयी ये सारी जानकारी

OnePlus ने कुछ ही साल पहले अपनी Nord सीरीज़ की शुरुआत की थी, जिसके साथ कंपनी मिड-रेंज बाज़ार में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है। आने अगले सप्ताह 1 अप्रैल, 2024 को OnePlus का नया मिड-रेंज स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 4 भारतीय बाज़ार में लॉन्च होगा। सम्भावना है कि इसे 25,000 से 30,000 …

ImageOnePlus Nord CE 4 नए Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ इस कीमत पर होगा लॉन्च

OnePlus ने घोषणा कर दी है कि OnePlus Nord CE 4 भारत में 1 अप्रैल, 2024 को लॉन्च होने वाला है। ये मिड-रेंज स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 का सक्सेसर होगा, जिसे पिछले साल भारत में 26,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था। ये स्मार्टफोन भी लगभग इसी बजट में भारतीय बाज़ार में …

Discuss

Be the first to leave a comment.