Poco M4 Pro 5G रिव्यु: क्या 15,000 के बजट में ये एक ऑल-राउंडर फ़ोन है?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Poco M4 Pro 5G रिव्यु समरी

सम्पादक की रेटिंग – 3.5/5

डिज़ाइन

डिस्प्ले

बैटरी

कैमरा

परफॉरमेंस

Rating: 4 out of 5.

Rating: 3 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

खूबियां

  • अलग और अनोखा डिज़ाइन
  • पावरफुल बैटरी
  • फ़ास्ट प्रोसेसर
  • अच्छा कैमरा सेटअप

खामियां

  • ब्राइटनेस बहुत अच्छी नहीं है
  • ब्लोटवेयर बहुत ज़्यादा है
  • Android 11 है, लेटेस्ट वर्ज़न नहीं

एक लम्बे समय के बाद, Poco ने अपने नए स्मार्टफोन Poco M4 Pro 5G को भारतीय बाज़ार में किफ़ायती सेगमेंट में लॉन्च किया है। Poco M4 Pro 5G कनेक्टिविटी के साथ आया है, जिसमें ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 810 चिपसेट, और 5000mAh की बैटरी दी गयी है। दरअसल, ये स्मार्टफोन चीन में पिछले साल के अंत में लॉन्च हो चुके Redmi Note 11 5G का रिब्रांडेड वर्ज़न है। हालांकि डिज़ाइन में बदलाव ज़रूर किये गए हैं, लेकिन स्पेसिफिकेशन मिलते-जुलते ही हैं।

लेकिन क्या आपको Poco M4 Pro 5G खरीदना चाहिए? वैसे ये स्मार्टफोन, उस बजट में आया है, जहां काफी स्मार्टफोन इसके साथ कांटे की टक्कर लेने के लिए पहले से मौजूद हैं। क्या इस केटेगरी में ये स्मार्टफोन लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर पायेगा ? आइये जानते हैं, हमारे इस रिव्यु में।


स्पेसिफिकेशन | कीमतें और उपलब्धता | डिज़ाइन| डिस्प्ले | बैटरी | परफॉरमेंस| कैमरा | वर्डिक्ट


Poco M4 Pro 5G स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले – 6.6-इंच फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट
  • प्रोसेसर- ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 810
  • RAM- 8GB
  • स्टोरेज – 256GB
  • रियर कैमरे- 50MP+8MP
  • फ्रंट कैमरा – 16MP
  • बैटरी – 5000mAh, 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • ड्यूल सिम सपोर्ट
  • सॉफ्टवेयर – MIUI 12.5, Android 11
  • वज़न- 195 ग्राम
  • डायमेंशन – 163.6×75.8×8.8mm

Poco M4 Pro 5G कीमतें और उपलब्धता

Poco M4 Pro 5G के 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 14,999 रूपए है। वहीँ 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज विकल्प कीमत 16,499 रूपए है। इसके टॉप-एन्ड स्टोरेज मॉडल, जो कि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, की कीमत 17,999 रूपए है। इसे तीन रंगों में पेश किया गया है, जिसमें पीला (Poco Yellow), नीला (Cool Blue) और काला (Power Black) शामिल हैं। भारत में M4 Pro 5G को Flipkart पर खरीद सकते हैं।

Poco M4 Pro 5G रिव्यु: डिज़ाइन

Poco अपने थोड़े अजीब और अनोखे डिज़ाइन के लिए जाना जाता है और Poco M4 Pro 5G में भी आपको अच्छा, लेकिन वही अनोखा डिज़ाइन मिलेगा। वैसे ये बात यहां गौर करने वाली है, कि इसका माप और वज़न बिलकुल Redmi Note 11T 5G के बराबर है, जो कुछ समय पहले भारत में लॉन्च हो चुका है।

Poco M4 Pro 5G का डिज़ाइन आकर्षक लगता है, ख़ासतौर से पीले रंग के वैरिएंट में, और हमारा Poco M4 Pro रिव्यु यूनिट भी इसी रंग का है। सामने की तरफ, Poco M4 Pro 5G में बड़ी 6.6-इंच की डिस्प्ले मिलती है, जिसमें बीचों-बीच पंच-होल कटआउट है और इसका निचला बेज़ेल या कहें कि चिन भी थोड़ा मोटा है।

जब आप इसे पिछली तरफ पलटते हैं तो मैट प्लास्टिक पैनल, कर्व्ड एज और एक बड़ा रेक्टेंगल आकार का कैमरा मॉड्यूल मिलता है, जो देखने में काफी अच्छा लगता है, खासतौर से इस पोको येल्लो (Poco Yellow) कलर में। इस पर बायीं तरफ कैमरे हैं और दायीं तरफ काफी बड़ी POCO की ब्रैंडिंग नज़र आती है। ये कैमरा मॉड्यूल भी प्लास्टिक का है और काले रंग में है, जबकि बाकी रियर पैनल पीले रंग का है। यहां आपको ये कैमरा मॉड्यूल बाकी स्मार्टफोन के चमकते पीले रंग के बिलकुल कॉन्ट्रास्ट में मिलता है। अब आप नीचे की तरफ देखें, तो आपको बायीं तरफ 5G ब्रैंडिंग भी दिखेगी, जिससे पता चलता है कि फ़ोन 5G सपोर्ट के साथ आता है।

फ़ोन में मैट फिनिश है, जो हमें इस रंग में काफी पसंद आया। साथ ही यहां मैट फिनिश है, जिसका मतलब है आसानी से लगने वाले उँगलियों के निशान या अन्य दागों से छुटकारा। हाथ में फ़ोन आराम से फिट होता है और वज़न भी ज़्यादा नहीं लगता। आप इसे एक हाथ से आराम से ऑपरेट कर पाएंगे। साथ ही इसका काले रंग का कैमरा मॉड्यूल, इसके लुक को और बेहतर बनाता है। कुल मिलाकर हमें इसका डिज़ाइन अच्छा लगा।

Poco M4 Pro के एक साइड पर पावर बटन है, और यही पावर बटन साइड फिंगरप्रिंट सेंसर का भी काम करता है। इसी साइड पर वॉल्यूम रॉकर भी है। फ़ोन में दो स्पीकर मौजूद हैं, जिन्हें ऊपर और नीचे की एज पर फिट किया है। इसके अलावा निचली एज पर USB Type-C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और एक माइक्रोफोन भी मौजूद हैं। दूसरा माइक्रोफोन आपको ऊपर की एज पर ही नज़र आएगा।

ये पढ़ें: Vivo T1 5G रिव्यु: क्या 16,000 के बजट में ये एक बेहतर परफ़ॉर्मर है ?

Poco M4 Pro 5G रिव्यु: डिस्प्ले और साउंड

Poco M4 Pro 5G में 6.6-इंच की एलसीडी स्क्रीन है, जिसमें डायनामिक 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी है। इसमें सेल्फी कैमरा को फिट करने के लिए एक पंच-होल कटआउट भी है। साथ ही यहां DCI-P3 कलर स्पेस और 240Hz टच सैंपलिंग रेट भी दिए गए हैं। इसके प्रेडेसर Poco M3 Pro में भी 90Hz डिस्प्ले ही है, लेकिन उसमें केवल 180Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है, जा कि इसके मुकाबले काफी स्लो है।

Poco M4 Pro 5G की LCD डिस्प्ले में आप तीन कलर प्रोफाइल (Vivid (DCI-P3), Saturated(DCI-P3), और Standard (sRGB) के बीच में चुन सकते हैं। डिफ़ॉल्ट सेटिंग में ये Vivid पर ही रहता है, जिसमें रंग सटीक नज़र नहीं आते, Saturated में भी रंगों का अंतर नज़र आता है, जबकि Standard प्रोफाइल के साथ आपको बिल्कुल सटीक और अच्छे रंग स्क्रीन पर दिखते हैं। ये फ़ोन 2400×1080 पिक्सल के साथ फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन ऑफर करता है। इसमें WideVine L1 सर्टिफिकेशन भी है, जिसके साथ आप फुल एचडी कंटेंट देख सकते हैं।

फ़ोन में अधिकतम 450 निट्स ब्राइटनेस है और इसमें दिए गए सनलाइट मोड (Sunlight mode) के साथ ये 510 निट्स ब्राइटनेस तक जाती है, लेकिन इसके बाद भी बाहर दिन की रौशनी में स्क्रीन में कुछ देखना या पढ़ना बेहद मुश्किल होता है। यहां हम कह सकते हैं कि कंपनी को डिज़ाइन के साथ साथ स्क्रीन ब्राइटनेस पर भी थोड़ा और ध्यान देना चाहिए था।

एक अच्छी डिस्प्ले पर कुछ भी कंटेंट देखने के लिए, साथ में ऑडियो सिस्टम भी अच्छा होना ज़रूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए, Poco M4 Pro 5G में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिए हैं और अपने रेंज में ये अच्छी साउंड क्वालिटी देते हैं। हमें इनका साउंड साफ़, क्रिस्प और लाउड लगा। हालांकि म्युज़िक की बात करें तो स्पीकर पर भी आवाज़ लाउड है, लेकिन हमें 3.5mm ऑडियो जैक के साथ हैडफ़ोन कनेक्ट करके, म्युज़िक सुनना ज़्यादा पसंद आया। यहां ये अच्छी चीज़ है कि जब काफी स्मार्टफोनों में ऑडियो जैक हटाया जा रहा है, Poco M4 Pro में 3.5mm jack मौजूद है।

Poco M4 Pro 5G रिव्यु: परफॉरमेंस

Poco M4 Pro 5G में ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 810 चिपसेट है, जो 6nm फेब्रिकेशन प्रोसेस पर आधारित है। और फिर 5G कनेक्टिविटी तो इसमें है ही। इसके साथ इसमें LPDDR4x RAM और UFS 2.2 स्टोरेज मौजूद है। वर्चुअल RAM फ़ीचर के साथ आप रैम को इंटरनल मेमोरी का इस्तेमाल करके, 2GB तक और बढ़ा सकते हैं।

हमने इसे कुछ समय तक इस्तेमाल किया है और Poco M4 Pro का ये प्रोसेसर रोज़मर्रा के स्मार्टफोन के काम आसानी से कर पाता है। फ़ोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ लगभग सभी एप्लीकेशन भी स्मूथ रन करती हैं। हालांकि कभी कभी बहुत सारी ऐप्स एक साथ चलाने पर, छोटा-मोटा ड्रॉप देखने को मिल जाता है। ऐप्स जल्दी खुल जाती हैं और मल्टी-टास्किंग में भी फ़ोन की परफॉरमेंस कम नहीं होती है। हमने इसमें किसी ऐप को फाॅर्स स्टॉप होते या झटके लेकर चलता नहीं पाया।

स्मार्टफोन में ARM Mali G57 GPU, Dimensity 810 चिपसेट के साथ दिया गया है और इसकी परफॉरमेंस भी एवरेज से थोड़ी ऊपर ही है। गेमिंग के दौरान Poco M4 Pro आपको ठीक-ठाक परफॉरमेंस ही दे पाता है। हाई ग्राफ़िक्स सेटिंग के साथ गेम में आपको रुकावट नज़र आएगी, हालांकि अगर आप ग्राफ़िक्स की सेटिंग को कम रखेंगे और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ गेमिंग करेंगे, तो गेमिंग स्मूथ चलती है। हमने इस पर Asphalt 9 और BGMI खेलकर देखा है, कम ग्राफ़िक्स सेटिंग के साथ ये स्मूथ चलते हैं, लेकि जैसे ही हम HD ग्राफ़िक्स पर जाते हैं, गेम में परेशानी आने लगती है।

वैसे ये एक गेमिंग फ़ोन तो है नहीं, फिर भी ग्राफ़िक्स सेटिंग्स को थोड़ा कम करके, ये अच्छा परफॉरमेंस दे पाता है और 15,000 की रेंज में हमारे अनुसार इतना भी बहुत है।

हमने इस पर कुछ बेंचमार्क टेस्ट भी चलाये हैं, जिनके नतीजे आप नीचे देख सकते हैं –

सॉफ्टवेयर की बात करें तो, Poco M4 Pro 5G MIUI के Poco वर्ज़न पर चलता है, जिसमें कुछ नए आइकॉन हैं, और बाकी ये Xiaomi की MIUI ही है। इसमें आपको Android 11 आधारित MIUI 12.5 दिया गया है। उम्मीद है कि जल्दी ही इस पर Android 12 आधारित MIUI 13 अपडेट मिल जाए।

यहां आपको काफी ब्लोटवेयर का सामना करना पड़ेगा। Poco M4 Pro में भी काफी सारी थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन पहले से ही इंस्टॉल मिलेंगी, लेकिन इन्हें आसानी से अन-इंस्टॉल किया जा सकता है। लेकिन यहां सबसे बड़ा आराम ये है, कि ads नहीं दिखते।

साथ ही इसमें कॉल क्वॉलिटी भी अच्छी है, दूसरी तरफ के व्यक्ति की भी आवाज़ साफ़ सुनाई देती है। कुछ जगहों पर नेटवर्क थोड़ा कम हुआ, लेकिन हमें कॉल ड्रॉप जैसी समस्या नहीं आयी।

Poco M4 Pro 5G रिव्यु: बैटरी

Poco M4 Pro 5G में 5000mAh की बैटरी है, जो साधारण इस्तेमाल के साथ आराम से 1.5 दिन तक चल जाती है। इस बड़ी बैटरी के साथ Poco M4 Pro में 33W की फ़ास्ट चार्जिंग है, जो कि यहां बड़ा अपग्रेड है। ये 33W का चार्जर आपको बॉक्स में ही मिलता है, जिसके साथ ये बैटरी 0 से 90% तक केवल 52 मिनटों में चार्ज हुई है। फ़ोन में चार्जिंग के दौरान कहीं भी हमें गर्म होने जैसी समस्या नहीं आयी है। यहां तक की काफी देर तक इस्तेमाल करने के बाद भी ये फ़ोन ज़रा भी गर्म नहीं हुआ।

ये पढ़ें: Apple का किफायती iPhone SE 3 लॉन्च हुआ, भारत में ये होगी कीमत

Poco M4 Pro 5G रिव्यु: कैमरा

कैमरा की बात करें तो, Poco M4 Pro 5G में केवल दो रियर कैमरा दिए गए हैं। हालांकि इस बजट में ज़्यादातर फोनों में आपको ट्रिपल रियर सेंसर मिलते हैं। लेकिन इस स्मार्टफोन में कोई मैक्रो लेंस या डेप्थ नहीं है, यहां केवल 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मौजूद है। ये 50MP का मुख्य कैमरा Samsung ISOCELL S5KJN1 सेंसर के साथ यहां दिए गया है। इसमें आपको f/1.8 अपर्चर और PDAF सपोर्ट भी मिलेगा। दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। इसमें नाईट मोड (Night Mode) भी है, लेकिन अल्ट्रा वाइड कैमरा night mode को सपोर्ट नहीं करता है।

इस स्मार्टफोन का ड्यूल रियर कैमरा भी वैसे इस बजट में अच्छे परिणाम देता है। प्राइमरी 50MP का सेंसर डिफ़ॉल्ट में 12.5MP के फोटो लेता है, जिनमें अच्छी डिटेलिंग और लगभग रियल कलर दिखते हैं। वैसे यहां आप मैन्युअली सेट करके 50MP की तस्वीरें लेने का भी विकल्प है। प्राइमरी कैमरा से ली गयी तस्वीरों में कॉन्ट्रास्ट और डायनामिक रेंज भी अच्छे हैं और आपको नॉइज़ भी लगभग ना के बराबर दिखती है।

इसके अलावा इसमें AI ट्रिगर भी दिया गया है, जो आपके फोटोज में कलर सैचुरेट करके, और सीन के अनुसार कॉन्ट्रास्ट को बूस्ट करके, तस्वीर को और बेहतर बनाने की कोशिश करता है।

कुल मिलाकर इसके प्राइमरी कैमरा का परफॉरमेंस इस प्राइस रेंज में काफी अच्छा है।

Poco M4 Pro 5G में सेकेंडरी 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा से ली गयीं तस्वीरें भी काफी अच्छी आती हैं। इनमें आपको पूरे फ्रेम में अच्छी डिटेल, सटीक रंग देखने को मिलते हैं। यहां तक कि इस कीमत पर फ्रेम के कार्नर में भी डिटेलिंग की कमी नहीं दिखती है। हम ये तो नहीं कहेंगे कि तस्वीरों में नॉइज़ नहीं दिखती है, लेकिन ये बेहद कम है। कुल मिलाकर, इसमें आपको अच्छे अल्ट्रा-वाइड शॉट्स मिलते हैं, जिनमें भरपूर डिटेल, अच्छे रंग तस्वीर को खूबसूरत बनाते हैं।

अब आते लो-लाइट फोटोग्राफी पर, जो कि यहां अच्छी है। हाँ! इसे बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता, लेकिन ये भी नहीं भूल सकते, कि ये एक बजट स्मार्टफोन है। लो-लाइट या कम रौशनी में भी तस्वीरों में डिटेल अच्छी मिलती है, रंग भी सही हैं, लेकिन इनमें नॉइज़ देखने को मिलती है। तस्वीरें कई बार थोड़ी छींटाकशी के साथ दिखतीं हैं। इसमें नाईट मोड ज़रूर है, लेकिन ये उतना कारगर साबित नहीं होता, जिसे आप एक कमी के रूप में देख सकते हैं।

Poco M4 Pro 5G में स्क्रीन पर बीचों-बीच 16MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा है और यकीन मानिये, अपनी कीमत के अनुसार ये भी पूरा इन्साफ करता है। सेल्फी कैमरा से ली गयी तस्वीरों में सब्जेक्ट पर फोकस रहता है। इसमें डिटेलिंग और रंग भी अच्छे हैं। वैसे ये वही कैमरा जो कुछ समय पहले आये Xiaomi 11T में था, जिसकी कीमत 40,000 रूपए थी।

कुल मिलाकर कहें तो, इस स्मार्टफोन में कीमत को ध्यान में रखते हुए, काफी अच्छी कैमरा परफॉरमेंस मिलती है, जिससे आपको शिकायत नहीं होगी।

रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको Poco M4 Pro 5G खरीदना चाहिए?

Poco M4 Pro 5G अपनी कीमत में एक अच्छा स्मार्टफोन है। इसमें आपको 90Hz स्क्रीन के साथ स्मूथ और अच्छा अनुभव मिलता है। इसका डिज़ाइन भी काफी अलग है, जो युवा जनरेशन के लिए काफी ‘कूल’ कहा जा सकता है। इसके अलावा अच्छा 5G चिपसेट, अच्छी कैमरा परफॉरमेंस और प्रेडेसर के अनुसार फ़ास्ट चार्जिंग में बढ़िया अपग्रेड, इस स्मार्टफोन को और अच्छा बनाते हैं।

हालांकि इस कीमत पर भारतीय बाज़ार में फोनों की भरमार है, लेकिन इस फ़ोन में लगभग सभी फ़ीचर अच्छे हैं, तो 15,000 की शुरूआती कीमत में ये अपनी जगह सुनिश्चित करता है।

हालांकि इसमें कुछ खामियां भी हैं, जैसे की लो-लाइट फोटोग्राफी बहुत अच्छी नहीं है, लेकिन कीमत को देखते हुए, इसे नज़रअंदाज़ किया जा सकता है। भारत में ये स्मार्टफोन Redmi Note 11, Realme 9i, Narzo 50, Poco F3 जैसे स्मार्टफोनों के साथ तकरार करेगा।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageNothing Phone (2) का ये मुख्य स्पेसिफिकेशन लीक हुआ

Nothing Phone (1) को लॉन्च के समय मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन फ़ोन अपने अनोखे डिज़ाइन के कारण काफी पॉपुलर हुआ। अब कंपनी ने Mobile World Congress (MWC) 2023 के दौरान अपने दूसरे स्मार्टफोन की घोषणा भी कर दी है। खुद कंपनी ने फाउंडर Carl Pei ने इस स्मार्टफोन की घोषणा की है और ये भी …

Imageकिफ़ायती रेंज में लॉन्च होने वाला है एक और फ़ोन – अगले महीने दस्तक देगा Poco M5

Poco M5 जल्दी ही भारत में लॉन्च हो सकता है। ये फ़ोन Poco M4 Pro का सक्सेसर है। सामने आ रही खबरों के अनुसार कंपनी इस फ़ोन को MediaTek Helio G99 चिपसेट के साथ सितम्बर 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में इसके कीमतों से जुडी जानकारी भी लीक हुई है। इस …

ImagePoco X4 Pro की असल तस्वीरें और पावरफुल फ़ीचर भारतीय लॉन्च से पहले लीक

भारत में अभी Poco M4 Pro लॉन्च हुआ है और अब लगता है कि कंपनी अपनी X-सीरीज़ में नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। ये स्मार्टफोन Poco X3 Pro (रिव्यु) का सक्सेसर, Poco X4 Pro होगा। इस स्मार्टफोन का भारतीय वैरिएंट पहले गीकबेंच पर भी देखा जा चुका है और अब कंपनी ने M4 …

ImagePoco X6 Neo vs Realme 12 5G: 15,999 के बजट में कौन है विजेता ?

Poco X6 Neo और Realme 12 5G, दोनों ही हाल ही में भारतीय बाज़ार में आये हैं। Poco और Realme, दोनों प्रतियोगी कंपनियां हैं, जिन्होंने अपने ये नए फ़ोन किफ़ायती बजट में लॉन्च किये हैं। Realme 12 5G और Poco X6 Neo दोनों ही 15,000 से 17,000 रुपए के बजट में भारत में आये हैं। …

ImageSamsung Galaxy M55 alternatives: 27,000 के बजट में ये सभी बेहतरीन फ़ोन देंगे सैमसंग के इस फ़ोन को टक्कर

इस महीने Samsung का Galaxy M55 5G भारतीय बाज़ार में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने फ़ोन को मिड रेंज में 26,999 रुपए की कीमत पर पेश किया है, लेकिन इस रेंज में भारतीय बाज़ार में पहले से इसके कई अन्य बेहतरीन स्मार्टफोन उपलब्ध है। इसी बजट में POCO, HONOR, Redmi, Realme जैसी कंपनियों ने …

Discuss

1 Comment
User
vishnu mirase
Anonymous
2 years ago

nice information

Reply