OnePlus Nord 3 5G रिव्यु: मिड-रेंज में एक धमाकेदार एंट्री

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

OnePlus Nord 3 रिव्यु का संक्षिप्त विवरण

सम्पादक द्वारा रेटिंग: 3.8/5

डिज़ाइन

डिस्प्ले

परफॉरमेंस

बैटरी

कैमरा

Rating: 4 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

खूबियां

  • आकर्षक डिज़ाइन
  • अच्छी डिस्प्ले
  • 80W फ़ास्ट चार्जिंग
  • तेज़ परफॉरमेंस

खामियां

  • ऑडियो जैक नहीं है
  • सेकेंडरी कैमरा बहुत अच्छे नहीं है

OnePlus ने मिड-रेंज स्मार्टफोन ग्राहकों के बीच जगह बनाने के उद्देश्य से ही Nord सीरीज़ की शुरुआत की थी। इसी पहल को जारी रखते हुए कंपनी ने अब बाज़ार में OnePlus Nord 3 को पेश किया है। ये स्मार्टफोन आपको 35,000 रुपए के बजट में एक प्रीमियम अनुभव देने की कोशिश है। फ़ोन में Dimensity 9000 जैसा पावरफुल प्रोसेसर है और OnePlus 11 जैसे फ्लैगशिप फोन में मिलने वाला Sony IMX890 कैमरा भी इस नए Nord फ़ोन में दिया गया है। इसके अलावा इसकी डिस्प्ले और फ़ास्ट चार्जिंग भी आपको निराश नहीं करती है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भारत में 33,999 रुपए की शुरूआती कीमत पर पेश किया है, लेकिन वास्तव में क्या ये इस कीमत पर एक बेहतर अनुभव देता है ? इसी का जवाब हम यहां देने की कोशिश कर रहे हैं।

Nord 3 को कुछ समय इस्तेमाल करने के बाद, हम इस स्मार्टफोन के रिव्यु के रूप में अपने अनुभव यहां साझा कर रहे हैं, जिसमें इसकी रोज़मर्रा की परफॉरमेंस, डिज़ाइन और बैटरी के बारे में आप विस्तार से जान सकते हैं।

सीधा जाएँ..

OnePlus Nord 3 कीमतें और उपलब्धता

OnePlus Nord 3 को भारत में दो स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें काले और हरे रंग के विकल्प मिलने वाले हैं।

  • 8GB RAM+128GB स्टोरेज – 33,999 रुपए
  • 16GB RAM+256GB स्टोरेज – 37,999 रुपए

Realme 11 Pro+ स्पेसिफिकेशन

मॉडल OnePlus Nord 3
सॉफ्टवेयर Android 13 + OxygenOS 13
डिस्प्ले 6.74-इंच फुल एचडी+ फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले; 120Hz रिफ्रेश रेट; 1450 निट्स तक की ब्राइटनेस
कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5
चिपसेट MediaTek Dimensity 9000 4nm चिपसेट
रैम 8GB / 16GB
स्टोरेज 256GB
रियर कैमरे 50MP+8MP+2MP
फ्रंट कैमरा 16MP
बैटरी 5000mAh
चार्जिंग 80W
साइज़ 162.6 x 75.1 x 8.2 mm
वज़न 191.5 ग्राम
कनेक्टिविटी 5G SA/NSA, 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.2, ड्यूल बैंड WiFi 6, ड्यूल फ्रेक्वेंसी GPS, USB टाइप-सी ऑडियो, टाइप-सी पोर्ट, ड्यूल सिम स्लॉट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इत्यादि।

OnePlus Nord 3 रिव्यु: अनबॉक्सिंग

OnePlus Nord 3 एक काले रंग के बॉक्स में आया है। साइड पर और सामने फ़ोन की नाम व ब्रैंडिंग है और पिछली तरफ फ़ोन की कुछ जानकारी मौजूद है। बॉक्स को खोलने पर एक और छोटा सा बॉक्स मिलेगा, जिसमें कवर के साथ कुछ ज़रूरी कागज़ भी हैं। इसके नीचे आपको ये फ़ोन मिलेगा। तो, इस बॉक्स में आपको कुल मिलाकर ये सब चीज़ें दी गयी हैं –

  • OnePlus Nord 3 फ़ोन
  • USB Type-C केबल
  • SIM इजेक्टर टूल
  • क्विक गाइड
  • सेफ्टी गाइड
  • फ़ोन के लिए बैक कवर
  • 80W अडैप्टर

OnePlus Nord 3 रिव्यु: डिज़ाइन

OnePlus Nord 3 एक अच्छा स्मार्टफोन है, जो पहली बार हाथ में पकड़ने पर भी हाथ में अजीब या भारी नहीं लगता। मुझे यहां फ़ोन का हरे रंग का वैरिएंट मिला है, जो देखने में काफी प्रीमियम है। रियर पैनल पर जहां आपको ग्लास फिनिश मिलता है, वहीँ फ्रेम एल्युमिनियम का है, जिसमें यही रंग मैट फिनिश के साथ नज़र आता है। फ़ोन की पहली झलक काफी प्रीमियम है, लेकिन ज़रा संभलके, क्योंकि ये जितना सुन्दर है, उतना ही फिसलने वाला भी। हालांकि कंपनी ने जितना ध्यान यहां डिज़ाइन पर दिया है, उतना ही ग्राहक के आराम पर भी और इसीलिए यहां आपको फ़ोन के साथ इसी रंग का OnePlus का एक कवर भी मिलेगा, जिसके साथ ये फिसलता भी नहीं है और स्टाइल भी बरकरार रहता है।

इस बार OnePlus ने मिड-रेंज में आपको अलर्ट स्लाइडर भी दिया है, जो पावर बटन के साथ दायीं एज पर मौजूद है। हालांकि ये एक साधारण फीचर है, लेकिन काफी काम का भी है। बायीं साइड पर मौजूद बटन से आप फ़ोन की आवाज़ या वॉल्यूम को नियंत्रित कर सकते हैं। दोनों साइडों पर बटनों को आप एक ही हाथ से इस्तेमाल कर सकते हैं। रियर पैनल पर मौजूद ग्लास, साइडों से हल्का सा कर्व है, जिससे ये हाथों में आसानी से बैठ भी जाता है, और चुभने जैसी भी कोई समस्या नहीं है। हालांकि ग्लास पैनल होने के कारण इस पर उँगलियों के निशान बहुत जल्दी छपने लगते हैं, जिससे निजात पाने के लिए आपको कवर का इस्तेमाल करना ही पड़ता है। कवर के साथ भी फ़ोन की ग्रिप कुल मिलाकर अच्छी है।

फ़ोन के रियर पैनल पर दो बड़े गोल कटआउट हैं, जिनमें से एक में प्राइमरी कैमरा और एक में अन्य दो कैमरा दिए गए हैं। इन दोनों कटआउट के सामने दो फ़्लैश लाइट हैं, लेकिन इनमें से एक एलईडी फ़्लैश लाइट है और दूसरी बस यहां दिखावे के लिए ही है। पैनल के बीच में OnePlus की ब्रैंडिंग है। वहीँ निचले एज पर एक स्पीकर, टाइप-सी पोर्ट, माइक्रोफोन और सिम ट्रे दिए गए हैं। ऊपर की तरफ एक अन्य माइक्रोफोन और IR ब्लास्टर मौजूद है।

फ़ोन का डिज़ाइन एक मिड-रेंज स्मार्टफोन के तौर पर काफी प्रीमियम है और स्टाइलिश भी, हालांकि मुझे कैमरा कटआउट थोड़े बड़े लगे, लेकिन ये अपनी पसंद की बात है। इस्तेमाल करने में ये हाथों में भी भी आरामदायक लगता है और इसका वज़न भी 200 ग्राम से कम ही है। इसके अलावा डिज़ाइन के बाद यहां सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है और इसीलिए स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास भी है और प्रोटेक्टिव फिल्म भी। वहीँ रियर पैनल के लिए आपको फ़ोन के साथ कवर मिल ही रहा है। इसके अलावा ये फ़ोन IP54 सर्टिफिकेशन के साथ आता है।

OnePlus Nord 3 रिव्यु: डिस्प्ले

OnePlus Nord 3 में 6.74-इंच की फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रेज़ॉल्यूशन 2772*1240 पिक्सल (1.5K रेज़ॉल्यूशन) है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा, जिसके साथ स्क्रीन काफी स्मूथ चलती है। आप रिफ्रेश रेट को पांच लेवलों (40Hz/45Hz/60Hz/90Hz/120Hz) में एडजस्ट कर सकते हैं। इसमें 1450 निट्स की ब्राइटनेस है, जिसके साथ आप सूरज की रौशनी में भी फ़ोन को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। Nord 3 की स्क्रीन 1440Hz हाई फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग सपोर्ट के साथ आती है, जिससे ये आँखों के लिए भी सुरक्षित है।

डिस्प्ले फ्लैट है और बेज़ेल काफी पतले हैं। देखने में चारों बेज़ेल बराबर ही लगते हैं, लेकिन वास्तव में नीचे की तरफ का बेज़ेल 2.31mm का है और बाकी के तीन 1.46mm के। स्क्रीन में पंच-होल कैमरा भी बिल्कुल बीचों-बीच है। इस पर टच भी काफी तेज़ी से रेस्पॉन्ड करता है, जो इसे इस्तेमाल करने में और बेहतर बनाता है।

रंगों की बात करें तो, इसमें चार कलर प्रोफाइल हैं, जिनमें से दो Pro मोड में मिलेंगी। इसमें Natural मोड आँखों के अनुसार आरामदायक भी है और इसमें रंग भी काफी सटीक नज़र आते हैं। हालांकि Vivid में भी कलर बहुत पंची या चुभने वाले नहीं है। अगर आप थोड़े ज़्यादा चमचमाते रंगों में कुछ देखना चाहते हैं, तो Pro मोड में जाकर Brilliant या Cinematic अपने अनुसार चुन सकते हैं।

इसके अलावा इसमें HDR10 सपोर्ट भी है, जिसके साथ कंटेंट स्ट्रीमिंग में भी मुझे काफी मज़ा आया। Netflix पर कंटेंट स्ट्रीमिंग के दौरान रंग और व्यूइंग एंगल काफी अच्छे थे।

OnePlus Nord 3 रिव्यु: परफॉरमेंस

OnePlus Nord 3 में ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर है, जो 4nm नैनोमीटर चिप पर आधारित है। वैसे इस मामले में काफी अच्छा अपग्रेड मिला है। पिछले साल OnePlus Nord 2T को कंपनी ने Dimensity 1300 चिपसेट के साथ पेश किया था, जो 6nm फेब्रिकेशन टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसके अलावा Nord 3 में 8GB और 16GB रैम के दो वैरिएंट मिलेंगे। दोनों में 256GB स्टोरेज ही मौजूद है।

हमने इसे अपने मुख्य फ़ोन के तौर पर इस्तेमाल किया है। फ़ोन पर कई ऐप्स एक साथ इस्तेमाल करना, कॉलिंग करते करते सोशल मीडिया ऐप्स का इस्तेमाल, गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग, इन सब के दौरान फ़ोन काफी स्मूथ चला। इसके साथ फ़ोन में LPDDR5X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज का इस्तेमाल किया गया है, जिनके साथ फ़ोन की परफॉरमेंस और बढ़ जाती है। गेमिंग का अनुभव भी इसमें अच्छा है, मुझे कोई लैग नहीं दिखा। मैंने तकरीबन इस पर आधा घंटा गेम खेला, जिसके दौरान कोई भी फ्रेम ड्रॉप जैसी समस्या मुझे नज़र नहीं आयी। हालांकि अगर बहुत ज़्यादा दबाव बढ़ जाता है या आप घंटों तक गेमिंग करते हैं, तो यहां एक-दो फ्रेम ड्रॉप नज़र आ सकता है।

इसके अलावा इसमें Nord 2T के मुकाबले 4129mm² का वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम है, जो फ़ोन को गर्म होने से काफी हद तक बचाता है। मेरे इस्तेमाल के दौरान गेमिंग में कोई फ़ोन का तापमान साधारण ही रहा, लेकिन बेंचमार्किंग टेस्ट के दौरान ये थोड़ा गर्म हुआ। हालांकि इस समय के मौसम को देखते हुए, ये आम बात है।

हमने बेंचमार्किंग टेस्ट किये हैं, जिनके स्कोर आप नीचे देख सकते हैं।

सॉफ्टवेयर साइड पर, OnePlus Nord 3 में , OxygenOS13 है, जो Android 13 पर आधारित है। ये काफी हद तक ColorOS का ही अनुभव देता है। मेरे लिए ये थोड़ा अलग था, क्योंकि मैंने सैमसंग के OneUI को काफी समय इस्तेमाल करने के बाद OxygenOS पर काम किया है। हालांकि इसकी आदत लगने में या इस्तेमाल करने में कोई मुश्किल नहीं होती, और इस्तेमाल करने में ये काफी आसान है। एक चीज़ जो मुझे यहां अच्छी लगी, इसमें ब्लोटवेयर नहीं है।

Realme और Oppo के फोनों की तरह, इसमें भी आपको Split screen, Flexible Windows, Quick launch, Quick Return, जैसे फ़ीचर मिलेंगे। इसके अलावा इसमें OnePlus अकाउंट बनाने पर O-Relax, O-Haptics और Omoji जैसे फ़ीचर भी दिए गए हैं। O-Relax में आप नोटिफिकेशनों को शांत कर सकते हैं और कुछ हल्के गेम खेल सकते हैं। वहीँ O-Haptics में आप हैप्टिक की आवाज़ को भी अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं और Omoji में आप खुद इमोजी क्रिएट कर सकते हैं।

अब बात करते हैं इसकी ऑडियो परफॉरमेंस की, तो इसमें नीचे स्टीरियो स्पीकर है और ऊपर भी एक छोटा स्पीकर ग्रिल है। वीडियो चलाने पर काफी तेज़ आवाज़ आती है और ये साफ़ सुनाई भी देती है। कॉलिंग के दौरान भी रिसीवर अपना काम बखूबी करता है। तो ऑडियो परफॉरमेंस यहां अच्छा है।

फ़ोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर भी हैं और दोनों काफी तेज़ हैं।

OnePlus Nord 3 रिव्यु: कैमरा

OnePlus Nord 3 में वही प्राइमरी कैमरा है, जो OnePlus 11 में मौजूद है। इसमें आपको Sony IMX890 सेंसर और OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। दिन की भरपूर रौशनी में फ़ोन की परफॉरमेंस काफी अच्छी है। तस्वीरों में रंग बिल्कुल वैसे ही कैद होते हैं, जैसे कि असल में हैं। रंगों की सटीकता, पर्याप्त मात्रा में डिटेल और अच्छी डायनामिक रेंज के साथ प्राइमरी कैमरा बेहतरीन तस्वीरें लेता है।

इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा Sony IMX355 सेंसर के साथ दिया गया है। प्राइमरी कैमरा के मुकाबले में इस कैमरा से ली गयी तस्वीरों में रंग अलग नज़र आते हैं। उदाहरण के लिए ये हरे रंग को थोड़ा ज़्यादा हरा कर देता है। डिटेलिंग भी संतोषजनक है, लेकिन ये दिन में भी प्राइमरी कैमरा का मुकाबला नहीं कर पाती है। वहीँ रात के समय में अल्ट्रा वाइड शॉट्स में आपको थोड़ी नॉइज़ भी नज़र आएगी।

Nord 3 में तीसरा कैमरा 2MP का मैक्रो सेंसर है। ये ऑब्जेक्ट को अच्छे रंगों में प्रदर्शित करता है, लेकिन डिटेलिंग की बहुत ज़्यादा अपेक्षा ना करें।

मैक्रो शॉट

OnePlus Nord 3 में 16MP का ही सेल्फी सेंसर मौजूद है। तस्वीरों में रंग अच्छे हैं और अच्छी रौशनी में डिटेल भी अच्छी हैं, हालांकि रौशनी कम होने पर डिटेलिंग में थोड़ी से कमी दिखती है, लेकिन ये आपको बहुत गौर करने पर ही महसूस होगा। मुझे यहां सबसे अच्छी बात ये लगी, कि ये आपके प्राकृतिक रंग और चेहरे से ज़्यादा छेड़छाड़ नहीं करता। लेकिन इसमें चेहरे को फोटो के अनुसार लाने के लिए कई अलग-अलग फ़िल्टर भी हैं, जिनसे आप रंग, नाक, आँखें, चिन, को अपने अनुसार थोड़ा एडजस्ट कर सकते हैं। नीचे फोटो में आप फ़िल्टर देख सकते हैं।

इसके अलावा आप फ़ोन से 60fps पर 4K में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इसमें tripod मोड और steady मोड भी है।

OnePlus Nord 3 रिव्यु: बैटरी

OnePlus Nord 3 में 5000mAh की बैटरी है। फ़ोन में 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है और कंपनी ये 80W का चार्जर आपको फ़ोन के साथ दे रही है। इस चार्जर के साथ फ़ोन को फुल चार्ज होने ें लगभग 35 मिनटों का समय लगता है और 55% तक ये मात्र 15 मिनटों में ही चार्ज हो जाता है। बैटरी लाइफ भी अच्छी है। सारी टेस्टिंग, फोटो लेना, कॉलिंग, सोशल मीडिया, काम के सम्बन्ध में अन्य ऐप्स का इस्तेमाल, इत्यादि के बाद भी इस फ़ोन में दिन के अंत में 30% बैटरी बाकी थी। हालांकि मैंने फ़ोन का इस्तेमाल रिफ्रेश रेट को ऑटो मोड में रखकर किया है, अगर आप इसे 120Hz पर सेट करके रखते हैं, तो बैटरी थोड़ा जल्दी जा सकती है।

बैटरी फीचरों में भी यहां High performance mode, Optimize battery use, Sleep Standby optimization, Wise charging जैसे फीचर भी दिए गए हैं, जिनसे आप बैटरी ऑप्टिमाइज़ेशन करके, इसे थोड़ा और लम्बा चला सकते हैं।

रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको OnePlus Nord 3 खरीदना चाहिए ?

OnePlus Nord 3 35,000 के बजट में एक पावरफुल फ़ोन है। फ़ोन का डिज़ाइन प्रीमियम है और इसमें एक काले रंग का भी विकल्प है। Dimensity 9000 चिपसेट के साथ फ़ोन की परफॉरमेंस भी काफी अच्छी है, जो इसे कहीं रुकने नहीं देती। मल्टीटास्किंग हो या गेमिंग, ये चिपसेट आपको एक अच्छा अनुभव देता है और साथ ही इस बजट के अन्य फोनों के लिए एक कड़ा प्रतिद्वंदी भी साबित हो सकता है। फ़ोन का प्राइमरी कैमरा भी अच्छा है, लेकिन सेकेंडरी कैमरा इस स्मार्टफोन में एक कमी के रूप में नज़र आते हैं।

फ़ोन की डिस्प्ले अच्छी है, लेकिन मैं अपने अनुभव के बारे में कहूं तो, मुझे ये थोड़ी बड़ी लगी। लेकिन इस समय कुछ ही लोग हैं, जिन्हें थोड़ी छोटी डिस्प्ले (6.1-इंच) पसंद आती है, और इस समय बाज़ार में भी 6.7-इंच एक स्टैंडर्ड साइज़ है, तो आपको ये ज़रूर पसंद आएगा। इसमें बैटरी बैकअप भी अच्छा है और अगर आपको फिर भी कम लगता है, तो 80W का फ़ास्ट चार्जर यहां आपका काम आसान कर देगा। अगर फ़ोन का कुल-मिलाकर परफॉरमेंस देखें, तो ये फ़ोन स्मार्टफोन अधिकतर ग्राहकों की ज़रुरत पूरा करने में सक्षम है। हालांकि अगर आपको केवल कैमरा परफॉरमेंस के अनुसार ही फ़ोन चाहिए, या आप OnePlus ब्रैंड नहीं चाहते हैं, तो आप बाज़ार में उपलब्ध अन्य विकल्पों की तरफ रुख कर सकते हैं।

क्यों खरीदें ?

  • आकर्षक डिज़ाइन
  • अच्छी डिस्प्ले
  • 80W फ़ास्ट चार्जिंग
  • तेज़ परफॉरमेंस

क्यों ना खरीदें ?

  • ऑडियो जैक नहीं है
  • सेकेंडरी कैमरा बहुत अच्छे नहीं है
Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

Imageफ़ास्ट USB-C पोर्ट के साथ iPhone 15 में मिल सकते हैं यह 8 फीचर्स

टेक दिग्गज Apple, एक्शन से भरपूर वर्ष के लिए अपनी कमर कस रही है। उम्मीद की जा रही है, कि स्मार्टफोन निर्माता अपने iPhone 15 सीरीज़ को इस साल के सितंबर माह तक लॉन्च कर देगी। हालाँकि, अभी iPhone 15 की आधिकारिक लॉन्च में बहुत समय बचा हुआ है, लेकिन लॉन्च से पहले ही फोन …

ImageOnePlus Nord 2T रिव्यु: सुपर-फ़ास्ट चार्जिंग के साथ एक अच्छा मिड-रेंज फ़ोन

OnePlus Nord 2T Pro रिव्यु का संक्षिप्त विवरण: सम्पादक की रेटिंग: 3.75/5 डिज़ाइन डिस्प्ले परफॉरमेंस बैटरी कैमरा खूबियांअच्छा तेज़ चिपसेट साफ़ और सिंपल UI super fast (बेहद तेज़) चार्जिंग IP52 रेटिंग खामियाँ सेकेंडरी कैमरे बेहतर नतीजे नहीं देते ज़्यादा हैवी लोड में लैग करता है वायरलेस चार्जिंग नहीं है OnePlus की Nord सीरीज़ ने कंपनी …

ImageOnePlus Nord CE 3 Lite 5G रिव्यु

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G रिव्यु का संक्षिप्त विवरण सम्पादक की रेटिंग: 3.6/5 डिज़ाइन डिस्प्ले परफॉरमेंस बैटरी कैमरा Pros Cons लगभग 10 साल तक केवल फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद, OnePlus ने अब दूसरी बार भारत में 20,000 रूपए की रेंज में स्मार्टफोन पेश किया है। पहला फ़ोन Nord CE 2 Lite था, …

ImageOnePlus Nord CE 3 रिव्यु: 30,000 में एक भरोसेमंद विकल्प ?

OnePlus की मिड-रेंज Nord सीरीज़ ने बेशक OnePlus को एक बड़ी कामयाबी दलाई है। इस सीरीज़ के साथ कंपनी ने बजट फोन पेश करने वाली ब्रांडों के बीच में अपनी एक अलग जगह बनायी है। 30,000 के सेगमेंट में अपनी जगह को और मज़बूत करने के लिए OnePlus ने नया Nord CE 3 5G भारत …

Imageआ रहा है मिड-रेंज फ़ोन OnePlus Nord CE 3, इन स्पेसिफिकेशनों के साथ मिड-रेंज स्मार्टफोनों को देगा मात

एक तरफ OnePlus भारत में जल्दी ही OnePlus Nord 3 5G को लॉन्च करने वाला है और दूसरी तरफ नए मिड-रेंज OnePlus Nord CE 3 पर भी काम कर रहा है। OnePlus की Nord सीरीज़ में ये तीसरा स्मार्टफोन हो सकता है। इससे पहले Nord CE 3 Lite भारतीय बाज़ार में आ चुका है और …

Discuss

Be the first to leave a comment.