Xiaomi ने अपना नया फ़ोन Redmi Note 13 Pro+ 5G World Champions Edition भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। इस फ़ोन को Xiaomi ने अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (AFA) के साथ मिलकर बनाया है। फ़ोन को कंपनी द्वारा 30 अप्रैल को लॉन्च किया गया है। फ़ोन के पिछले हिस्से में अर्जेंटीना फुटबॉल टीम की जर्सी की तरह व्हाइट स्ट्राइप्स और AFA ब्रांडिंग दी गयी है, इसके अतिरिक्त एक्सक्लूसिव बॉक्स और एक्सेसरीज भी AFA ब्रांडिंग के साथ ही आते हैं। फ़ोन में 120W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गयी है और फ़ोन MediaTek Dimensity 7200 Ultra SoC द्वारा संचालित होता है।
ये पढ़े: Nothing Phone (2a) Blue Colour edition लॉन्च; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi ने अपनी दसवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य के रूप में इस फ़ोन को लॉन्च किया है, इसलिए इसके बैक पैनल पर 10 नंबर को अंकित किया गया है। इसका अन्य कारण ये भी है, कि Lionel Messi का जेर्सी नंबर भी 10 है। फ़ोन के UI को भी AFA ब्रांडिंग के अनुसार ही कस्टमाइज किया गया है।
Redmi Note 13 Pro+ 5G World Champions Edition कीमत और उपलब्धता की जानकारी
इस फ़ोन के 12GB RAM + 512GB storage वाले वैरिएंट की कीमत कंपनी द्वारा 37,999 रूपए निर्धारित की गयी हैं। इसकी लॉन्च प्राइस 34,999 रूपए है, क्यूंकि कंपनी ICICI बैंक कार्ड उपभोक्ताओं के लिए इस पर 3000 रूपए का डिस्काउंट दे रही हैं। इस फ़ोन की बिक्री को Amazon, Xiaomi retail stores, और Mi.com पर 15 मई से शुरू कर दिया जायेगा।
ये पढ़े: iQOO Z9 सीरीज़ लॉन्च; 144Hz डिस्प्ले, Snapdragon 8s Gen 3 जैसे फीचरों के साथ लॉन्च हुए ये फ़ोन
Redmi Note 13 Pro+ 5G World Champions Edition स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी
इस फ़ोन में 6.67-inch 1.5K resolution वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। ये डिस्प्ले Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ आता है। फ़ोन MediaTek Dimensity 7200 Ultra SoC द्वारा संचालित होता है। इस फ़ोन में 12GB RAM और 512GB storage दी गयी हैं। फ़ोन के पिछले हिस्से में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फ़ोन में 5,000mAh की बैटरी दी गयी है, जो 120W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फ़ोन IP68 रेटिंग के साथ आता है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।