OnePlus Nord CE 3 रिव्यु: 30,000 में एक भरोसेमंद विकल्प ?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

OnePlus की मिड-रेंज Nord सीरीज़ ने बेशक OnePlus को एक बड़ी कामयाबी दलाई है। इस सीरीज़ के साथ कंपनी ने बजट फोन पेश करने वाली ब्रांडों के बीच में अपनी एक अलग जगह बनायी है। 30,000 के सेगमेंट में अपनी जगह को और मज़बूत करने के लिए OnePlus ने नया Nord CE 3 5G भारत में लॉन्च किया है।

यह डिवाइस OnePlus Nord 3 सीरीज़ में Nord 3 के बाद एक महत्वपूर्ण वैरिएंट है। इसके प्रीडिसेस्सर जैसे ही Nord CE 3 5G में भी 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5000mAh की बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले जैसी कई महत्वपूर्ण फ़ीचर दिए गए हैं।

26,999 रुपये और उससे ऊपर की कीमत पर भी, OnePlus Nord CE 3 5G खुद को एक पूरे पैकेज के रूप में पेश करता है, लेकिन क्या ये इस कीमत पर एक अच्छा फ़ोन है? आइये इसका जवाब इस OnePlus Nord CE 3 5G रिव्यु में ढूंढते हैं।

OnePlus Nord CE 3 5G रिव्यु का संक्षिप्त विवरण

सम्पादक की रेटिंग: 3.8/5

डिज़ाइन

डिस्प्ले

सॉफ्टवेयर

परफॉरमेंस

कैमरा

बैटरी

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Jump To..


खूबियाँ

  • अच्छी डिस्प्ले
  • पावरफुल परफॉरमेंस
  • लम्बी बैटरी लाइफ
  • एक सफल कैमरा

खामियाँ

  • प्लास्टिक से बना है
  • अलर्ट स्लाइडर नहीं है
  • लो-लाइट में फोटोग्राफी अच्छी नहीं है

OnePlus Nord CE 3 5G कीमतें


oneplus nord ce 3 5g रिव्यु: डिज़ाइन

OnePlus अपनी बजट स्मार्टफोन सीरीज़ Nord के फोनों में हर बार एक अच्छा डिज़ाइन देने की कोशिश करता है और OnePlus Nord CE 3 में भी पीछे के दो गोल कैमरा कटआउट के साथ ये कोशिश दिखाई देती है। और ऐसा लगता है कि OnePlus Nord लाइनअप में ये नया डिज़ाइन अपना काम भी कर गया, क्योंकि काफी लोगों को ये पसंद भी आया है। हालांकि ये नया Nord CE 3 पुराने Nord फोनों की तरह ही दिखता है, लेकिन मैंने जिन लोगों को ये दिखाया, उनमें से बहुतों को फिर भी ये अपने साफ़ लुक और रंग के कारण पसंद है, क्योंकि अधिकतर मिड-रेंज इस बजट में चमकते ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आते हैं। ये फ़ोन उनके मुकाबले काफी सादा और बेहतर दिखता है।

Nord CE 3 प्लास्टिक से बना है और इसमें ग्लॉसी फिनिश मिलता है, लेकिन देखने में ये बिल्कुल एक ग्लास बैक लगता है। फ़ोन के रियर पैनल पर एक साफ़ और चमकदार फिनिश मिलती है, जो इसे स्टाइलिश बनाती है। फ़ोन छोटा है और इसके फ्लैट एज (साइडों) के साथ इसे हाथ में पकड़ना भी आसान है। इसके रियर पैनल पर दो कैमरा कटआउट हैं और फ़्लैश भी मौजूद है। नीचे की एज पर चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर, माइक्रोफोन और सिम कार्ड स्लॉट है। ऊपर की तरफ IR ब्लास्टर है, जिसे आप घर में स्मार्ट एप्लायंस कंट्रोल करने के लिए एक रिमोट के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दायीं एज पर आवाज़ को कम-ज़्यादा करने के लिए वॉल्यूम रॉकर और फ़ोन को बंद या ऑन करने के लिए पावर बटन दिए गए हैं। ये सभी बटन ऐसी जगह पर हैं, जहां तक उँगलियाँ आसानी से पहुँचती हैं।

लेकिन कुछ चीज़ें ऐसी भी हैं, जो बहुत अच्छी नहीं हैं। Nord CE 3 में वो स्पेशल बटन यानि अलर्ट नहीं है, जो अभी तक के अधिकतर फोनों में नज़र आती है, यानि अलर्ट स्लाइडर आपको यहां नहीं मिलता। साथ ही इसके चमकते रियर पैनल पर उँगलियों के निशान भी आसानी से लगते हैं। अगर आप फ़ोन को इन निशानों और गिरने पर कहीं नुकसान से बचाना चाहते हैं, तो साथ आये कवर का इस्तेमाल करें।

oneplus Nord ce 3 5g रिव्यु: डिस्प्ले और ऑडियो

OnePlus Nord CE 3 5G 6.7-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें HDR10+ सर्टिफिकेशन और 2,160Hz PWM डिमिंग भी है। डिस्प्ले का अडैप्टिव रिफ्रेश रेट जो 60Hz से 120Hz तक है, का उद्देश्य पावर बचाने के साथ साथ एक स्मूथ अनुभव देना है। हालांकि जब इन फीचरों के वास्तव में इस्तेमाल की बात आती है, तो ये अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर पाते।

इस्तेमाल करने में, डायनामिक रिफ्रेश रेट, जितना अच्छे से परफॉर्म करना चाहिए, उतना अच्छे से नहीं करता है। ऑटो मोड पर सेट करने के बाद भी, ये कई बार इंटरफ़ेस में 120Hz पर ही काम करता है और कई बार जिन ऐप्स में इसे 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करना चाहिए, उनमें ये अचानक 60Hz पर गिर जाता है। हालांकि मैन्युअली सेलेक्ट करने पर फिर भी रिफ्रेश रेट में काफी सुधार दिखता है। डिस्प्ले ज़्यादातर ऐप्स में 90Hz पर चलती है। हालांकि रिफ्रेश रेट के इस तरह बदलते रहने से बैटरी लाइफ पर असर नहीं पड़ता है।

अच्छी बात ये है कि, डिस्प्ले फिर भी काफी अच्छी है। इस पर अच्छे, विविड रंग, काफी ब्राइटनेस नज़र आती है और टच भी काफी अच्छे से रेस्पॉन्स करता है। इसके 20.1:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ डिस्प्ले का साइज़ भी सोच समझकर रखा गया है, जिससे ये रोज़मर्रा में आसानी से इस्तेमाल की जा सके। इस अनुभव को थोड़ा और बेहतर बनाने के लिए OnePlus की O-haptic टेक्नोलॉजी भी है, जो X-एक्सिस लीनियर मोटर के साथ टच पर वाइब्रेशन का अच्छा अनुभव देती है।

जिन्हें कंटेंट स्ट्रीमिंग करना ज़्यादा पसंद है, उनके लिए OnePlus Nord CE 3 5G में Widevine L1 सर्टिफिकेशन भी है। इसके साथ आप Netflix जैसे ऐप्स पर फुल एचडी में कंटेंट देख सकते हैं। हालांकि फ़ोन में HDR सपोर्ट नहीं है।

OnePlus Nord CE 3 5G में ड्यूल स्पीकर हैं, जो काफी लाउड (तेज़) स्टीरियो साउंड का अनुभव देने में सक्षम हैं। इनमें Dolby Atmos सपोर्ट भी है, जिसके साथ आपको एक काफी अच्छा ऑडियो का अनुभव मिलता है। फ़ोन में वायर के साथ और वायरलेस कनेक्टिविटी, दोनों के साथ Hi-Res ऑडियो सपोर्ट मिलता है। लेकिन इस ऑडियो अनुभव के साथ एक कमी ये है कि इसमें 3.5mm ऑडियो जैक नहीं है।

OnePlus nord ce 3 5g रिव्यु: कैमरा

इस फ़ोन में फ्लैगशिप ग्रेड 50MP का मुख्य कैमरा, एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है। सामने की तरफ इसमें एक 16MP का कैमरा सेंसर है। इस फ़ोन से की जाने वाली फोटोग्राफी में ये मुख्य कैमरा ही सबसे ज़्यादा योगदान देता है। OIS सपोर्ट ना होने पर भी ये फ़ोन अलग अलग रौशनियों में अच्छे परिणाम देता है।

अच्छी रौशनी में ये 50MP का प्राइमरी सेंसर भरपूर डिटेल और अच्छे रंगों के साथ 12.5MP की तस्वीरें लेता है। हालांकि इनमें डायनामिक रेंज थोड़ी और बेहतर हो सकती थी, जिसके कारण कई बार तस्वीरों में हाईलाइट और शैडो या छाया वाली जगह, उतने अच्छे से नज़र नहीं आती, लेकिन कुल मिलाकर इमेज क्वॉलिटी संतोषजनक है।

8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर 112-डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू के साथ फोटो लेता है, लेकिन इनमें कोनों में डिस्टॉरशन (डिटेल की कमी) दिखता है और रंग भी प्राइमरी कैमरा के मुकाबले थोड़े बदल जाते हैं। 2MP का प्राइमरी सेंसर भी बहुत अच्छे परिणाम नहीं दे पाता।

लेकिन थोड़ी कम रौशनी में भी OnePlus Nord CE 3 5G अच्छे नतीजे देता है। हालांकि इसका ऑटोफोकस उतना अच्छा नहीं है, जितना OnePlus Nord 3 का, लेकिन फिर भी इसका प्राइमरी कैमरा अच्छी तस्वीरें लेता है, जिनमें काफी डिटेल होती है। फ़ोन का नाईट मोड भी अपना काम ठीक-ठाक करता है।

पोर्ट्रेट मोड के साथ ली गयी फोटो में भी अच्छा एज डिटेक्शन नज़र आता ही, लेकिन फिर भी ज़ूम करने पर डिटेल थोड़ी सॉफ्ट हो जाती हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आप 16MP के फ्रंट कैमरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे ली गयी तस्वीरों में भी स्किन टोन प्राकृतिक आती है और चेहरे की छोटी छोटी डिटेल भी साफ़ दिखती हैं।

oneplus nord ce 3 5g रिव्यु: सॉफ्टवेयर और परफॉरमेंस

Android 13 आधारित OxygenOS 13.1 के साथ आने वाले OnePlus Nord CE 5G का यूज़र इंटरफ़ेस OPPO के ColorOS जैसा ही है और इसमें भी थर्ड पार्टी ऐप्स और ऐड (विज्ञापन) नज़र नहीं आते। इसके सॉफ़्टवेयर में सबसे अच्छी चीज़ है काफी ज़्यादा कस्टमाइज़ेशन के विकल्प। सॉफ़्टवेयर आपको वालपेपर और थीम्स में काफी सारे विकल्प देता है। व्यक्तिगत पसंद के अनुसार आप ऐप्स के आइकॉन के आकार भी बदल सकते हैं। साथ ही 2 एंड्राइड अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ ये डिवाइस भविष्य के लिए भी पूरी तरह से तैयार है।

पावर के लिए, OnePlus Nord CE 3 5G में Snapdragon 782G प्रोसेसर है, ये Snapdragon 778G का अपग्रेडेड वर्ज़न है, जिसे आप पहले कई मिड-रेंज स्मार्टफोनों में देख चुके हैं। अपने प्रीडिसेस्सर के अनुसार जैसा इस प्रोसेसर से उम्मीद की जाती है, ये काफी भरोसेमंद परफॉरमेंस देता है। ये चिपसेट रोज़ के कामों को आसानी से और काफी अच्छे से कर पाता है।

मेरे इस्तेमाल के दौरान, मल्टी-टास्किंग करना काफी आसान रहा, जिसमें मुझे कोई रुकावट नज़र नहीं आयी। रोज़ के सभी काम आसानी से हुए। हालांकि Inshot ऐप में कुछ हाई-एन्ड फाइलों को एडिट करते समय मुझे थोड़ा लैग नज़र आया और इस समय पर Instagram और Genshin Impact ऐप्स बैकग्राउंड में चल रही थीं।

फ़ोन पर गेमिंग की बात करें तो, Battlegrounds Mobile India HD ग्राफ़िक्स और हाई फ्रेम रेट सेटिंग के साथ काफी अच्छे से चला। लेकिन जब बात इससे और थोड़े हैवी ऐप Genshin Impact की आयी तो फ़ोन अपने आप ही लो ग्राफ़िक्स सेटिंग्स पर एडजस्ट हो गया और उसके बाद ये स्मूथ चला। लेकिन जब मैंने मैन्युअली ग्राफ़िक्स सेटिंग्स को हाई पर सेट कर दिया, तो इस गेम में युद्ध के दौरान थोड़े स्टटर नज़र आये। Genshin Impact में मैंने 60fps के साथ लो ग्राफ़िक्स पर खेला है, जिसमें रेस्पॉन्स अच्छा मिला।

यहां एक चीज़ है, जिसने मुझे सबसे ज़्यादा प्रभावित किया, वो है जिस तरह से फ़ोन का तापमान 40 मिनट की गेमिंग के बाद भी बिल्कुल कंट्रोल में रहा। रियर पैनल पर केवल हल्की सी गर्माहट महसूस हुई, लेकिन ये बिल्कुल साधारण है। इस गेमिंग सेशन के दौरान फ़ोन की बैटरी 10% कम हुई, यानि फ़ोन काफी कार्यकुशल है।

oneplus nord ce 3 5g रिव्यु: बैटरी

5,000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ OnePlus Nord CE 3 5G काफी अच्छा बैटरी का अनुभव देता है। अगर ये फुल चार्ज है, तो फ़ोन काफी इस्तेमाल के बाद भी आसानी से एक दिन और आधे दिन का बैकअप देता है। लेकिन अगर आपका इस्तेमाल कम है, तो बैटरी लाइफ थोड़ी सकती है।

एक और अच्छी चीज़ ये है कि इसमें फ़ास्ट चार्जिंग क्षमता है। मात्र 15 मिनट की चार्जिंग के साथ ये फ़ोन 60% तक चार्ज होता है। इसका मतलब है कि आप हमेशा खत्म हो जाने वाले बैटरी की चिंता से मुक्त रहेंगे। बैटरी की परफॉरमेंस भरोसेमंद है और जब ये डिवाइस अपनी पीक परफॉरमेंस वाली ऐप्स जैसे Slack, Google Chrome, Instagram पर काम करता है, तब भी ये बैटरी काफी अच्छा प्रदर्शन करती है।

रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको OnePlus Nord Ce 3 5G खरीदना चाहिए?

OnePlus Nord CE 3 5G अपने प्रीडिसेस्सर का एक काबिल अपग्रेडेड वर्ज़न है, जिसमें कुछ जगहों पर सुधार की गुंजाइश है, लेकिन अधिकतर फीचरों में बेहतर है। एक हफ्ते के इस्तेमाल के बाद, ये साफ़ नज़र आता है कि Nord CE 3 5G अच्छी परफॉरमेंस, भरोसेमंद बैटरी लाइफ, फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और सोशल मीडिया पर शेयर करने के अनुसार अच्छे कैमरा परफॉरमेंस देता है। इस फ़ोन की आलोचना ना के बराबर है। ये साफ़ है कि 30,000 रुपए से कम के बजट में OnePlus Nord CE 3 अपने आप को एक भरोसेमंद स्मार्टफोन के रुप में स्थापित करता है।

चूँकि OnePlus Nord CE 3 5G ने भारत में 30,000 रुपए के बजट में कदम रखा है, जहां इसके प्रतियोगी POCO F5, Motorola Edge 40, और Realme 11 Pro Plus जैसे फ़ोन हैं। इन सभी स्मार्टफोनों के बीच भी Nord CE 3 अपने फीचरों के साथ यूज़र को एक बेहतर अनुभव देने में सक्षम है। इन सभी स्मार्टफोनों के बीच भी Nord CE 3 एक भरोसेमंद विकल्प है, ख़ासतौर से OnePlus फैंस के लिए।

क्यों खरीदें

  • अच्छी डिस्प्ले
  • पावरफुल परफॉरमेंस
  • लम्बी बैटरी लाइफ
  • एक सफल कैमरा

क्यों ना खरीदें

  • प्लास्टिक से बना है
  • अलर्ट स्लाइडर नहीं है
  • लो-लाइट में फोटोग्राफी अच्छी नहीं है
Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

Imageमई 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

अप्रैल 2024 में कई मिड-रेंज और किफ़ायती स्मार्टफोन भारतीय बाज़ार में दाखिल हुए। इसी तरह मई 2024 का महीना भी स्मार्टफोन जगत में काफी दिलचस्प होने वाला है। इस महीने में कई नए लॉन्च होने वाले हैं, जिनकी चर्चा ज़ोरों पर है। कई स्मार्टफोनों के नामों की पुष्टि हो चुकी है, वहीँ कई फोनों की …

ImageOnePlus Nord CE 2 5G रिव्यु: किफ़ायती रेंज में ऑल राउंडर

OnePlus Nord CE 2 5G रिव्यु समरी एडिटर रेटिंग: 3.5/5 डिज़ाइन डिस्प्ले बैटरी कैमरा परफॉरमेंस खूबियां अच्छा स्मार्टफोन डिज़ाइन बेहतर AMOLED डिस्प्ले साफ़-सुथरी UI पावरफुल बैटरी खामियां Android 11 लो-लाइट फोटोग्राफी अच्छी नहीं है अडैप्टिव रिफ्रेश नहीं OnePlus भारत में अपनी Nord सीरीज़ को धीरे-धीरे बढ़ा रहा है। हाल ही में कंपनी ने इस सीरीज़ …

ImageOnePlus Nord CE 3 Lite 5G रिव्यु

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G रिव्यु का संक्षिप्त विवरण सम्पादक की रेटिंग: 3.6/5 डिज़ाइन डिस्प्ले परफॉरमेंस बैटरी कैमरा Pros Cons लगभग 10 साल तक केवल फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद, OnePlus ने अब दूसरी बार भारत में 20,000 रूपए की रेंज में स्मार्टफोन पेश किया है। पहला फ़ोन Nord CE 2 Lite था, …

Imageअप्रैल में लॉन्च होने वाले OnePlus Nord CE 4 क्या आपको इंतज़ार करना चाहिए? – लॉन्च से पहले सामने आयी ये सारी जानकारी

OnePlus ने कुछ ही साल पहले अपनी Nord सीरीज़ की शुरुआत की थी, जिसके साथ कंपनी मिड-रेंज बाज़ार में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है। आने अगले सप्ताह 1 अप्रैल, 2024 को OnePlus का नया मिड-रेंज स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 4 भारतीय बाज़ार में लॉन्च होगा। सम्भावना है कि इसे 25,000 से 30,000 …

ImageOnePlus Nord CE 4 Vs Nothing Phone (2a): 25,000 रुपए के बजट में क्या होगी आपकी पसंद ?

OnePlus Nord CE 4 हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है और फ़ोन की कीमत 25,000 से कम है, जिसके कारण ये अपने बजट में बेहद पसंद किया जा रहा है। इसी कीमत पर कुछ समय पहले भारतीय बाज़ार में Nothing Phone (2a) ने एंट्री ली थी। इस फ़ोन की ख़ासियत इसकी कीमत के …

Discuss

Be the first to leave a comment.