Moto G04 रिव्यु: 7,000 में स्टाइलिश बजट फ़ोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Motorola ने हाल ही में भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Moto G04 लॉन्च किया है। इस साल में कंपनी की Moto G-सीरीज़ का ये पहला सदस्य है और इसे इसे मात्र 6,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसमें आपको कई अच्छे फ़ीचर जैसे 90Hz डिस्प्ले, Android 14 सॉफ्टवेयर, एक बड़ी बैटरी और इससे ठीक पहले लॉन्च हुए moto e13 के मुकाबले स्लिम डिज़ाइन मिलेंगे। हालांकि चिपसेट यहां भी वही Unisoc  T606 है। इस कीमत पर फ़ीचर काफी अच्छे हैं और डिज़ाइन भी प्रीमियम है, लेकिन क्या वास्तव में ये एक बेस्ट बजट 4G फ़ोन है ? आइये इस रिव्यु में जानने की कोशिश करते हैं।

Moto G04 रिव्यु का संक्षिप्त विवरण

सम्पादक की रेटिंग: 3.6/5

डिज़ाइन

डिस्प्ले

सॉफ्टवेयर

परफॉरमेंस

कैमरा

बैटरी

Rating: 4 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 3 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

सीधे जाएँ


खूबियां

  • बेहतरीन डिज़ाइन
  • एक साफ़ सुथरा यूज़र इंटरफ़ेस
  • लम्बी बैटरी लाइफ
  • 90Hz डिस्प्ले

खामियां

  • स्लो चार्जिंग
  • कैमरा परफॉरमेंस एवरेज है
  • केवल 2 साल तह सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे

Moto G04 कीमतें और उपलब्धता

Moto G04 में दो स्टोरेज विकल्प मिलेंगे और इन्हें आप आज यानि 22 फरवरी से Flipkart, motorola.in और अन्य ऑफलाइन रिटेलरों से खरीद सकते हैं। फ़ोन तीन रंगों में उपलब्ध है।

  • 4GB + 64GB मॉडल – 6,999 रुपए
  • 8GB + 128GB मॉडल – 7,999 रुपए।

Moto G04 रिव्यु: डिज़ाइन

हालांकि फ़ोन काफी सस्ता है, लेकिन फिर भी कंपनी ने यहां डिज़ाइन पर काफी ध्यान दिया है और एक प्रीमियम डिज़ाइन देने की पूरी कोशिश की है। मोटोरोला के इससे पहले आये e13 (8.4mm) के मुकाबले इसका डिज़ाइन काफी अलग और बेहतर है। सबसे पहले तो ये थोड़ा और पतला (7.9 mm) है। फ़ोन के रियर पैनल पर कैमरा मॉड्यूल अलग नहीं है, बस ये रियर पैनल में से थोड़ा उभरा हुआ दिखता है। इस पर दो कटआउट हैं, जिनमें से एक में कैमरा और दूसरे में फ़्लैश है। फ़ोन पर मिलने वाला मेट फिनिश एक प्रीमियम अनुभव देता है और ठीक बीच में Moto का लोगो है।

हमें ये फ़ोन हरे (sea green) रंग में मिला है, जिस पर रौशनी पड़ने पर हलकी सी चमचमाहट नज़र आती है। आगे की तरफ इसमें बड़ी 6.7-इंच की डिस्प्ले है, जिसके तीन साइडों पर पतले बेज़ेल हैं, लेकिन नीचे चिन थोड़ी मोटी है। इसके अलावा इसमें आपको ऊपर बीच में पंच-होल सेल्फी कैमरा मिलेगा। इस डिस्प्ले और रियर पैनल को जोड़ने के लिए इसमें प्लास्टिक फ्रेम है, जिसके दायीं साइड पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर हैं, वहीँ बायीं साइड पर ड्यूल सिम ट्रे स्लॉट है। नीचे की तरफ इसमें माइक्रोफोन, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल हैं और टॉप एज पर 3.5mm ऑडियो जैक है, जो अब अधिकतर फोनों से गायब होता जा रहा है।

फ़ोन फ्लैट साइडों के साथ आया है, लेकिन पकड़ने में कोई समस्या नहीं होती और मेट फिनिश के साथ ये हाथों से फिसलता भी नहीं है और निशान भी नहीं लगते हैं। हालांकि इसके साथ फ़ोन का कवर मिल रहा है, जो अच्छी क्वॉलिटी है और पतला है, तो इसके साथ भी आप फ़ोन को आसानी से हाथ में पकड़ पाएंगे और इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा 5000mAh की बैटरी के साथ भी इस फ़ोन का वज़न मात्र 178.8 ग्राम है, जो कि काफी हल्का है। ऐसे में आप लम्बे समय तक बिना थके इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

कुल मिलाकर, इस कीमत पर फ़ोन का डिज़ाइन और बिल्ड क्वॉलिटी दोनों ही काफी अच्छे हैं। इसके अलावा फ़ोन थोड़े बहुत पानी से खराब न हो, इसके लिए IP52 सर्टिफिकेशन भी है और स्क्रीन को स्क्रैच से बचाने के लिए पांडा ग्लास प्रोटेक्शन भी।

Moto G04 रिव्यु: डिस्प्ले

Moto G04 में 6.56-इंच की एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है। यहां आपको 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी मिलेगा। यहां अधिकतम ब्राइटनेस 537 निट्स तक ही है, लेकिन अचम्भे की बात ये है कि इस ब्राइटनेस के साथ भी आप बाहर सूरज की तेज़ रौशनी में इस स्क्रीन को आसानी से देख और इस पर काम कर सकते हैं। 1612 × 720 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन के साथ आने वाली इस स्क्रीन का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है और ये 269 PPI पिक्सल डेंसिटी के साथ मिलेगी।

अब बात करें रंगों की, तो स्क्रीन पर रंग अच्छे दिखते हैं और व्यूइंग एंगल भी ठीक हैं। ज़ाहिर है कि ये AMOLED स्क्रीन की बराबरी नहीं कर सकते और यहां HDR सपोर्ट भी नहीं है, लेकिन इस कीमत पर अन्य फोनों से ये डिस्प्ले बेहतर है। इसमें Widevine L1 सपोर्ट है, जिसके साथ आप Netflix, Prime Videos पर HD कंटेंट का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

इसमें आपको Natural और Saturated दो कलर प्रोफाइल मिलती हैं। Natural में रंग थोड़े ज़्यादा बेहतर हैं और Saturated में ये थोड़े कोल्ड हो जाते हैं। हालांकि दोनों प्रोफाइलों में रंगों को default, Cold, Warm में स्विच कर सकते हैं और चौथे विकल्प Custom को चुनकर इसे अपनी आँखों के अनुसार एडजस्ट भी कर सकते हैं। इसके अलावा डिस्प्ले सेटिंग्स में Colors में जाकर आप कलर पैलेट के रंग भी बदल सकते हैं। स्क्रीन में ऊपर पंच-होल कैमरा भी छोटा ही है, जो कंटेंट स्ट्रीमिंग के दौरान कोई रुकावट नहीं बनता।

वहीँ कंटेंट स्ट्रीमिंग में अच्छी डिस्प्ले के अलावा अच्छा साउंड भी चाहिए। इसके लिए इसमें आपको एक ही स्पीकर मिलेगा, जो नीचे की तरफ है, हालांकि ये अपने आप में काफी लाउड है और साथ ही Dolby Atmos सपोर्ट भी है, जो अक्सर इस कीमत के फोनों में नहीं मिलता। कुल मिलाकर इस कीमत के अनुसार कंपनी ने यहां एक अच्छा ऑडियो विज़ुअल देने की कोशिश की है।

Moto G04 रिव्यु: परफॉरमेंस और सॉफ्टवेयर

Motorola का ये फ़ोन ओक्टा कोर UniSoC T606 12nm प्रोसेसर पर चलता है। इसके दो Cortex A75 कोर 1.6 GHz की स्पीड पर क्लॉक किये गए हैं, और बाकी 6 A55 कोरों की क्लॉक स्पीड 1.6 GHz है। हमें जो वैरिएंट मिला है, इसमें 8GB की LPDDR4X रैम और 128GB की स्टोरेज है। इसके अलावा ग्राफ़िक्स के लिए Mali-G57 MP1 GPU है। Motorola के वर्चुअल रैम फीचर के साथ आप स्टोरेज के 8GB स्पेस को रैम में परिवर्तित कर सकते हैं।

रोज़ के कामों या कई ऐप्स के एक साथ इस्तेमाल करने पर ये प्रोसेसर आराम से चलता है। मैंने WhatsApp, Instagram, Calling, Gmail, Smartprix, ये सभी ऐप बैक-टू-बैक इस पर खोली और इस्तेमाल की हैं, मुझे कोई लैग नज़र नहीं आया। आप इस पर थोड़ी बहुत गेमिंग कर सकते हैं, लेकिन BGMI, CoD जैसे स्मूथ ग्राफ़िक्स डिमांड करने वाले मोबाइल गेम इस पर स्मूथली नहीं खेले जा सकते। अच्छी बात ये है कि लाइट गेमिंग के दौरान मुझे इसमें कोई गर्म होने जैसी समस्या नहीं दिखी।

हमने इस बजट फ़ोन पर कुछ बेंचमार्क रन किये हैं, जिनके परिणाम आप फोटो में नीचे देख सकते हैं –

सॉफ्टवेयर –

Moto G04 Android 14 के साथ आया है, जिस पर My UX इंटरफ़ेस है। सबसे अच्छी बात ये है कि इसका अनुभव स्टॉक एंड्राइड जैसा ही है। कंपनी इसके साथ दो साल तक का सिक्योरिटी अपडेट का दावा कर रही है। इसमें आपको स्टॉक एंड्राइड जैसा ही अनुभव मिलेगा, केवल कुछ मोटोरोला के फ़ीचर मौजूद हैं। हैरानी की बात ये है कि इसमें ब्लोटवेयर भी काफी कम है।

इस यूज़र इंटरफ़ेस में आपको क्विक जेस्चर, फ़ास्ट फ्लैशलाइट, थ्री-फिंगर स्क्रीनशॉट जैसे जेस्चर सपोर्ट मिलते हैं। इसमें उच्च गेम और ऐप्स पहले से हैं, लेकिन उन्हें आप अन-इनस्टॉल कर सकते हैं। Glance स्क्रीन का ऐड यहां थोड़ा परेशान करता है, लेकिन उसे हटाया जा सकता है।

बायोमेट्रिक

फ़ोन के पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी है और इसमें फेस अनलॉक फ़ीचर भी दिया गया है। फ़ोन को जब मैंने पिन के साथ अनलॉक किया, तो मुझे ये थोड़ा स्लो लगा, लेकिन वहीँ फिंगरप्रिंट सेंसर काफी तेज़ है। आपको इसके लिए पावर बटन दबाने की ज़रुरत नहीं है, इस पर ऊँगली रखते ही, फ़ोन काफी तेज़ी से अनलॉक होता है। वहीँ फेस अनलॉक फ़ीचर उतना बेहतर नहीं है।

Moto G04 कैमरा रिव्यु

Moto G04 में आपके केवल एक ही रियर कैमरा मिलेगा, जो 16MP का है और f/2.2 अपर्चर और एलईडी फ़्लैश लाइट के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का फ्रंट सेंसर है। कैमरा UI आसान और साधारण है और साथ में Night Vision, Portrait और Time Lapse मोड भी हैं।

इसके प्राइमरी कैमरा की परफॉरमेंस ठीक-ठाक है। दिन के समय में अच्छी रौशनी में काफी डिटेल और वाइड डायनामिक रेंज के साथ फोटो लेता है, जिनमें रंग भी प्राकृतिक हैं। हालांकि इसमें कोई वाइड एंगल या मैक्रो सेंसर नहीं है, लेकिन HDR है, जिसके साथ तस्वीरें थोड़ी और बेहतर हो जाती हैं। इसके अलावा Portrait मोड भी ठीक काम करता है, लेकिन फ़ोन को स्थिर (steady) रखना ज़रूरी है, क्योंकि कई बार इसे प्रोसेसिंग करने में थोड़ा समय लगता है, ख़ासतौर से लो-लाइट में।

लो-लाइट में ये कैमरा बहुत अच्छी तस्वीरें नहीं ले पाता। इसका Night Vision भी बहुत कारगर नहीं है। तस्वीरों में नॉइज़ दिखती है और रंगों पर भी असर पड़ता है। इस कैमरे से आप 30fps पर फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।

वहीँ इसका 5MP का सेल्फी कैमरा, उम्मीद से थोड़ा बेहतर निकला। दिन की रौशनी में ये अच्छी सेल्फी लेता है, जिसमें स्किन टोन नेचुरल नज़र आती है और डिटेल भी अच्छी मिलती है। हालांकि लो-लाइट में इसकी परफॉरमेंस भी कम हो जाती है। इससे भी आप 30fps पर फुल एचडी रेज़ॉल्यूशन में शूट कर सकते हैं।

Moto G04 रिव्यु: बैटरी

Moto G04 में 5000mAh की बैटरी है और सच में ये काफी लम्बी चलती है। बैटरी बैकअप से आपको यहाँ कोई शिकायत नहीं होगी। आप चाहे फ़ोन को ज़्यादा इस्तेमाल करें या कम, ये एक दिन से ज़्यादा ही चलता है। लेकिन फ़ोन में बैटरी लाइफ जितनी अच्छी और लम्बी है, उतनी ही स्लो फ़ास्ट चर्जिंग मिल रही है। ये फ़ोन 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है, लेकिन कंपनी फ़ोन के साथ 10W का अडैप्टर दे रही है।

फ़ोन के साथ आने वाले चार्जर से इसकी 5000mAh की बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 2 घंटे से थोड़ा ज़्यादा समय लगता है। ये वो ज़माना है, जहां सस्ते से सस्ते फ़ोन में भी 30W फ़ास्ट चार्जिंग की उम्मीद की जाती है, ऐसे में चार्ज होने में इतना समय लगना थोड़ा निराशाजनक तो है।

Moto G04 रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको खरीदना चाहिए ?

Moto G04 भारत में मात्र 6,999 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है। इस कीमत के अनुसार कंपनी एक नया और प्रीमियम डिज़ाइन इस फ़ोन के साथ लेकर आयी है, जो काफी हल्का भी है। साथ ही इसमें 90Hz डिस्प्ले, एक बड़ी बैटरी और स्टॉक एंड्राइड 14 जैसे फ़ीचर इसे एक बेहतर डील बनाते हैं। फ़ोन की रोज़मर्रा की परफॉरमेंस अच्छी है, लेकिन गेमिंग परफॉरमेंस यहां आपको नहीं मिलेगी और इस कीमत पर हमें इसकी अपेक्षा भी नहीं करनी चाहिए। बात करें कैमरा की, तो दिन की रौशनी की फोटो अच्छी हैं, लेकिन लो-लाइट परफॉरमेंस एवरेज है, लेकिन इस कीमत के अनुसार मुझे इससे भी कोई शिकायत नहीं है।

अगर आप पहला स्मार्टफोन खरीद रहे हैं या कॉलिंग, मैसेज और कुछ देर समय बिताने के कंटेंट स्ट्रीमिंग जैसी चीज़ों के लिए एक स्टाइलिश स्मार्टफोन चाहिए, तो ये एक परफेक्ट विकल्प हो सकता है। कैमरा और मोबाइल गेमिंग अगर आपकी प्राथमिकताएं हैं, तो आपको अपना बजट थोड़ा बढ़ाना पड़ेगा।

खरीदने के कारण

  • बेहतरीन डिज़ाइन
  • एक साफ़ सुथरा यूज़र इंटरफ़ेस
  • लम्बी बैटरी लाइफ
  • 90Hz डिस्प्ले

ना खरीदने के कारण

  • स्लो चार्जिंग
  • कैमरा परफॉरमेंस एवरेज है
  • केवल 2 साल तह सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageInstagram live video को सेव या डाउनलोड कैसे करें?

यदि इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर हैं, और अक्सर लाइव आकर अपने फैंस के प्रश्नो के उत्तर देना और उनसें इंटरैक्ट होना पसंद करते हैं। कई बार अपने उस लाइव सेशन को सेव करना चाहते हैं, ताकि किसी अन्य प्लेफॉर्म पर या बाद में अपने ही इंस्टाग्राम पर शेयर कर सके, जिससे इंगेजमेंट बढे और अकाउंट में ग्रोथ …

Image2022 के बेस्ट बजट स्मार्टफोन; किफायती रेंज में भारत में उपलब्ध बेहतरीन फ़ोन

2022 शुरू हो गया है। पिछले साल में कोरोना जैसी बीमारी से उभरने के बाद, स्मार्टफोन के बाज़ार में लगभग सभी बड़े ब्रैंड अपने नए फोनों के साथ नज़र आये। हालांकि मिड-रेंज और हाई-एन्ड स्मार्टफोनों की सूची में भी काफी नए फ़ोन सामने आये, लेकिन बजट स्मार्टफोन, जिनकी भारत में सबसे ज़्यादा मांग है, इस …

ImageMoto e32s रिव्यु: 10,000 रूपए से कम में एक अच्छा बजट स्मार्टफोन

Moto e32s रिव्यु का संक्षिप्त विवरण: सम्पादक की रेटिंग: 3.6/5 डिज़ाइन डिस्प्ले परफॉरमेंस बैटरी कैमरा खूबियाँ आकर्षक डिज़ाइन 90Hz डिस्प्ले लम्बी बैटरी लाइफ लेटेस्ट सॉफ्टवेयर खामियाँ LCD डिस्प्ले बॉक्स में 10W का चार्जर Motorola भी अब प्रीमियम फ्लैगशिप डिवाइस से लेकर बजट स्मार्टफोन तक, सभी सेगमेंट में अपना विकास कर रहा है। भारत में Snapdragon 8 …

ImageMoto G64 5G भारत में लॉन्च; 15,000 के बजट में Redmi, Realme फोनों का तगड़ा दावेदार

15,000 के बजट में 5G स्मार्टफोनों की कतार में Motorola ने एक नया स्मार्टफोन जोड़ दिया है। कम्पनी ने आज ही भारतीय में नया Moto G64 5G लॉन्च किया है। ये 5G स्मार्टफोन MediaTek के Dimensity 7025 प्रोसेसर के साथ आया है। इसके अलावा फ़ोन में फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले है और ये 6000mAh की …

Image15,000 के बजट में भारतीय बाज़ार में Vivo T3x ने ली एंट्री – क्या Realme P1 से बेहतर होगा ये फ़ोन

Vivo ने आज भारत में अपना नया फ़ोन Vivo T3x लॉन्च किया है। कंपनी की किफ़ायती T-सीरीज़ के इस नए फ़ोन को Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ बाज़ार में उतारा गया है। Vivo T3x की सीढ़ी टक्कर Realme P1 और Moto G64 से होगी, जो इसी सप्ताह इसी बजट में भारतीय बाज़ार में …

Discuss

Be the first to leave a comment.