Samsung Galaxy S24 रिव्यु: कॉम्पैक्ट प्रीमियम फ़ोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

छोटे स्मार्टफोनों को पसंद करने वाले लोग अब भी काफी हैं, लेकिन बदलते चलन के साथ बाज़ार में फिलहाल स्टैण्डर्ड साइज़ 6.7-इंच है। ऐसे में बाज़ार में जो मिलता है, उन्हें लेना पड़ता है। फिलहाल Samsung, Apple, और Google, यही तीन कम्पनियां हैं, जो छोटे और प्रीमियम स्मार्टफोन लेकर आती हैं और इन सभी में लेटेस्ट डिवाइस है Samsung की नयी Galaxy S-लाइनअप का Galaxy S24 बेस मॉडल।

हर साल लोगों को पसंद आने वाले इस कॉम्पैक्ट फ़ोन में, इस बार 6.1-इंच की स्क्रीन है और अगर वास्तव में एक हाथ से आराम से फ़ोन इस्तेमाल करना हो, तो ये साइज़ बिल्कुल सटीक है। हालांकि Samsung Galaxy S23 के इस सक्सेसर में इस बार ज़्यादा अपग्रेड नहीं हैं। साथ ही कंपनी द्वारा कई बाज़ारों में इसे Exynos चिपसेट के साथ रिलीज़ किये जाने को लोग इसे एक डाउनग्रेड भी मान रहे हैं। वहीँ दूसरी तरफ नयी Galaxy AI के साथ लोगों का इस फ़ोन की तरफ आकर्षण भी बढ़ रहा है।

ऐसे में Galaxy S24 का वास्तविक अनुभव कैसा है, क्या ये वाकई में Galaxy S23 का एक बेहतर अपग्रेड या सक्सेसर है? इन्हीं सवालों के जवाब जानने के लिए हमने इसे कुछ दिन इस्तेमाल किया है। आइये इस Galaxy S24 रिव्यु में हम फ़ोन को लेकर हमारे अनुभव को विस्तार से आपके साथ साझा करते हैं।

Samsung Galaxy S24 रिव्यु का संक्षिप्त विवरण

सम्पादक की रेटिंग: 4.2/5

डिज़ाइन

डिस्प्ले

सॉफ्टवेयर

परफॉरमेंस

कैमरा

बैटरी

Rating: 4.5 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

सीधे जाएँ


खूबियां

  • आकर्षक और प्रीमियम डिज़ाइन
  • LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ स्मूथ अनुभव
  • बेहतरीन कैमरा परफॉरमेंस (खासतौर से टेलीफ़ोटो कैमरा)
  • 7 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट
  • उपयोगी Galaxy AI फ़ीचर

खामियां

  • गेमिंग के दौरान फ़ोन का थोड़ा हीट होना
  • बैटरी बैकअप एवरेज है
  • फ़ास्ट चार्जिंग, जो वास्तव में फ़ास्ट नहीं है

Samsung Galaxy S24 कीमतें और उपलब्धता

Samsung Galaxy S24 भारत में दो स्टोरेज वैरिएंट में आया है। फ़ोन को आप हल्के पीले (Amber Yellow), बैंगनी (Cobalt Violet) और काले (Onyx Black) रंगों में खरीद सकते हैं।

  • 8+256GB – 79,999 रुपए
  • 8+512GB – 89,999 रुपए

Samsung Galaxy S24 रिव्यु: डिज़ाइन

Samsung ने Galaxy S24 के डिज़ाइन को लेकर बहुत ज़्यादा बदलाव नहीं किया है। हालांकि ये एक शिकायत तो बिल्कुल नहीं है, क्योंकि इसके प्रीडिसेस्सर का डिज़ाइन काफी प्रीमियम था और वही अनुभव आपको इस बार भी मिलेगा। फ़ोन के फ्रंट और बैक, दोनों तरफ Gorilla Glass Victus 2 है और बीच में अल्युमिनियम का फ्रेम है। फ़ोन एक फ्लैट डिज़ाइन के साथ आया है, लेकिन किनारे ज़्यादा शार्प नहीं है। साथ ही इसके छोटे साइज़ और चारों कोनों से राउंड होने के कारण ये हाथ में आराम से पकड़ा जाता है।

हालांकि इस बार इसके डिज़ाइन को कॉम्पैक्ट रखते हुए भी कंपनी ने स्क्रीन साइज़ को 0.1 इंच बढ़ाया है और इसका श्रेय इसके चारों तरफ मौजूद पतले बेज़ेलों को भी जाता है। S24 IP68 सर्टिफिकेशन के साथ पानी और धूल से भी सुरक्षित है। फ़ोन तीन बेहतरीन रंगों में लॉन्च हुआ है और तीनों रंग बेहद आकर्षक लगते हैं। हम इसके हल्के पीले (Amber Yellow) कलर वैरिएंट को इस्तेमाल कर रहे है।

Galaxy S24 के रियर पैनल पर तीन कटआउट में तीन कैमरे हैं और बाकी हिस्सा प्लेन है। दायीं साइड पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन हैं। नीचे की तरफ आपको सिम ट्रे स्लॉट, माइक्रोफोन, टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल मिलेंगे और ऊपर की तरफ दूसरा माइक्रोफोन मौजूद है।

कुल मिलाकर फ़ोन का डिज़ाइन बेहद शानदार है और हाथ में ये एक प्रीमियम अनुभव देता है। हालांकि आप इसे एक हाथ से इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन फिसलने का डर बना रहता है। हम इसके साथ आपको कवर इस्तेमाल करने की सलाह देंगे, लेकिन सैमसंग अपने फोनों के साथ कवर नहीं देता, तो आपको अलग से खरीदना पड़ेगा।

Samsung Galaxy S24 रिव्यु: डिस्प्ले

Samsung Galaxy S24 की डिस्प्ले, इस सीरीज़ में आने वाले अन्य दोनों फोनों से किसी भी मामले में कम नहीं है। साथ ही इस बार यहां दो अपग्रेड हैं। पहला कि इस बार स्क्रीन साइज़ 6.1 नहीं बल्कि 6.2-इंच है और दूसरा सैमसंग ने इस बार बेस मॉडल के लिए भी LTPO पैनल का इस्तेमाल किया है, जो कि ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के मामले में काफी एफिशिएंट है।

इसमें आपको 2600 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलती है, जबकि Galaxy S23 में ब्राइटनेस अधिकतम 1750 निट्स ही है। इस अपग्रेड के साथ स्क्रीन काफी ब्राइट है। यहां दिल्ली की जाती सर्दियों में दिखने वाली इस तेज़ धूप में भी स्क्रीन पर टेक्स्ट या कोई फोटो आराम से नज़र आती है।

S24 की ये 6.2-इंच की फुल एचडी+ LTPO AMOLED में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है, जो कम से कम में 1Hz तक जा सकती है। स्क्रॉलिंग काफी स्मूथ है। अगर आप छोटे साइज़ को पसंद करते हैं, तो इस स्क्रीन साइज़ के साथ फिलहाल ये बेस्ट डिस्प्ले फ़ोन है।

Galaxy S24 की स्क्रीन पर रंग काफी अच्छे दिखते हैं। Natural मोड के साथ इस्तेमाल करने पर भी, रंग काफी चमकते हुए नज़र आ रहे हैं और काला रंग भी काफी गहरा है। इस बार S-सीरीज के इस बेस मॉडल में भी आपको काफी अच्छी कलर एक्यूरेसी मिलेगी, जिसके साथ कोई भी कंटेंट देखने में काफी अच्छा लगता है। स्क्रॉलिंग और एनीमेशन भी इसकी अडैप्टिव 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ काफी स्मूथ है।

Samsung Galaxy S24 रिव्यु: परफॉरमेंस और सॉफ्टवेयर

मैं अपनी बात करूँ तो, S23 में Snapdragon चिपसेट के बाद, इस बार Galaxy S24 में सैमसंग द्वारा Exynos चिपसेट का उपयोग मुझे यहां पसंद नहीं आया। हालांकि भारत के अलावा भी कई और बाज़ारों में S24 Exynos 2400 के साथ ही आया है।

इस चिपसेट का नाम सुनकर लगा शायद परफॉरमेंस उतनी स्मूथ नहीं होगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। Snapdragon 8 Gen 2 के मुकाबले Exynos 2400 अपने आपको बेहतर प्रमाणित करता है। ये फ़ोन रोज़ के कामों में आपको एक पावरफुल और स्मूथ परफॉरमेंस देने में पूरी तरह से सक्षम है।

मैंने पिछले कुछ दिन इसे इस्तेमाल किया है। कई मैसेज, कॉलिंग, कुछ सोशल मीडिया ऐप्स और वीडियो स्ट्रीमिंग रोज़ाना करते समय, मैंने कहीं भी इसमें कोई लैग या स्टटर नहीं देखा। इसके अलावा जब हम गेमिंग, मल्टी-टास्किंग जैसे हैवी टास्क के साथ इसकी सीमाओं को टेस्ट करते हैं, तब भी ये आराम से इन्हें हैंडल करता है। हालांकि गेमिंग के दौरान ये थोड़ा थ्रॉटल करता है।

S24 में एक पहले से बड़ा वेपर चैम्बर है, लेकिन इसके बावजूद भी फ़ोन सीपीयू थ्रॉटलिंग टेस्ट और BGMI जैसे गेम के दौरान गर्म होने लगता है। थ्रॉटलिंग टेस्ट में भी ये केवल 64% पर ही थ्रोटल होने लगा, तो यहां Exynos प्रोसेसर के साथ ये समस्या तो आती है, लेकिन परफॉरमेंस मैं कोई लैग नहीं है। हालांकि ये मैं ज़रूर कहूँगी कि अभी तो मौसम सही है, लेकिन मई-जून की गर्मियों में फ़ोन के तापमान में थोड़ी और बढ़ोतरी हो सकती है। इसमें आपको 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज मिलती है। ये उन लोगों के लिए थोड़ा निराशाजनक है, जो एक प्रीमियम फ़ोन के साथ 512GB तक की स्टोरेज की अपेक्षा रखते हैं, लेकिन मेरे लिए ये स्टोरेज काफी है।

परफॉरमेंस को और बेहतर टेस्ट करने के लिए हमने इस पर कुछ बेंचमार्क भी रन किये हैं, जिनके परिणाम आप नीचे देख सकते हैं –

Galaxy S24 सीरीज़ के तीनों स्मार्टफोन One UI 6.1 के साथ आये हैं। ये Android 14 पर आधारित है। ये पहले तीन फ़ोन हैं जिनमें One UI 6.1 है। इस नए UI के साथ कई नए फ़ीचर और अपग्रेड तो आएंगे ही लेकिन सबसे ख़ास है Galaxy AI फ़ीचर। 

OneUI 6.1 के साथ इसमें कई नए फ़ीचर आपको नज़र आएंगे जैसे ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ लॉक स्क्रीन में भी घड़ी, विजेट दिखते रहना, फ़ोन की गैलरी में फोटो को सुपर HDR क्वॉलिटी में देख पाना, अलार्म और बैटरी की पहले से बेहतर कस्टमाइज़ेशन के लिए सेटिंग्स, इत्यादि। साथ ही इस प्रीमियम फ़ोन में ब्लोटवेयर बिलकुल नहीं है और ये इंटरफ़ेस इस्तेमाल करने में भी काफी आसान है। अगर आप किसी और UI से इस पर शिफ्ट करते हैं, तो भी आपको बहुत जल्दी इसकी आदत लग जाएगी।  

इन सबके अलावा सबसे बड़ी बात ये है कि Samsung इन फोनों के साथ 7 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट का वादा दे रहा है, यानि Android 21 तक आपको इसमें सभी नए सॉफ्टवेयर फ़ीचर मिलते रहेंगे। 

Galaxy AI

इन सबके बाद जिस चीज़ ने सब फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा है, वो है Galaxy AI, जिसमें आपको सर्किल टू सर्च, जेनेरेटिव एडिट टूल, लाइव ट्रांसलेट, चैट असिस्ट, इत्यादि फ़ीचर मिलेंगे। ये सभी फ़ीचर काफी मज़ेदार और रोज़मर्रा में काफी उपयोगी हैं। साथ ही सैमसंग की म्हणत यहां साफ़ दिखती है, क्योंकि इन सभी फीचरों को इतनी अच्छी तरफ से इम्प्लेंट किया गया है कि केवल एक टैप के साथ आप इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं।   

मैंने ये सभी फ़ीचर इस फ़ोन में टेस्ट किये हैं। इनमें Circle To Search काफी उपयोगी है और बहुत अच्छे से काम करता है। किसी भी ऐप, फोटो, टेक्स्ट, इत्यादि में आप किसी भी चीज़ या टेक्स्ट को सर्किल करें और ये क्रोम ब्राउज़र में आपको उस चीज़ की पूरी जानकारी देगा। इसके लिए आपको पहले होम बटन को होल्ड करना है, और इसके बाद स्क्रीन में कहीं भी किसी चीज़ / ऑब्जेक्ट / टेक्स्ट पर सर्किल करें, या टैप करें और आपको उसकी जानकारी मिल जाएगी। 

Chat Assist फ़ीचर भी काफी उपयोगी है, जो आपके मैसेज के जवाब में मैसेज लिख सकता है। हालांकि कई बार ये थोड़े ज़्यादा ही AI आधारित लगते हैं, ऐसे में लिए आप मैसेज खुद लिखकर इस ऐप की मदद से ग्रामर चेक कर सकते हैं। 

Live Translate फ़ीचर भी काफी काम का है, लेकिन वॉइस कॉल में दोनों की भाषा को ट्रांसलेट करने वाले इस फ़ीचर के लिए दोनों लोगों का S24 सीरीज़ के फ़ोन का इस्तेमाल ज़रूरी है। 

इसके अलावा इसका जेनेरेटिव एडिट टूल Google Pixel फोनों के Magic Eraser फ़ीचर की तरह काम करता है, जिसके साथ आप फोटो में से अनजान या अतिरिक्त लोगों को या किसी ऑब्जेक्ट को काफी सफाई से हटा सकते हैं। इसके परिणाम भी काफी अच्छे हैं, लेकिन पहले आपको सेटिंग्स में जाकर Generative Edit का टॉगल ऑन करना होगा।

मैं अपने पसंदीदा फ़ीचर की बात करूं तो वो है वीडियो में टाइप और होल्ड करके उसे स्लो मोशन में देखना। आपने कोई भी वीडियो जो बनायी है, उसमें बस कहीं भी टैप करके जहां तक आपको स्लो मोशन में देखना है, वहाँ तक होल्ड करके रखें। ये काफी अच्छे से काम करता है।

Samsung Galaxy S24 कैमरा रिव्यु

Galaxy S24 कैमरा के हार्डवेयर में कोई बदलाव नहीं है। यहां वही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जो Galaxy S23 में इस्तेमाल किया गया है। प्राइमरी सेंसर वही 50MP का है और 12MP के अल्ट्रा वाइड सेंसर और 10MP के 3x टेलीफ़ोटो ज़ूम कैमरा में भी कोई बदलाव  नहीं है। सेल्फी के लिए भी वही 12MP का पंच-होल सेल्फी सेंसर आगे की तरफ मौजूद है। 

हार्डवेयर में बिना कोई बदलाव किये भी यहां फोटो और वीडियो में रंगों का अंतर साफ़ नज़र आता है। तस्वीरों में रंग वास्तविक लगते हैं और डिटेल भी भरपूर मात्रा में मिलती है। ये कैमरा रंगों को ओवर सैचुरेट नहीं करता। साथ ही आपको यहां HDR सपोर्ट भी मिलता है, जिससे डायनामिक रेंज भी काफी अच्छी है।

लो-लाइट में इस कैमरा की परफॉरमेंस पहले से काफी बेहतर है। मैं ये कहूँगी कि रंग बिल्कुल सटीक हैं। आप नीचे मौजूद तस्वीरों में देख सकते हैं कि अँधेरे वाली जगह और लाइट को इसने कितनी सफाई के साथ कैप्चर किया है।

वहीँ इसके 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा की बात की जाए, तो इससे भी मुझे कोई शिकायत नहीं है। इसके द्वारा ली गयी फोटो में भी रंग प्राइमरी कैमरा की फोटो से अलग नहीं है और डेटिंग भी अच्छी हैं। लो-लाइट में इसकी परफॉरमेंस भी थोड़ी डगमगाती है, लेकिन इतना स्वीकार किया जा सकता है।

इस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में मुझे इसका टेलीफ़ोटो सेंसर काफी पसंद आया, जो वाकई बहुत सुन्दर तस्वीरें कैद करता है। नीचे दी गयी तस्वीर में आप तोतों के रंग और उनकी एक एक डिटेल को साफ़ देख सकते हैं। 3x ज़ूम में भी फोटो अपनी डिटेल और रंग नहीं खोतीं। साथ ही आपको इसमें 3x पोर्ट्रेट ज़ूम फ़ीचर भी मिलता है, जो अच्छे से काम करता है।

हालांकि उसी हार्डवेयर के साथ भी कैमरा की और बेहतर परफॉरमेंस का श्रेय नए सॉफ्टवेयर को भी दिया जाना चाहिए। इसके साथ आपको यहां erase shadows and reflections, erase a whole object और move and resize an object जैसे AI फ़ीचर भी मिलते हैं। 

वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए भी यहां एक नया फ़ीचर Instant slo-mo दिया गया है, जिसके साथ आप किसी भी वीडियो में टैप करके होल्ड करेंगे, तो वो वीडियो स्लो मोशन में चलेगी और जैसे ही आप होल्ड छोड़ेंगे, ये फिर से अपनी साधारण स्पीड में चलने लगेगी। 

Samsung Galaxy S24 रिव्यु: बैटरी

इस नए फ़ोन में इसके प्रीडिसेस्सर (3900mAh) के मुकाबले थोड़ी बड़ी 4,000 mAh की बैटरी है और पिछले कुछ सालों से सैमसंग से फ़ास्ट चार्जिंग में कोई सुधार नहीं किया है और परिणामस्वरूप इसमें भी 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट ही मिलेगा। साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है। 

रोज़मर्रा के इस्तेमाल की बात करें तो, मेरे अनुभव के अनुसार बैटरी थोड़ी जल्दी ड्रेन होती है। रोज़मर्रा में इस्तेमाल होने वाली ऐप्स के साथ बैटरी ड्रेन ज़्यादा नहीं है, लेकिन स्टैंड बाय में काफी बैटरी जाती है। मैंने फ़ोन को शाम में 22% पर रखकर छोड़ दिया और सुबह उठने पर फ़ोन बंद था। 

मैंने Prime Video पर 40 मिनट का एक एपिसोड भी देखा, जिसमें केवल 4% बैटरी खर्च हुई। हालांकि डिमांडिंग टास्क जैसे लगातार फोटो लेने, गेमिंग करने में फ़ोन थोड़ा गर्म होने लगता है, जिसके साथ बैटरी थोड़ी ज़्यादा लगती है। 

LTPO AMOLED डिस्प्ले और बेहतर बैटरी ऑप्टिमाइज़ेशन सेटिंग्स के साथ इस फ़ोन में बैटरी थोड़ी और बेहतर हो सकती थी। कुल मिलाकर Exynos चिप के साथ यहां बैटरी बैकअप बहुत अच्छा नहीं है।   

फ़ास्ट चार्जिंग की बात करें तो, Galaxy S24 आधे घंटे में लगभग 60% तक चार्ज होता है और इसे 100% तक पहुँचने में लगभग 75 से 80 मिनट का समय लगता है, जो इस कीमत पर उपलब्ध फोनों में मिलने वाले फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के मुकाबले काफी ज़्यादा है। 

Samsung Galaxy S24 रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको खरीदना चाहिए ?

अगर आप एक कॉम्पैक्ट या छोटे और प्रीमियम एंड्राइड फ़ोन का अनुभव चाहते हैं, तो Samsung Galaxy S24 आपकी पहली पसंद बन सकती है। इसकी स्क्रीन बहुत ज़्यादा ब्राइट और आकर्षक है, साथ ही कैमरा परफॉरमेंस भी प्रीडिसेस्सर से अच्छी है। इसका अनुभव काफी हद तक Galaxy S23 जैसा ही है, लेकिन Galaxy AI फीचरों और LTPO AMOLED पैनल दो चीज़ें हैं, जो S24 को और बेहतर बनाती हैं। साथ ही कंपनी ने इसके साथ 7 साल तक के सॉफ्टवेयर अपडेट का दावा किया है, जो आपको और कोई अन्य ब्रैंड नहीं देता। 

हालांकि पिछली बार की तरह इस बार भी यदि ये फ़ोन लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 चिप के साथ भारत में उपलब्ध होता, तो ये और भी बेहतर डील होती और इसमें आपको Wi-Fi 7 सपोर्ट भी मिलता। साथ ही अगर आपके लिए दिन में फ़ोन को दोबारा चार्ज करना कोई बड़ी बात नहीं है, तो Galaxy S24 एक बेहतरीन और आकर्षक एंड्राइड फ़ोन है।

खरीदने के कारण

  • अच्छी डिस्प्ले
  • बेहतर कैमरा
  • लम्बी बैटरी लाइफ
  • रोज़ मर्रा में स्मूथ परफॉरमेंस

ना खरीदने के कारण

  • ब्लोटवेयर
  • गेमिंग के लिए नहीं है
  • डिस्प्ले में कोई अपग्रेड नहीं है
Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageWhatsApp के वो छुपे हुए फ़ीचर जिन्हें जानकर आप चौंक जाएंगे

WhatsApp लगातार अपने यूज़र्स के लिए नए फ़ीचर लाता रहता है, जिससे ऐप सुविधाजनक और उपयोगी बनी रहे। किसी ख़ास कॉन्टैक्ट के लिए कस्टम नोटिफिकेशन लगाने से लेकर मैसेज पिन करने और अपना अवतार बनाने तक, इसमें कई ऐसे फ़ीचर हैं, जिन्हें बहुत से लोग नहीं जानते। ये ऐप अपने यूज़र्स को कई ऐसे ख़ास …

ImageSamsung Galaxy S22 रिव्यु: छोटे अवतार में एक पावरफुल फ़ोन

Samsung Galaxy S22 रिव्यु का संक्षिप्त विवरण: सम्पादक की रेटिंग: 4.25/5 डिज़ाइन डिस्प्ले परफॉरमेंस बैटरी कैमरा खूबियाँ पावरफुल परफॉरमेंस 120Hz डायनामिक AMOLED डिस्प्ले बेहतरीन कैमरा सेटअप आकर्षक और हल्का डिज़ाइन खामियाँ ऑडियो जैक नहीं है छोटी बैटरी स्लो चार्जिंग स्पीड कुछ महीनों पहले Samsung ने अपनी प्रीमियम Galaxy S22 सीरीज़ में तीन नए स्मार्टफोन पेश किये …

Image[एक्सक्लूसिव] Samsung Galaxy S24 की पहली झलक: इन 5K रेंडर्स में देखें कितना बदला है डिज़ाइन

हालांकि अभी Samsung की नयी S24 सीरीज़ का लॉन्च कुछ महीने दूर है, लेकिन Samsung Galaxy S24 सीरीज़ को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ने लगा है। Samsung के फैंस काफी उत्सुकता से ये जानने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, कि Samsung 2024 में जनवरी में या फरवरी में Galaxy Unpacked इवेंट रखने वाला है। Galaxy …

ImageSamsung Galaxy S24 FE गलती से US वेबसाइट पर प्री आर्डर के लिए हुआ लिस्ट, फीचर्स और कीमत रिवील

Samsung Galaxy S24 FE जल्द ही वैश्विक बाजार में लॉन्च होने वाला है। फ़ोन से सम्बंधित पहले भी कई लीक्स सामने आ चुके हैं, और फिर एक बार फ़ोन सम्बंधित जानकारी सामने आयी है। इस बार Samsung ने गलती से Samsung Galaxy S24 FE को प्री आर्डर के लिए अपनी US वेबसाइट पर लिस्ट कर …

ImageSamsung ने की Samsung Galaxy S24 FE की घोषणा, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

Samsung काफी समय से Samsung Galaxy S24 FE को लॉन्च करने की तैयारी में लगा हुआ है, काफी लीक्स के बाद हाल ही में कंपनी ने गलती से US वेबसाइट पर फ़ोन की लिस्टिंग कर दी थी, जिसे बाद में हटा लिया गया था, और अब कंपनी ने फ़ोन की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर …

Discuss

Be the first to leave a comment.