Samsung Galaxy S22 रिव्यु: छोटे अवतार में एक पावरफुल फ़ोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Samsung Galaxy S22 रिव्यु का संक्षिप्त विवरण:

सम्पादक की रेटिंग: 4.25/5

डिज़ाइन

डिस्प्ले

परफॉरमेंस

बैटरी

कैमरा

Rating: 4 out of 5.

Rating: 4.5 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

खूबियाँ

  • पावरफुल परफॉरमेंस
  • 120Hz डायनामिक AMOLED डिस्प्ले
  • बेहतरीन कैमरा सेटअप
  • आकर्षक और हल्का डिज़ाइन

खामियाँ

  • ऑडियो जैक नहीं है
  • छोटी बैटरी
  • स्लो चार्जिंग स्पीड

कुछ महीनों पहले Samsung ने अपनी प्रीमियम Galaxy S22 सीरीज़ में तीन नए स्मार्टफोन पेश किये थे। ये सभी भारत में Amazon, Chroma और Samsung Shop पर उपलब्ध हैं। इन स्मार्टफोनों में S21 सीरीज़ के मुकाबले जो सबसे बड़ा अंतर दिखता है, वो है, इनका qualcomm के चिपसेट के साथ भारत में आना। पिछले कुछ सालों में Samsung के अधिकतर फ़ोन Exynos चिपसेट के साथ ही भारत में आये हैं। इसी वजह से बहुत सारे लोग जो Samsung का फ्लैगशिप फ़ोन लेना भी चाहते थे, वो किसी और ब्रैंड के स्मार्टफोन की तरफ रुख कर लेते थे। इस साल कंपनी ने अपनी रणनीति में ये बदलाव किया है और ये Samsung के पहले फ्लैगशिप फ़ोन हैं, जो भारत में Qualcomm ke फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ सामने आये हैं।

Samsung S22 सीरीज़ के सभी फ़ोन काफी प्रीमियम है। इन सभी में लगभग पावरफुल फ़ीचर हैं, जैसे कि 120Hz डायनामिक AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट, बेहतरीन कैमरा सेटअप इत्यादि। लॉन्च के बाद से मैं Samsung Galaxy S22 को अपने डेली ड्राइवर के तौर पर इस्तेमाल कर रही हूँ और उसी अनुभव के साथ मैं यहां इस स्मार्टफोन का लॉन्ग टर्म रिव्यु आपके साथ साझा कर रही हूँ।

रिव्यु का कंटेंट

Samsung Galaxy S22 की कीमतें और उपलब्धता

Samsung Galaxy S22 के दो स्टोरेज विकल्प उपलब्ध हैं। ये स्मार्टफोन Amazon, Reliance Digital और Chroma पर उपलब्ध है। आप इसे Samsung के ऑनलाइन स्टोर पर भी खरीद सकते हैं।

  • 8GB+128GB – 72,999 रूपए
  • 8GB+256GB – 76,999 रूपए

Samsung Galaxy S22 रिव्यु: अनबॉक्सिंग

Samsung Galaxy S22 एक छोटे से काले रंग के बॉक्स में आता है। ये बॉक्स काफी पतला भी है jiska और कारण है कि इसमें चार्जर नहीं hona है। हालांकि यहां वही पर्यावरण के अनुकूल रहना और प्लास्टिक का इस्तेमाल कम-से-कम करने की कोशिश भी है। इसीलिए इस फ़ोन का ये बॉक्स 100% रीसायकल पेपर का बना है और इस  प्रिंटिंग के लिए भी कंपनी ने सोय-इंक का इस्तेमाल किया है। 

बॉक्स में वही गिनी-चुनी 3 चीज़ें हैं और यहां आपको कोई TPU केस भी नहीं मिलेगा। आपको जो मिलता है, वो है –

  • Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन 
  • एक टाइप-सी टू टाइप-सी केबल 
  • सिम इजेक्टर 
  • फ़ोन सम्बन्धी कागज़ात  

Samsung Galaxy S22 के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन Samsung Galaxy S22
सॉफ्टवेयरAndroid 12; OneUI 4.1
डिस्प्ले6.1-इंच की full HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, 1300 निट्स ब्राइटनेस, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस
चिपसेटSnapdragon 8 Gen 1 4nm; Adreno 730 GPU
रैम8GB
LPDDR5 RAM
स्टोरेज128GB / 256GB UFS 3.1
रियर कैमरेप्राइमरी: 50MP मुख्य कैमरा (f/1.8 अपर्चर),
सेकेंडरी: 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा (f/2.2)
तीसरा: 10MP का टेलीफ़ोटो लेंस
फ्रंट कैमरा10MP; f/2.2
बैटरी3700mAh 
चार्जिंग25W फ़ास्ट चार्जिंग
साइज़146 x 70.6 x 7.6 mm
वज़न 168 ग्राम
कनेक्टिविटी5G
ड्यूल सिम स्लॉट
Wi-Fi 6
ब्लूटूथ 5.2
GPS, GLONASS, USB OTG, NFC
रंगों के वैरिएंटसफ़ेद (Paper White), हरा (Paper Green), काला (Steel Black)
samung Galaxy S22 review | Samsung Galaxy S22 रिव्यु

Samsung Galaxy S22 रिव्यु: डिज़ाइन 

Samsung Galaxy S22 का डिज़ाइन बहुत कॉम्पैक्ट (न छोटा और न बड़ा) है, ये हाथ में आसानी से फिट होता है। हमें ये स्मार्टफोन (Phantom White) सफ़ेद रंग के वैरिएंट में मिला है, जो कि देखने में एक ग्लॉसी सा लुक देता है, लेकिन असल में ये मैट फिनिश के साथ आता है। इसी फिनिश के साथ इस पर उँगलियों के या अन्य निशान आसानी से नहीं लगते हैं।  

Galaxy S21 में जहां प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ है, वहीँ S22 सीरीज़ में कंपनी ने ग्लास का इस्तेमाल किया है।  फ़ोन में स्क्रीन पर और बैक पर दोनों  तरफ कोर्निंग गोरिला ग्लास विक्टस लगा हुआ है, जिसके साथ ये और सुरक्षित भी है और ज़्यादा प्रीमियम और अच्छा अनुभव भी देता है। साथ ही यहां आपको इस स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले नहीं बल्कि एक फ्लैट डिज़ाइन का अनुभव मिलेगा, कुछ – कुछ वैसा ही जैसे iPhone की डिस्प्ले में मिलता है। 

Samsung Galaxy S22 review | Samsung Galaxy S22 रिव्यु

 Galaxy S22 आसानी से हाथों से फिसल सकता है,  इसीलिए आपको ज़रा संभालना होगा, लेकिन ये समस्या आप एक TPU या प्लास्टिक कवर के साथ सुलझा सकते हैं। फ़ोन में चार कलर वैरिएंट आते हैं, लेकिन केवल सफ़ेद रंग में ही आपको कैमरा मॉड्यूल पर अलग (सिल्वर) रंग दिखेगा, जबकि बाकी सब उसी रंग में हैं। 

हमारे पास उपलब्ध S22 में रियर पैनल जहां सफ़ेद रंग का है, वहीँ साइडों (एज) के लिए कंपनी ने एल्युमिनियम फ्रेम को चुना है। स्क्रीन और रियर पैनल को जोड़ने वाला ये फ्रेम एल्युमिनियम का है और यही फ्रेम कैमरा मॉड्यूल तक भी जाता है। फ़ोन में कैमरा मॉड्यूल बिल्कुल अलग है, यानि ये सफ़ेद रंग के उस पैनल में मिलता हुआ नज़र नहीं आता। इस हल्के से कैमरा बम्प के अलावा इसका रियर पैनल भी फ्लैट ही है। 

Samsung Galaxy S22 review | Samsung Galaxy S22 रिव्यु
20220503_151351

फ़ोन में कैमरा मॉड्यूल पर तीन रियर कैमरे हैं और LED फ़्लैश इससे ठीक बाहर रियर पैनल पर मौजूद है। फ़ोन में 6.1 इंच की स्क्रीन है और उसमें ऊपर बीच में पंच-होल कैमरा है। डिस्प्ले के चारों तरफ बराबर और काफी पतले बेज़ेल हैं। फ़ोन में नीचे सिम ट्रे स्लॉट, माइक्रोफोन, स्पीकर ग्रिल और टाइप-सी पोर्ट हैं। दायीं एज पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन मौजूद हैं, जबकि बायीं एज खाली है। ऊपर की तरफ आपको दूसरा माइक्रोफोन नज़र आएगा। 

अंत में यही कहेंगे कि डिज़ाइन में कंपनी ने छोटी छोटी चीज़ों को ध्यान में रखते हुए काफी बदलाव किये हैं, जैसे कि रियर पैनल पर ग्लास के कारण और प्रीमियम अनुभव मिलता है। फ्रंट कैमरा को भी थोड़ा छोटा किया गया है। इसके अलावा रियर कैमरा सेटअप के डिज़ाइन में भी छोटे-छोटे बदलावों के कारण एक नयापन नज़र आता है। फ़ोन को काफी देर पकड़ने रहने के बाद भी, हाथों को कोई तकलीफ नहीं होती और वज़न भी ज़्यादा नहीं है। 

Samsung Galaxy S22 रिव्यु: डिस्प्ले 

इसमें आपको 6.1 इंच की फुल एचडी+ (2340 x 1080) डायनामिक AMOLED डिस्प्ले मिलती है। 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, HDR10+ सपोर्ट और स्क्रीन पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा जैसे फ़ीचर भी है। स्क्रीन में 10MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा भी है, हालांकि अपने प्रेडेसर के मुकाबले इस बार ये होल थोड़ा छोटा है और इसकी वजह से आप फुल स्क्रीन में वीडियो देखने या गेम खेलने में रुकावट महसूस नहीं करेंगे। 

Samsung Galaxy S22 review | Samsung Galaxy S22 रिव्यु

इसमें आपको अडैप्टिव रिफ्रेश रेट का विकल्प मिलता है, जिसके साथ 10Hz से 120Hz तक डिस्प्ले स्वत: ही रिफ्रेश रेट एडजस्ट कर सकती है। हालांकि गेम, फिल्म देखने के दौरान ये रिफ्रेश रेट बदलता रहता है और इस  कारण बैटरी थोड़ा जल्दी जाती है, लेकिन बैटरी को बचाने के लिए आप रिफ्रेश रेट को स्टैण्डर्ड (60Hz) पर सेट कर सकते हैं। 

हमने इसे काफी समय इस्तेमाल किया है और उसके बाद हमारा अनुभव यही कहता है कि डिस्प्ले पर कलर प्रोफाइल अच्छी है, रंग काफी सटीक और सुन्दर नज़र आते हैं। साथ ही बाहर हो या घर, हर स्थिति में स्क्रीन काफी ब्राइट है। साथ ही ये काफी टच सेंसिटिव है और बहुत तेज़ी से हर टच का रेस्पॉन्स देती है। गेम हो या अन्य ऐप्स का इस्तेमाल, हमें कहीं भी स्क्रीन  का रेस्पॉन्स धीमा या अटकता हुआ नहीं दिखा। 

Samsung Galaxy S22 review | Samsung Galaxy S22 रिव्यु
S22 और S22+

इसके अलावा स्क्रीन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है, जो अपना काम काफी तेज़ी से करता है। साथ ही फेस अनलॉक का इस्तेमाल भी बायोमेट्रिक सुरक्षा के लिए आप यहां कर सकते हैं। 

Samsung Galaxy S22 रिव्यु: परफॉरमेंस 

Samsung Galaxy S22 सीरीज़ के तीनों मॉडलों में इस बार भारत में भी Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट ही है। हालांकि एशिया और यू.एस. के अलावा बाकी के बाज़ारों में इसे Exynos 2200 के साथ लॉन्च किया गया है। हमारे पास उपलब्ध S22 में Snapdragon 8 Gen 1 के साथ 8GB की LPDDR5 रैम और 128GB की UFS 3.1 स्टोरेज है। लेकिन 128GB मेमोरी के साथ यहां आपको माइक्रो एसडी स्लॉट की कमी खल सकती है, क्योंकि वो इसमें नहीं है।

Samsung Galaxy S22 review | Samsung Galaxy S22 रिव्यु

इसके अलावा फ़ोन का चिपसेट रोज़मर्रा के कामों के लिए ज़रुरत से ज़्यादा पावरफुल है। इसके अलावा वीडियो स्ट्रीमिंग, हैवी गेमिंग और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसी चीज़ों में भी ये काफी स्मूथ चलता है। इसमें हमें कोई लैग या रूकावट देखने को नहीं मिला। 

साथ ही हमने इस पर कुछ टेस्ट भी किये हैं, जिनके नतीजे आप नीचे देख सकते हैं –

इस स्मार्टफोन में आपकी मुलाक़ात Samsung के लेटेस्ट इंटरफ़ेस OneUI 4.1 होगी, जो Android 12 पर आधारित है। हमें ये UI काफी पसंद है, इसमें आपको कई एडवांस फीचर मिलते हैं और इन्हें नेविगेट करना भी काफी आसान है। UI डिज़ाइन काफी सादा है और उतना ही अच्छा भी लगता है। 

इसमें सबसे अच्छा फ़ीचर हमें जो लगा,  इसे आप बेहद आसानी से विंडोज यानि अपने PC से लिंक कर सकते हैं और फ़ोन की हर ऐप वहाँ से एक्सेस भी कर सकते हैं। थोड़ा बहुत ब्लोटवेयर है, Samsung इसमें अपनी कुछ ऐप्स देता है और उन्हें इस्तेमाल करने के लिए थोड़ा बाधित भी  करता है, उदाहरण के लिए आप कोई भी लिंक खोलते  हैं, तो वो सैमसंग के ब्राउज़र में ही खुलेगी। हालांकि ये चीज़ें आप सेटिंग्स में जाकर बदल सकते हैं। 

इसके अलावा इसमें Google discover फीड भी सिर्फ एक स्वाइप दूर है और Samsung की कलर थीम भी हमें इसमें काफी पसंद आयी। 

एक और चीज़ जो हमें यहां बताना नहीं भूलना चाहिए, वो ये है कि Galaxy S22 में 4 सॉफ्टवेयर अपडेट और 5 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट कंपनी द्वारा मिलेंगे, जो कि काफी अच्छी बात है। 

Samsung Galaxy S22 रिव्यु: कैमरा

Samsung Galaxy S22 review | Samsung Galaxy S22 रिव्यु

Samsung Galaxy S22 में तीन रियर कैमरे हैं। इस बार यहां आपको Galaxy S21 की तरह तीन 12MP के कैमरे नहीं दिए गए हैं। बल्कि इस बार कंपनी ने 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है, जिसके साथ आपको दिखेगा एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 10MP का टेलीफ़ोटो सेंसर। इस टेलीफ़ोटो लेंस के साथ आप 3x ऑप्टिकल ज़ूम तक जा सकते हैं या 30x तक डिजिटल ज़ूम में तस्वीरें ले सकते हैं। 

प्राइमरी सेंसर से ली गयी तस्वीरें काफी शानदार हैं। इनमें रंग सटीक दिखते हैं, साथ ही डिटेल और डायनामिक रेंज भी काफी अच्छी है। दिन के समय में हों, या रात के समय, तस्वीरों में जिस तरह से रंग नज़र आते हैं, हमें काफी पसंद आयीं। 

इसके अलावा 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर भी काफी अच्छी तस्वीरें क्लिक करते हुए, प्राइमरी कैमरा जैसी परफॉरमेंस देने की पूरी कोशिश करता है। वाइड एंगल शॉट्स भी भरपूर रौशनी में काफी अच्छे डिटेल के साथ मिलते हैं। हालांकि 10MP का टेलीफ़ोटो सेंसर, इनकी बराबरी नहीं कर पाता है। इसका अर्थ ये नहीं है कि ये कैमरा बुरा है, हम बस यही कहना चाहते हैं कि ये प्राइमरी और अल्ट्रा-वाइड कैमरा से थोड़ा पीछे रह जाता है। 

इसके अलावा फ़ोन में आपको पोर्ट्रेट मोड, प्रो वीडियो मोड, प्रो मोड, जैसे फ़ीचर भी मिलते हैं, जो काफी अच्छा काम करते हैं। 

साथ ही यहां सेल्फी के लिए 10MP का कैमरा मिलता है, जो कि काफी अच्छी सेल्फी डिलीवर करता है। हमें यहां डिटेल और रंगों में कोई कमी नज़र आयी। साथ ही काफी बारीकी ये डिटेल कैप्चर करता है, जो हमें अच्छी लगीं। 

Samsung Galaxy S22 रिव्यु: बैटरी 

Samsung Galaxy S22 review | Samsung Galaxy S22 रिव्यु

Samsung Galaxy S22 बैटरी के मामले में थोड़ा पीछे रह गया है। इसमें आपको 3700mAh  की बैटरी मिलती है, जबकि अधिकतर फोनों में 5000mAh बैटरी का चलन है। इसका एक कारण है फ़ोन का छोटा होना। आज की तारीख में फ़ोन या तो साइज़ में बड़े हैं या भारी हैं। Samsung की कोशिश यहां पर ये रही है कि फ़ोन को कॉम्पैक्ट और हल्का रखा जाए।

वहीँ इसमें केवल 25W फ़ास्ट चार्जिंग  सपोर्ट है, और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट। फिलहाल ट्रेंड को देखते हुए ये बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग दोनों ही काफी कम पड़ जाते हैं। 

एक फुल चार्ज के बाद भी ये बैटरी पूरे दिन नहीं चल पाती। हमें इस पर समय सोशल मीडिया का इस्तेमाल  किया, Youtube पर कंटेंट देखा, आधे घंटे गेमिंग की, कुछ तस्वीरें क्लिक कीं और अपना वही रोज़मर्रा का काम। इसकी बैटरी लगभग आधे दिन में 25% तक आ गयी। हालांकि इस सब में रिफ्रेश रेट हमने अडैप्टिव रखा। अगर आप इसे 60Hz पर रखेंगे, तो आपको थोड़ी और ज़्यादा बैटरी लाइफ मिल सकती है। 

रिव्यु का निष्कर्ष: क्या आपको Samsung Galaxy S22 खरीदना चाहिए ? 

इस स्मार्टफोन के लिए एक लाइन सही बैठती है और वो है – छोटा पैकेट बड़ा धमाका। ये स्मार्टफोन साइज़ में बेहद पावरफुल स्पेसिफिकेशनों को समेटे हुए है। इसमें 120Hz डायनामिक अमोलेड स्क्रीन, लेटेस्ट Snapdragon चिपसेट, एक अच्छा सॉफ्टवेयर और कैमरा मिलता है। Galaxy S22 उनके लिए काफी अच्छा स्मार्टफोन है, जो छोटे आकार में एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं। फ़ोन में अपने प्रेडेसर के मुकाबले डिज़ाइन और कैमरा में किये गए सुधार साफ़ दिखते हैं और उनकी वजह से ये और प्रीमियम फील भी देता है। हालांकि अगर आप बड़ी डिस्प्ले के आदि हैं, तो ये स्मार्टफोन आपके लिए नहीं है। इस केस में आप इस सीरीज़ के दूसरे फ़ोन Galaxy S22+ या Galaxy S22 Ultra की तरफ रुख कर सकते हैं।

Samsung इस फ़ोन को 128GB और 256GB स्टोरेज वैरिएंट में ही ऑफर करता है। हालांकि 128GB मॉडल थोड़ा सस्ता है, लेकिन फिर आपकी स्टोरेज यहीं तक सीमित रहती है। क्योंकि इसमें बैटरी सिर्फ 3700mAh की है तो आपको आपको चार्जर भी साथ में लेकर चलना होगा, जो कि फ़ोन के साथ बॉक्स में उपलब्ध नहीं है। अगर आप इस बात को नज़रअंदाज़ करते हैं, तो अपने बजट में ये एक पावरफुल फ्लैगशिप एंड्राइड फ़ोन है।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageRealme P2 Pro भारत में Snapdragon 7s Gen 2 और 80W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च

Realme P2 Pro भारतीय बाज़ार में दस्तक दे चुका है। ये फ़ोन अप्रैल में लॉन्च हुए Realme P1 Pro का सक्सेसर है और कंपनी ने मात्र पांच महीने के अंतराल में P2 Pro को लॉन्च कर दिया है। ये फ़ोन अपने प्रीडिसेस्सर के मुकाबले कुछ अच्छे अपग्रेड के साथ आया है, लेकिन अच्छी बात ये …

ImageSamsung Galaxy S23 Geekbench पर आया नज़र, स्पेसिफिकेशन लीक

Samsung Galaxy S23 सीरीज़ अगले साल लॉन्च होगी, लेकिन कम्पनी इस पर काम शुरू कर चुकी है और इसकी खबरें भी आना शुरू हो गयी हैं। एक के बाद एक, इसके कई लीक नज़र आ रहे हैं, जो हमें फ़ोन के बारे में काफी कुछ बताते हैं। लेकिन हाल ही में इसे Geekbench बेंचमार्किंग साइट पर …

ImageSamsung Galaxy S22 सीरीज़ की कीमतें और फ़ीचर लॉन्च से पहले सामने आयीं, क्या इस कीमत पर आप खरीदेंगे ये प्रीमियम फ़ोन

Samsung ने हाल ही में पुष्टि की है कि इस साल Galaxy Unpacked Event फरवरी में होने वाला है। कंपनी ने इवेंट की तारीख़ और इसमें लॉन्च होने वाले डिवाइसों के बारे में कुछ नहीं कहा है, लेकिन ज़ाहिर है कि हर साल की तरह, इस साल भी Galaxy S-सीरीज़ यानि Samsung Galaxy S22 सीरीज़ …

ImageSamsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition फोटो लीक; फ़ोन में हो सकते हैं, कुछ छोटे बदलाव

काफी समय से Galaxy Z Fold 6 “Slim” के लॉन्च की खबरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। खबरों के अनुसार कंपनी फ़ोन को Z Fold 6 के मुकाबले और भी पतली बॉडी के साथ लॉन्च करने वाली है। हाल ही में Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition की ख़बरें सामने आने लगी है, …

Imageमात्र 9,999 रुपए में गुपचुप लॉन्च हुआ ये Samsung मोबाइल

बिना किसी आधिकारिक घोषणा के Samsung Galaxy M05 को आज हमने Amazon लिस्टिंग में देखा है। इस बजट स्मार्टफोन के प्रोडक्ट पेज से इसके स्पेसिफिकेशन और कीमतों का पता चला। इस फ़ोन की तस्वीर के साथ 6.7-इंच की HD+ डिस्प्ले, एक बड़ी 5,000 की बैटरी जैसे फ़ीचर मात्र 9,999 रुपए की कीमत के साथ Amazon पर …

Discuss

Be the first to leave a comment.