हालांकि अभी Samsung की नयी S24 सीरीज़ का लॉन्च कुछ महीने दूर है, लेकिन Samsung Galaxy S24 सीरीज़ को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ने लगा है। Samsung के फैंस काफी उत्सुकता से ये जानने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, कि Samsung 2024 में जनवरी में या फरवरी में Galaxy Unpacked इवेंट रखने वाला है। Galaxy S24 Ultra के बारे में भी अफवाहें फैल रही हैं, लेकिन फिलहाल बेस वैरिएंट Galaxy S24 के बारे में अभी सीमित जानकारी ही आयी है। लेकिन हम फिर एक बार OnLeaks के साथ मिलकर इसी बेस मॉडल Galaxy S24 की कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरें और एक 360-डिग्री वीडियो आपके लिए लाए हैं, जिनमें आपको इसके डिज़ाइन की विस्तार से पूरी जानकारी देने की कोशिश की है।
ये पढ़ें: बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन 2023: जानिये कौन से स्मार्टफोनों से आप ले सकते हैं DSLR जैसी तस्वीरें
Samsung Galaxy S24 360° वीडियो
Galaxy S24 vs. S23 डिज़ाइन: दोनों में क्या अंतर है ?
Galaxy S24 में काफी बदलाव कर रहा है। हालांकि फ्रंट पर डिस्प्ले Galaxy S23 की ही तरह ही 6.1-इंच की है, लेकिन साइडों में फ्रेम अलग है। S23 में जहां फ्रेम थोड़ा कर्व्ड था, वहीँ Galaxy S24 में किनारे फ्लैट हैं। इस डिज़ाइन के साथ फ़ोन हाथ में एक बॉक्स जैसा अनुभव दे सकता है, जिसे लेकर उपयोगकर्ताओं के बीच दो राय हो सकती हैं।

इस डिज़ाइन में सबसे बड़ा परिवर्तन है, साइड पर UWB (अल्ट्रा-वाइडबैंड) एंटीना का जोड़ किया गया है। ये Samsung के लिए एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि पहली बार सैमसंग के किसी फ़ोन में UWB टेक्नोलॉजी आएगी।
इसके साइज़ की बात करें तो, Galaxy S23 का माप (आयात) 146.3 x 70.9 x 7.6 मिमी है, जबकि आने वाला Galaxy S24 इससे थोड़ा लम्बा और कम चौड़ा होगा, जिसका माप 147 x 70.5 x 7.6 मिमी हो सकता है। हालाँकि इस अंतर के अलावा फ़ोन की मोटाई बिल्कुल समान रहेगी।

इस फ़ोन का रियर पैनल बिल्कुल इसके प्रीडिसेस्सर जैसा ही है, जिसमें तीन कैमरा फ्रेम में कटआउट करके ही दिए गए हैं और साथ में एक LED फ़्लैश लाइट भी है। इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि रियर पैनल पर एक सॉफ्ट मैट फिनिश मिलेगा, जिससे ये हाथ में काफी अच्छा अनुभव देगा।
ये पढ़ें: अक्टूबर 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन
Galaxy S24 स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)
Galaxy S24, 6.1-इंच की डायनामिक AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, HDR10+ और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलेगी। Samsung के इस फ्लैगशिप फ़ोन में भी आपको वही Samsung की AMOLED स्क्रीन का भरोसा मिलेगा, जिसमें काफी सटीक रंग, शार्पनेस और अच्छी ब्राइटनेस देखने को मिलती है। Galaxy S24 में भी यही डिस्प्ले आएगी।
इसके अलावा Galaxy S24 में काफी अच्छी प्रोसेसिंग क्षमताएँ होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि इसकी पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन इन फोनों में Qualcomm का नया आने वाला फ्लैगशिप Snapdragon चिपसेट हो सकता है। यानि Galaxy S24 सीरीज़ के सभी फोनों में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट आ सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा होंगे और साथ ही Samsung की कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी भी तस्वीरों को और बेहतर बनाने का काम करेगी। इस बेस मॉडल का जो माप सामने आया है, उसके अनुसार इसमें 3900mAh से 4000mAh तक की ही बैटरी आना संभव है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।