हमने पिछले कुछ दिनों में आपके साथ Nothing Phone (2a), Google Pixel Fold 2 और Samsung Galaxy Z Fold 6 के 5K रेंडर शेयर किये हैं। इस बार हम @OnLeaks के साथ साझेदारी में आपके लिए Samsung के नए फ्लिप फ़ोन Samsung Galaxy Z Flip 6 की पहली झलक लाये हैं। यहां हम इसकी 360 डिग्री वीडियो और 5K रेंडर साझा कर रहे हैं, जिनमें आप फ़ोन के डिज़ाइन को काफी विस्तार से समझ पाएंगे।
Samsung Galaxy Z Flip 6 360-डिग्री वीडियो
Galaxy Z Flip 6 इस 360-डिग्री वीडियो में हल्के बैंगनी (Lavender) रंग में नज़र आ रहा है और ये देखने में काफी आकर्षक है। वीडियो के पहले 11 सेकेंड में फ़ोन की 6.7-इंच की मुख्य डिस्प्ले, स्क्रीन में ऊपर बीच में मौजूद पंच-होल सेल्फी सेंसर और लगभग वैसे ही बेज़ेल हैं जैसे इसके प्रीडिसेस्सर Flip 5 में हैं।
इसके अलावा शुरूआती सेकेंडों में आप फ़ोन के फ्रेम को भी देख सकते हैं। इसमें दायीं साइड पर पावर बटन जो कि फिंगरप्रिंट सेंसर ककी तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है, वॉल्यूम रॉकर और चार ऐन्टेना बैंड हैं। वहीँ दो अन्य ऐन्टेना बैंड इसमें ऊपर की तरफ हैं और साथ में दो माइक्रोफोन भी हैं। इसमें सिम ट्रे स्लॉट दायीं एज पर मौजूद है।

इसके अलावा USB टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर और माइक्रोफोन फ़ोन की निचली एज पर मिलेंगे। इसे अनफोल्ड करने पर फ़ोन का माप लगभग 165.0 x 71.7 x 7.4mm होगा और अगर गौर करें तो Flip 5 के मुकाबले यहां डायमेंशन (माप) में हल्का सा बदलाव है। इसमें डेप्थ 6.9mm से बढ़कर 7.4mm हो गयी है, यानी इस बार थोड़ी बड़ी बैटरी मिलने के आसार हैं।
इसके 5K रेंडर इसका फ्लिप साइड भी दिखा रहे हैं, जिसमें साफ़ नज़र आ रहा है कि इस बार भी कवर स्क्रीन 3.4-इंच की ही होगी और निचला भाग प्लेन होगा। कवर स्क्रीन के साथ ऊपर के आधे भाग पर ड्यूल रियर सेंसर भी होंगे। हालांकि पहले आयी अफवाहों के अनुसार Flip 6 में बड़ी डिस्प्ले की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन अब ऐसा नहीं लग रहा है।

CAD-बेस्ड इन 5K रेंडरों में फ़ोन को हम हल्के हरे (Mint) रंग में देख सकते हैं। इनमें से एक रेंडर में फ़ोन की हिन्ज भी नज़र आ रही है, जिस पर Samsung की ब्रैंडिंग है। हालांकि ये पिछली जनरेशन के फ्लिप फ़ोन से बहुत अलग नहीं है। दूसरे रेंडर में आप फ़ोन को फोल्ड की हुई स्थिति में देख सकते हैं कि यहां भी हिन्ज मैकेनिज्म के कारन कोई गैप नहीं है।
कुल मिलाकर, सैमसंग ने यहां वही डिज़ाइन अपनाया है, जो Flip 5 में है, लेकिन माप में थोड़ा अंतर ज़रूर देखने को मिलेगा।
Samsung Galaxy Z Flip6 स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)

Flip 6 में डिस्प्ले साइज़ वही होने के आसार हैं, जो Flip 5 में दिए गए हैं। यहां भी 3.4-इंच की कवर स्क्रीन और 6.7-इंच की मुख्य स्क्रीन देखने को मिल सकती है। इनमें 120Hz रिफ्रेश रेट और पहले से बेहतर ब्राइटनेस मिलने के आसार हैं। साथ ही हिन्ज मैकेनिज़्म भी पहले से और बेहतर और मज़बूत होने की उम्मीद है।
इस फोल्डेबल डिवाइस में भी Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा नए OneUI के साथ इस बार Galaxy AI फ़ीचर मिलने की भी उम्मीद है। हालांकि ये फ़ीचर हम नयी S24 सीरीज़ में देख चुके हैं, लेकिन फोल्डेबल स्क्रीन के अनुसार कंपनी इन्हें कितने बेहतर तरीके से ऑप्टिमाइज़ करती है, ये देखना बाकी है।

Flip 6 Android 14 आधारित One UI 6.0 के साथ आएगा और कंपनी यहां भी आपको 7 साल तक का सॉफ्टवेयर अपडेट का वादा दे सकती है। इसमें भी 12MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलने की बात ही सामने आ रही है। हालांकि बैटरी साइज़ थोड़ा बड़ा हो सकता है, लेकिन अन्य रिपोर्ट कहती हैं कि Flip 6 में 4,000 mAh की बैटरी आएगी। ये फ़ोन जुलाई के अंत में विश्व स्तर पर पेश किया जा सकता है। हालांकि लॉन्च से अभी समय है, लेकिन इसकी कीमतों को लेकर जो अफवाहें सामने आयी हैं, उनके अनुसार इसके 256GB मॉडल की कीमत भी इसके प्रीडिसेस्सर जितनी यानि $999 हो सकती है।