अक्टूबर 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

त्योहारों का मौसम आने वाला है और इसीलिए सभी कंपनियों ने रफ़्तार पकड़ ली है और दिवाली से पहले अपने नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने को तैयार हैं। सितम्बर में जहां सबसे बड़ा लॉन्च हमने Apple का देखा, जिसमें नए iPhone 15 सीरीज़ स्मार्टफोन सामने आये। वहीँ अक्टूबर 2023 में कई बड़े लॉन्च होने वाले हैं। अक्टूबर 2023 का महीना नए स्मार्टफोनों के मामले में काफी दिलचस्प होगा, जिसमें OnePlus के पहले फोल्डेबल OnePlus Open, Google की नयी Pixel सीरीज़ और Samsung का नया फैन एडिशन यानि Galaxy S23 FE जैसे कई बेहतरीन स्मार्टफोन भारतीय बाज़ार में दस्तक देंगे। आइये आपको बताते हैं कि अक्टूबर 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट में कौन से फ़ोन शामिल हैं।

ये पढ़ें: सितम्बर 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones in September 2023

अक्टूबर 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Phones in October 2023

Samsung Galaxy S23 FE

अक्टूबर 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

लॉन्च डेट : 4 अक्टूबर, 2023

Samsung का ये नया फैन एडिशन यानि Samsung Galaxy S23 FE 4 अक्टूबर 2023 को लॉन्च होगा। एक प्रमोशनल पोस्टर पर ये तारीख़ लीक हो चुकी है। कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में अक्टूबर में आने वाले Amazon और Flipkart के बड़े सेलों से ठीक पहले लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, ताकि ग्राहकों के लिए इसे और आकर्षक बनाया जा सके।

Galaxy S23 FE में 6.4-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 और कुछ देशों में Exynos 2200 चिपसेट आने के कयास लगाए जा रहे हैं। फ़ोन में 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज हो सकती है।

कैमरा की बात करें तो, ट्रिपल रियर कैमरों के साथ आने वाले इस फ़ोन में 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 12MP का टेलीफ़ोटो लेंस शामिल होंगे। वहीँ सामने की तरफ 10MP का सेल्फी कैमरा आने की खबरें हैं। फ़ास्ट चार्जिंग को लेकर इस बार भी कोई अपग्रेड नहीं है। इस बार भी फ़ोन में 4500mAh की बैटरी, 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ही आएगी।

हाल ही में इसकी कीमतें भी लीक हुईं थीं और इस लीक के आधार पर Samsung Galaxy S23 FE के बेस मॉडल 128GB की कीमत 54,999 रुपए हो सकती है।

ये पढ़ें: Pixel 8 और Pixel 8 Pro के 4 अक्टूबर के लॉन्च से पहले ही हुईं कीमतें लीक

Vivo V29 Pro

अक्टूबर 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

लॉन्च डेट: 4 अक्टूबर 2023

Vivo की V29 सीरीज़ भी 4 अक्टूबर को ही भारत में लॉन्च होने वालो है। इस सीरीज़ में संभवत: भारत में दो स्मार्टफोन Vivo V29 and V29 Pro शामिल होंगे। इनके डिज़ाइन की झलक भी कंपनी के नए पोस्टर में सामने आ चुकी है। V27 सीरीज़ की तरह इन नए स्मार्टफोनों में भी कर्व्ड डिस्प्ले और Aura रिंग लाइट मौजूद होगी और ये तीन रंगों में आएंगे, जिनमें नीला, लाल और काला रंग शामिल हैं। फ़ोन केवल 0.746 cm मोटा होगा और इसका वज़न भी मात्र 186 ग्राम होगा।

स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो, कंपनी ने ये साफ़ कर दिया है कि V29 सीरीज़ के एक फ़ोन में प्राइमरी 50MP का कैमरा Sony IMX766 सेंसर के साथ आएगा और एक कैमरा के लिए Sony IMX663 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें तीसरा कैमरा 2MP का डेप्थ सेंसर होगा।

इसके अलावा बेस मॉडल Vivo V29 में 6.78-इंच की फुल एचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। फ़ोन में Snapdragon 778G चिपसेट आके के आसार हैं और साथ में 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज मिल सकती है। वहीँ इसकी बैटरी 4600mAh की हो सकती है और इसमें 66W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने के आसार हैं

OnePlus Open

अक्टूबर 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

लॉन्च का समय: 19 अक्टूबर (संभावित)

OnePlus के पहले फोल्डेबल OnePlus Open के लीक काफी समय से स्मार्टफोन की दुनिया में घूम रहे हैं और अब आखिरकार ये कहा जा सकता है कि ये फ़ोन भी अक्टूबर 2023 में ही लॉन्च होगा। OnePlus Open और Oppo Find N3 में काफी समानताएं हो सकती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो, ये फ़ोन Find N3 का रिब्रांडेड वर्ज़न भी हो सकता है।

OnePlus Open के भारत में लॉन्च होने को लेकर भी एक नयी सामने आयी है, जिसके अनुसार इस फ़ोन की भारत में कुछ सीमित यूनिट ही सेल पर उपलब्ध होंगी।

OnePlus Open में मुख्य स्क्रीन 7.8 इंच की हो सकती है और इसमें AMOLED स्क्रीन में LTPO पैनल के साथ 2K रेज़ॉल्यूशन मिलने के आसार हैं। वहीँ फोल्ड होने पर 6.3 इंच की AMOLED डिस्प्ले आने के आसार हैं। दोनों में 120Hz रिफ़्रेश रेट सपोर्ट मिल सकता है।

इस फोल्डेबल फ़ोन में Qualcomm के फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Gen 2 को फिट किया गया है। साथ में 16GB तक के रैम विकल्प आने की संभावना है। इसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी आपको मिल सकती है। वहीँ वायरलेस चार्जिंग होगी या नहीं, फिलहाल जानकारी नहीं है।

कैमरा पर भी यहां OnePlus के काफी ध्यान दिया है। इस फोल्डेबल फ़ोन में Hasselbald का ही कैमरा सेटअप है। इसमें 48MP प्राइमरी सेंसर, 48MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 64MP का टेलीफोटो लेंस रियर पैनल पर आने के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीँ सेल्फी के लिए कवर स्क्रीन पर 32MP का और मुख्य डिस्प्ले पर 20MP का कैमरा मिल सकता है। इसके कैमरा को लेकर भी टिप्पणियां की गयी हैं कि इसके 64MP सेंसर में अच्छी ज़ूम क्षमताएं होंगी।

OnePlus Open की कीमतों को लेकर भी लीक सामने आयी हैं, जिनके अनुसार इस फ़ोन की कीमत 1500 डॉलर तक जा सकती है।

ये पढ़ें: OnePlus Open के स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत तक की सारी लीक जानें यहां

Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro

Google Pixel 8 colors leaked

लॉन्च डेट: 4 अक्टूबर, 2023

Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro भी 4 अक्टूबर को विश्व स्तर पर पेश किये जाएंगे। कंपनी ने इन नए स्मार्टफोनों में Google का नया Tensor G3 चिपसेट, नयी Titan Security M2 चिप के साथ आएगा। Pixel 8 और Pixel 8 Pro में इस बार और भी बेहतर कैमरा अपग्रेड मिलने के आसार हैं। इसके अलावा कंपनी इनमें 7 साल तक के सॉफ्टवेयर अपडेट की भी घोषणा कर सकती है।

Pixel 8 और Pixel 8 Pro में 6.2-इंच और 6.7 इंच की फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती हैं। लेकिन Pro मॉडल में LTPO टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होने की खबरें हैं। वहीँ बेस मॉडल जहां 256GB तक की स्टोरेज के साथ आ सकता है, वहीँ Pro मॉडल में 512GB तक और यू.एस. में 1TB तक के UFS 3.1 स्टोरेज के विकल्प मिलने के आसार हैं। इनमें 4500mAh और 5000mAh की बैटरी आ सकती हैं, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग ज़्यादा बेहतर नहीं होगी।

Pixel 8 में जहां 50MP + 12MP के ड्यूल रियर कैमरे होंगे, वहीँ Pixel 8 Pro में 50MP+ 48MP + 48MP के तीन रियर कैमरा आ सकते हैं। जबकि सेल्फी के लिए दोनों में 10.5MP का सेंसर आने की सम्भावना है। Pro मॉडल में टेलीफ़ोटो सेंसर और बेहतर हो सकता है, जिसके साथ 30x ज़ूम तक फोटो ली जा सकती है।

इन दोनों की कीमतें भी टिपस्टर Kamila Wojciechowska और Roland Quandt ने इनकी कीमतें लीक कर दी हैं। Wojciechowska और Ronald Quandt की पोस्ट के अनुसार Pixel 8 की कीमतें यू.एस. में $699 (लगभग 58,170 रुपए) और यू.के. में £699 (लगभग 70,821 रुपए) हो सकती है। Wojciechowska के अनुसार इसकी शुरूआती कीमत यू.एस. में $899 (लगभग 74,814 रुपए) हो सकती है। वहीँ Quandt का दावा है कि यू.के. में Pixel 8 Pro की कीमत £999 (लगभग 1,01,212 रुपए) से शुरू होगी।

ये पढ़ें: Google Pixel 8 Vs Pixel 8 Pro: देखें एक दूसरे से कितने अलग हैं ये फ़ोन

Tecno Phantom V Flip

Tecno का Phantom V Flip इस समय भारत का सबसे सस्ता फोल्डेबल फ़ोन है। ये 5G फ्लिप फ़ोन 22 सितम्बर को भारत में 49,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ है। हालांकि इसकी पहली सेल 1 अक्टूबर 2023 को दोपहर 12 बजे है। Tecno Phantom V Flip में केवल एक स्टोरेज वैरिएंट (8GB + 256GB) है और इसकी कीमत ₹49,999 है।

Phantom V Flip में 6.9-इंच की फुल एचडी+ फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले है और बाहर की तरफ 1.32-इंच की AMOLED डिस्प्ले है। ये फ़ोन MediaTek के ओक्टा कोर Dimensity 8050 चिपसेट के साथ आया है। फ़ोन में कैमरा स्पेसिफिकेशन भी अच्छे हैं। यहां रियर पैनल पर आपको 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए मुख्य स्क्रीन पर 32MP का सेंसर मौजूद है। इस फ्लिप फ़ोन में 4500mAh की बैटरी मौजूद है और ये 45W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Redmi Note 13 5G

अक्टूबर 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

Redmi Note 13 सीरीज़ हाल ही में चीन में लॉन्च हुई है। इसमें तीन स्मार्टफोन शामिल हैं, लेकिन बेस मॉडल Redmi Note 13 5G को हाल ही में BIS (भारतीय मानक ब्यूरो) पर देखा गया है। ये फ़ोन भी अक्टूबर 2023 में आने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट में शुमार है। इस बेस मॉडल को कंपनी भारत के साथ साथ अन्य देशों में भी लॉन्च कर सकती है। कुछ रिपोर्ट्स का मानना है कि इसे Poco X6 के नाम से भी देशों में लॉन्च किया जा सकता है।

ये पढ़ें: 30,000 रुपए में बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन 2023

Mediatek Dimensity 6080 चिपसेट के साथ आने वाले Redmi Note 13 5G में 6.6-इंच की फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले है। ये डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगी। इस स्मार्टफोन में अधिकतम 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज के विकल्प मिलेंगे।

आसार हैं कि ये भारत में 20,000 रुपए से कम की कीमत पर लॉन्च होगा और इस कीमत पर भी इसमें आपको 108 MP का प्राइमरी सेंसर मिलेगा। साथ में केवल 2 MP का डेप्थ सेंसर है, अल्ट्रा वाइड लेंस यहां नहीं मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का पंच-होल सेंसर है। इसमें भी Redmi के अधिकतर फोनों तरह 5,000mAh की बैटरी दी गई है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।  

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

Imageफ्रॉड कॉल या मैसेज की शिकायत के लिए Chakshu Portal पर इस तरह करें शिकायत दर्ज

चक्षु पोर्टल (Chakshu Portal) सरकार की एक नयी पहल है, जिससे हम और आप फ्रॉड कॉल या मैसेज की शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसे आईटी मंत्री अश्विन वैष्णव ने हाल ही में मार्च 2024 में लॉन्च किया। सरकार का मानना है कि इस डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफ़ॉर्म से साइबर धोखाधड़ी को पहचानने और तेज़ी से …

ImageVivo iQOO Neo होगा 24 अक्टूबर को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लांच

Vivo ने जुलाई महीने में अपनी iQOO सीरीज के तहत Vivo iQOO Neo को लांच किया था जिसमे स्नैपड्रैगन 845 चिप्सेते देखने को मिलती है और ये डिवाइस चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके के आगे कंपनी ने घोषणा कर दी है की Vivo iQOO Neo 855 नाम से नए स्मार्टफोन को लांच …

Imageअक्टूबर 2022 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

सितम्बर का महीना जाने को है और इसमें हमने टेक जगत में काफी हलचल देखी है। इस महीने में iPhone 14 सीरीज़ के प्रीमियम स्मार्टफोनों के दर्शन करने के साथ ही हमने Realme GT Neo 3T जैसे फ़ोन भी देखे और साथ ही 200MP कैमरा फ़ोन Moto Edge 30 Ultra ने भी भारत में दस्तक …

Imageमई 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

अप्रैल 2024 में कई मिड-रेंज और किफ़ायती स्मार्टफोन भारतीय बाज़ार में दाखिल हुए। इसी तरह मई 2024 का महीना भी स्मार्टफोन जगत में काफी दिलचस्प होने वाला है। इस महीने में कई नए लॉन्च होने वाले हैं, जिनकी चर्चा ज़ोरों पर है। कई स्मार्टफोनों के नामों की पुष्टि हो चुकी है, वहीँ कई फोनों की …

Imageमार्च 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

फरवरी 2024 में OnePlus 12 और iQOO Neo 9 Pro के दो पॉपुलर फ़ोन छोड़कर बाकी महीना थोड़ा ठंडा रहा। हालांकि आने वाले महीने यानि मार्च 2024 में ऐसा नहीं होने वाला है। मार्च 2024 में कई ऐसे स्मार्टफोन बाज़ार में आने वाले हैं, जिनसे आप काफी प्रभावित हो सकते हैं। MWC 2024 में कई …

Discuss

Be the first to leave a comment.