Google ने हाल ही में Google Pixel 8 सीरीज़ की प्रमोशनल वीडियो रिलीज़ की थी, जिसमें Pixel 8 और Pixel 8 Pro के डिज़ाइन की झलक देखने को मिली। ये दोनों स्मार्टफोन 4 अक्टूबर, 2023 को विश्व स्तर पर लॉन्च होने वाले हैं। लेकिन लॉन्च से पहले ही प्रचलित टिपस्टर Kamila Wojciechowska और Roland Quandt ने इनकी कीमतें लीक कर दी हैं। दोनों टिपस्टरों ने Pixel 8 सीरीज़ की युरोपियन और यू.के. की कीमतें साझा की हैं। इसके अलावा इनके साथ Pixel Watch 2 भी लॉन्च हो सकती है। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Google Pixel 8 Vs Pixel 8 Pro: देखें एक दूसरे से कितने अलग हैं ये फ़ोन
आसार हैं कि Pixel 7 के मुकाबले Pixel 8 थोड़ा महंगा हो सकता है। Wojciechowska और Ronald Quandt की पोस्ट के अनुसार Pixel 8 की कीमतें यू.एस. में $699 (लगभग 58,170 रुपए) और यू.के. में £699 (लगभग 70,821 रुपए) हो सकती है, जो Pixel 7 से $100 और £100 ज़्यादा है।
वहीँ Pixel 8 Pro की बात करें तो, Wojciechowska के अनुसार इसकी शुरूआती कीमत यू.एस. में $899 (लगभग 74,814 रुपए) हो सकती है। वहीँ Quandt का दावा है कि यू.के. में Pixel 8 Pro की कीमत £999 (लगभग 1,01,212 रुपए) से शुरू होगी। इसके अलावा टिपस्टर का मानना है कि इनमें Pro वैरिएंट की प्री-बुकिंग करने वालों को कंपनी नयी Pixel Watch 2 मुफ्त में साथ में दे सकती है। अमेरिका में Pixel 7 Pro के लॉन्च के साथ भी कंपनी ने यही ऑफर दिया तह और लोगों को Pixel Watch मिली थी।
Google Pixel 8 सीरीज़ स्पेसिफिकेशन
Pixel 8 | Pixel 8 Pro |
6.2-इंच फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट 2000 निट्स तक की ब्राइटनेस | 6.7-इंच LTPO OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट 2400 निट्स तक की ब्राइटनेस |
Google Tensor G3 चिपसेट | Google Tensor G3 चिपसेट |
8GB तक की LPDDR5X रैम 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज | 12GB तक की LPDDR5X रैम 512GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज |
प्राइमरी कैमरा – 50MP अल्ट्रा वाइड – 12MP OIS, EIS | प्राइमरी कैमरा – 50MP अल्ट्रा वाइड – 48MP टेलीफ़ोटो सेंसर – 48MP OIS, EIS, (टेलीफ़ोटो लेंस के साथ 30x तक ज़ूम) |
10.5MP फ्रंट कैमरा Dual PD front camera | 10.5MP फ्रंट कैमरा |
4575mAh की बैटरी 27W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट | 5050mAh की बैटरी 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट |
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।