Redmi Note 12 Pro रिव्यु : क्या ये फ़ोन Redmi Note सीरीज़ की लोकप्रियता को बरकारार रख पायेगा ?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Redmi Note 12 Pro रिव्यु का संक्षिप्त विवरण

सम्पादक की रेटिंग: 3.8/5

डिज़ाइन

डिस्प्ले

परफॉरमेंस

बैटरी

कैमरा

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

खूबियां

  • बेहतरीन स्क्रीन, अडैप्टिव रिफ्रेश रेट
  • बड़ी बैटरी लाइफ
  • स्मूथ परफॉरमेंस  
  • 5G सपोर्ट  
  • डॉल्बी विज़न सर्टिफिकेशन

खामियां

  • Android 13 नहीं है
  • ब्लोटवेयर
  • सेकेंडरी कैमरा

2014 से ही, जब Redmi Note की पहली स्मार्टफोन सीरीज़ आयी थी, ये लोगों को काफी पसंद आयी है। Redmi Note की भारत में सफलता से ही Xiaomi टॉप स्मार्टफोन कंपनियों में आयी है और पिछले आठ सालों में Redmi Note सीरीज़ के स्मार्टफोनों के डिज़ाइन, फीचर, इत्यादि समय के साथ बदलते रहे हैं।

इस बार भी Xiaomi ने इस Redmi Note सीरीज़ में नए स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं, जिनके डिज़ाइन और ख़ासकर फीचरों में आपको नयापन देखने को मिलेगा। इस बार Redmi Note सीरीज़ में Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro Plus भारत में लॉन्च हुए हैं और इन तीनों में ही 5G सपोर्ट मौजूद है।

इनमें से Redmi Note 12 Pro हमारे पास आया है, जिसकी कीमत 24,999 रूपए है, लेकिन क्या ये कीमत जायज़ है ? आइये जानते हैं कि इस बार कंपनी ने इस हैंडसेट में अपने ग्राहकों के लिए क्या फ़ीचर दिए हैं और वास्तव में इसकी परफॉरमेंस कैसी है ? आइये रिव्यु में जानने की कोशिश करते हैं।

सीधे जाएँ ..

Redmi Note 12 Pro: कीमतें और उपलब्धता

Xiaomi Redmi Note 12 Pro के तीन स्टोरेज वैरिएंट सामने आये हैं।

  • 6GB + 128GB स्टोरेज – 24,999 रूपए।
  • 8GB + 128GB स्टोरेज – 26,999 रूपए।
  • 8GB + 256GB स्टोरेज – 27,999 रूपए।

Redmi Note 12 Pro की सेल 11 जनवरी 2023 से शुरू हो चुकी है। Xiaomi “Special Fan Offer” के चलते ICICI बैंक कार्डों द्वारा इस फ़ोन की खरीद पर ऑफर उपलब्ध हैं, जिसके साथ इसके बेस वैरिएंट की कीमत 20,999 रूपए हो जाती है।

Redmi Note 12 Pro स्पेसिफिकेशन

स्पेक्स Redmi Note 12 Pro
सॉफ्टवेयर Android 12 + MIUI 14
डिस्प्ले 6.67-इंच की AMOLED 120Hz रिफ्रेश रेट
240Hz टच सैंपलिंग रेट
1000 निट्स ब्राइटनेस
HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट
चिपसेट MediaTek Dimensity 1080
रैम 8GB LPDDR4X तक की रैम
स्टोरेज 256GB UFS 2.2 स्टोरेज
रियर कैमरा 50MP+8MP+2MP
फ्रंट कैमरा 16MP
बैटरी 5000mAh
चार्जिंग 67W
थिकनेस 7.98mm
वज़न 187 ग्राम
कनेक्टिविटी 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.2, Wi-Fi 6

Redmi Note 12 Pro अनबॉक्सिंग

Xiaomi Redmi Note 12 Pro एक कार्डबोर्ड के बॉक्स में आएगा और बॉक्स में आपको ये सभी चीज़ें मिलेंगी –

  •  Redmi Note 12 Pro 
  •  67W फ़ास्ट चार्जर
  •  USB टाइप-सी केबल
  •  सिम इजेक्टर टूल
  •  फ़ोन के लिए प्रोटेक्टिव केस
  •  यूज़र गाइड

 

Redmi Note 12 Pro रिव्यु: डिज़ाइन

Redmi Note 12 Pro में साधारण लेकिन अच्छा डिज़ाइन दिया गया है। फ़ोन का आकार बॉक्स जैसा है और रियर पैनल पर आपको ग्लास मिलता है। इसमें काले (Onyx Black), नीले (Frosted Blue) और बैंगनी (Stardust Purple), तीन रंगों के विकल्प हैं। हमें रिव्यु यूनिट के तौर पर नीले (Frosted Blue) रंग का मॉडल मिला है और जैसा कि इसका नाम है Frosted Blue, इसका अनुभव भी ऐसा ही है। इस पर आसानी से उँगलियों के निशान भी नज़र नहीं आते।

Redmi Note 12 Pro रिव्यु

फ़ोन के रियर पैनल पर मैट एंटी ग्लेयर कोटिंग है, जो इसे फिंगरप्रिंट्स या अन्य निशानों से बचाती है। जब इस पर कुछ उँगलियों के निशान लग भी जाते हैं, तो ये इतने ज़्यादा बुरे नज़र भी नहीं आते, जितने ग्लॉसी फोनों पर आते हैं। यहां आपको रेक्टेंगुलर शेप में एक कैमरा मॉड्यूल नज़र आएगा, जो ऊपर बायीं तरफ है और इसमें दो रियर कैमरा के रिंग्स काफी बाहर निकलते हुए दिखते हैं, जिनके कारण कैमरा बम्प आता है, वहीँ एक और कैमरा है, लेकिन ये लगभग कैमरा आइलैंड की सतह से ही मिला हुआ दिखता है। कैमरा मॉड्यूल और उस पर कैमरा रिंग्स के कारण फ़ोन को सतह पर रखने से काफी बड़ा बम्प आता है और फ़ोन सही से टिकता नहीं है। इसमें ग्लास बैक पर भी कोई सुरक्षा नहीं है, जिसके कारण टूटने का दर लगता है, हालांकि फ़ोन के साथ केस दिया गया है, जिससे ये परेशानी दूर हो जाती है और ट्रांसपेरेंट कवर के कारण आपका डिज़ाइन भी साफ़ नज़र आता है।

इसका पावर बटन, जो कि फिंगरप्रिंट सेंसर के तौर पर भी काम कर रहा है और वॉल्यूम रॉकर फ़ोन के दायीं एज पर फिट किये गए हैं। इसमें 3.5mm ऑडियो जैक और IR ब्लास्टर भी हैं, जिन्हें आप फ़ोन के टॉप पर देख पाएंगे और यहां एक दूसरा माइक्रोफोन भी है।

फ़ोन में ऐन्टेना कट तो नहीं दिख रहे हैं, क्योंकि फ़ोन का फ्रेम प्लास्टिक (पॉलीकार्बोनेट) का बना है। इसमें एक X-axis लीनियर मोटर भी है, जिससे फ़ोन की UI में जाकर आप कस्टमाइज़ वाइब्रेशन पैटर्न को भी सेट कर सकते हैं और इस मोटर से एक अच्छा हैप्टिक अनुभव आपको मिलता है। ये IP53 सर्टिफिकेशन के साथ आता है, हालांकि इस कीमत पर ज़्यादातर फोन इस रेटिंग के साथ उपलब्ध हैं और इससे केवल आप हल्की-फुल्की बौछार से अपना फ़ोन सुरक्षित रख पाते हैं।

Redmi Note 12 Pro रिव्यु: डिस्प्ले

Redmi Note 12 Pro में 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आएगी। इसमें आपको 240Hz का टच सैंपलिंग रेट और 120Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलता है। अच्छी बात ये है कि इसमें अडैप्टिव रिफ्रेश रेट फ़ीचर है, तो Redmi Note 10 Pro की डिस्प्ले, कंटेंट के अनुसार 30Hz, 60Hz, 90Hz, और 120Hz के बीच में अपने आप स्विच कर सकती है। डिस्प्ले के साथ मेरा अनुभव तो अच्छा था क्योंकि ये काफी स्मूथ है, ख़ासतौर से स्क्रॉलिंग और गेमिंग के दौरान।

Redmi Note 12 Pro रिव्यु

जैसे कि ज़्यादातर AMOLED पैनलों में होता है, Note 12 Pro की डिस्प्ले भी क्लियर और वाइब्रेंट है। इसमें कॉन्ट्रास्ट लेवल भी अच्छे हैं। Redmi Note 12 Pro की कलर पैलेट डिफ़ॉल्ट में आपको “Vivid” पर सेट मिलती है, आप इसे अपने अनुसार भी सेट कर सकते हैं। मुझे ज़्यादातर नैचरल रंग पसंद आते है, तो मैंने इसे अपने इस्तेमाल के दौरान “Standard” सेटिंग पर रखने का फैसला किया है।

Xiaomi का दावा है कि Redmi Note 12 सीरीज़ के सभी फोनों में Widevine L1 सर्टिफिकेशन मिलता है, जिससे आप सभी पॉपुलर OTT ऐप्स पर HD स्ट्रीमिंग कर सकेंगे। इसके अलावा इसमें HDR 10+, Dolby Vision सपोर्ट भी है, जिससे आप Netflix के कंटेंट को देखते हुए और ज़्यादा लुत्फ़ उठा पाएंगे। ये एक ऐसा फ़ीचर है, जिसके साथ ये फ़ोन Realme 10 Pro+ के साथ मुकाबला करेगा।

Redmi Note 12 Pro रिव्यु: सॉफ्टवेयर और परफॉरमेंस

इस सीरीज़ के Redmi Note 12 Pro Plus वैरिएंट की तरह, Redmi Note 12 Pro भी ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट पर काम करता है। ये प्रोसेसर 6nm फेब्रिकेशन प्रोसेस पर बेस्ड है। इसमें दो Cortex-A78 कोरों की स्पीड 2.6GHz है और बाकी 6 पावर-एफफिशिएंट Cortex-A55 कोर हैं, जिनकी क्लॉक स्पीड 2.0GHz है। ये चिपसेट 8GB LPDDR4X RAM और 256GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। Redmi Note 12 Pro में RAM एक्सपेंशन का विकल्प भी मिलता है, जिसके साथ आप ज़रुरत पड़ने पर स्टोरेज के कुछ हिस्से को 5GB रैम में बदल सकते हैं।  

Redmi Note 12 Pro रिव्यु

ये MIUI 13 पर चलता है, जो Android 12 पर आधारित है। इसमें आखिरी सिक्योरिटी पैच नवंबर 2022 का ही है। Xiaomi का कहना है कि इस फ़ोन पर जल्दी ही Android 13 अपडेट आएगा। इसके अलावा ब्रैंड दो साल के सॉफ्टवेयर अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा करती है। फ़ोन में कई ऐप पहले से इनस्टॉल्ड हैं, जैसे Amazon Shopping, Facebook, Prime Video, Netflix, LinkedIn, Zili, Spotify, और Snapchat। इनमें से अधिकतर ऐप्स अनइस्टॉल की जा सकती हैं। हालांकि Xiaomi ने Redmi Note 12 Pro पर सिस्टम वाइड एड्स देने का वादा किया है, लेकिन फिर भी आपको यहां Glance और Get Apps रिकमेन्डेशन तो मिलेंगे ही।

रोज़मर्रा के इस्तेमाल के दौरान, फ़ोन लगभग सभी काम अच्छे से और आसानी से कर पाने में सक्षम है। सबसे ज़्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ऐप्स, जैसे Instagram, Twitter, Netflix, इत्यादि आसानी से और जल्दी लोड हो जाती हैं। फ़ोन को और अच्छे से परखने के लिए हमने इस पर मोबाइल गेमिंग भी की है। इस पर मैंने Apex Legends Mobile और Call of Duty: Mobile जैसे गेम खेले और कुछ बेंचमार्क टेस्ट चलाये।

हमने यहां Medium ग्राफ़िक्स और ‘High’ फ्रेम रेट के साथ, Call of Duty Mobile खेला और ये गेम कुछ ड्रॉप्स के साथ स्मूथ ही चला और इसमें बैटरी भी बहुत ज़्यादा खर्च नहीं हुई।  

दूसरे मोबाइल गेम Apex Legends Mobile और Genshin Impact के साथ भी हमारा अनुभव कुछ ऐसा ही रहा है। दोनों गेम स्मूथ चले, लेकिन कुछ छोटे फ्रेम ड्राप आये हैं।

इसके थर्मल परफॉरमेंस की बात करें तो, इसमें 3000mm² 12-लेयर ग्रेफाइट शीट के साथ लिक्विड कूलिंग सिस्टम मिलता है, जो इसकी हीट को कंट्रोल कर सकता है। हमने इसे काफी इस्तेमाल किया है, ताकि हम जान सकें कि ये कितना हीट होता है, और इस काफी टेस्ट करने के बाद हम कह सकते हैं कि इसमें कोई गर्म होने जैसी समस्या नहीं दिखी।

Redmi Note 12 Pro पर हमने जो बेंचमार्क टेस्ट किये, ये उनके नतीजे हैं:

Benchmark testScores
3D mark Sling Shot Extreme3817
3D Mark Wild Life Extreme Stress621
AnTuTu v9442221
Geekbench 5751 (single-core)and 2268 (multi-core)
OpenGL ES 3.14138

Xiaomi Redmi Note 12 Pro रिव्यु: कैमरा

50MP का मुख्य कैमरा Sony IMX766 सेंसर के साथ आता है और ये Redmi Note 12 Pro के बेहतरीन फीचरों में से एक है। ये वही सेंसर है, जो Oppo Reno 8, OnePlus 10T और Nothing Phone (1) जैसे स्मार्टफोनों में आपने देखा है। इस कैमरा सेटअप में 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा भी शामिल है। सामने की तरफ, एक 16MP का सेल्फी कैमरा भी आएगा। कैमरा ऐप की UI भी बदली नहीं है, ये वैसी ही है, जैसी आपने पहले Xiaomi फोनों में देखी है और इसीलिए आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे।

Redmi Note 12 Pro का प्राइमरी 50MP का कैमरा काफी अच्छे एक्सपोज़र और डिटेल के साथ तस्वीरें लेता है। इससे ली गयी तस्वीरों में रंग अच्छे हैं, लेकिन हल्के से वार्म (बहुत हल्का सा पीलापन) नज़र आते हैं। साथ ही इन तस्वीरों में शार्पनेस थोड़ी ज़्यादा दिखती है, इसके अलावा डायनामिक रेंज अच्छी है और ये रौशनी में थोड़ा ऊपर-नीचे होता है, तब भी फोटो अच्छे लेता है। हालांकि क्लोज-अप शॉट लेते समय भी ये डेप्थ इफ़ेक्ट अच्छे से दे पाता है।

वहीँ लो-लाइट की परिस्थितियों (कंडीशन) में भी ये अच्छा काम करता है। Xiaomi ने इस हैंडसेट में एक डेडिकेटेड night मोड भी दिया है, और ये एक्सपोज़र तकनीक को थोड़ा बढ़ाते हुए इसी सेंसर से थोड़ी और लाइट कैप्चर करने की कोशिश करता है, जिससे तस्वीरें अच्छी आएं। OIS और लॉन्ग एक्सपोज़र के साथ ये कैमरा सभी लाइट कंडीशन में अच्छी डिटेल और रंगों के साथ तस्वीरें लेने में कामयाब है। कैमरा सैंपल आप नीचे देख सकते हैं।

अल्ट्रा वाइड कैमरा की बात करें तो, जैसे ही आप इससे पहली फोटो क्लिक करते है, आपको प्राइमरी सेंसर से ली गयी फोटो और इसके बीच कलर टेम्परेचर का अंतर तुरंत दिखा जाएगा और इसमें डिटेल भी कम हो जाती है। ये 8MP का कैमरा मुख्य Sony सेंसर के मुकाबले, रंगों की सटीकता और शार्पनेस को लेकर काफी पीछे रह जाता है। हालांकि फिर भी दिन में लिए गए शॉट्स काफी अच्छे हैं, लेकिन डायनामिक रेंज भी थोड़ी कम है। वहीँ 2MP का मैक्रो लेंस यहां होना या ना होना बराबर है, यहाँ कंपनी इसे ना ही देती तो बेहतर होता।

16MP का सेल्फी कैमरा भी यहां कीमत के अनुसार बहुत अच्छा नहीं है। अच्छी लाइट में ये फिर भी ठीक-ठाक तस्वीरें क्लिक करता है, लेकिन जैसे ही लाइट थोड़ी कम होती है, तस्वीरों की क्वालिटी काफी नीचे चली जाती है।

Xiaomi Redmi Note 12 Pro रिव्यु: बैटरी लाइफ

आजकल के ज़्यादातर स्मार्टफोनों की तरह, Redmi Note 12 Pro में भी 5,000mAh की बैटरी है। हमारी टेस्टिंग के दौरान, हमें बैटरी से तो कोई शिकायत नहीं हुई। बैटरी खत्म होने से पहले हम इसे लगातार काफी घंटों तक इस्तेमाल कर सके। 120Hz रिफ्रेश रेट और 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ लगातार इस्तेमाल करने पर इसका स्क्रीन-ऑन टाइम लगभग 6 घंटे से थोड़ा ज़्यादा ही है। हालांकि 5G नेटवर्क से कनेक्ट करते ही, बैटरी जल्दी घटती हुई दिखती है।

Xiaomi ने यहां ग्राहकों के लिए फ़ोन के साथ बॉक्स में 67W का चार्जर दिया है, जिससे लगभग 15 मिनटों में ही ये फ़ोन 45% तक चार्ज हो गया। लगभग 1 घंटे में ही ये बैटरी पूरी 0 से 100% तक चार्ज हो जाती है।

रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको Redmi Note 12 Pro खरीदना चाहिए ?

Xiaomi Redmi Note 12 Pro का हार्डवेयर काफी प्रभावित करता है, जिसमें हाई-क्वॉलिटी 120Hz AMOLED डिस्प्ले, वेरिएबल रिफ्रेश रेट जैसे बेहतरीन फ़ीचर के साथ और Dolby Vision सपोर्ट के साथ मिलती है। इस कीमत पर ये फ़ीचर ज़्यादातर फोनों में तो नहीं मिलेंगे। MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट भी काफी अच्छी परफॉरमेंस देता है और वो भी ओवरहीटिंग जैसी समस्या के बिना। इसके अलावा 50MP का प्राइमरी कैमरा भी काफी अच्छी परफॉरमेंस देता है। इसके अलावा फ़ोन की बैटरी लाइफ भी अच्छी है और चार्जिंग स्पीड भी। हालांकि फ़ोन की कीमत अपने प्रेडेसर के मुकाबले थोड़ी ज़्यादा है, लेकिन इस समय के अनुसार और स्पेसिफिकेशन के अनुसार ये ज़्यादा नहीं लगता। साथ ही Xiaomi ने इस बार विज्ञापन भी सॉफ्टवेयर से हटा दिए हैं, जो कि काफी बड़ी राहत है। कुल मिलाकर, Redmi Note 12 Pro एक काफी अच्छा विकल्प है, जो 24,999 रूपए में उपलब्ध है, लेकिन ये शायद अपने प्रेडेसर जितने लम्बे समय तक पसंदीदा ना रह सके।

खरीदने के कारण

  • बेहतरीन स्क्रीन, अडैप्टिव रिफ्रेश रेट
  • बड़ी बैटरी लाइफ
  • स्मूथ परफॉरमेंस  
  • 5G सपोर्ट  
  • डॉल्बी विज़न सर्टिफिकेशन

क्यों ना खरीदें

  • Android 13 नहीं है
  • ब्लोटवेयर
  • सेकेंडरी कैमरा
Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageRealme Narzo N55 अप्रैल में होगा भारत में लॉन्च, सामने आयी ये मुख्य जानकारी

Realme ने हाल ही में भारत में अपने बजट स्मार्टफोन Realme C55 को लॉन्च किया है और अब कंपनी अपनी Narzo स्मार्टफोन सीरीज़ में भी एक नया किफ़ायती स्मार्टफोन पेश करने वाली है। Realme ने इस नए स्मार्टफोन को टीज़ करना भी शुरू कर दिया है। ख़ास बात ये है कि इस नए स्मार्टफोन के …

ImageXiaomi Redmi Y3 रिव्यु हिंदी में: बज़ट कीमत में बेस्ट सेल्फी फोन?

शाओमी ने हमेशा से काफी किफायती कीमत में दमदार स्पेसिफिकेशन पेश करके भारतीय बाजारों में काफी अच्छी पकड बना ली है चाहे बात करे हाल ही लांच किये गये Redmi Note 7 Pro की या Redmi Note 7 की दोनों ही फ़ोनों से कंपनी ने साफ़ कर दिया है की तो लेटेस्ट ट्रेंड को देखते …

ImageXiaomi Redmi Note 8 Pro रिव्यु

लगभग 6 7 साल पहले इंडियन ब्रांड काफी अच्छा काम करते हुए अपनी डिवाइस में मीडियाटेक चिपसेट का इस्तेमाल करते हुए दिखाई देते थे। शाओमी ने कोई पहली बार स्नैपड्रैगन चिपसेट का इस्तेमाल नहीं किया लेकिन दमदार और बेहतर परफॉरमेंस चिपसेट के इस्तेमाल की तरफ इन्होने ही ध्यान दिया था। (Redmi Note 8 Pro Read …

ImageRedmi Note 12 Pro+ की कीमतें लीक, 200MP कैमरे के साथ भी ग्राहक काफी कम दाम में खरीद पाएंगे ये फ़ोन

Redmi ने एक के बाद एक Redmi Note 12 सीरीज़ के तीनों स्मार्टफोनों Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ के भारत में लॉन्च को कन्फर्म कर दिया है। न्यू ईयर के अवसर पर जनवरी के पहले ही हफ्ते में 5 जनवरी 2023 को ये स्मार्टफोन भारतीय बाज़ार में लॉन्च …

Imageभारत में 30 मार्च को लॉन्च होगा Redmi का नया फ़ोन, कीमतें हो सकती हैं 15,000 रूपए से भी कम

Redmi Note 12 सीरीज़ में कंपनी का एक और फ़ोन भारत में 30 मार्च 2023 को लॉन्च होने जा रहा है। ये नया फ़ोन Redmi Note 12 है, जो 4G चिपसेट के साथ आएगा। भारत में Redmi Note 12 Pro+ पहले ही सामने आ चुका है और अब कंपनी इस सीरीज़ में एक बजट स्मार्टफोन …

Discuss

1 Comment
User
Anony
Anonymous
2 months ago

Isme snapdragon processor dena chaiye tha. Aur isme in display fingerprint sensor dena chaiye tha, tabhi ye apne price ko justify kar pata. Mujhe lene ka Mann tha magar maine nahi liye in do mukhya karano se..!! Mi walo ne bekar kar diya iss baar..

Reply