Realme 10 4G रिव्यु: कीमत कम, लेकिन 5G की दौड़ में क्या सफल होगा ये 4G फ़ोन ?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Realme 10 4G रिव्यु का संक्षिप्त विवरण

सम्पादक की रेटिंग: 4/5

डिज़ाइन

डिस्प्ले

परफॉरमेंस

बैटरी

कैमरा

Rating: 4 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 3 out of 5.

खूबियां

  • स्टाइलिश और हल्का डिज़ाइन
  • अच्छा बैटरी बैकअप
  • फ़ास्ट प्रोसेसर  
  • AMOLED डिस्प्ले  

खामियां

  • ये Android 12 पर चलता है
  • अल्ट्रा वाइड कैमरा नहीं है  
  • 5G सपोर्ट नहीं है
  • ब्लोटवेयर

Realme ने भारत में 2023 में अपना पहला स्मार्टफोन जो लॉन्च किया है, वो Realme 10 है। लेकिन ये एक 4G डिवाइस है। हालांकि आप में से बहुतों को लग रहा होगा कि 5G के ज़माने में एक 4G फ़ोन, लेकिन भारत में अब भी 5G नेटवर्क को ठीक से स्थापित करने में थोड़ा समय लगेगा। भारत में अब भी ज़्यादातर संख्या में लोग 4G फ़ोन ही इस्तेमाल कर रहे हैं, क्योंकि ये 5G के मुकाबले अफोर्डेबल हैं और इसीलिए 2023 में भी 4G स्मार्टफोनों का बाज़ार बढ़ता हुआ ही दिखाई देगा और शायद यही कारण है कि कंपनी ने बाज़ार में 4G फ़ोन लॉन्च किया है, ताकि ग्राहकों के पास कम कीमत पर एक और 4G डिवाइस का विकल्प हो।

Realme 10 4G में ओक्टा कोर Helio G99 चिपसेट है और इतनी बड़ी बैटरी के साथ भी ये सबसे स्लिम डिवाइस है। लेकिन क्या इस समय में जहां 5G का बोलबाला हो रहा है, ये फ़ोन अपनी जगह बना पायेगा। आइये इस सवाल का जवाब जानते हैं।  


सीधे जाएँ..

Realme 10 4G : कीमतें और उपलब्धता

Realme 10 4G सदो स्टोरेज वैरिएंट में आएगा।

  • 4+64GB स्टोरेज – 13999 रूपए (लॉन्च ऑफर में फिलहाल 12,999 रूपए में उपलब्ध होगा)
  • 8+128GB स्टोरेज – 16,999 रूपए  

ये स्मार्टफोन सफ़ेद (Clash White) और काले (Rush Black) रंगों में उपलब्ध होगा। इसकी पहली सेल 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इसे Flipkart, realme.com और रिटेल स्टोरों से ख़रीदा जा सकता है।

Realme 10 4G Specs

स्पेक्स Realme 10 4G
सॉफ्टवेयर Android 12 + Realme UI 3.0
डिस्प्ले 6.4-इंच AMOLED डिस्प्ले
90Hz रिफ्रेश रेट
360Hz टच सैंपलिंग रेट
1000 निट्स ब्राइटनेस
चिपसेट MediaTek Helio G99 चिपसेट
रैम 8GB तक
स्टोरेज 128GB तक
रियर कैमरे 50MP+2MP
फ्रंट कैमरा 16MP
बैटरी 5000mAh
चार्जिंग 33W
थिकनेस 7.95mm
वज़न 178 ग्राम
कनेक्टिविटी 4G LTE, ब्लूटूथ 5.2, ड्यूल-बैंड WiFi

Realme 10 4G: अनबॉक्सिंग

Realme 10 4G एक पीले रंग के कार्डबोर्ड (गत्ते) के बॉक्स में आता है। इसमें आपको ये सभी चीज़ें मिलती हैं।

  • Realme 10 4G स्मार्टफोन
  • अडैप्टर  
  • SIM इजेक्टर टूल
  • प्रोटेक्टिव केस
  • USB टाइप-सी केबल  
  • यूज़र मैन्युअल
  • सेफ्टी गाइड  

ये पढ़ें: Realme 10 Pro+ रिव्यु: एक आकर्षक डिज़ाइन के साथ स्मूथ परफॉरमेंस

Realme 10 4G : डिज़ाइन

Realme 10 4G का डिज़ाइन बॉक्स जैसा है, लेकिन इसके चारों कोने कर्व्ड हैं। रियर पैनल पर आपको लाइट पार्टिकल डिज़ाइन नज़र आएगा, यानि रौशनी पड़ने पर ये अलग रंग में चमकता है। फ़ोन पर कोई कैमरा मॉड्यूल नहीं है, इसमें दो कटआउट हैं, जिनमें दो कैमरे मौजूद हैं और एक LED फ़्लैश लाइट भी है। यहां कैमरे के कारण फ़ोन को कहीं रखने पर एक बम्प आता है, जिसके कारण इसका बैलेंस नहीं बनता। ज़्यादातर Realme फोनों की ही तरह, इस पर भी Realme की ब्रैंडिंग नीचे बायीं तरफ मौजूद है।

ये स्मार्टफोन सफ़ेद (Clash White) और काले (Rush Black) में उपलब्ध हैं और हमें सफ़ेद रंग का वैरिएंट मिला है, जो देखने में काफी प्यारा लगता है। इसका रंग और डिज़ाइन आपको भी आकर्षित करेगा। हमने भी देखा कि रियर पैनल पर रौशनी पड़ते ही,ये अलग-अलग रंगों में रिफ्लेक्ट करता हैं और उस समय ये और स्टाइलिश लगता है।  

Realme 10 4G में दायीं तरफ वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दोनों ही मौजूद हैं, जबकि बायीं एज पर सिर्फ सिम ट्रे है, जिसमें आप दो सिम लगा सकते हैं। वहीँ नीचे की तरफ आपको टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और 3.5mm हैडफ़ोन जैक नज़र आएंगे।

इस किफ़ायती फ़ोन को पलटने पर इसमें आपको एक AMOLED डिस्प्ले और उसी में बायीं तरफ एक पंच-होल सेल्फी कैमरा भी है, लेकिन इस स्मार्टफोन के बेज़ेल थोड़े मोटे हैं। Realme 10 4G का वज़न मात्र 178 ग्राम है और बड़ी बैटरी के बावजूद भी इसकी मोटाई सिर्फ 7.95mm है। साथ ही ये फ़ोन एक अच्छे डिज़ाइन के साथ भी 20,000 रूपए के नीचे उपलब्ध होगा।

ये पढ़ें: Realme 10 Pro रिव्यु: मिड-रेंज में एक और बेहतर विकल्प ?


Realme 10 4G रिव्यु: डिस्प्ले

Realme 10 4G 6.4-इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आया है। ये उन किफ़ायती फोनों में से है, जो AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं, क्योंकि इस कीमत पर अधिकतर फ़ोन आपको एलसीडी डिस्प्ले के साथ ही मिलेंगे। डिस्प्ले का साइज़ भी अच्छा है और इस पर विज़ुअल्स भी आपको अच्छे नज़र आएंगे। चूँकि ये AMOLED डिस्प्ले है, इसीलिए इस पर रंग भी अच्छे आते हैं और कॉन्ट्रास्ट लेवल भी सही है। ऐसा हम इसीलिए कह रहे हैं क्योंकि कंटेंट देखने के दौरान इस पर ब्लैक यानि काला रंग काफी अच्छा दिखता है। ये डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी, जो कि आपको कम लग सकती है, लेकिन स्क्रॉलिंग और रोज़ के कामों के लिए इस्तेमाल होने वाली ऐप्स में ये स्मूथ लगती है। Realme का दावा है कि इसमें 360Hz टच सैंपलिंग रेट है, लेकिन हम ये यकीन से नहीं कह सकते, मगर स्क्रीन पर टच काफी तेज़ी से रेस्पॉन्ड करता है। इस पर आपको Corning Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन भी मिलती है, जिससे आपकी स्क्रैच या क्रैक की थोड़ी चिंता तो ज़रूर कम होगी।

इस डिस्प्ले में केवल एक कमी नज़र आती है, वो है ब्राइटनेस लेवल। यूँ तो Realme 10 4G में 1000 निट्स ब्राइटनेस का दावा किया गया है, लेकिन बाहर दिन की रौशनी में ये डिस्प्ले साफ़ नहीं दिखती है, फ़ोन में ब्राइटनेस लेवल को फुल करने के बाद भी नहीं। अभी तो उत्तर भारत में सर्दियों का समय है, जब धूप इतनी तेज़ भी नहीं है, तब भी यहां इसकी ब्राइटनेस बहुत अच्छी नहीं है। तो जब इस मौसम में डिस्प्ले ब्राइट नहीं है, तो गर्मियों के दिनों में तो ये बाहर की रौशनी में बिलकुल दिखाई नहीं देगी। अगर इस कमी को नज़रअंदाज़ करें, तो इस बजट में ये एक अच्छी डिस्प्ले है।

Realme 10 4G रिव्यु: कैमरा

Realme 10 स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का ब्लैक एंड वाइट कैमरा शामिल हैं। कैमरा UI भी पहले आ रहे Realme फोनों के Camera UI के जैसा ही है।

अब कैमरा परफॉरमेंस की बात करें तो, प्राइमरी कैमरा में एक ‘Photo’ मोड है और एक ’50 MP’ मोड, दोनों से ही तस्वीरें अच्छी आती हैं। तेज़ रौशनी में ली गयी तस्वीरें काफी अच्छी आती हैं, इनमें डिटेल और रंगों की कोई कमी नहीं दिखती। फोटो में रंग काफी सुन्दर और सटीक दिखते हैं। नीचे दी गयी तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि रंग अच्छे हैं, ये सभी तस्वीरें हमने अच्छी सूरज की रौशनी में ली हैं, इसके बाद भी ब्राइटनेस और रंग और रौशनी की कोई कमी नहीं है। इनमें फूलों के सभी शॉट भी भरपूर डिटेल और बेहद सुन्दर रंग दिखा रहे हैं।

कम रौशनी में भी या घर के अंदर भी इसका प्राइमरी कैमरा अच्छी डिटेल देने में सक्षम है। मिरर इमेज भी अच्छी हैं, चाहे रौशनी कम हो। लो-लाइट में भी रंगों की कमी नज़र नहीं आती। विभिन्न रंगों के साथ भी इंडोर शॉट अच्छे आये हैं, हालांकि ये तेज़ रौशनी में लिए गए फोटो से थोड़े कम लगते हैं, लेकिन फिर भी इनमें आपको कोई कमी नज़र नहीं आएगी।

Realme का नया ‘Street Photography,’ मोड भी इस फ़ोन में आपको मिलेगा और ये अच्छे वाइड-एंगल शॉट्स लेता है। इस मोड के साथ तस्वीरों में आपको काफी अच्छा फील्ड ऑफ़ व्यू मिलता है और अच्छी बात ये है कि यहां डिटेल प्राइमरी कैमरा जितनी नहीं है, लेकिन फिर भी काफी हैं, ये ज़्यादा नहीं जातीं चाहे आप ज़ूम इन करके इन्हें देखें।

इसका 2MP का बालक एंड वाइट कैमरा बहुत अच्छा नहीं है, इससे ली फोटो में आपको काफी नॉइज़ दिखेगी। कैमरा में ऑटोफोकस भी नहीं है, जिसके कारण ये फोटो क्लिक करते टाइम आपसे बार-बार सब्जेक्ट के पास जाने या दूर जाने का पॉप-अप दिखाता रहता है और स्टेबल इमेज नहीं आ पाती। इसमें ऑब्जेक्ट भी थोड़ा ब्लर ही है और इसके कोने यानि edges भी बिखरे बिखरे नज़र आते है। इसमें डिटेल भी नहीं आती, तो आप कह सकते हैं कि कैमरा बस नाम का ही है। बेहतर होता अगर Realme यहां केवल 50MP का प्राइमरी कैमरा ही मिलता।  

सेल्फी कैमरा की बात करें तो, 16MP का सेल्फी कैमरा यहां ब्राइट और अच्छी डिटेल के साथ सेल्फी लेता है, लेकिन सिर्फ तभी जब रौशनी काफी अच्छी हो। लेकिन गौर से देखने पर मैंने देखा कि यहां फोटो में अपने आप फ़िल्टर सा लग गया है, जिससे स्किन कलर थोड़ा और गोरा और होठों पर लाल रंग आ गया है। डिटेल अच्छी है, लेकिन चेहरे पर थोड़ा आर्टिफीसियल लुक है, और यहां मौजूद Nature मोड के साथ भी स्थिति बहुत ज़्यादा नहीं बदलती है। काश ये कैमरा थोड़ी नेचुरल तस्वीरें ले पाता, जिसमें चेहरा जैसा है, वैसा ही रहता। 

ये पढ़ें: Realme 9i 5G रिव्यु: एक स्टाइलिश किफ़ायती 5G फ़ोन

Realme 10 4G रिव्यु: परफॉरमेंस

MediaTek Helio G99 चिपसेट, जो 6nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित है, यहां Realme 10 4G में मौजूद है। इस चिपसेट के साथ बैटरी काफी धीरे-धीरे घटती है। इस स्मार्टफोन का परफॉरमेंस भी अपने प्रेडेसर Realme 9 के मुकाबले तेज़ है और इसमें Dynamic RAM expansion फ़ीचर भी मौजूद है। फ़ोन में 8GB तक की रैम है, लेकिन इस फ़ीचर के साथ ये 16GB रैम आपको इसमें मिलती है और साथ में ये चिपसेट, दोनों के कारण ही यहां परफॉरमेंस स्मूथ नज़र आता है। फ़ोन में 8GB मौजूद रैम के साथ भी हमें मल्टी-टास्किंग में कोई परेशानी नज़र नहीं आयी और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ इसमें काफी स्पेस है, जिसमें आप अपने डाक्यूमेंट्स, ऑडियो, वीडियो फाइल और फोटोज़ को स्टोर कर सकते हैं। Realme का तो दावा ये है कि ये 4G फ़ोन एक साथ 15 ऐप्स को आराम से बैकग्राउंड में हैंडल कर सकता है, लेकिन वास्तव में हमें ऐसा नहीं लगा। मेरे इस्तेमाल के दौरान, 10 ऐप्स खोल कर रखने पर फ़ोन स्लो हो गया। हालांकि हमें इससे शिकायत नहीं है, क्योंकि इस कीमत पर ये हार्डवेयर अच्छा है।

मैंने इस पर कुछ बेंचमार्क टेस्ट भी किये हैं, जिनके नतीजे आप नीचे देख सकते हैं :

अब बात करते हैं सॉफ्टवेयर की, Realme 10 4G Android 12 आधारित Realme UI 3.0 स्किन पर काम करता है। ये सॉफ्टवेयर Realme के बाकी स्मार्टफोनों में मिलने वाले सॉफ्टवेयर जैसा ही है। हालांकि हमें यहां ये शिकायत ज़रूर है कि इसमें Android 13 नहीं है और आप इसमें मिलने वाले नए कस्टमाइज़ेशन और फीचरों का उपयोग नहीं कर पाते हैं। इसके अलावा Realme 10 में ब्लोटवेयर की कमी भी नहीं है और इसमें आपको Dailyhunt, Amazon, Flipkart, Moj, PhonePe, Spotify, इत्यादि जैसी कई ऐप्स पहले से डाउनलोड हुई मिलती हैं। हालांकि आप इन्हें अनइन्स्टॉल कर सकते हैं। इसके अलावा ये UI यूज़र-फ्रेंडली है और आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Realme 10 में आपको अल्ट्रा-बूम स्पीकर मिलते हैं और इनके साथ ऑडियो क्वॉलिटी भी अच्छी है। कॉल करने पर भी आवाज़ साफ़ है और कोई परेशानी भी नहीं आती। इसके अलावा इस कीमत पर आने वाले फोनों में ये पहला स्मार्टफोन है, जिसमें आपको TUV SUD fluency सर्टिफिकेशन मिलता है।  

ये पढ़ें: Realme GT Neo 3T रिव्यु : एक पॉवरफुल मिड-रेंज डिवाइस

Realme 10 4G रिव्यु: बैटरी

इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, और अगर आप साधारण या मॉडरेट यूज़र है, तो ये पूरे एक दिन के लिए और कभी अभी उससे थोड़े ज़्यादा के लिए काफी होती है। और अगर आप एक हैवी यूज़र हैं, जो पूरे दिन फ़ोन के साथ अपने काम, कॉल और एंटरटेनमेंट को लेकर व्यस्त रहते हैं, तो भी आपको इसे बस दिन में एक बार ही चार्ज करने की ज़रुरत पड़ती है। ये हैंडसेट 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है और फ़ोन के साथ ये आपको उसके बॉक्स में ही मिलेगा। साथ आने वाले इस he 3W चार्जर से लगभग 30 मिनटों में फ़ोन की बैटरी 0 से 50% तक चार्ज होती है और लगभग 1 घंटे 15 मिनटों में ये पूरी 100% हो जाती है। हालांकि आज के समय में जहां 80W/100W/150W की चार्जिंग स्पीड मिलती है, Realme 10 की चार्जिंग आपको स्लो लग सकती है, लेकिन इस कीमत पर ये एक अच्छा फ़ीचर है। Realme 10 को लेकर कंपनी का कहना है कि ये चार्जर फाइव कोर आइडेंटिटी चार्जिंग कंडीशन, इंटरफ़ेस ओवरलोड फीचरों के साथ आता है, जिससे चार्जिंग सुरक्षित होती है। कंपनी की राय है कि अगर आप Realme 10 से बेस्ट परफॉरमेंस चाहते हैं, तो इसे इसके साथ आने वाले चार्जर से ही चार्ज करें।  

Realme 10 4G रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको ये खरीदना चाहिए ?

कुछ कमियों को छोड़कर, Realme 10 एक अच्छी डील है, जिसे आप खरीद सकते है। हम फ़ोन की लुक, अच्छी AMOLED डिस्प्ले, बैटरी और परफॉरमेंस से प्रभावित हैं। ये सभी फ़ीचर इसमें काफी अच्छे हैं। हालांकि Android 13 की कमी इसमें काफी लगती है और साथ में ब्लोटवेयर भी काफी परेशान करता है। सेकेंडरी कैमरा भी यहां अच्छा नहीं है, लेकिन हमें उससे ज़्यादा उम्मीद भी नहीं है और इस कीमत पर ये कमी के रूप में नहीं दिखता है। हालांकि कंपनी इसे नहीं जोड़ती, तो बेहतर होता। इन्हीं छोटी छोटी कमियों को अगर नज़रअंदाज़ करें तो, इस कीमत पर ये एक अच्छी डील है, लेकिन अगर आपको 5G फ़ोन ही चाहिए, तो कीमत थोड़ी ऊपर जायेगी, जिसमें आपको कई विकल्प मिल जायेंगे।

क्यों खरीदे

  • स्टाइलिश और हल्का डिज़ाइन
  • अच्छा बैटरी बैकअप
  • फ़ास्ट प्रोसेसर  
  • AMOLED डिस्प्ले  

क्यों ना खरीदें

  • ये Android 12 पर चलता है
  • अल्ट्रा वाइड कैमरा नहीं है  
  • 5G सपोर्ट नहीं है
  • ब्लोटवेयर
Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageiQOO Z7 5G vs Poco X5 5G: 20,000 रूपए में कौन सा स्मार्टफोन बेहतर ?

मार्च के महीने में ही भारतीय बाज़ार में दो नए बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए। इनमें iQOO Z7 5G और Poco X5 5G के नाम शामिल हैं। दोनों की शुरूआती कीमत 20,000 रूपए से कम ही है और दोनों में दो स्टोरेज वैरिएंट पेश किये हैं। आइये जानते हैं कि इनमें से इस बजट में …

ImageRealme 5 Pro रिव्यु: बजट सेगमेंट में “रियल” प्रो अपग्रेड?

Realme ने काफी कम समय में इंडियन मार्किट में एक अच्छी ग्रोथ के साथ इंडस्ट्री में मुकाबले को काफी कड़ा बना दिया है। कंपनी ने आकर्षक कीमत पर दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ लगातार बेहतरीन स्मार्टफोनों को लांच किया है जिसमे लेटेस्ट पॉप-अप कैमरा Realme X भी शामिल है। इसी लोकप्रियता को आगे बढ़ाने के लिए …

ImageRealme 9 4G रिव्यु: एक अच्छा किफ़ायती, लेकिन 4G फ़ोन

Realme 9 4G: रिव्यु समरी सम्पादक की रेटिंग: 3.8/5 डिज़ाइन डिस्प्ले कनेक्टिविटी परफॉरमेंस बैटरी कैमरा खूबियाँ अच्छी फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले  108MP प्राइमरी कैमरा लेटेस्ट Android वर्ज़न 5000mAh बैटरी, 33W चार्जिंग खामियां HDR सपोर्ट नहीं है अल्ट्रा-वाइड कैमरा की एवरेज परफॉरमेंस 5G कनेक्टिविटी नहीं Realme ने Realme 9 सीरीज़ में अब तक भारत में कई …

Imageजल्द लॉन्च हो सकता है Realme C65 5G, 10,000 रूपए में मिल सकते है ये फीचर्स

Realme अपनी C सीरीज में एक और नया फ़ोन लॉन्च कर सकता है। Realme C65 4G की सफलता के बाद कंपनी भारतीय बाजार में उसका 5G वर्जन Realme C65 5G लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस फ़ोन को 10,000 से कम कीमत पर पेश करेगी और कंपनी के अनुसार ये सबसे अच्छा एंट्री लेवल 5G …

Image15,000 के बजट में भारतीय बाज़ार में Vivo T3x ने ली एंट्री – क्या Realme P1 से बेहतर होगा ये फ़ोन

Vivo ने आज भारत में अपना नया फ़ोन Vivo T3x लॉन्च किया है। कंपनी की किफ़ायती T-सीरीज़ के इस नए फ़ोन को Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ बाज़ार में उतारा गया है। Vivo T3x की सीढ़ी टक्कर Realme P1 और Moto G64 से होगी, जो इसी सप्ताह इसी बजट में भारतीय बाज़ार में …

Discuss

Be the first to leave a comment.