Vivo V27 Pro रिव्यु: एक बेहतरीन मिड-रेंज फ़ोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Vivo V27 Pro रिव्यु का संक्षिप्त विवरण

Editor’s rating: 3.8/5

डिज़ाइन

डिस्प्ले

परफॉरमेंस

बैटरी

कैमरा

Rating: 4 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

खूबियां

  • स्टाइलिश डिज़ाइन
  • लम्बी बैटरी लाइफ
  • 120Hz डिस्प्ले
  • नए कैमरा फ़ीचर

खामियाँ

  • ब्लॉटवेयर
  • प्रतियोगी फ़ोन ज़्यादा फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं
  • फ़ोन पर कोई प्रोटेक्शन ग्लास नहीं है
  • स्टीरियो स्पीकर नहीं है
  • Dolby Vision और Dolby Atmos सपोर्ट नहीं है

भारत में सभी कीमतों की रेंज में Vivo ने अपनी पकड़ बनायी हुई है। फिर चाहे वो हाई-एन्ड फोनों के बाज़ार में प्रीमियम X-सीरीज़ हो, मिड-रेंज V-सीरीज़ या बजट रेंज में आने वाली Y-सीरीज़। V-सीरीज़ के स्मार्टफोनों को मिड-रेंज में काफी सफलता मिली है। Vivo V23 सीरीज़ और V25 सीरीज़ को पिछले सालों में लोगों ने पसंद किया है और अब 2023 में कंपनी ने इसी सीरीज़ को रिफ्रेश करते हुए भारत में Vivo V27 Pro को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन देखें तो, चिपसेट से लेकर बैटरी तक, कंपनी ने काफी अच्छे अपग्रेड दिए हैं। इसमें आपको लेटेस्ट Dimensity 8200 चिपसेट मिलता है, जो हाल ही में iQOO Neo 7 (रिव्यु) में भी आया है। इसके अलावा कंपनी ने एक नए डिज़ाइन, और कुछ नए कैमरा फीचरों के साथ इसे पेश किया है। फ़ोन को हम कुछ समय से अपने रोज़ के साथी के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं और इस स्मार्टफोन को लेकर हमारा अनुभव आप इस Vivo V27 Pro रिव्यु में जान सकते हैं।

सीधे जाएँ .

Vivo V27 Pro अनबॉक्सिंग

Vivo V27 Pro 5G का ग्रे रंग का कार्डबोर्ड बॉक्स साधारण सा है। लेकिन इसे खोलते ही आपको एक स्टाइलिश और प्रीमियम फ़ोन दिखता है। वैसे इस स्मार्टफोन के अलावा बॉक्स में आपको ये सब कुछ भी मिलता है –

  • एक USB टाइप-ए टू टाइप-सी केबल
  • 66W का अडैप्टर
  • फ़ोन के लिए TPU केस
  • सिम इजेक्टर पिन
  • वारंटी कार्ड व ज़रूरी कागज़

Vivo V27 Pro के स्पेसिफिकेशन और कीमतें

डिवाइस Vivo V27 Pro
ओएस Android 13 के साथ Funtouch OS 13
डिस्प्ले 6.78-इंच AMOLED FHD+ डिस्प्ले
रेज़ॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल
रिफ्रेश रेट 120Hz रिफ्रेश रेट
माप 164.1×74.8×7.36 mm
वज़न 182 ग्राम
बैटरी 4,600mAh
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 8200 4nm
रैम 8GB, 12GB
स्टोरेज 128GB, 256GB
रियर कैमरे 50MP (Sony IMX766V, OIS), 8MP वाइड-एंगल लेंस (f/2.2), 2MP मैक्रो सेंसर (f/2.4)
फ्रंट कैमरा 50MP (f/2.45) फ्रंट कैमरा
बायोमेट्रिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक
वायरलेस चार्जिंग वायरलेस चार्जिंग नहीं है
कनेक्टिविटी 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 6 802.11 ax (2.4GHz + 5.1 GHz), ब्लूटूथ 5.3, GPS/GLONASS, USB टाइप-सी पोर्ट, OTG
भारत में कीमतें Vivo V27 Pro में तीन स्टोरेज वैरिएंट आये हैं –
8/128GB – 37,999 रुपये
8/256GB – 39,999 रुपये
12/256GB – 42,999 रुपये

Vivo V27 Pro रिव्यु: डिज़ाइन

Vivo V27 Pro एक स्लिम फ़ोन है और इसके प्रेडेसर के मुकाबले इसमें कंपनी ने डिज़ाइन को और बेहतर करने की कोशिश की है, जो साफ़ नज़र आती है। हालांकि इसमें भी ज़्यादातर फोनों की तरह ट्रिपल रियर कैमरे ही हैं, लेकिन इसका कैमरा मॉड्यूल काफी बड़ा है और इस कैमरा मॉड्यूल के साथ ये और अच्छा लगता है। कैमरा मॉड्यूल पर एक चौथी रिंग भी है, जो LED फ़्लैश है। कंपनी ने फ़्लैश को एक रिंग के रूप में दिया है, जिसे आप नीचे फोटो में बेहतर समझ पाएंगे।

Vivo V27 Pro की एक और ख़ासियत है, कलर बदलने वाला रियर पैनल। वैसे तो ये V25 Pro में भी था, लेकिन इस बार ये काफी अच्छा है। देखिये, फ़ोन का हल्का आसमानी रंग, धूप में जाते ही, एकदम गहरे नीले रंग में बदल जाता है। हमने इसे धूप में किसे चीज़ से ढका, तो उस हिस्से का रंग हल्का ही रहा। आप नीचे देख सकते हैं।

फ़ोन में रियर पैनल पर तीनों कैमरों के चारों तरफ एक स्टील की सी रिंग है और फ़्लैश लाइट भी मौजूद है। हल्का सा कैमरा बम्प तो आता है, लेकिन फ़ोन के साथ कंपनी का दिया हुआ प्रोटेक्टिव केस यहां आपके काम आएगा। कैमरा मॉड्यूल के नीचे vivo की ब्रैंडिंग है। फ़ोन काफी पतला और कोनों में कर्व भी है, लेकिन जैसे ही आप इसे हाथ में पकड़ेंगे, आपको एहसास होगा कि ये कभी भी फिसल सकता है, तो कवर लगाना बहुत ज़रूरी है। परेशान मत होइए ! क्योंकि फ़ोन के साथ आये हुए कवर को लगाने के बाद भी ये हाथ में एक अच्छी फील देता है और साथ ही अब आप आराम से इसे एक हाथ से चला सकते हैं।

फ़ोन में आपको दोनों तरफ ग्लास ही मिलेगा। लेकिन यहां सुरक्षा के लिए कोई गोरिल्ला ग्लास नहीं है, तो आपको फ़ोन का ध्यान रखना पड़ेगा। दोनों ग्लास के बीच में अल्युमिनियम फ्रेम है, जिसमें दायीं तरफ वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन हैं और बायीं साइड खाली है। नीचे एज पर सिम ट्रे, सेकेंडरी माइक्रोफोन, टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल है, वहीँ ऊपर फ्रेम पर लिखा है ‘Professional Portrait’ और साइड में एक और माइक्रोफोन है।

फ़ोन में एक अच्छी बड़ी डिस्प्ले (6.78-इंच) के बावजूद, इसका वज़न मात्र 183 ग्राम है। ये हाल ही में लॉन्च हुए iQOO Neo 7 से भी लगभग 10 ग्राम हल्का है। हालांकि इसकी बैटरी भी उससे थोड़ी छोटी है, जो कि फ़ोन के वज़न पर काफी असर डालती है।

V27 Pro में एक बड़ी डिस्प्ले के साथ पतला और स्टाइलिश डिज़ाइन है। फ़ोन को हाथ में लेने पर एक प्रीमियम अनुभव भी मिलता है और देखने में एक नया लुक भी। तो, डिज़ाइन तो हमें काफी पसंद आया। इस फ़ोन को काले (Noble Black) और नीले (Magic Blue) दो रंगो में लॉन्च किया गया है और दोनों ही रंग काफी अच्छे लगते हैं।

Vivo V27 Pro रिव्यु: डिस्प्ले और ऑडियो

Vivo V27 Pro में 6.78 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गयी है। ये AMOLED स्क्रीन यहां 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR 10 सपोर्ट के साथ मिलती है। स्क्रीन सेटिंग्स में जाकर आपको जैसे रंग पसंद हैं, उसके अनुसार आप Standard, Pro और Bright में से कलर प्रोफाइल चुन सकते हैं। इनमें Pro मोड में मुझे रंग ज़्यादा सटीक लगते हैं, वहीँ Standard उनके लिए है, जो थोड़े ब्राइट कलर देखना पसंद करते हैं। जबकि इसका Bright मोड, रंगों को थोड़ा ज़्यादा ही बूस्ट कर देता है।

फ़ोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्क्रॉल करने में काफी मज़ा आता है और बैटरी को बचाने के लिए ये फ़ोन कोई भी वीडियो चलते ही या स्क्रॉलिंग रुकने पर 60Hz पर शिफ्ट हो जाता है। वैसे मैंने अधिकतर समय इसे Smart Switch विकल्प के साथ ही इस्तेमाल किया है। लेकिन अगर आपको गेमिंग और स्मूथ चाहिए, तो आप इसमें 120Hz का विकल्प चुनें। इसमें गेमिंग 60 से बढ़कर 90Hz पर हो जाएगी। हालांकि इसमें बैटरी थोड़ी ज़्यादा खर्च होती है, लेकिन इसके लिए आप गेमिंग के बाद, वापस Smart Switch मोड चुन सकते हैं।

फ़ोन में कंटेंट देखने में काफी मज़ा आता है और इसमें HDR सपोर्ट भी है, लेकिन ये केवल Youtube पर ही चला। Netflix पर इस फ़ोन में HDR सपोर्ट नहीं है। डिस्प्ले पर रंग Pro मोड में अच्छे दिखते हैं। लेकिन अच्छे रंग देखने के लिए आप फ़ोन में ब्राइटनेस खुद अपने अनुसार एडजस्ट करें। फ़ोन में ऑटो ब्राइटनेस करते ही, ये लाइट में भी ब्राइटनेस को थोड़ा कम ही रखता है, जिससे स्क्रीन सही नहीं दिखती, लेकिन ब्राइटनेस को अपने अनुसार ब्राइटनेस एडजस्ट करते ही, फिर मुझे कोई समस्या नहीं आयी। इस स्क्रीन पर विज़ुअल्स अच्छे और शार्प हैं और व्यूइंग एंगल भी अच्छे हैं। साथ ही इसके पतले बेज़ेलों के बाद स्क्रीन पर कुछ भी लगातार देखते रहने में अच्छा लगता है।

कॉलिंग के दौरान आवाज़ को लेकर कोई समय नज़र नहीं आयी और इसका एक ही स्पीकर काफी अच्छी और लाउड साउंड देता है। आप अपने एक कमरे में इस पर म्युज़िक चलाकर काम कर सकते हैं। लेकिन अगर आप सफर के दौरान हैडफ़ोन जैक कनेक्ट करने वालों में से हैं, तो हम आपको बता दें कि इसमें 3.5mm ऑडियो जैक नहीं है। इसके लिए आपको कनेक्टर खरीदना होगा या आप ब्लूटूथ हैडफ़ोन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Vivo V27 Pro रिव्यु: परफॉरमेंस और सॉफ्टवेयर

iQOO Neo 7 के बाद, Vivo V27 Pro MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट के साथ आने वाला दूसरा स्मार्टफोन है। इस चिपसेट की परफॉरमेंस काफी अच्छी है। इस 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बने चिपसेट में आठ कोर हैं, जिनमें एक Arm Cortex-A78 कोर की क्लॉक स्पीड 3.1GHz, 3 Arm Cortex-A78 कोरों की 3.0 GHz और बाकी 4 Arm Cortex-A55 की 2.0 GHz हैं। रोज़ाना इस्तेमाल में फ़ोन काफी अच्छा परफॉर्म करता है। कॉलिंग, सोशल मीडिया, घंटों की वीडियो स्ट्रीमिंग, थोड़ी बहुत गेमिंग, ऑफिस के मेल, इत्यादि सभी कुछ स्मूथली चलता है। फ़ोन में कहीं कोई लैग नज़र नहीं आया। टेस्टिंग के दौरान भी फ़ोन हल्का सा ही गर्म हुआ, जो कि स्वाभाविक है।

गेमिंग को देखते हुए भी और अपनी कीमत के अनुसार भी, ये काफी अच्छी परफॉरमेंस देता है। फ़ोन में गेमिंग बिना किसी लैग के लम्बे समय तक चली। अगर आपको ज़्यादा स्मूथ एनीमेशन चाहिए, तो स्क्रीन रिफ्रेश रेट को 120Hz पर सेट करें। इस चिपसेट के साथ CoD Mobile, Asphalt 9 जैसे हैवी गेम भी अच्छे से चलते हैं। अगर स्मार्टफोन लेते समय, गेमिंग भी आपके लिए एक महत्वपूर्ण कारण है, तो भी ये फ़ोन आपको निराश नहीं करता है।

हमने इस पर कुछ बेंचमार्क भी रन किये हैं, आप तस्वीरों में उनके परिणाम देख सकते हैं –

Vivo V27 Pro 5G बेंचमार्क स्कोर

बेंचमार्क टेस्ट स्कोर
GeekBench 6 (सिंगल और मल्टी स्कोर)1210, 3627
3D Mark Extreme Stress test2230
PC Mark Work 3.011916

हाल ही में Vivo की सब-ब्रैंड iQOO ने भी अपने फ़ोन में यही चिपसेट दिया है, लेकिन V27 Pro के बेंचमार्किंग स्कोर, इससे बेहतर हैं। यानि यहां आपको परफॉरमेंस और बेहतर मिलती है। इसमें 12GB तक की LPDDR5 रैम और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज के विकल्प हैं। फ़ोन में आपको तीन स्टोरेज वैरिएंट मिलते हैं, लेकिन इसमें माइक्रो एसडी स्लॉट नहीं है।

अब बात करें, इसके सॉफ्टवेयर की तो, इसमें भी आपको Funtouch OS 13 ही मिलेगा। ये Android 13 पर बेस्ड है। फ़ोन में थोड़ा ब्लॉटवेयर है, लेकिन उसे आप डिलीट भी कर सकते हैं। FunTouch OS में इस बार कंपनी ने कुछ नए फ़ीचर भी जोड़े हैं, जैसे iManager, वीडियो एडिटिंग में भी कुछ बदलाव हैं और Material You के साथ आप वॉलपेपर के अनुसार कलर स्कीम और ऐप के आइकॉन के रंग भी बदल सकते हैं। इसके अलावा बैटरी प्राइवेसी और पर्सनलाइज़ेशन के भी विकल्प इसमें पहले से बेहतर हैं।

Vivo V27 Pro कैमरा रिव्यु

इस नए स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर Sony IMX766V लेंस और OIS के साथ दिया गया है। इसके अलावा फ़ोन में सेकेंडरी 8MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस (f/2.2) और 2MP का मैक्रो सेंसर (f/2.4) भी मौजूद हैं। वहीँ फ्रंट पर इसमें आपको 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। कैमरा को लेकर इस फ़ोन की ख़ासियत ये है, कि इसमें आपको पोर्ट्रेट मोड के साथ फ़्लैश इस्तेमाल करने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा इसकी फ़्लैश भी रिंग के आकार में है, जिससे फ़्लैश एक ही जगह पर पड़कर, बहुत ज़्यादा लाइट नहीं भर देती है। ये लो-लाइट में पोर्ट्रेट फोटो खींचने के लिए एक अच्छी चीज़ है। इसके अलावा इसमें एक नया Wedding लट भी दिया गया है, जो केवल भारतीय जनता के लिए है। इसके अलावा कई शैडो व फ़िल्टर भी फोटोग्राफी के लिए मौजूद हैं।

प्राइमरी सेंसर की बात करें तो, अच्छी और नेचुरल लाइट में तस्वीरें बहुत खूबसूरत आती हैं। ख़ासकर इनमें रंग काफी सटीक दिखते हैं। डिटेल और डायनामिक रेंज भी काफी अच्छे से आप इनमें देख सकते हैं। ये कैमरा लो-लाइट में भी अच्छा काम करता है, लेकिन ज़ूम करने पर डिटेल बहुत अच्छी नहीं है। हालांकि अगर आप बिना ज़ूम के इनमें लाइटिंग या पूरी तस्वीर देखेंगे तो वो आपको पसंद आएँगी। ऊपर मौजूद दोनों तस्वीरें रात के समय की ही हैं।

वाइड एंगल कैमरा से भी आपको दिन में कोई शिकायत नहीं होगी। ज़ाहिर है कि 8MP का सेंसर, 50MP के प्राइमरी सेंसर की बराबरी नहीं कर सकता, लेकिन फिर भी परिणाम संतोषजनक हैं। वहीँ इसका 2MP का मैक्रो सेंसर बहुत अच्छा नहीं है, लेकिन बाकी फोनों की तरह, ये यहां केवल एक नंबर बढ़ाने के लिए भी नहीं है। आप तस्वीर में इसका परफॉरमेंस देख सकते हैं।

अब सेल्फी कैमरा की बात करूँ तो, ये उन लोगों के लिए काफी अच्छा फ़ोन है, जो सेल्फी के शौक़ीन हैं या सोशल मीडिया पर अपनी अच्छी तस्वीरें रोज़ पोस्ट करते हैं। इसमें सेल्फी कैमरा में ये Classic फ़िल्टर के साथ ही सेल्फी लेता है, जिसमें तस्वीरों में से चेहरे के छोटे छोटे निशान हैट जाते हैं, और चेहरा साफ़ दिखता है। लेकिन अगर आपको बिल्कुल नेचुरल और बिना किसी फ़िल्टर के तस्वीर चाहिए, तो आप ये फ़िल्टर हटा सकते हैं।

रियर कैमरा में आपको Portrait, Micro Movie, SuperMoon, Dual Exposure, Slo-mo, Pano, Pro, Long Exposure, Live Photo, High-Resolution, Time-Lapse, Sports, इत्यादि मोड भी मिलते हैं।

Vivo V27 Pro रिव्यु: बैटरी

Vivo V27 Pro में 4600mAh की बैटरी है और ये 66W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगा। ज़्यादातर फोनों में आजकल 5000mAh बैटरी कम से कम मिलती है और जिनमें ये थोड़ी छोटी है, उनके साथ 80W/100W/120W के चार्जर आते हैं। तो यहां बैटरी थोड़ी छोटी लगती है, लेकिन हमें ये भी नहीं भूलना चाहिए की फ़ोन के स्लिम होने का ये भी एक कारण है। साथ ही मैंने फ़ोन को इस्तेमाल करके देखा है, तो बैटरी लाइफ काफी अच्छी है। ये 1 दिन से ज़्यादा ही चला, लेकिन अगर आप हैवी यूज़र हैं, तो थोड़ा कम चलेगा, लेकिन फिर भी सुबह से शाम तक के लिए ये काफी होगी।

इसके साथ 66W का चार्जर आपको मिलता है। जो इस बैटरी को 0 से 100% तक चार्ज करने में लगभग 1 घंटे का समय ले जाता है।

रिव्यु का निष्कर्ष: क्या आपको Vivo V27 Pro खरीदना चाहिए ?

Vivo V27 Pro एक स्टाइलिश फ़ोन है, जो लगभग 40,000 रूपए के बजट में आया है। भारत में इस बजट में काफी प्रतियोगिता है, लेकिन इस फ़ोन में कुछ चीज़ें हैं, जिनकी वजह से आप इसकी तरफ आकर्षित हो सकते हैं, जैसे कि 50MP का सेल्फी कैमरा, जो इस बजट के अधिकतर फोनों में नहीं है। इसके अलावा फ़ोन की परफॉरमेंस, डिस्प्ले और कैमरा के कुछ फ़ीचर भी इस फ़ोन को और बेहतर बनाते हैं। हालांकि Funtouch OS थोड़ा बेहतर होता, तो और अच्छा था। साथ ही इस बजट में फ़ोन की चार्जिंग स्पीड भी थोड़ी कम लग सकती है, लेकिन बैटरी लाइफ अच्छी है। हालांकि ये छोटी कमियां हैं, जिन्हें आप नज़रअंदाज़ कर सकते हैं। अगर आपको एक सेल्फी या कैमरा स्मार्टफोन चाहिए, वो भी पावरफुल चिपसेट के साथ तो Vivo का ये नया V-सीरीज़ स्मार्टफोन आपको पसंद आएगा।

क्यों खरीदें Vivo V27 Pro:

  • एक स्टाइलिश स्लिम डिज़ाइन
  • लम्बी बैटरी लाइफ
  • 120Hz डिस्प्ले
  • नए कैमरा फ़ीचर

क्यों नहीं खरीदें Vivo V27 Pro:

  • सॉफ्टवेयर थोड़ा और बेहतर हो सकता है
  • कीमत के अनुसार फ़ास्ट चार्जिंग थोड़ी कम है
  • लो-लाइट में कैमरा परफॉरमेंस में कमी दिखती है
Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageNothing Phone (2) का ये मुख्य स्पेसिफिकेशन लीक हुआ

Nothing Phone (1) को लॉन्च के समय मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन फ़ोन अपने अनोखे डिज़ाइन के कारण काफी पॉपुलर हुआ। अब कंपनी ने Mobile World Congress (MWC) 2023 के दौरान अपने दूसरे स्मार्टफोन की घोषणा भी कर दी है। खुद कंपनी ने फाउंडर Carl Pei ने इस स्मार्टफोन की घोषणा की है और ये भी …

ImageVivo V27 Pro रिव्यु से पहले देखें उसकी असल तस्वीरें

Vivo V27 Pro 1 मार्च 2023 को भारत में लॉन्च होने वाला है। Vivo V27 Pro के अलावा इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन Vivo V27 और V27e शामिल होंगे। कंपनी खुद इस सीरीज़ की लॉन्च डेट कन्फर्म कर चुकी है। इसमें हाई-एन्ड मॉडल Vivo V27 Pro रिव्यु के लिए Smartprix में आ गया है। फ़ोन …

Imageआज से भारत में शुरू हुई Vivo V27 Pro की सेल, मिलेंगे बेहतरीन बैंक डिस्काउंट और ऑफर्स

Vivo V27 Pro सीरीज़ को इस महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था। नवीनतम V27 में एक बेस और एक Pro वेरिएंट शामिल है, जो पिछले साल पेश की गई Vivo V25 सीरीज़ का सक्सेसर है। Vivo V27 Pro एंड्रॉइड 13-आधारित फनटच ओएस 13 पर चलता है और MediaTek चिपसेट द्वारा संचालित …

ImageVivo V30 Pro रिव्यु: एक स्टाइलिश कैमरा फ़ोन

Vivo की V-सीरीज़ में दो नए स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च कर दिए गए हैं। इनमें Vivo V30 और V30 Pro शामिल हैं। पिछले कुछ समय से इस सीरीज़ में आ रहे फोनों में एक स्लिम और स्टाइलिश डिज़ाइन और साथ ही मिड-रेंज में बेहतरीन कैमरा परफॉरमेंस देने की कोशिश दिखती है। इस बार भी …

ImagePoco X6 Pro 5G रिव्यु: मिड-रेंज में एक दमदार दावेदार

Poco हमेशा हाई-परफॉरमेंस फोनों को कम-से-कम दामों पर लॉन्च करने की कोशिश करता है। इसी कोशिश के साथ कंपनी ने X-सीरीज़ में एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Poco X6 Pro भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस Pro वैरिएंट को Dimensity 8300 Ultra चिपसेट और 512GB तक की स्टोरेज के साथ लेकर आयी है। इस …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products