Vivo V27 Pro 1 मार्च 2023 को भारत में लॉन्च होने वाला है। Vivo V27 Pro के अलावा इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन Vivo V27 और V27e शामिल होंगे। कंपनी खुद इस सीरीज़ की लॉन्च डेट कन्फर्म कर चुकी है। इसमें हाई-एन्ड मॉडल Vivo V27 Pro रिव्यु के लिए Smartprix में आ गया है। फ़ोन को कुछ दिन इस्तेमाल करने के बाद इसका रिव्यु हम आपको ज़रूर देंगे, लेकिन उससे पहले आपको कुछ तस्वीरों के साथ इसकी एक झलक दिखाते हैं –
ये पढ़ें: iQOO 7 Neo 5G रिव्यु: एक मिड-रेंज पावरफुल परफ़ॉर्मर

इस फ़ोन के डिज़ाइन की ख़ासियत है, इसका कलर बदलने वाला रियर ग्लास। फ़ोन हमें नीले रंग के वैरिएंट में मिला है, जिसे कंपनी ने Magic Blue नाम दिया है। फ़ोन असल में हलके नीले रंग का है, लेकिन UV लाइट पड़ते ही, ये गहरे नीले रंग का हो जाता है। इसका अंतर आप नीचे तस्वीर में देख सकते हैं। हमने फ़ोन पर एक चौकोर आकार की चीज़ रखकर उसे सूरज की रौशनी से बचाया और बाकी हिस्से पर सूरज की रौशनी पड़ी, आप रियर पैनल रंग में ये अंतर देख पाएंगे।

इस स्मार्टफोन पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी नीले रंग के मॉड्यूल में फिट किया गया है, जिसमें पोर्ट्रेट लेंस स्पेशल है। इसके अलावा यहां एक एलईडी रिंग दी गयी है, हालांकि इस कैमरा मॉड्यूल में रंग नहीं बदलता है और ये काफी बड़ा है, लेकिन इसके डिज़ाइन में ये अच्छा ही लग रहा है। कैमरा मॉड्यूल के नीचे vivo की ब्रैंडिंग है। लेकिन इसका कलर बदलने वाला डिज़ाइन आपको काफी पसंद आएगा।
ये पढ़ें: Samsung Galaxy S23 Ultra रिव्यु: नए अपग्रेडों के साथ बेहतरीन अनुभव

