2023 में उपलब्ध बेहतरीन 5G स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

भारत में सरकार द्वारा पिछले साल 5G ऑक्शन (नीलामी) पूरे होने के बाद अब धीरे धीरे Jio, Airtel व Vi पूरे देश में 5G रोलआउट कर रहे हैं। सभी मेट्रो शहरों के साथ और भी बहुत से शहरों में 5G आ चुका है और इस साल के अंत तक ये भारत के कोने-कोने में पहुँच जायेगा। 5G की स्पीड, 4G में मिलने वाली अधिकतम स्पीड के मुकाबले काफी ज़्यादा है और साथ ही भारतीय बाज़ार में बिकने वाले लगभग सभी स्मार्टफोन भी 5G ही हैं। स्मार्टफोन कंपनियों ने काफी पहले से ही भारत में कई स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च करने शुरू कर दिए थे और अब तो काफी जनता के साथ में भी नए 5G स्मार्टफोन आ चुके हैं। अगर आप भी फ़ोन बदलने वाले हैं, तो ये ज़रूर जानिए कि इस समय भारत में कौन से बेस्ट 5G स्मार्टफोन उपलब्ध हैं।

पिछले कुछ समय में लगभग सभी मोबाइल कंपनियों ने हर रेंज में 5G स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं और आज इस लेख में हम आपको प्रीमियम, मिड-रेंज और किफायती रेंज में उपलब्ध बेस्ट 5G स्मार्टफोनों के बारे में बताने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं –

ये पढ़ें: 35,000 रूपए में उपलब्ध बेस्ट स्मार्टफोन (Best smartphone under 35000)

5G के हैं ये लाभ ?

  • बैंडविड्थ ज्यादा मिलेगा – बैंडविड्थ वो स्पेस होता है जो उन लोगों के लिए है जो एक समय पर फाइल डाउनलोड कर रहे हैं, पेज देख रहे  हैं,वीडियो चला रहे हैं, इत्यादि। बैंडविड्थ जितनी कम मिलेगी, उतना ही आपका डिवाइस स्लो चलेगा और 5G में आपको काफी ज़्यादा bandwidth मिलने वाली है। 
  • फ़ास्ट इंटरनेट स्पीड – अगर आप सोच रहे हैं कि बैंडविड्थ के बढ़ने के कारण इसे ज्यादा लोग इस्तेमाल करेंगे और स्पीड पर कोई असर आएगा, तो ऐसा नहीं है। डिवाइस भी तेज़ रहेगा और इंटरनेट की स्पीड में भी बढ़ोतरी होगी। जहां लोग 5G नेटवर्क को इस्तेमाल कर पा रहे हैं, वहाँ तेज़, बेहतर और मजबूत कनेक्टिविटी मिल रही है।
  • लो लेटेंसी– 5G mm wave में 1ms से भी कम लेटेंसी हासिल की जा सकती है।

संक्षिप्त में अगर बताएं तो 5G नेटवर्क के साथ आपका इंटरनेट तेज़ और भरोसेमंद (लो लेटेंसी) हो जायेगा। इसके साथ आप रोबोटिक्स और सेल्फ ड्राइविंग कार जैसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर पाएंगे।

2023 में उपलब्ध बेस्ट 5G स्मार्टफोन

50,000 से ऊपर प्रीमियम 5G स्मार्टफोन (Best 5G Smartphones Above 50,000 INR )

iQOO 12 5G

iQOO 12 12 दिसंबर 2023 को भारत में लॉन्च होने वाला है। भारत में Snapdragon 8 Gen 3 के साथ आने वाला ये पहला फ़ोन होगा, जिसमें 6.78-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले आएगी। साथ ही स्क्रीन में HDR10+ और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी है और 3,000 निट्स तक की ब्राइटनेस भी। इस प्रीमियम फ़ोन में आपको 16GB तक के LPDDR5x रैम और 1TB तक के UFS 4.0 स्टोरेज विकल्प मिलेंगे।

iQOO 12 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसका मुख्य कैमरा जो 50MP का है, में Omnivision OV50H सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा (Samsung JN1 सेंसर) और 64MP का टेलीफ़ोटो पेरिस्कोप लेंस (Omnivision OV64B सेंसर) भी इसमें मौजूद हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का पंच-होल फ्रंट कैमरा है। पावर के मामले में भी यहां ग्राहकों को निराशा नहीं होगी, क्योंकि फ़ोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। ये स्मार्टफोन Android 14 आधारित OriginOS 4 के साथ आएगा।

ये पढ़ें: दिसंबर 2023 में आने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Smartphones in December 2023

OnePlus 11 5G

OnePlus 11R review Smartprix

OnePlus 11 5G में 6.7-इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, 1300 निट्स की ब्राइटनेस और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन के साथ आएगी। ये Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट पर काम करता है और साथ में Adreno 740 GPU, 16GB तक की LPDDR5X रैम और 512GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज भी है।

इसमें थर्ड जनरेशन Hasselblad कैमरों का इस्तेमाल किया गया है और रियर पैनल पर 50MP प्राइमरी रियर कैमरा (Sony IMX890 सेंसर) OIS, HDR सपोर्ट के साथ, 48MP का वाइड एंगल कैमरा (Sony IMX581 सेंसर) और 32MP का टेलीफ़ोटो लेंस (Sony IMX709 सेंसर) शामिल हैं। सेल्फी कैमरा के तौर पर इसमें भी आपको 16MP का फ्रंट सेंसर ही नज़र आएगा। फ़ोन में 5000mAh की बैटरी, 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल रही है और Android 13 पर आधारित OxygenOS 13 इंटरफ़ेस पर चलता है।

  • 8GB रैम + 128GB स्टोरेज – 56,999 रूपए।
  • 16GB रैम + 512GB स्टोरेज – 61,999 रूपए।
  • Amazon पर उपलब्ध

ये पढ़ें: Best Electric Cars in India – भारत में आपके बजट में उपलब्ध हैं ये इलेक्ट्रिक कार 2023

Samsung Galaxy S23 सीरीज़

Samsung Galaxy S23 सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन शामिल हैं – Samsung Galaxy S23, Samsung Galaxy S23+ और Samsung Galaxy S23 Ultra। इनमें आपको आपको 6.1-इंच और 6.6-इंच की फुल एचडी+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिलती हैं। वहीँ S23 Ultra में 6.8-इंच की Edge QHD+ AMOLED 2X डिस्प्ले है। सभी में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और HDR10+ सपोर्ट भी मिलता है।

ये तीनों Samsung फ्लैगशिप फ़ोन ओक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ लॉन्च किये गए हैं और सॉफ्टवेयर के लिए तीनों में Android 13 पर आधारित One UI 5.0 स्किन मिलती है।

Galaxy S23 Ultra में चार रियर कैमरे हैं और इस बार इनमें 200MP प्राइमरी सेंसर मिलेगा। इसके अलावा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, और दो 10-10MP के टेलीफ़ोटो लेंस आएंगे। जबकि Galaxy S23 और S23+ में 50+12MP+10 MP के ट्रिपल रियर कैमरे शामिल हैं।

Galaxy S228+128GB – 74,999 रूपए8+256GB – 79,999 रूपए
Galaxy S22+8+256GB – 94,999 रूपए8+512GB – 1,04,999 रूपए
Galaxy S23 Ultra12+256GB – 1,24,999 रूपए12+512GB – 1,34,999 रूपए12+1TB – 1,54,999 रूपए

ये पढ़ें: 15,000 रुपए में भारत में उपलब्ध बेस्ट 5G स्मार्टफोन

iPhone 15 सीरीज़

इस सीरीज़ में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं। पिछली सीरीज़ में केवल Pro मॉडलों में मिलने वाला Dynamic island (डायनामिक आइलैंड) फ़ीचर, इस बार इन सभी 5G फोनों में शामिल है, जो नोटिफिकेशन दिखाने, अलर्ट देने या अन्य नोटिफिकेशन बताने के लिए पॉप-अप देता है। इनमें से iPhone 15 और 15 Pro में 6.1-इंच की डिस्प्ले और iPhone 15 Plus और Pro Max में 6.7 इंच की डिस्प्ले मौजूद हैं। चारों में OLED सुपर रेटिना XDR स्क्रीन हैं, जिनमें HDR सपोर्ट और 1600 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलती है। इन सभी में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फ़ीचर है, जिससे आप किसी ऐसी जगह जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं है, से भी सैटेलाइट की मदद से इमरजेंसी कॉलिंग कर पाएंगे।

इसके अलावा इनमें से Pro मॉडलों में इस बार Apple का नया पावरफुल A17 Pro चिप मौजूद है, जो कि दुनिया का पहला 3nm प्रोसेस बेस्ड चिपसेट है। वहीँ iPhone 15 और 15 Plus A16 Bionic चिपसेट के साथ आते हैं। हालांकि इन सभी में आपको iOS 17 सॉफ्टवेयर के साथ कई एडवांस फ़ीचर मिलेंगे। कैमरा की बात करें तो, बेस मॉडल और Plus मॉडल में 48MP प्राइमरी सेंसर के साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मौजूद है। हालांकि इनमें वीडियो के लिए OIS, 2x Telephoto, Photonic Engine, True Tone फ़्लैश, HDR वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे कई कैमरा फ़ीचर भी हैं।

वहीँ दोनों Pro मॉडलों में ट्रिपल रियर कैमरे हैं, जिनमें 48MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा वाइड सेंसर और 12MP का टेलीफ़ोटो सेंसर शामिल हैं। इनमें भी कैमरा फीचरों में वीडियो के लिए OIS, 2x Telephoto, Photonic Engine, HDR वीडियो रिकॉर्डिंग, सिनेमेटिक मोड, शामिल हैं।

iPhone 15 iPhone 15 Plus iPhone 15 Pro iPhone 15 Pro Max
128GB – 79,900 रुपए 128GB – 89,900 रुपए128GB – 1,34,900 रुपए 256GB – 1,59,900 रुपए
256GB – 89,900 रुपए256GB – 99,900 रुपए256GB – 1,44,900 रुपए512GB – 1,79,900 रुपए
512GB – 1,09,900 रुपए512GB – 1,19,900 रुपए512GB – 1,64,900 रुपए1TB – 1,99,900 रुपए
1TB – 1,84,900 रुपए

ये पढ़ें: iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, और iPhone 14 Pro Max की भारतीय कीमतें सामने आयीं, जानें आपके बजट में है या नहीं

Samsung Galaxy Z Fold 5 और Flip 5

Samsung ने अपने नए फोल्डेबल अभी पिछले महीने जुलाई में ही लॉन्च किये हैं। Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5, दोनों को Snapdragon 8 Gen 2 के साथ लॉन्च किया गया है। इनमें डिज़ाइन में काफी बारीक बदलाव हैं और Flip 5 में अबकी बार 1.9 इंच से बढ़ाकर 3.4-इंच की कवर डिस्प्ले काफी सुर्खियां बटोर रही है। इसके अलावा इस बार कंपनी ने वॉटरड्रॉप स्टाइल हिन्ज दी है, जिससे बीच में आने वाली खली जगह या गैप भी ख़त्म हो गया है और Flip 4 में हिन्ज के कारण जो एक लाइन बन जाती थी, वो अब Flip 5 में नज़र नहीं आ रही है।

इसके अलावा Samsung Galaxy Z Flip 5 में 6.7-इंच की मुख्य डिस्प्ले फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन और 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी 12MP का कैमरा f/1.8 अपर्चर, ड्यूल पिक्सल PDAF ऑटोफोकस और OIS के साथ मौजूद है और सेकेंडरी 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा f/2.2 अपर्चर और 123-डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। सेल्फी के लिए इसमें अंदर की स्क्रीन पर 10MP का सेंसर फिट किया गया है। हालांकि इस बार भी Galaxy Z Flip 5 में बैटरी 3700mAh की ही है, जो कि थोड़ी छोटी ही है और फ़ास्ट चार्जिंग भी वही 25W की है।

Samsung Galaxy Z Fold 5 में अंदर की तरफ 7.6-इंच की QXGA+ 2X AMOLED डिस्प्ले है, और बाहर की तरफ 6.2 इंच की HD+ डायनामिक AMOLED कवर डिस्प्ले है। दोनों में 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी मिलेगा। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 1TB तक के स्टोरेज विकल्प दिए हैं और चिपसेट भी Snapdragon 8 Gen 2 है। हालांकि कैमरों को लेकर यहां कुछ भी नहीं बदला है, लेकिन कैमरा सॉफ्टवेयर में कुछ सुधार ज़रूर किये हैं। Fold 5 में ट्रिपल रियर कैमरे हैं, जिनमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10MP का टेलीफ़ोटो सेंसर शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आप कवर डिस्प्ले पर लगे 10MP के सेंसर और मुख्य स्क्रीन के 4MP के कैमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 4400mAh की बैटरी, 25W फ़ास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है।

Samsung Galaxy Z Flip 5

  • 256GB मॉडल – 99,999 रुपए
  • 512GB मॉडल – 1,09,999 रुपए

Galaxy Z Fold 5

  • 256GB मॉडल – 1,54,999 रुपए
  • 512GB मॉडल – 1,64,999 रुपए
  • 1TB मॉडल – 1,84,999 रुपए

25,000 से 50,000 रूपए के बेस्ट 5G स्मार्टफोन (Best Mid-Range 5G Smartphones Between 25,000 – 50,000 INR )

Samsung Galaxy S22 8GB/128GB

samung Galaxy S22 review | Samsung Galaxy S22 रिव्यु
20220503_145919

Samsung Galaxy S22 भी इस समय Flipkart Big Saving Days Sale में शामिल हैं, जहां आप इसके 8+128GB मॉडल को 49,999 रूपए में खरीद सकते हैं।

Galaxy S22 में 6.1-इंच की फुल एचडी+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट के साथ आएगी। फ़ोन में Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट मौजूद है और साथ में 8GB की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलेगी।

इस स्मार्टफोन में बैटरी थोड़ी छोटी, 3700mAh की है और यहां वही 25W की फ़ास्ट चार्जिंग मिलेगी।

  • 8+128GB – ₹49,999, Flipkart पर उपलब्ध
  • 8+256GB – ₹64,999

iQOO 11 5G

iQOO 11 में 6.78-इंच की E6 AMOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ मौजूद है। इसमें 2K रेज़ॉल्यूशन और HDR10+ सपोर्ट भी है। ये ओक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करने वाला फ़ोन है, जिसमें 16GB तक रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है।

कैमरा की बेहतर परफॉरमेंस के लिए Vivo की V2 इमेज सिग्नल प्रोसेसिंग चिप इसमें दी गयी है। इसके साथ इसमें iQOO 11 में 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 13MP टेलीफ़ोटो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए यहां 16MP का पंच-होल सेल्फी सेंसर भी है। इसमें 5000mAh की बैटरी, 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है।

OnePlus 11R  

OnePlus 11R review Smartprix

OnePlus 11R 5G, 6.74-इंच AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस कर्व्ड-एज डिस्प्ले में 1.5K रेज़ॉल्यूशन मिलेगा और ऊपर एक पंच-होल कैमरा है।

OnePlus 11R में ओक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट है, जिसके साथ 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलेगी। इसमें ट्रिपल रियर सेंसर हैं, जिनमें 50MP का सोनी IMX890 सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा भी यहां मौजूद है। इसके अलावा इसमें 5,000mAh की बैटरी,100W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये यहां थोड़ा कम है, क्योंकि OnePlus 10R में कंपनी ने 150W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पेश की थी। हालांकि 100W भी कम नहीं है और साथ ही इसमें इस बार फ्लैगशिप चिपसेट शामिल है।

  • 8GB + 128GB – 39,999 रूपए
  • 16GB + 256GB – 44,999 रूपए

Flipkart पर उपलब्ध / Amazon से खरीदें

Nothing Phone 2

Nothing Phone 2 में Phone 1 की ही तरह, सबसे ख़ास ग्लिफ इंटरफ़ेस है, लेकिन इस बार इसे काफी अपग्रेड किया गया है। इस बार रियर पैनल पर आपको 11 छोटी छोटी LED स्ट्रिप नज़र आएँगी और इनसे जुड़े फीचरों में भी काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। साथ ही ये फ़ोन इस बार मिड-रेंज नहीं बल्कि फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8+ Gen 1 पर काम कर रहा है। इसके अलावा इसमें 6.7 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले OLED डिस्प्ले, जो 1Hz से 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी। यहां LTPO पैनल का इस्तेमाल हुआ है और बेज़ेल भी और पतले किये गए हैं। इसके अलावा कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आते हैं।काफी सुधार नज़र आएगा।Nothing Phone 1 भी अपनी तरह का पहला ही फ़ोन है। इसका आधा ट्रांसपेरेंट यानि पारदर्शी डिज़ाइन और उसमें चमकती LED ब्राइटनेस भी अबकी बार 1200 से बढ़ाकर 1600निट्स कर दी गयी है।

Nothing Phone 2 में आपको बाकी फोनों के मुकाबले ड्यूल रियर कैमरा सेटअप ही मिलता है। इसका 50MP का प्राइमरी सेंसर Sony IMX890 सेंसर और OIS के साथ मिलता है। इसके अलावा 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा भी यहां मौजूद है। वहीँ सेल्फी के लिए 16MP का सेंसर मौजूद है। इसका डिज़ाइन, डिस्प्ले और परफॉरमेंस तो काफी अच्छा है, लेकिन कैमरा बाकियों के मुकाबले थोड़ा कम है। वहीँ बैटरी की बात करें तो, इसमें 4700mah की बैटरी 45W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी।

  • 8GB+128GB – 39,999 रुपए
  • 12+256GB – 44,999 रुपए
  • 12+512GB – 46,999 रुपए

Flipkart पर उपलब्ध

iPhone SE 3 (2022)

अगर आपको इस बजट में iPhone चाहिए तो iPhone SE 3 एक बेहतरीन स्मार्टफोन है। इसमें 4.7 इंच की HDR डिस्प्ले है। ऊपर और नीचे आपको काफी मोटे बेज़ेल मिलेंगे और नीचे होम बटन भी है। फ़ोन में Apple का लेटेस्ट A15 Bionic चिपसेट है।

iPhone SE 3 में 12MP का रियर कैमरा है, जो f/1.8 अपर्चर, OIS, ट्रू टोन फ़्लैश, 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचरों के साथ आएगा। फ़ोन में 128GB और 256GB वैरिएंट थोड़े महंगे हैं, लेकिन 64GB वैरिएंट इस बजट में उपलब्ध है।

  • 64GB: 43,900 रूपए।
  • 128GB: 48,900 रूपए।

Google Pixel 7

Google Pixel 7 में नया Tensor G2 4nm प्रोसेसर है, जिसमें 2 Cortex X1 कोर, 2 Cortex-A76 कोर और चार Cortex-A55 एफिशिएंसी कोर हैं। इसके अलावा Titan M2 security चिप भी इसमें मौजूद है। फ़ोन को आप भारत में 6.32-इंच की फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले है, 90Hz रिफ्रेश रेट और ड्यूल रियर सेंसर (50+12 MP) के साथ खरीद सकते हैं। इसकी ख़ास बात ये है कि इसमें आपको Android 13 का स्टॉक एंड्राइड वर्ज़न मिल रहा है और कंपनी 3 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगी।

हालांकि बैटरी यहां छोटी 4355mAh की है और कंपनी इसमें 23W की फ़ास्ट चार्जिंग दे रही है। लेकिन इसमें 20W+ की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है।

iQOO Neo 7 Pro 5G

iQOO Neo 7 Pro की सबसे ख़ास बात ये है कि ये मात्र 34,999 रुपए की कीमत पर आपको एक फ्लैगशिप चिपसेट के साथ मिल रहा है। इसके अलावा ये फ़ोन दो अलग रंग ही नहीं, बल्कि अलग फिनिश के साथ आया है। फियरलेस फ्लेम (नारंगी) वेरिएंट, लैदर फिनिश के साथ उपलब्ध है और काले रंग के विकल्प को आप ग्लास बैक के साथ खरीद सकते हैं।

Neo 7 Pro Snapdragon 8+ Gen 1 पर काम करता है, जिसमें 6.78-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट है। साथ ही इसमें 12GB तक की LPDDR5 रैम और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है।

iQOO का ये फ़ोन 50MP के प्राइमरी कैमरा, 8MP के अल्ट्रा वाइड और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ मिलेगा और सेल्फी के लिए इसमें भी 16MP का लेंस ही है। iQOO Neo 7 Pro में बैटरी तो 5000mAh की ही है, लेकिन इसमें फ़ास्ट चार्जिंग 120W की मिलती है। इसका बेस वैरिएंट 34,999 रुपए का है।

  • 8+128GB – Rs. 34,999
  • 12+256GB – Rs. 37,999

Moto Edge 30 Ultra

पिछले साल लॉन्च हुआ Moto Edge 30 Ultra में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच की फुल एचडी+ मिलती है। स्क्रीन में DCI-P3 कलर गैमट, HDR10+ सपोर्ट, 1250 निट्स तक की ब्राइटनेस और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा भी है। ये फ़ोन Snapdragon 8+ Gen 1 Plus पर काम करता है, जिसमें 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मौजूद है। Android 13 पर चलने वाले इस फ़ोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा Samsung ISOCELL HP1 सेंसर, f/1.95 अपर्चर और OIS के साथ मिलता है, जो काफी अच्छी तस्वीरें लेने में सक्षम है। इसके अलावा यहां 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12MP का 2x टेलीफ़ोटो सेंसर भी शामिल हैं।

Moto Edge 30 Ultra में सामने की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 60MP का फ्रंट कैमरा पंच-होल कटआउट में मौजूद है। हालांकि बैटरी यहां थोड़ी क्सोटी 4610mAh की है, लेकिन 125W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ये आधे घंटे से भी कम में चार्ज हो जाती है।

8+128GB – 48,999 रुपए

Amazon से खरीदें

किफ़ायती 5G स्मार्टफोन- 10,000 से 25,000 रूपए के बीच (Best Affordable 5G Smartphones Between 10,000 – 25,000 INR)

Realme 11 Pro सीरीज़

Realme 11 Pro व Realme 11 Pro+ MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर पर काम करते हैं। दोनों में 6.7-इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन, 950 निट्स की ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। जहां हाई एन्ड वैरिएंट 11 Pro+ में ट्रिपल रियर कैमरा (200+8+2 MP) हैं, वहीँ Realme 11 Pro में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप (100+2MP) मौजूद है। सेल्फी के लिए Pro+ में 32MP का और Pro में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

दोनों स्मार्टफोनों में 5000mAh की बैटरी है, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट में अंतर है। Realme 11 Pro में 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जिसके साथ फ़ोन को चार्ज होने में लगभग 50 मिनटों का समय लगता है, वहीँ realme 11 Pro+ के साथ आने वाले 100W के चार्जर से ये फ़ोन लगभग 25 मिनटों में पूरा चार्ज हो जाता है।

Realme 11 Pro 

  • 8 GB + 128GB: ₹23,999
  • 8GB + 256GB: ₹24,999
  • 12GB + 256GB: ₹27,999 (₹1,500 बैंक कार्डों द्वारा डिस्काउंट)
  • Flipkart पर उपलब्ध

Realme 11 Pro+ 

  • 8GB + 256GB स्टोरेज – ₹27,999
  • 12GB + 256GB स्टोरेज – ₹29,999 (₹2,000 बैंक कार्डों के साथ डिस्काउंट)
  • Flipkart पर उपलब्ध

Realme GT 2 5G

Realme GT 2

Realme GT 2 5G एक फ्लैगशिप फ़ोन, जिसमें Snapdragon 888 चिपसेट है। ये फ़ोन पिछले साल 34,999 रुपए में लॉन्च हुआ था, लेकिन अब इसकी शुरूआती कीमत 27,999 रुपए है। इस कीमत पर Realme का ये फ़ोन एक बेहतरीन डील है।

Realme GT 2 के फीचरों की बाटव करें तो, इसमें 6.6-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले, 1080×2400 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन के साथ आती है। इसके अलावा फ़ोन में परफॉरमेंस के लिए चिपसेट के अलावा LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज भी हैं। के साथ एक अच्छी परफॉरमेंस मिलेगी। फ़ोन का कैमरा भी अच्छा है। इसमें आपको 50MP का प्राइमरी सेंसर Sony IMX766 सेंसर और OIS के साथ मिलता है। सेकेंडरी 8MP का कैमरा 119° अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ और 2MP का मैक्रो सेंसर भी यहां मौजूद हैं। इसके अलावा इसमें सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा पंच-होल कटआउट में है।

इसकी 5,000mAh की बैटरी के साथ आपको यहां बैकअप भी अच्छा मिलेगा और साथ ही 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी यहां मिलेगा। कंपनी का दावा है कि ये बैटरी फ़ोन के साथ आने वाले चार्जर से मात्र 33% मिनटों में पूरी चार्ज हो जाती है।

OnePlus Nord CE 3 5G

30,000 के सेगमेंट में अपनी जगह को और मज़बूत करने के लिए OnePlus ने नए OnePlus Nord CE 3 5G सितम्बर 2023 लॉन्च किया है। इसमें नया Snapdragon 782G प्रोसेसर है, जो Snapdragon 778G का अपग्रेडेड वर्ज़न है। साथ में 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी है और 80W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी। साथ आने वाले अडैप्टर के साथ ये फ़ोन मात्र 15 मिनट में 60% तक चार्ज होता है।

Nord CE 3 में 6.7-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है। ये HDR10+ सर्टिफिकेशन, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 2,160Hz PWM डिमिंग के साथ मिलेगी। साथ ही यहां ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मिलेगा, जिसमें फ्लैगशिप ग्रेड 50MP का मुख्य कैमरा, एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आप स्क्रीन के पंच-होल कटआउट में मौजूद 16MP सेल्फी सेंसर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

iQOO Z7 Pro

iQOO Z7 के Dimensity 920 चिपसेट के मुकाबले, ये नया Pro मॉडल Dimensity 7200 पर चलता है, जो कि काफी अच्छा अपग्रेड है। iQOO Z7 Pro में 25,000 के बजट में नए चिपसेट के अलावा 6.78-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलती है। इसमें प्राइमरी सेंसर 64MP का है जो ISOCELL GW3 सेंसर, OIS और EIS के साथ दिया गया है और साथ में 2MP का बोकेह सेंसर आता है। वहीँ सेल्फी के लिए इसमें आपको 16MP का पंच-होल कैमरा मिलेगा। भी है। AMOLED पैनल के साथ यहां रंग काफी अच्छे नज़र आते हैं। साअलावा बड़ी AMOLED 120Hz डिस्प्ले, और 64 MP प्राइमरी कैमरा जैसे फ़ीचर भी मौजूद हैं।

iQOO Z7 Pro में 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4600mAh की बैटरी है और ये Android 13 आधारित FunTouchOS 13 पर काम करता है।

Samsung Galaxy M34 5G

नया Samsung Galaxy M34 5G 6.5 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 18,999 रुपए की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में Exynos 1280 चिपसेट मौजूद है। रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS के साथ दिया गया है। इसमें कैमरा फीचरों में Monster शॉट 2.0, Nightography जैसे फ़ीचर भी शामिल हैं। हालांकि सेल्फी के लिए यहां केवल 13MP का फ्रंट कैमरा ही है और इसके लिए कंपनी ने आगे वॉटरड्रॉप नौच में जगह बनायी है। 6000mAh की बैटरी के साथ इस स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप काफी अच्छा है, हालांकि फ़ास्ट चार्जिंग इसमें भी बाकी सैमसंग फोनों की तरह केवल 25W की ही है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

 

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageColorOS 15 की पहली झलक: क्या OPPO ने एनीमेशन में iOS 18 को भी पछाड़ दिया ?

17 अक्टूबर को आधिकारिक तौर पर घोषणा करने से पहले ही, OPPO ने ColorOS में मिलने वाले एनीमेशन की झलक दिखाना शुरू कर दिया है। इस टीज़र में केवल एनीमेशन ही नहीं, बल्कि नए ColorOS 15 में आने वाले कुछ और बदलाव भी साझा किये हैं। हमारे पास iOS 18 के साथ ColorOS 15 का …

Imageभारत में 5G से सम्बंधित सभी जवाब: कितने में हुई 5G स्पेक्ट्रम नीलामी, Jio, Airtel 5G टैरिफ प्लान के दाम, कब मिलेगा 5G नेटवर्क

भारत में 5G नेटवर्क का इंतज़ार अब सभी को है। मोबाइल कंपनियां जिन्होंने पिछले साल से ही भारत में 5G फ़ोन लॉन्च करने शुरू कर दिए थे, उन सभी पर अब भारत में वास्तव में यूज़र 5G की स्पीड के साथ इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे। भारत में सरकार द्वारा 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी (auction) …

Image25000 रूपए में उपलब्ध बेस्ट 5G स्मार्टफोन

5G नेटवर्क बिछना शुरू हो गया है और साल के अंत तक मेट्रो सिटीज़ में ये मिलने भी लगेगा और 2023 में धीरे धीरे पूरे भारत में 5G नेटवर्क उपलब्ध होगा। समय के साथ-साथ 5G स्मार्टफोनों की मांग भी बढ़ रही है और लगभग सभी कंपनियां मिड-रेंज में जो भी फ़ोन लॉन्च कर रही हैं, …

ImageInfinix Hot 50 5G भारत में 10,000 रुपए से भी कम में लॉन्च हुआ

Infinix भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार पर धीरे धीरे अपनी पकड़ मज़बूत करने की कोशिश कर रहा है। हाल ही में Infinix Note 40 सीरीज़ पेश करने के बाद अब कंपनी नया एंट्री – लेवल स्मार्टफोन Infinix Hot 50 5G लेकर आयी है। Infinix का ये नया बजट फ़ोन 8,999 रुपए की शुरूआती कीमत में 5G सपोर्ट, Dimensity …

ImageMoto G45 5G Alternatives: समान कीमत पर मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स

Motorola ने हाल ही में अपना बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Moto G45 5G भारत में लॉन्च किया है। इस फ़ोन में आपको कई शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं और यदि आप ये फ़ोन लेने का मन बना रहे हैं, ततो आपको बता दें, कि बाजार में इसी प्राइस सेगमेंट में और भी शानदार फ़ोन्स उपलब्ध हैं। …

Discuss

3 Comments
User
shivam singh
Anonymous
4 years ago

1+

Reply
User
Bhumeshwar
Anonymous
4 years ago

Bohot acha content hai… Mai iss par apna YouTube video banauga..

Reply
User
Yograj gujarkar
Anonymous
4 years ago

Fauji aur 5G supported mobile mein Khaas chips kaun si Lagai Gai jisse 5G support S6 support karta hai 855 Plus aage virgin

Reply

Related Products