फ़ोन और वेबसाइट से Facebook Profile Lock कैसे करे

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, जहाँ हम अपने फोटोज शेयर करते, नए दोस्त बनाते हैं। फेसबुक अकाउंट पब्लिक होने की वजह से उस पर मौजूद कोई भी व्यक्ति हमारी जानकारी जैसे फोटोज या शेयर की गयी लोकेशन देख सकता है। ऐसे में यदि आप चाहते कि आपके अकाउंट की जानकारी सिर्फ आपके दोस्त ही देख पाए तो फेसबुक ने इसके लिए प्रोफाइल लॉक का फीचर दिया है। इस लेख में हम आपको बताएँगे कि Facebook profile lock feature क्या हैं और एंड्राइड, आईफोन, और वेबसाइट पर अपना Facebook profile lock कैसे करे?

Facebook profile lock feature क्या होता है

ये एक ऐसा फीचर है जो फेसबुक पर आपको प्राइवेसी प्रोटेक्शन देता है। इस फीचर को चालू करने पर जो यूजर आपके फेसबुक फ्रेंड है या जिनको आपने अपने अकाउंट में जोड़ रखा है, सिर्फ वो ही आपके प्रोफाइल फोटो, शेयर की गयी पोस्ट या कोई भी अन्य जानकारी देख पाएंगे। इसका ये फायदा है, कि अन्य कोई भी व्यक्ति आपके प्रोफाइल फोटो को ओपन कर के या कोई अन्य जानकारी नहीं देख सकता है।

एंड्राइड और आईफोन में Facebook profile lock कैसे करे

यदि आप एंड्राइड या आईफोन में फेसबुक एप्लीकेशन के माध्यम से अपना फेसबुक प्रोफाइल लॉक करना चाहते है तो ये बहुत ही आसान है बस नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे और आपका प्रोफाइल लॉक हो जायेगा।

  1. सबसे पहले अपने फ़ोन में फेसबुक का ऐप ओपन करें।
  2. अब दाहिनी तरफ तीन लाइन का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  3. अब ऊपर की तरफ सेटिंग्स का आइकॉन होगा, उस पर क्लिक करें।
  4. थोड़ा सा स्क्रॉल करके “Audience and visibility” सेक्शन पर आये।
  5. यहाँ “Profile locking” का ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करें।
  1. अब नीचे की तरफ नीले बॉक्स में “Lock your profile” बटन होगा, उस पर क्लिक करें।
  1. आपका facebook profile lock हो जायेगा।

वेबसाइट पर Facebook profile lock कैसे करे

यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप पर फेसबुक का यूज करते है तो उसके माध्यम से भी अपने फेसबुक प्रोफाइल को लॉक किया जा सकता है। इसके बारे में हुमने नीचे स्टेप वाइज बताया हैं।

  1. सबसे पहले अपने ब्राउज़र में Facebook सर्च करे और लॉगिन पेज पर आये।
  2. अब अपनी डिटेल्स सबमिट करे और फेसबुक अकॉउंट में लॉगिन करें।
  3. बायीं ओर ऊपर की तरफ आपका नाम लिखा होगा, उस पर क्लिक करें।
  1. अब दाहिनी ओर “Edit profile” के नीचे तीन डॉट्स दिखेंगे। उन पर क्लिक करें।
  2. एक विंडो ओपन होगी, जिसमें “Profile lock” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  1. अब स्क्रीन के बीच में एक और विंडो ओपन होगी, जिसमें नीले बॉक्स में “Lock your profile” बटन होगा, उस पर क्लिक करें।
  1. आपका फेसबुक प्रोफाइल लॉक हो जायेगा।

Facebook profile को unlock कैसे करे

यदि आपको क्कोई प्राइवेसी कंसर्न नहीं है और आप वापस अपने प्रोफाइल को किसी भी कारण से अनलॉक करना चाहते है तो आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे आपका प्रोफाइल वापस अनलॉक हो जायेगा।

  1. इसके लिए भी सबसे पहले अपने फ़ोन में फेसबुक का ऐप ओपन करें।
  2. अब दाहिनी तरफ तीन लाइन का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  3. अब ऊपर की तरफ सेटिंग्स का आइकॉन होगा, उस पर क्लिक करें।
  4. थोड़ा सा स्क्रॉल करके “Audience and visibility” सेक्शन पर आये।
  5. यहाँ “Profile locking” का ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करें।
facebook-profile-unlock-image-1
  1. अब बीच में “Unlock” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करे।
  2. अब नीचे की तरफ नीले बॉक्स में “Unlock your profile” बटन होगा, उस पर क्लिक करें।
  1. आपका फेसबुक प्रोफाइल वापस अनलॉक हो जायेगा।

Facebook profile private कैसे करे

यदि आप अपना फेसबुक लॉक नहीं करना चाहते बल्कि फ़ोन नंबर, ईमेल जैसी सिर्फ कुछ ही व्यकितगत जानकारी को प्राइवेट करना चाहते है तो इसके लिए नीचे बताये गए तरीके को अपना सकते हैं।

  1. सबसे पहले अपने फ़ोन में फेसबुक का ऐप ओपन करें।
  2. अब दाहिनी तरफ तीन लाइन का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  3. अब ऊपर की तरफ सेटिंग्स का आइकॉन होगा, उस पर क्लिक करें।
  4. “Privacy Checkup” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  1. अब “Who can see what you share” पर क्लिक करें।
  2. नीचे दिए गए नील बॉक्स में “continue” बटन पर क्लिक करे।
  3. अब जिस जानकारी को प्राइवेट करना चाहते है, उसके सामने दिए बॉक्स में “Only me” के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
  4. अन्य जानकारी नेक्स्ट स्लाइड में होगी, इसलिए “Next” बटन पर क्लिक करे।
  5. सभी प्राइवेसी सेट करने के बाद आखिर में “Review another topic” पर क्लिक करे।
  1. आपकी जानकारी प्राइवेट हो जाएगी।

Related Articles

ImageRealme Narzo 70 5G Vs Moto G64 5G: किफ़ायती दाम में कौन है बेहतर साथी ?

Realme ने कल ही अपनी Narzo सीरीज़ में Narzo 70 5G और 70x 5G को लॉन्च किया है। इनमें Narzo 70 5G 15,999 रुपए की कीमत पर आया है। इस बजट में ये स्मार्टफोन आपको AMOLED डिस्प्ले, 45W फ़ास्ट चार्जिंग और ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 7050 6nm प्रोसेसर जैसे फीचर ऑफर करता है। हालांकि स्पेसिफिकेशन …

Imageक्या Instagram पर किसी भी प्राइवेट अकाउंट को बिना फॉलो किये देख सकते हैं ?

Instagram में Private account फ़ीचर आने के बाद से, हम किसी भी उस व्यक्ति के अकाउंट को नहीं देख पाते हैं, जिसने अपने अकाउंट को ‘private’ किया है। ये फ़ीचर इंस्टाग्राम अकाउंट को उन व्यक्तियों से सुरक्षित रखने की एक पहल है, जो आपके लिए अंजान हैं या जिन्हें आप अपनी तस्वीरें नहीं दिखाना चाहते …

ImageFacebook अकाउंट परमानेंट डिलीट कैसे करें या डीएक्टिवेट कैसे करें

इस समय Facebook सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जहां लोग घंटों बिताते हैं। ये दुनिया में कहीं भी बैठे अपने घरवाले, दोस्त रिश्तेदारों से जुड़ने का सबसे बेहतर माध्यम बन चुका है। अब इसका नाम Meta है, लेकिन आजकल लोगों की प्राइवेसी को लेकर इस ऐप पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। ये …

ImageScreen mirroring क्या है? और Android को टीवी पर कैसे कास्ट करें

प्रेजेंटेशन हो या दोस्तों को कुछ दिखाना हो छोटे से फ़ोन में देखना मुश्किल हो जाता है। इसका सबसे आसान तरीका screen mirroring है। यदि आप इसके विषय में नहीं जानते है, तो इस लेख में हमनें Screen mirroring क्या है? और Android को टीवी पर कैसे कास्ट करें? Screen mirroring क्या है? Screen mirroring …

ImageSongs Playlist को फ्री में दुसरे स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर कैसे ट्रांसफर करे?

यदि आप गाना सुनने के शौक़ीन हैं और आपने खुद की एक गानों की प्लेलिस्ट बना रखी है, लेकिन किसी अन्य सांग स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर भी वो ही पसंदीदा गानें सुनना चाहते हैं तो बहुत सारे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर ये सुविधा दी जाती हैं कि आप अपनी पसंदीदा प्लेलिस्ट को एक स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म से दूसरे …

Discuss

Be the first to leave a comment.