Songs Playlist को फ्री में दुसरे स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर कैसे ट्रांसफर करे?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

यदि आप गाना सुनने के शौक़ीन हैं और आपने खुद की एक गानों की प्लेलिस्ट बना रखी है, लेकिन किसी अन्य सांग स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर भी वो ही पसंदीदा गानें सुनना चाहते हैं तो बहुत सारे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर ये सुविधा दी जाती हैं कि आप अपनी पसंदीदा प्लेलिस्ट को एक स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म से दूसरे स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर ट्रांसफर कर सकते हैं। इस लेख में हमनें आसान शब्दों में बताया हैं, कि Songs Playlist को फ्री में दुसरे स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर कैसे ट्रांसफर करे?

Songs Playlist को फ्री में दुसरे स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर कैसे ट्रांसफर करे?

इस लेख में हमनें प्लेलिस्ट को फ्री में दुसरे प्लेटफार्म पर ट्रांसफर करने के तीन आसान तरीके बताये हैं, जिनकी सहायता से बिना किसी परेशानी के आप इस काम को कर सकते हैं।

पहला तरीका है TuneMyMusic

TuneMyMusic एक ऐसा वेब आधारित टूल है, जिसमें Spotify, Apple Music जैसे कई म्यूजिक प्लेटफार्म जुड़े हैं, इसकी सहायता से आसानी से इन प्लेटफॉर्म्स के बीच अपनी प्लेलिस्ट को ट्रांसफर किया जा सकता हैं। इसके लिए नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे।

  1. सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आये।
  2. यहाँ “Let’s start” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करे।
  3. अब बहुत सारे प्लेटफार्म के ऑप्शन दिखेंगे अपना प्लेटफार्म का ऑप्शन चुने, हमने इसमें spotify को चुना हैं
  4. यहाँ पर उस प्लेटफार्म के अकाउंट में लॉगिन करे, जिससे प्लेलिस्ट ट्रांसफर करना चाहते है और “Agree” पर क्लिक करे।
Songs Playlist को फ्री में दुसरे स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर कैसे ट्रांसफर करे?
  1. इसके बाद “Load from the Spotify(source)” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करे।
  2. उस प्लेटफार्म की सभी प्लेलिस्ट दिखेगी, उस प्लेलिस्ट पर टिक करे, जिसे ट्रांसफर करना चाहते है।
  3. अब नीचे choose destination के बटन पर क्लिक करे, और उस प्लेटफार्म को चुने जिस पर प्लेलिस्ट ट्रांसफर करना चाहते है।
Songs Playlist को फ्री में दुसरे स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर कैसे ट्रांसफर करे?
  1. एक नयी विंडो ओपन होगी यहाँ “Connect” का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करे।
  2. Allow के बटन पर क्लिक करे, फिर “start transfer” पर क्लिक करे।
Playlist को फ्री में दुसरे स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर कैसे ट्रांसफर करे?
  1. थोड़ा समय लगेगा और प्लेलिस्ट ट्रांसफर हो जाएगी।

दूसरा तरीका है Sounddiiz

दुसरे तरीके में आप Sounddiiz का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये भी TuneMyMusic की तरह ही वेब आधारित टूल है और वैसे ही काम करता है, लेकिन प्लेलिस्ट ट्रांसफर करने की प्रोसेस थोड़ी अलग है।

  1. सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
  2. यहाँ “Start for free” दिखेगा, उस पर क्लिक करे।
  3. अब यहाँ अपना ईमेल और पासवर्ड सबमिट करे और लॉगिन करे। आप गूगल या अन्य प्लेटफार्म के माध्यम से भी लॉगिन कर सकते हैं।
  4. अब बायीं ओर ऊपर की तरफ तीन लाइन दिखेगी, उस पर क्लिक करे।
Playlist को फ्री में दुसरे स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर कैसे ट्रांसफर करे?
  1. मेनू ओपन होगा, यहाँ Transfer के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  2. अब अपना सोर्स प्लेटफार्म सिलेक्ट करे और अकाउंट लॉगिन करके Agree पर क्लिक करे।
Songs Playlist को फ्री में दुसरे स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर कैसे ट्रांसफर करे?
  1. डेस्टिनेशन सोर्स को चुने और अकाउंट में लॉगिन करे करके Allow पर क्लिक करे।
Songs Playlist को फ्री में दुसरे स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर कैसे ट्रांसफर करे?
  1. Start के बटन पर क्लिक करे, यहाँ प्लेलिस्ट के सामने पेन का आइकॉन दिखेगा, उस पर क्लिक करे।
  2. जिस प्लेलिस्ट को ट्रांसफर करना चाहते है, उसके सामने बने बॉक्स पर टिक करे और “Confirm and continue” बटन पर क्लिक करे।
  3. अब “Confirm my selection” दिखेगा, उस पर क्लिक करे।
Songs Playlist को फ्री में दुसरे स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर कैसे ट्रांसफर करे?
  1. अपनी प्लेलिस्ट का जो भी टाइटल रखना चाहते है वो लिखे और “Save Configuration” पर क्लिक करे।
  2. अब उस प्लेलिस्ट के सभी गाने की लिस्ट ओपन होगी, “Select All” करे और “Confirm” बटन पर क्लिक करे।
  3. “Begin the transfer” के बटन पर क्लिक करे, आपकी प्लेलिस्ट ट्रांसफर हो जाएगी।
Songs Playlist को फ्री में दुसरे स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर कैसे ट्रांसफर करे?

तीसरा तरीका है FreeYourMusic (App)

ये एक एप्लीकेशन है जिसे इनस्टॉल करके प्लेलिस्ट को ट्रांसफर किया जा सकता है। ये हर ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए मौजूद है, नीचे हमने एंड्राइड फ़ोन में इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल करके प्लेलिस्ट ट्रांसफर करने की प्रोसेस बताई है।

  1. अपने फ़ोन में Google Play Store खोले और FreeYourMusic ऐप सर्च करे।
  2. अब Install बटन पर क्लिक करे और ऐप को इनस्टॉल करके ओपन करे।
  3. यहाँ “Let’s Go” का बटन दिखेगा, उस पर क्लिक करे।
Songs Playlist को फ्री में दुसरे स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर कैसे ट्रांसफर करे?
  1. अब अपने सोर्स को सिलेक्ट करके ऑथेंटिकेशन होने दे।
  2. इसके बाद “Agree” के बटन पर क्लिक करे, फिर “Continue” पर क्लिक करे।
  3. अब अपने डेस्टिनेशन सोर्स को सिलेक्ट करे। हमने Apple Music account. चुना है।
Songs Playlist को फ्री में दुसरे स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर कैसे ट्रांसफर करे?
  1. डेस्टिनेशन सोर्स में लॉगिन होने के बाद “Continue” फिर “Begin Transfer” के बटन पर क्लिक करे।
Songs Playlist को फ्री में दुसरे स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर कैसे ट्रांसफर करे?
  1. थोड़ी देर में आपकी प्लेलिस्ट ट्रांसफर हो जाएगी।

निष्कर्ष

ये तीन तरीके हैं जिनसें आसानी से आपकी गानों की प्लेलिस्ट को एक प्लेटफार्म से दुसरे प्लेटफार्म पर ट्रांसफर किया जा सकता है। इनमें कुछ चीजे फ्री है बाकी चीजों के लिए आपको इनका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।

Akash SharmaAkash Sharma
आकाश शर्मा BCA ग्रेजुएट हैं टेक्नोलॉजी की दुनिया में होने वाली डवलपमेंट को काफी बारीकी से फॉलो करते है | वह पिछले दो वर्षों से एक content writer के रूप में काम कर रहे हैं।

Related Articles

Imageन कोई कॉल हिस्ट्री, न सिम की ज़रुरत – कैसे करें प्राइवेट कॉल

सिम कार्ड द्वारा कॉल करने पर, हमारे फ़ोन में उसकी हिस्ट्री और टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा उस कॉल लॉग के रिकॉर्ड रहते हैं और ऐसे में कई बार फ़ोन पर कोई डिटेल देते समय प्राइवेसी या डाटा लीक होने का डर होता है। हालांकि ऐसे में लोग WhatsApp कॉल की मदद लेते हैं, लेकिन WhatsApp द्वारा …

ImageJio Cinema अब नहीं रहेगा फ्री: IPL के बाद Jio Cinema पर कंटेंट स्ट्रीमिंग के लिए लगेगा चार्ज

अभी हाल ही में मुकेश अम्बानी की फर्म Jio Studios के साथ Jio स्ट्रीमिंग सर्विस द्वारा 100 फिल्मों व वेब सीरीज़ की घोषणा की गयी। इसमें पहली फिल्म शाहिद कपूर की Bloody Daddy Jio Cinema पर यूज़र्स के लिए जून में रिलीज़ की जाएगी। जहां एक तरफ Jio यूज़र इस खबर से खुश हैं, वहीँ …

Imageफ्री में कैसे देखें IPL 2023 क्रिकेट मैच (Free Mein IPL 2023 match kaise

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 यानि IPL 2023 क्रिकेट मैच का बिगुल बज चुका है। IPL मैच 31 मार्च 2023 से शुरू हो चुके हैं और ये मई 2023 में ख़त्म होंगे। इंडियन प्रीमियर लीग का दीवानापन भारतीय फैंस पर इस बार और ज़्यादा है, क्योंकि इस बार 2 साल के बाद ये मैच भारत में …

ImageAndroid स्मार्ट टीवी, Apple TV, Amazon Fire Stick पर JioCinema कैसे एक्टिवेट करें

JioCinema app में सब्सक्रिप्शन के साथ साथ आप फ्री में भी बहुत सारा कंटेंट देख सकते है और इसी कारण ये ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। मोबाइल की छोटी स्क्रीन की बजाय लोग टीवी पर ये कंटेंट देखना पसंद करते है, लेकिन Android स्मार्ट टीवी, Apple TV, Amazon Fire Stick पर JioCinema कैसे एक्टीवेट करे …

ImageScreen mirroring क्या है? और Android को टीवी पर कैसे कास्ट करें

प्रेजेंटेशन हो या दोस्तों को कुछ दिखाना हो छोटे से फ़ोन में देखना मुश्किल हो जाता है। इसका सबसे आसान तरीका screen mirroring है। यदि आप इसके विषय में नहीं जानते है, तो इस लेख में हमनें Screen mirroring क्या है? और Android को टीवी पर कैसे कास्ट करें? Screen mirroring क्या है? Screen mirroring …

Discuss

Be the first to leave a comment.