अभी हाल ही में मुकेश अम्बानी की फर्म Jio Studios के साथ Jio स्ट्रीमिंग सर्विस द्वारा 100 फिल्मों व वेब सीरीज़ की घोषणा की गयी। इसमें पहली फिल्म शाहिद कपूर की Bloody Daddy Jio Cinema पर यूज़र्स के लिए जून में रिलीज़ की जाएगी। जहां एक तरफ Jio यूज़र इस खबर से खुश हैं, वहीँ आज एक और ख़बर आयी है कि Jio Cinema भी अब मुफ्त नहीं रहेगा और इसके लिए आपको इसका Hotstar व Netflix की तरह सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
ये पढ़ें: Bhediya और Vikram Vedha फैन्स का इंतज़ार हुआ खत्म: इस दिन OTT पर रिलीज़ हो रहीं हैं ये फिल्में
बताया जा रहा है कि Jio Studios द्वारा इस घोषणा के साथ Jio के अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस की लोकप्रियता बढ़ाई है और इस पर फ्री में उपलब्ध IPL क्रिकेट मैच से भी इसे काफी प्रसिद्धि मिल रही है। दरअसल, इसकी बढ़ती मांग और लोकप्रियता के कारण कंपनी इसे Disney Hotstar, Prime Videos और Netflix की टक्कर में भारत में खड़े करने की तैयारी कर रही है।

कंपनी के मीडिया और कंटेंट बिज़नेस के प्रेज़िडेंट ज्योति देशपांडे के अनुसार, “मनोरंजन के लिए कंटेंट बढ़ाने के साथ साथ Jio Cinema पर कंटेंट के लिए चार्ज या शुल्क लगेगा, हालांकि सटीक मूल्यों या शुल्क का निर्धारण अभी भी बाकी है। IPL की समाप्ति से पहले Jio Cinema पर कुछ और कंटेंट भी आएगा, लेकिन फिलहाल IPL क्रिकेट मैच सभी के लिए फ्री में ही उपलब्ध रहेंगे।”

भारत में जहां अरबों की तादाद में लोग रहते हैं, दर्शकों की संख्या बहुत ज़्यादा है। JioCinema ने IPL के पहले ही हफ्ते में 1.47 बिलियन से ज़्यादा वीडियो व्यू पा लिए। इस समय ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म एक बहुत बड़ा व्यापार है, जिसमें हर OTT प्लेटफॉर्म किसी न किसी तरीके से अपने ग्राहक बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में ज्योति देशपांडे का कहना है कि हमारी योजना दर्शकों के लिए कीमतों को कम रखने की है, ताकि लोग आसानी से इसका उपभोग कर सकें।
ये पढ़ें: फ्री में कैसे देखें IPL 2023 क्रिकेट मैच (Free Mein IPL 2023 match kaise)
Jio Cinema पर आपने वाली फिल्में केवल हिंदी भाषा में नहीं, बल्कि मराठी, बंगाली, गुजराती, इत्यादि भाषाओँ में भी उपलब्ध होंगी। हाल में ही Jio Studios के साथ शाहरुख़ खान ने अपनी फिल्म दुनकी और अमिताभ बच्चन के Section 84 की घोषणा की है, जो आपको आगे चलकर इसी प्लेटफार्म पर देखने को मिलेंगी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।