Android स्मार्ट टीवी, Apple TV, Amazon Fire Stick पर JioCinema कैसे एक्टिवेट करें

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

JioCinema app में सब्सक्रिप्शन के साथ साथ आप फ्री में भी बहुत सारा कंटेंट देख सकते है और इसी कारण ये ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। मोबाइल की छोटी स्क्रीन की बजाय लोग टीवी पर ये कंटेंट देखना पसंद करते है, लेकिन Android स्मार्ट टीवी, Apple TV, Amazon Fire Stick पर JioCinema कैसे एक्टीवेट करे इसकी जानकारी न होने की वजह से देख नहीं पाते। इस लेख में हमनें इसी से सम्बंधित विस्तार से समझाया है।

Android TV पर JioCinema कैसे एक्टीवेट करें

टीवी की कीमतों में भाव कम होने की वजह से ज्यादातर लोग अपने घरों में Android TV ही लगाते है, यदि आपके पास Android TV है और उसमे आप JioCinema एक्टीवेट करना चाहते है तो नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे।

  • Android TV में फ़ोन की तरह ही Google Play Store पहले से इंस्टॉल होता है। सबसे पहले Google Play Store पर जाये और “ JioCinema ” डाउनलोड करे और अब ऐप को ओपन करे और किसी भी कंटेंट पर को चुने।
  • इसके बाद “Watch” पर क्लिक करे।
  • अब एक एक्टिवेशन पेज ओपन होगा। यहाँ 6 अंकों का कोड दिखेगा, इसके अतिरिक्तलॉगिन विथ मोबाइल नंबर के लिए कहा जायेगा।
  • अब अपने फ़ोन में ब्राउज़र ओपन करे और JioCinema के टीवी एक्टिवेशन पेज पर जाएं
  • यहाँ पर अपना कोई भी सिम का एक्टिव मोबाइल नंबर दर्ज करे और नीचे दिए ‘Continue’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को यहाँ दर्ज करे और वापस नीचे दिए ‘Continue’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब एक नयी स्क्रीन ओपन होगी यहाँ पर वो कोड डाले जो आपकी टीवी स्क्रीन पर दिख रहा है, और ‘Continue’ बटन पर क्लिक करे।
  • कोड सबमिट करते ही आपके Android TV में JioCinema एक्टिवेट हो जायेगा।

Apple TV पर JioCinema कैसे एक्टिवेट करें

यदि आपने अपनी टीवी में Apple TV डिवाइस कनेक्ट कर रखा है, तो नीचे दी गयी स्टेप्स के माध्यम से आप Apple TV पर भी JioCinema एक्टिवेट कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने Apple TV के ‘Apps’ सेक्शन पर जाये, यहाँ ‘App Store’ दिखेगा, उसे ओपन करे।
  • अब यहाँ पर “JioCinema” को डाउनलोड करे।
  • ऐप को ओपन करे, यहाँ होम पेज पर मूवीज की लिस्ट होगी, किसी एक मूवी को चुने और Watch पर क्लिक करे।
  • अब एक एक्टिवेशन पेज ओपन होगा। यहाँ भी 6 अंकों का कोड दिखेगा, और लॉगिन विथ मोबाइल नंबर के लिए कहा जायेगा।
  • अब अपने फ़ोन में ब्राउज़र ओपन करे और JioCinema के टीवी एक्टिवेशन पेज पर जाएं
  • यहाँ पर अपना कोई भी सिम का एक्टिव मोबाइल नंबर दर्ज करे और नीचे दिए ‘Continue’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को यहाँ दर्ज करे और वापस नीचे दिए ‘Continue’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब एक नयी स्क्रीन ओपन होगी यहाँ पर वो कोड डाले जो आपकी टीवी स्क्रीन पर दिख रहा है, और ‘Continue’ बटन पर क्लिक करे।
  • कोड सबमिट करने के बाद आपके Apple TV पर JioCinema एक्टिवेट हो जायेगा।

Amazon Fire TV Stick पर JioCinema कैसे एक्टिवेट करें

यदि Amazon Fire TV Stick पर JioCinema को एक्टिवेट करना चाहते है तो नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे।

  • सबसे पहले Amazon Fire TV Stick को अपने टेलीविज़न से कनेक्ट करके सेट करें।
  • अब ‘ Amazon App Store ‘ खोलें और यहां से, JioCinema ऐप डाउनलोड करें।
  • अब टीवी में ऐप को ओपन करे, यहाँ होम स्क्रीन पर मूवीज की लिस्ट दिखेगी, उनमे से किसी एक मूवी को चुने और Watch पर क्लिक करे।
  • अब एक एक्टिवेशन पेज ओपन होगा। यहाँ भी 6 अंकों का कोड दिखेगा, और लॉगिन विथ मोबाइल नंबर के लिए कहा जायेगा।
  • अब अपने फ़ोन में ब्राउज़र ओपन करे और JioCinema के टीवी एक्टिवेशन पेज पर जाएं
  • यहाँ पर अपना कोई भी सिम का एक्टिव मोबाइल नंबर दर्ज करे और नीचे दिए ‘Continue’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को यहाँ दर्ज करे और वापस नीचे दिए ‘Continue’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब एक नयी स्क्रीन ओपन होगी यहाँ पर वो कोड डाले जो आपकी टीवी स्क्रीन पर दिख रहा है, और ‘Continue’ बटन पर क्लिक करे।
  • कोड सबमिट करते ही Amazon Fire TV Stick पर JioCinema एक्टिवेट हो जायेगा।

Samsung TV पर JioCinema कैसे एक्टिवेट करें

यदि आपके घर में Samsung TV है और आप उस पर JioCinema एक्टिवेट करके मूवीज देखना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे।

  • सबसे पहले टीवी के App Store को ओपन करके यहाँ से JioCinema ऐप को डाउनलोड करे।
  • जैसे ही टीवी में ऐप को ओपन करेंगे तो होम स्क्रीन पर मूवीज की लिस्ट दिखेगी, उनमे से किसी एक मूवी को चुने और Watch पर क्लिक करे।
  • क्लिक करने पर एक्टिवेशन पेज ओपन होगा। यहाँ 6 अंकों का एक कोड दिखेगा, और लॉगिन विथ मोबाइल नंबर के लिए कहा जायेगा।
  • अब अपने फ़ोन में ब्राउज़र ओपन करे और JioCinema के टीवी एक्टिवेशन पेज पर जाएं।
  • यहाँ पर अपने किसी भी एक्टिव मोबाइल नंबर को दर्ज करे और नीचे दिए ‘Continue’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को यहाँ दर्ज करके नीचे दिए ‘Continue’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने पर नयी स्क्रीन ओपन होगी यहाँ पर वो कोड डाले जो आपकी टीवी स्क्रीन पर दिख रहा है, और ‘Continue’ बटन पर क्लिक करे।
  • जैसे ही कोड सबमिट करेंगे Samsung TV पर JioCinema एक्टिवेट हो जायेगा।

LG TV पर JioCinema कैसे एक्टिवेट करें

यदि आप मूवीज देखने के लिए LG TV का उपयोग करते है और आप उस पर JioCinema एक्टिवेट करना चाहते हैं तो नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे।

  • सबसे पहले टीवी को ऑन करे और App Store पर जाये।
  • यहाँ से JioCinema ऐप को डाउनलोड करे और ओपन करे।
  • ओपन करने पर होम स्क्रीन पर मूवीज की लिस्ट दिखेगी, उनमे से किसी एक मूवी को चुने और Watch पर क्लिक करे।
  • क्लिक करने पर एक्टिवेशन पेज ओपन होगा। यहाँ 6 अंकों का एक कोड दिखेगा, और लॉगिन विथ मोबाइल नंबर के लिए कहा जायेगा।
  • अब अपने फ़ोन में ब्राउज़र ओपन करे और JioCinema के टीवी एक्टिवेशन पेज पर जाएं।
  • यहाँ पर अपने किसी भी एक्टिव मोबाइल नंबर को दर्ज करे और नीचे दिए ‘Continue’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को यहाँ दर्ज करके नीचे दिए ‘Continue’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने पर नयी स्क्रीन ओपन होगी यहाँ पर वो कोड डाले जो आपकी टीवी स्क्रीन पर दिख रहा है, और ‘Continue’ बटन पर क्लिक करे।
  • जैसे ही कोड सबमिट करेंगे LG TV पर JioCinema एक्टिवेट हो जायेगा।

Sony TV पर JioCinema कैसे एक्टिवेट करें

Sony TV पर JioCinema एक्टिवेट करने के लिए नीचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करे

  • सबसे पहले टीवी के App Store पर जाये और यहाँ से JioCinema ऐप को डाउनलोड करके ओपन करे।
  • अब यहाँ पर मूवीज की लिस्ट दिखेगी, उनमे से किसी एक मूवी को चुने और Watch पर क्लिक करे।
  • क्लिक करने पर एक्टिवेशन पेज ओपन होगा। यहाँ 6 अंकों का एक कोड दिखेगा, और लॉगिन विथ मोबाइल नंबर के लिए कहा जायेगा।
  • अब अपने फ़ोन में ब्राउज़र ओपन करे और JioCinema के टीवी एक्टिवेशन पेज पर जाएं।
  • यहाँ पर अपने किसी भी एक्टिव मोबाइल नंबर को दर्ज करे और नीचे दिए ‘Continue’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को यहाँ दर्ज करके नीचे दिए ‘Continue’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने पर नयी स्क्रीन ओपन होगी यहाँ पर वो कोड डाले जो आपकी टीवी स्क्रीन पर दिख रहा है, और ‘Continue’ बटन पर क्लिक करे।
  • जैसे ही कोड सबमिट करेंगे तो आपके Sony TV पर JioCinema एक्टिवेट हो जायेगा।

Jio Fiber set-top box पर JioCinema कैसे एक्टिवेट करें

Jio Fiber set-top box में JioCinema पहले से इनस्टॉल रहता है, आपको बस उसको एक्टिवेट करना रहेगा।

  • सबसे पहले टीवी में JioCinema को ओपन करे।
  • अब अपना मोबाइल नंबर डाले।
  • जो OTP आएगा उसको सबमिट करे, JioCinema एक्टिवेट हो जायेगा।

JioCinema subscription plan की जानकारी

JioCinema कुछ कंटेंट फ्री में देखने की अनुमति देता है, लेकिन प्रीमियम कंटेंट को देखने के लिए आपको 99 रूपए का मंथली या 999 रूपए का इयरली सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। इसमें आप 4K और 1080p रिज़ॉल्यूशन में कंटेंट देख सकते है, इसके अतरिक्त लेटेस्ट मूवीज, एक साथ चार डिवाइस पर एक्सेस, और लाइव आईपीएल देखने का फायदा भी मिलता है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Akash SharmaAkash Sharma
आकाश शर्मा BCA ग्रेजुएट हैं टेक्नोलॉजी की दुनिया में होने वाली डवलपमेंट को काफी बारीकी से फॉलो करते है | वह पिछले दो वर्षों से एक content writer के रूप में काम कर रहे हैं।

Related Articles

Imageइस वजह से दिया जाता है Samsung Galaxy डिवाइस में Maintenance Mode फीचर, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

Samsung ने अपने स्मार्टफोन्स में One UI 5 के साथ, Maintenance Mode फीचर की सुविधा भी दी है, जो आपके फोन के डेटा को सुरक्षित रखता है। यदि आपका फोन खराब हो गया है और आपको उसे ठीक कराने के लिए सर्विस सेंटर पर छोड़ना पड़ेगा। ऐसी स्तिथि में आपके फोन का डेटा असुरक्षा के …

ImageJioCinema का बदलेगा नाम और सब्सक्रिप्शन 99 रूपए से होगा शुरू, जानें पूरी खबर

JioCinema इस समय लाफ़ी सुर्खियों में है। हाल ही में ये ख़बर आयी थी कि अब आप इस ऐप पर कंटेंट फ्री में नहीं देखा पाएंगे। Hotstar और Prime Videos जैसी ऐप्स की तरह इस पर कंटेंट देखने के लिए, आपको इसका भी सब्सक्रिप्शन लेना होगा। आज इससे जुड़ी एक और ख़बर आयी है कि …

Imageअपने स्मार्टफोन को टीवी रिमोट की तरह कैसे इस्तेमाल करें ?

आज के समय में सभी Android TV एक ऐसे रिमोट कंट्रोल के साथ आते हैं, जो वॉइस कंट्रोल सपोर्ट के साथ आता है। हालांकि कई बार रिमोट न मिलने पर या अगर कुछ सर्च करना हो, तो D-pad पर इस रिमोट द्वारा टाइप करने में काफी समस्या हो जाती है। ऐसे में आपको परेशान होने …

ImageScreen mirroring क्या है? और Android को टीवी पर कैसे कास्ट करें

प्रेजेंटेशन हो या दोस्तों को कुछ दिखाना हो छोटे से फ़ोन में देखना मुश्किल हो जाता है। इसका सबसे आसान तरीका screen mirroring है। यदि आप इसके विषय में नहीं जानते है, तो इस लेख में हमनें Screen mirroring क्या है? और Android को टीवी पर कैसे कास्ट करें? Screen mirroring क्या है? Screen mirroring …

Imageक्या है e-SIM? Android और iPhones में कैसे एक्टिवेट करें e-SIM?

भारत में धीरे धीरे e-SIM का उपयोग बढ़ रहा है और धीरे धीरे कंपनियां भी अपने फ़ोन में एक फिजिकल सिम और एक ई-सिम का चलन बढ़ा रही हैं। eSIM को फिज़िकल सिम की जगह पर इस्तेमाल किया जाता है और इसके काफी फायदे भी हैं। सबसे पहले तो ये फ़ोन में फिज़िकल सिम के …

Discuss

Be the first to leave a comment.