Realme 3 Pro vs Samsung Galaxy A50 की तुलना: कौन है ज्यादा दमदार?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Realme 3 Pro (रिव्यु) को हाल ही में स्नैपड्रैगन 710 के साथ काफी किफायती कीमत पर लांच किया गया था। लगभग सभी यूजर इसको Redmi Note 7 Pro के सबसे बेस्ट विकल्प के रूप में देख रही है लेकिन हमारे हिसाब से यह सिर्फ Note 7 Pro (रिव्यु) ही नहीं बल्कि और डिवाइसों को भी टक्कर देता है।

जी हाँ हम बात कर रहे है Samsung Galaxy A50 (रिव्यु) की। Exynos 9610 चिपसेट के साथ पेश किये गये इस फोन की कीमत थोडा ज्यादा है लेकिन इसकी खूबियों को भी नज़रंदाज़ नहीं किया जा सकता है। तो अगर आप 20,000 रुपए का आस-पास की कीमत का फोन खरीदना चाहते है तो यह भी काफी आकर्षक विकल्प साबित हो सकता है।

अब कौन सा स्मार्टफोन एक अच्छा फैसला साबित होगा इस सवाल के जवाब के साथ हम लेकर आये है Realme 3 Pro और Samsung Galaxy A50 की तुलना?

यह भी पढ़िए: Realme 3 Pro vs Redmi Note 7 Pro की तुलना

Realme 3 Pro vs Samsung Galaxy A50: प्राइस और स्पेसिफिकेशन

Model Realme 3 Pro Samsung Galaxy A50
Display 6.3 inches, 1080 x 2340 pixels IPS LCD with dewdrop notch 6.4 FHD+ Infinity-U display, 1920 x 1080 pixels
Processor 2.2 GHz, Octa Core, Qualcomm Snapdragon 710 2.3GHz Octa-core Exynos 9610
RAM 4GB/6GB 4GB/6GB
Internal Storage 64GB/128GB (expandable up to 256GB) Dedicated card slot 64GB (expandable up to 512GB) Dedicated card slot
Software Color OS 6.0 (Android Pie) Android 9 One UI
Primary Camera 16MP (F/1.7) + 5MP (F/2.4) 25MP (F1.7) + 5MP (F2.2) + 8MP (Ultra-Wide)
Secondary Camera 25MP (f/2.0) 25MP (f/2.0)
Others 4G Dual VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS, micro-USB port, 3.5 mm audio jack, proximity sensor, light sensor, and accelerometer In-display, 4G Dual VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, USB Type-C port, 3.5 mm audio jack, proximity sensor, light sensor, and accelerometer
Battery 4045mAh, 20W VOOC fast charging 4000mAh, 15W fast charging
Price
  • 4GB + 64GB – Rs. 13,999
  • 6GB + 128GB – Rs. 16,999
  • 4GB + 64GB – Rs. 19,990
  • 6GB + 64GB – Rs. 22,990

Realme 3 Pro vs Samsung Galaxy A50: डिस्प्ले, डिजाईन और बिल्ड क्वालिटी

Realme 3 Pro में आपको IPS LCD डिस्प्ले दी गयी है जबकि Galaxy A50 में sAMOLED स्क्रीन मिलती है जो स्मार्टफोन मार्किट में सबसे बेस्ट स्क्रीन में से एक है।

दोनों ही फ़ोनों में आपको ग्लॉसी ग्रेडिएंट डिजाईन दिया गया है लेकिन Realme 3 Pro की तुलना में Galaxy A50 की पॉलीकार्बोनेट बैक-पैनल पर ग्लास फिनिश काफी प्रीमियम लुक देती है। और जहाँ तक हाथ में पकड़ने पर एक्सपीरियंस की बात है तो यहाँ भी Galaxy A50 हल्के वजन और पतली बॉडी की वजह से बेहतर नज़र आता है।

अगर Realme 3 Pro की खूबी की बात करे तो पीछे की तरफ दिया गया फिंगरप्रिंट सेंसर, सैमसंग के ऑन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की तुलना में काफी तेज़ है।

वैसे तो Realme ने सामने की तरफ गोरिल्ला ग्लास 5 मिलता है जबकि Samsung ने गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन गोरिल्ला ग्लास 3 ग्लास 5 की तुलना में बेहतर स्क्रैच-रेजिस्टेंस वाला है।

अभी के लिए Galaxy A50 में आपको Widevine L1 सर्टिफिकेशन मिलता है ताकि आप Netflix और Amazon Prime विडियो पर HD कंटेंट को स्ट्रीम कर सकते है जबकि Realme 3 Pro में आपको  अभी के लिए L3 सर्टिफिकेशन दिया गया है लेकिन कंपनी ने दावा किया है की L1 सर्टिफिकेट भी जल्द ही मिलेगा।

Realme 3 Pro vs Samsung Galaxy A50: परफॉरमेंस और सॉफ्टवेयर

Realme 3 Pro में आपको 10nm स्नैपड्रैगन 710 चिस्पेट दी गयी है जो साफ़ तौर पर सैमसंग की Exynos 9610 चिपसेट को बेंचमार्क स्कोर के मामले में पीछे छोड़ देती है लेकिन गीकबेंच 4 सिंगल-कोर टेस्ट में यह अच्छा प्रदर्शन करती है।

बेंचमार्क स्कोर Realme 3 Pro Samsung Galaxy A50
AnTuTu 157920 142990
Geekbench 4 Single-core 1445 1716
Geekbench 4 Multi-core 5849 5504

अगर रैम और स्टोरेज विकल्प की बात करे तो Realme 3 Pro में आपको 4GB+64GB, 6GB+64GB और 6GB+128GB विकल्प के साथ पेश किया गया है तो दूसरी ओर Galaxy A50 में आपको 4GB/6GB रैम और 64GB स्टोरेज के 2 वरिएन्त पेश किये गये है।

अगर परफॉरमेंस की तरह ध्यान दे तो Realme 3 Pro काफी आगे खड़ा दिखाई देता है। Realme ने यह भी वादा किया है की जुलाई महीने में 8GB रैम वरिएन्त को भी लांच किया जायेगा।

यह भी पढ़िए: Redmi Note 7 vs Redmi Y3 vs Realme U1 की तुलना

इसके अलावा अगर आपको गेमिंग ज्यादा पसंद है तो Galaxy A50 आपको थोडा निराश कर सकता है। हमारे टेस्ट में PUBG हाई सेटिंग पर थोड़े फ्रेम ड्रॉप्स के साथ खेला जा सका है लेकिन बैलेंस सेटिंग आर यह आसानी से चलता है। Realme 3 Pro में आपको Adreno 616 GPU के एक्स्ट्रा ऑप्टिमाइजेशन के साथ PUBG और Fortnite काफी  बेहतर तरीके से खेले जा सकते है।

सॉफ्टवेयर साइड में, Samsung डिवाइस में एंड्राइड पाई आधारित OneUI कस्टम स्किन, Realme 3 Pro की एक्स्ट्रा-फीचर वाली Color OS 6.0 कस्टम स्किन से थोड़ी बेहतर नज़र आती है।

Realme 3 Pro vs Samsung Galaxy A50 की तुलना: कैमरा परफॉरमेंस

Realme 3 Pro में आपको पीछे की तरफ 16MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो OnePlsu 6T (रिव्यु) में भी देखने को मिलता है। प्राइमरी सेंसर के साथ 5MP डेप्थ सेंसर f/2.4 अपर्चर के साथ दिया गया है जिसके सामने की तरफ 25MP का सेल्फी कैमरा भी उपलब्ध है।

इस कैमरा सेटअप में मल्टी-फ्रेम सिंथेसाइज़र टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जिसके तहत अल्ट्रा-HD 64MP इमेज आउटपुट प्राप्त होता है। आप 960fps पर स्लो-मो विडियो और 4K रेज़ोलुशन विडियो रिकॉर्ड कर सकते है। आप यहाँ गूगल फोटोग्राफी को Camera API 2.0 सपोर्ट के साथ इस्तेमाल कर सकते है।

सैमसंग यह पर सेंसर की संख्या में तो आगे दिखाई देता है क्योकि पीछे की तरफ 25MP (f/1.7) प्राइमरी, 8MP (f/2.2) अल्ट्रा वाइड सेंसर के साथ 5MP का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। आगे देखे तो 25MP का f/2.0 अपर्चर वाला सेल्फी कैमरा दिया गया है।

जब विडियोग्राफी की बात करे तो सैमसंग ने यहाँ 30fps पर 1080p विडियो रिकॉर्डिंग का विकल्प दिया गया है।  स्लो-मो विडियो और हाइपर-लैप्स सपोर्ट के अलावा सैमसंग ने यहाँ पर HEIF और HEVC फॉर्मेट का सपोर्ट दिया है जिसको सेटिंग के तहत इनेबल कर सकते है।

Realme 3 Pro vs Samsung Galaxy A50: कैमरा सैंपल

पर्याप्त रौशनी में Realme 3 Pro, Galaxy A50 की तुलने में ज्यादा डिटेल्स प्रदान करता है। Galaxy A50 में आपको कलर अच्छे से नज़र आते है जबकि Realme 3 Pro में कलर टोन बेहतर देखने को मिलती है। अगर आप ज़ूम भी करते है ज्यादा तो भी Realme 3 Pro Galaxy A50 की तुलना में बेहतर डिटेल्स प्रदान करता है।

लेकिन हम यह भी कहेंगे की Galaxy A50 का इमेज आउटपुट नेचुरल कलर दिखाता है जबकि Realme 3 Pro में थोडा ओवर-सैचुरेटेड रिजल्ट मिलता है।

Realme 3 Pro पर लिए गये पोट्रेट मोड आउटपुट एक दम सोशल-मीडिया पर पोस्ट करने लायक होते है। यह थोडा बेहतर डिटेल्स और एक्सपोज़र के साथ थोडा ओवर-सैचुरेटेड मिलती है। Galaxy A50 तुलना में थोडा कम शैडो और हाईलाइट के साथ पोर्ट्रेट इफ़ेक्ट प्रदान करता है।

इन सबके बाद अगर बात करे सेल्फी की तो यहाँ पर Galaxy A50 काफी बेहतर नज़र आता है। आउटडोर और इनडोर दोनों ही जगह यह Realme 3 Pro की तुलना में बहता दिखाई पड़ता है। इमेज पर ज़ूम करने पर भी Galaxy A50 की डिटेल्स 3 Pro की तुलना में बेहतर नज़र आती है।

लो-लाइट की बात करे तो यहाँ Realme 3 Pro रेगुलर या नाईट-मोड दोनों इमेज शूट में Galaxy A50 से बेहतर नज़र आता है। कुल मिलकर Realme 3 Pro यहाँ पर बेहतर नज़र आता है।

Realme 3 Pro vs Samsung Galaxy A50 की तुलना: बैटरी

बैटरी के लिहाज़ से Realme 3 Pro अपनी 4045mAh की बैटरी Galaxy A50 की 4000mAh की तुलना मे थोडा ज्यादा नज़र आती है लेकिन टेस्ट में दोनों का पॉवर-बैकअप काफी हद तक समान ही मिलता है।

अगर चार्जिंग टेक्नोलॉजी की बात करे तो यहाँ भी अपने 20W VOOC चार्जर सपोर्ट के साथ Realme 3 Pro 15W चार्जर वाले Galaxy A50 से बेहतर नज़र आता है।

Realme 3 Pro vs Samsung Galaxy A50 की तुलना: वैल्यू फॉर मनी डिवाइस?

अब जब सभी पॉइंट्स को पूरी तरह से टेस्ट कर लिया गया है तो हम इसी निष्कर्ष पर पहुँचते है की अगर आप एक स्लिक एंड स्लिम फोन चाहते है जो हाथ में पकड़े जाने पर प्रीमियम फील दे तथा बेहतर सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस भी आपको अच्छा मिले तो Galaxu A50 आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित होता है। इसके अलावा यहाँ ज्यादा स्टोरेज और बेहतर पोर्ट्रेट मोड भी इसको ज्यादा अच्छा विकल्प बनाता है।

दूसरी और आगे आप चाहते है की आपकी डिवाइस बेहतर गेमिंग, बेहतर डे-लाइट और लो-लाइट फोटोग्राफी प्रदान करे तो Realme 3 Pro आपकी पहली पसंद होगा। बड़ी बैटरी, 20W VOOC 3.0 चार्जिंग टेक्नोलॉजी, भी इसको काफी अच्छा विकल्प साबित करती है। और सिर्फ यह नहीं 4K विडियो रिकॉर्डिंग, 960fps स्लो-मो, और Camera API 2.0 सपोर्ट भी इसको बेहतर फोटोग्राफी में मदद करता है।

यह भी पढ़िए : Redmi Note 7 vs Samsung Galaxy M30 vs Realme 3

क्यों खरीदे Realme 3 Pro?

  • बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस
  • VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग
  • बेहतर कैमरा परफॉरमेंस
  • 4K विडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, 960fps स्लो-मो सपोर्ट
  • फ़ास्ट फिंगरप्रिंट सेंसर

क्यों खरीदे Samsung Galaxy A50?

  • प्रीमियम डिजाईन
  • शानदार डिस्प्ले
  • HD स्ट्रीमिंग सपोर्ट
  • यूजर फ्रेंडली UI
  • ज्यादा स्टोरेज

 

 

 

Related Articles

ImageWhatsApp के वो छुपे हुए फ़ीचर जिन्हें जानकर आप चौंक जाएंगे

WhatsApp लगातार अपने यूज़र्स के लिए नए फ़ीचर लाता रहता है, जिससे ऐप सुविधाजनक और उपयोगी बनी रहे। किसी ख़ास कॉन्टैक्ट के लिए कस्टम नोटिफिकेशन लगाने से लेकर मैसेज पिन करने और अपना अवतार बनाने तक, इसमें कई ऐसे फ़ीचर हैं, जिन्हें बहुत से लोग नहीं जानते। ये ऐप अपने यूज़र्स को कई ऐसे ख़ास …

ImageSamsung Galaxy A51 रिव्यु

लेटेस्ट ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए सैमसंग ने अपनी A-सीरीज को एक नए सदस्य A51 के साथ थोडा और बेहतर बनाने के लिए कदम उठाया है। यह लेटेस्ट स्मार्टफोन A50s का एक अपग्रेड वरिएन्त है। तो पिछली बार की तुलना में आपको यहाँ क्या बदलाव देखने को मिलते है? Galaxy A51 में आपको प्राइस और स्पेसिफिकेशन …

ImageSamsung Galaxy A50s रिव्यु (समीक्षा)

Galaxy A50 इंडियन मार्किट में एक काफी लोकप्रिय डिवाइस के तौर पर देखा जाता है और इसकी लोकप्रियता को और बढ़ाते करते हुए कंपनी ने इसके अपग्रेड वरिएन्त Galaxy A50s को बेहतर हार्डवेयर, 48MP सेंसर, नए डिजाईन और अपग्रेड सॉफ्टवेयर के साथ इंडियन मार्किट में लांच कर दिया है। (Samsung Galaxy A50s Review Read in …

ImageApple Watch Ultra 2 vs Samsung Galaxy Watch Ultra की तुलना; कौन है आपके लिए बेहतर

हाल ही में Apple ने iPhone 16 सीरीज के साथ Apple Watch Ultra 2 को लॉन्च किया है, जिसमें कई शानदार फीचर्स को शामिल किया गया है। ये एक थीनेस्ट स्पोर्ट्स वॉच है, जो सभी स्पोर्ट्स के लिए आपकी कलाई में फिट बैठती है। हालाँकि बाजार में इसको टक्कर देने के लिए पहले से Samsung …

ImageMoto Edge 50 Vs. Samsung Galaxy F55 5G की तुलना; कौन है बेहतर

Motorola ने हाल ही में अपना मिड रेंज स्मार्टफोन Moto Edge 50 भारत में लॉन्च किया है। इस फ़ोन की कीमत 30,000 रुपए से कम है, और इसमें कंपनी ने कई शानदार फीचर्स दिए हैं, लेकिन इसी प्राइस रेंज में Samsung ने भी अपना Samsung Galaxy F55 5G भारत में पेश किया है, जो लगभग …

Discuss

Be the first to leave a comment.