साल 2019 के 10 बेस्ट अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

स्मार्टफोन निर्माताओ में आज के ट्रेंड के अनुसार फोन में कम से कम बेज़ेल देने की होड़ लगी हुई है। फुल-व्यू डिस्प्ले काफी आकर्षक लगती है और कुछ उपभोक्ता इस चीज़ से मना नहीं कर पाएंगे की ये आकर्षक खूबी एक अच्छी कीमत पर ही प्राप्त होती है। (Read in English)

बिना बेज़ेल या महीन बेज़ेल डिस्प्ले किसी भी तरह की दुर्घटना के प्रति थोडा कम सुरक्षित होती है और किनारे से किनारे तक फैली होने के कारण सामने की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर, सेल्फी कैमरा और इयरपीस देने की जगह भी नहीं होती है।

इन असुविधाओ से बचने के लिए अब स्मार्टफोन निर्माता इन मूलभूत सुविधाओ को डिस्प्ले पैनल के नीचे देने के लिए कार्य कर रहे है। इसी दिशा में आपको जल्दी अंडर-डिस्प्ले या इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर युक्त फोन मार्किट में देखने को मिलेंगे।

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से क्या फायदे है?

सबसे पहले तो खासियत यही है की फ्रंट फिंगरप्रिंट सेंसर ज्यादा स्वाभाविक प्रतीत होता है, क्योकि सैमसंग, वनप्लस और एप्पल जैसे ब्रांड्स फुल-व्यू डिस्प्ले आने से पहले फिंगरप्रिंट सेंसर को आगे की तरफ ही दिया करते थे लेकिन फिर इसको पीछे की तरफ शिफ्ट करना पड़ा। अगर आप अपने फोन को टेबल पर रख कर यूज़ करते है तो फ्रंट फिंगरप्रिंट सेंसर काफी सहायक साबित होता है।

फिंगरप्रिंट के सामने आने के अलावा, अंडर-डिस्प्ले सेंसर आपको ज्यादा बढ़ा स्कैनिंग एरिया देता है। जिस वजह से हम भविष्य में उम्मीद कर सकते है की आप स्क्रीन पर कही पर भी अपनी ऊँगली रखेंगे और आपका फ़ोन एक दम से अनलॉक हो जायेगा।

यह भी पढ़िए: Reliance Jio अपने यूजर के लिए बढ़ाएगा Prime Membership की वैधता

अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से क्या नुकसान है?

यहाँ पर एक कमी तो यह है की इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर एक तरह के ऑप्टिकल-टाइप सेंसर है जो कपैसिटिव सेंसर से थोडा सा धीमा होते है, आज के समय में अधिकतर लोग कपैसिटिव सेंसर का ही उपयोग करते है। यही बात अभी तक इन-डिस्प्ले सेंसर को मुख्य धारा से थोडा दूर रखे हुई थी।

इसके अलावा, फोन स्क्रीन को रिपेयर करने की लागत भी बढ़ जाएगी और यह थोडा कम सुरक्षित भी बन जाती है।

क्या है अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर?

  • यह सेंसर 3D मैपिंग पर काम करता है जो इसको कही सुरक्षित बनाता है।
  • सामान्य फिंगरप्रिंट सेंसर की तरह यहाँ भी सिर्फ 1% एरर रेट देखने को मिलता है।
  • गीले / गंदे हाथों या स्क्रीन पर धूल या तेल के बावजूद यह सामान्य तरह से काम करता है।
  • यह काफी तेज़ है और इसके लिए आपको स्क्रीन को ऑन करने की भी जरूरत नहीं होती है।

यह भी पढ़िए: नवीनतम गोरिल्ला ग्लास 6 के साथ पेश किये गये कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन

Under-Display Fingerprint Sensor वाले बेस्ट फोन

यहाँ पर हम आपके लिए कुछ बेहतरीन और आगामी अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले फ़ोनों की सूची लाये है। चलिए डालते है एक नज़र:

1. Samsung Galaxy S10+ / Galaxy S10

Samsung की सबसे लेटेस्ट फ्लैगशिप S10-सीरीज को लांच कर दिया है जिसके तहत आपको S10 और S10+ में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। लेटेस्ट जेनरेशन वाला यह बायोमीट्रिक सेंसर हर तरह की कंडीशन में इस्तेमाल किया जा सकता है। यहाँ कंपनी ने भी दावा किया है की यह धूल-मिटटी में भी अच्छे से काम करेगा। अभी के लिए उपलब्ध ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की तुलना में यह तेज़ और सटीक काम करता है।

Galaxy S10 Plus में आपको फ़ास्ट चार्जिंग 2.0, WiFi 6.0 के अलावा 12GB रैम और 1TB स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है।

डिस्प्ले: 6.4-इंच, 1440 x 3040 पिक्सेल| प्रोसेसर: 2.7 GHz, ओक्टा-कोर Exynos 9820 प्रोसेसर | रैम: 12GB | स्टोरेज: 1TB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 9.0 | रियर कैमरा: 16MP + 12MP + 12MP | फ्रंट कैमरा: 10MP+8MP | बैटरी: 4100mAh

2. Huawei P30 Pro

P30 Pro में Huawei ने फिंगरप्रिंट सेंसर को नीचे की तरफ डिस्प्ले के ऊपर की दिया है जिसको आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। क्योकि यह ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर है इसलिए इसकी परफॉरमेंस काफी तेज़ और सटीक साबित होती है। यह अभी तक का सबसे तेज़ फिंगरप्रिंट सेंसर कहा जा सकता है।

अन्य फीचर के रूप में, P30 में आपको पीछे की  तरफ 4 कैमरा सेंसर, 32MP का सेल्फी कैमरा, Kirin 980 चिपसेट और 40W सुपर चार्ज सपोर्ट के साथ 4,200mAh की बड़ी बैटरी भी दी जाती है।

डिस्प्ले: 6.47-इंच, 1080 x 2340 पिक्सेल OLED डिस्प्ले | प्रोसेसर: HiSilicon Kirin 980 चिपसेट | रैम: 8GB | स्टोरेज: 256GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 9.0 आधारित EMUI 9.1 | रियर कैमरा: 40MP + 8MP + 20MP + ToF डेप्थ सेंसर | फ्रंट कैमरा: 32MP | बैटरी: 4200mAh, 40W चार्जर

3. Vivo Apex 2019

Vivo Apex अपनी तरह का अनोखा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला फोन है जिसमे आपको पूरी डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की तरह इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध कराई गयी है। सीधे शब्दों में कहे तो पूरी डिस्प्ले पर आप कही भी ऊँगली रखेंगे तो फोन अनलॉक हो जायेगा।

Vivo Apex अभी भी कांसेप्ट स्टेज में है लेकिन यह टेक्नोलॉजी जल्द ही अन्य विवो फ़ोनों में देखना को मिल सकती है। ये फोन पूरी तरह से ग्लास से बना है जिसमे आपको 5G कनेक्टिविटी, स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट भी देखने को मिलती है।

डिस्प्ले: 6.39-इंच, FHD+ OLED डिस्प्ले | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट | रैम: 8GB LPDDR4X | स्टोरेज: 128GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 9.0 | रियर कैमरा: 16MP + 8MP | फ्रंट कैमरा: 16MP | बैटरी: 4100mAh

4. OnePlus 7 Pro / OnePlus 7

OnePlus 7 Pro और OnePlus 7 में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डिवाइस की बड़ी डिस्प्ले से अनलॉक स्पीड भी काफी तेज़ हो गयी है। इसके साथ ही एनहांस्ड वाइब्रेशन मोटर इस एक्सपीरियंस को और बेहतर बना देता है। OnePlus 7- सीरीज में सामने 2K AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट के साथ दी गयी है।

फोन में आपको स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट, 256GB तक की स्टोरेज, 12GB तक की रैम और 48MP वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है।

डिस्प्ले: 6.67-इंच (19.5:9) 2K+ AMOLED | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 855 ओक्टा-कोर | रैम: 12GB LPDDR4x |  स्टोरेज: 256GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 9.0 आधारित Oxygen OS | रियर कैमरा: 48MP+16MP+8MP | फ्रंट कैमरा: 16MP | वजन: 206ग्राम | बैटरी: 4000mAh

5. Huawei Mate 20 Pro

Huawei Mate 20 Pro में भी आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आपको कर्व OLED डिस्प्ले मिलता है। Huawei में इस्तेमाल किया गया ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर अभी तक का इस्तेमाल किये गये सबसे तेज़ सेंसरों में से एक है।

Mate 20 Pro में आपको 40MP + 20MP + 8MP का ट्रिपल कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा यहाँ पर आकर्षक डिस्प्ले क्वालिटी और कुल मिलाकर बेहतरीन परफॉरमेंस देने में सक्षम है।

डिस्प्ले: 6.39-इंच, qHD+ AMOLED | प्रोसेसर: HiSilicon Kirin 980 चिपसेट | रैम: 8GB | स्टोरेज: 128GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 9.0 | रियर कैमरा: 40MP + 20MP + 8MP | फ्रंट कैमरा: 20MP | वजन: 177 ग्राम | बैटरी: 4200mAh

6. Xiaomi Mi 9

Xiaomi Mi 9, शाओमी द्वारा पेश किया गया साल 2019 का फ्लैगशिप ग्रेड स्मार्टफोन है जिसमे आपको पीछे की तरफ 48MP कैमरा सेंसर तथा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यहाँ पर 16MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 12MP का टेलीफ़ोटो लेंस भी रियर कैमरा सेटअप में दिए गये है। इसके अलावा सामने की तरफ 20MP का IMX 576 सेंसर दिया गया है।

MI 8 SE की ही तरह यहाँ पर भी आपको ट्रांसपेरेंट एडिशन मिलता है। इसके साथ यहाँ पर प्रीमियम हाई-एंड स्पेसिफिकेशन और आकर्षक डिजाईन भी मिलता है।

डिस्प्ले: 6.39-इंच, 1080×2280 पिक्सेल वाटर-ड्राप नौच | प्रोसेसर: 7nm आधारित स्नैपड्रैगन 855 ओक्टा-कोर | रैम: 8GB LPDDR4x |  स्टोरेज: 256GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 9.0 | रियर कैमरा: 48MP+ 16MP+12MP | फ्रंट कैमरा: 24MP | वजन: 179 ग्राम | बैटरी: 3500mAh

7. Nokia 9 Pureview

Nokia 9 MWC 2019 में पेश किया गया लेटेस्ट नोकिया स्मार्टफोन है जिसमे आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ पीछे की तरफ 5 कैमरा सेंसर दिए गये है। यहाँ पर आपको 12MP के 3 मोनोक्रोम सेंसर और 2 12MP RGB कैमरा सेंसर f/1.8 अपर्चर के साथ दिए गये है। इसके साथ आपको फ़्लैश और ToF सेंसर भी देखने को मिलता है।

कैमरे के अलावा डिवाइस में आपको 2018 फ्लैगशिप ग्रेड के हिसाब से स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट, 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है।

डिस्प्ले: 5.99-इंच, 1440×2880 पिक्सेल | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 845 ओक्टा-कोर | रैम: 6GB |  स्टोरेज: 128GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 9.0 | रियर कैमरा: 12MP, f/1.8 (2x RGB, 3x मोनोक्रोम सेंसर),  ToF सेंसर | फ्रंट कैमरा: 20MP | माप: 155 x 75 x 8 mm | बैटरी: 3320mAh

8. Samsung Galaxy A80

Samsung ने अपने 6.7-इंच FHD+ sAMOLED डिस्प्ले वाले Galaxy A80 में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर का इस्तेमाल किया है। डिवाइस में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा ट्रिपल कैमरा सेटअप रोटेटिंग सिस्टम के साथ दिया गया है।

Samsung Galaxy A80 में आपको 4000mAh की बड़ी बैटरी 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है। जिसके अलावा यह स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट के साथ पेश किया गया पहला स्मार्टफोन है।

डिस्प्ले: 6.7-इंच, 1080×2400 पिक्सेल | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 730G ओक्टा-कोर | रैम: 8GB |  स्टोरेज: 128GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 9.0 OneUI | रियर कैमरा: 48MP+8MP+3D डेप्थ सेंसर | फ्रंट कैमरा: 25MP | बैटरी: 4000mAh

9. Vivo V15 Pro

Vivo V15 Pro, Vivo V11 Pro का एक अपग्रेड वर्जन है जिसमे पीछे तरफ की तरफ आपको 48MP सेंसर तथा सामने 32MP का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। Vivo V15 Pro में फिफ्थ-जेनरेशन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा आप यहाँ पर फेस-अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर को एक साथ फोन अनलॉक करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

इसके अलावा Vivo V11 Pro, Vivo X21 और Vivo Nex में भी आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलता है।

डिस्प्ले: 6.39-इंच, 1080×2316 पिक्सेल | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 675 ओक्टा-कोर | रैम: 6GB |  स्टोरेज: 128GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 9.0 | रियर कैमरा: 48MP+8MP+5MP | फ्रंट कैमरा: 32MP | माप: 157.3 x 74.7 x 8.2 mm | बैटरी: 3700mAh

10. Oppo K1

Oppo K1 अभी के लिए मार्किट में सबसे किफायती कीमत वाला इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर युक्त स्मार्टफोन है। सामने की तरफ 6.4-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आपको 25MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। पीछे की तरफ 16MP + 2 MP का ड्यूल कैमरा सेंसर दिया गया है।  Oppo K1

प्रोसेसर के तौर पर यहाँ स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ-साथ आपको 3,600mAh की बैटरी और एंड्राइड ओरियो आधारित Color OS सॉफ्टवेयर भी देखने को मिलता है।

10. Honor 20 Pro (अपकमिंग)

Honor 20 Pro को जल्द ही लांच किया जा सकता है जिसमे आपको सामने की तरफ 6.1-इंच की OLED डिस्प्ले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ दी जायेगीं। डिवाइस को Purple Blue, Teal Green और Black कलर विकल्प के साथ लांच हो सकता है। जबकि पीछे की तरफ Huawei P30 Pro जैसा क्वैड-कैमरा सेटअप भी देखने को मिल सकता है ।Honor 20 Pro

अन्य स्पेसिफिकेशनों में यहाँ Kirin 980 प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज तक के ऑप्शन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले 10 बेस्ट फोन

यह अभी के समय में उपलब्ध और आगामी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले बेहतरीन फोन है। अभी के लिए यह सूची काफी सीमित है लेकिन जल्द ही आपको मार्किट में काफी अधिक विकल्प मिलने की पूरी उम्मीद है। अपडेट के लिए बने रहिये हमारे साथ!!!

Related Articles

Image15,000 के बजट में भारतीय बाज़ार में Vivo T3x ने ली एंट्री – क्या Realme P1 से बेहतर होगा ये फ़ोन

Vivo ने आज भारत में अपना नया फ़ोन Vivo T3x लॉन्च किया है। कंपनी की किफ़ायती T-सीरीज़ के इस नए फ़ोन को Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ बाज़ार में उतारा गया है। Vivo T3x की सीढ़ी टक्कर Realme P1 और Moto G64 से होगी, जो इसी सप्ताह इसी बजट में भारतीय बाज़ार में …

Imageफुल-व्यू डिस्प्ले वाले साल 2019 के 10 बेस्ट स्मार्टफोन

आज के समय मे स्मार्टफोन मार्किट साफ तौर पर यूजर को एक फुल डिस्प्ले एक्सपीरियंस देने के लिए लगभग सभी ब्रांड नए नए तरीके अपना रही है । चाहे बात करे नौच डिस्प्ले की या पंच होल की या पॉप-अप कैमरा सेटअप की तो सभी का मुख्य कारण यूजर को एक ऐसी डिस्प्ले देना है …

Imageसाल 2020 में उपलब्ध साइड-फिंगरप्रिंट सेंसर वाले बेहतरीन स्मार्टफोन

पिन और पासवर्ड अनलॉक सिस्टम से आगे बढ़ते हुए स्मार्टफोन में आपको पहले फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया जाने लगा और हल ही में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के बाद अब मोबाइल कंपनिया पॉवर-बटन को एक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश करने की तरफ ध्यान देती हुई दिखाई देती है। शुरूआती दिनों में स्क्रीन के …

फरवरी 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones launching in February 2024

2024 साल के पहले महीने, यानि जनवरी में हमने दो बड़े स्मार्टफोन लॉन्च देखे। इनमें Samsung Galaxy S24 सीरीज़ के तीन फ़ोन और OnePlus 12 सीरीज़ के दो फ़ोन सामने आये। हालांकि इसके अलावा जनवरी का महीना थोड़ा ठंडा रहा। लेकिन फरवरी 2024 में कई स्मार्टफोन एक साथ नज़र आने वाले हैं और सबसे अच्छी …

Imageसाल 2021 में 108MP रियर कैमरा सेंसर वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन

स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी के लिए साल 2019 काफी ख़ास साबित हुआ है। फुल-व्यू डिस्प्ले, ज्यादा रैम और स्टोरेज कॉम्बिनेशन, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा कैमरा के डिपार्टमेंट में भी काफी नए अपग्रेड देखने को मिले है। पहले 48MP SonyIMX586 सेंसर फिर 64MP Samsung GW1 या Sony IMX686 सेंसर से भी आगे बढ़ते हुए अब सैमसंग ने …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products