Redmi Note 7 vs Redmi Y3 vs Realme U1: बेस्ट फोन अंडर 12,000?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Xiaomi ने हाल ही में Redmi Y3 को Redmi Note 7 और Realme U1 की आस-पास के प्राइस पर लांच किया है। जहाँ एक और Redmi Y3 (रिव्यु) और Realme U1 (रिव्यु) को सेल्फी सेंट्रिक फोन के रूप में पेश किया गया है जबकि Note 7 को बेहतर प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए लांच किया है। तो अगर आप 10-12 हज़ार रुपए की कीमत में कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो देखते है कौन सी डिवाइस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होती है? (Read in English)

यह भी पढ़िए: साल 2019 के 4-रियर कैमरा सेटअप वाले बेस्ट स्मार्टफोन

Redmi Note 7 vs Redmi Y3 vs Realme U1 की तुलना: स्पेसिफिकेशन

मॉडल Redmi Note 7 Redmi Y3 Realme U1
डिस्प्ले 6.3-इंच FHD+ डिस्प्ले; 2340*1080 रेज़ोलुशन, डॉट-नौच 6.26-इंच, 1520×720 रेज़ोलुशन, डॉट नौच IPS LCD, 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो 6.3-इंच FHD+ (2340 x 1080 पिक्सेल);19.5:9; 409 PPIगोरिल्ला ग्लास 3
प्रोसेसर 2.2GHz स्नैपड्रैगन 660 ओक्टा, एड्रेनो 512 14nm 1.8GHz स्नैपड्रैगन 632, एड्रेनो 506 2.1 GHz MediaTek Helio P70 ओक्टा-कोर; ARM G72 GPU
रैम 3GB/ 4GB 3GB/ 4GB 3GB/4GB
इंटरनल स्टोरेज 32GB/ 64GB, हाइब्रिड सिम स्लॉट 32GB/ 64GB, डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट 32GB/64GB, डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट
सॉफ्टवेयर MIUI 10 (एंड्राइड पाई) MIUI 10 (एंड्राइड पाई) एंड्राइड 8.1 ओरियो-आधारित Color OS 5.2
रियर कैमरा 12MP + 2MP 12MP + 2MP 13MP + 2MP
फ्रंट कैमरा 13MP 32MP 25MP
बैटरी 4000mAh, 18W फ़ास्ट  चार्जिंग, क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट 4000mAh, 10W चार्जर 3500mAh, 10W चार्जर
कीमत
  • 3GB + 32GB: Rs. 9,999
  • 4GB + 64GB: Rs.11,999
  • 3GB RAM+ 32GB: Rs. 9,999
  • 4GB RAM+ 64GB: Rs. 11,999
  • 3GB RAM + 32GB: Rs. 11,999
  • 4GB + 64GB: Rs. 14,999

Redmi Note 7 vs Redmi Y3 vs Realme U1 की तुलना: डिजाईन और डिस्प्ले

Redmi Note 7

अगर डिजाईन की बात करे तो लेटेस्ट Redmi Y3 में आपको Aura Prism डिजाईन दिया गया है जबकि Note 78 में Auro डिजाईन देखने को मिलता है। Realme U1 में आपको प्लास्टिक बॉडी मिलती है जिसपर ग्लास-फिनिश दी गयी है। दोनों ही Realme U1 और Redmi Y3 में आपको पॉलीकार्बोनेट बैक मिलती है जो Redmi Note 7 की ग्लास बैक की तुलना में थोडा मजबूत नज़र आती है। लेकिन ग्लास-बैक आपको थोडा प्रीमियम लुक देती है।

Redmi Y3

Redmi Note 7और Realme U1 में आपको 6.3-इंच की 2340×1080 पिक्सेल की FHD+ रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले दी गयी है। Redmi Y3 में आपको 6.26-इंच की HD+ रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले दी गयी है। अगर प्रोटेक्शन की बात करे तो Redmi के दोनों फोन गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ पेश किये गये है जबकि Realme U1 में गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दी गयी है।

Realme U1

इतने अंतर के बाद भी तीनों फ़ोनों में आपको ड्यूल रियर कैमरा, बैक-पैनल रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर इनको एक जैसा बनाते है। Redmi Note 7 Pro में आपको USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है जबकि Redmi Y3 और Redmi U1 में माइक्रोUSB मोर्ट ही देखने को मिलता है।

Redmi Note 7 vs Realme Y3 vs Realme U1: परफॉरमेंस

अगर बात करे परफॉरमेंस की तो इसके लिए नज़र डालते है चिपसेट पर। Redmi Y3 में आपको 1.8GHz स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट, Realme U1 में 2.1GHz MediaTek Helio P70 और Redmi Note 7 में 2.2GHz स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दी गयी है। तीनो ही फ़ोनों में आपको 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले अलग-अलग वरिएन्त लांच किये गये है। वैसे तो यहाँ तीनो में ही आपको स्टोरेज को बढ़ाने का विकल्प दिया गया है लेकिन Redmi Note 7 में हाइब्रिड स्लॉट उपलब्ध है।

यह भी पढ़िए: 2019 के बेस्ट स्मार्टफोन जिनमे मिलता है 32MP का फ्रंट कैमरा

जहाँ Redmi के फ़ोनों में आपको 4000mAh बैटरी दी गयी है वही Realme U1 में थोडा छोटी सिर्फ 3500mAh की बैटरी मिलती है। इनको चार्ज करने के लिए Realme U1 में 10W चार्जर सपोर्ट मिलता है लेकिन Redmi Note 7 में 18W का चार्जर सपोर्ट दिया गया है।

सॉफ्टवेयर की बात करे तो Realme U1 आपको एंड्राइड 8.1आधारित Color OS पर रन करता है और Redmi की दोनों डिवाइस लेटेस्ट एंड्राइड पाई आधारित MIUI 10 पर रन करती है।

Redmi Note 7 vs Redmi Y3 vs Realme U1 की तुलना: कैमरा परफॉरमेंस

अब बात करते है कैमरा परफॉरमेंस की। इस तुलना में 2 स्मार्टफोन अपने कैमरा सेंट्रिक फीचर के साथ ही पेश किये गये थे। Redmi Y3 में आपको 32MP का सेल्फी कैमेरा दिया गया है तथा सामने 12MP+2MP का रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। Redmi Note 7 में भी आपको 12MP+2MP का ड्यूल रियर कैमरा मिलता है लेकिन सामने की तरफ सिर्फ 13MP का सेल्फी कैमरा सेटअप है। Realme U1 में पीछे 13MP+2MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप तथा सामने 25MP का सेल्फी शूटिंग पेश किया है।

Realme U1 और Redmi Note 7 में आपको HDR, AI ब्यूटी जैसे फीचर दिए गये है जबकि Redmi Y3 में तो आपको काफी अलग-अलग फीचर देखने को मिलते है। कंपनी ने Redmi Y3 में सेल्फ़ी पर काफी ध्यान दिया है। यहाँ पर आपको 32MP का सेंसर आकार में 1/2.8-इंच और पिक्सेल बिन्निंग टेक्नोलॉजी के साथ 8MP का इमेज आउटपुट बेहतर डिटेल्स और वाइड डायनामिक रेंज के साथ प्रदान करता है। इसके AI ब्यूटी 4.0, ऑटो-HDR, वाइड 80-डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू, 1080p FHD विडियो में EIS सपोर्ट के अलावा 360-डिग्री फेस अनलॉक और पाम-शटर जैसे कुछ नए फीचर भी प्रदान किये है।

पीछे की तरफ देखे तो Redmi Y3 में भी आपको Redmi Note 7 के जैसा की कैमरा सेटअप मिलता है जिसके साथ आपको गूगल लेंस भी कैमरा एप्लीकेशन में ही दिया गया है।  कुल मिलकर Redmi Y3 तीनो में से बेहतर कैमरा फ़ोन साबित होता है।

यह भी पढ़िए: Realme 3 Pro vs Redmi Note 7 Pro की तुलना: बेस्ट अफोर्डेबल स्मार्टफोन?

Redmi Note 7 vs Redmi Y3 vs Realme U1 की तुलना: निष्कर्ष

अगर परफॉरमेंस आपकी प्राथमिकता है तो Redmi Note 7  आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित होगा लेकिन अगर आपको सेल्फी कैमरा इस सेगमेंट में बेस्ट चाहिए तो Redmi का लेटेस्ट Redmi Y3 आपको काफी पसंद आएगा। इसके अलावा Realme U1 यहाँ पर उन यूजर को पसंद आएगा जिनको MIUI के ऐड पसदं नहीं है। कुल मिलकर इन तीनो फ़ोनों का चयन आपकी परफॉरमेंस और कैमरा क्वालिटी की प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा।

 

Related Articles

ImageRealme 13 सीरीज़ भारत में लॉन्च हुई- कीमतें 17,999 रुपए से शुरू

Realme 13 Pro सीरीज़ के बाद कंपनी ने आज Realme 13 सीरीज़ भारत में लॉन्च की है। इसमें भी दो स्मार्टफोन हैं – realme 13 5G और realme 13+ 5G। इन दोनों स्मार्टफोनों में जहां चिपसेट, डिस्प्ले और फ़ास्ट चार्जिंग में अंतर है, वहीँ दोनों में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, 5000mAh की बैटरी और …

ImageRedmi Y3 के 6 बेस्ट विकल्प: Note 7, Realme 3 के अलावा और भी

Redmi Y3 (रिव्यु) को Xiaomiने एक कैमरा-सेंट्रिक बजट फोन के रूप में पेश किया था। डिवाइस में आपको 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है। अगर आप यह अपर कैमरा तो दरकिनार भी स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट और 4000mAh की बड़ी बैटरी के साथ यह काफी अच्छा ऑप्शन साबित होता …

ImageXiaomi Redmi Y3 रिव्यु हिंदी में: बज़ट कीमत में बेस्ट सेल्फी फोन?

शाओमी ने हमेशा से काफी किफायती कीमत में दमदार स्पेसिफिकेशन पेश करके भारतीय बाजारों में काफी अच्छी पकड बना ली है चाहे बात करे हाल ही लांच किये गये Redmi Note 7 Pro की या Redmi Note 7 की दोनों ही फ़ोनों से कंपनी ने साफ़ कर दिया है की तो लेटेस्ट ट्रेंड को देखते …

ImageRealme XT vs Realme X2 vs Redmi Note 8 Pro की तुलना: जाने कौन सा फोन है बेस्ट अंडर 20,000?

शाओमी और रियलमी पिछले साल से ही काफी कड़ा मुकाबला कर रहे है जिस वजह से अन्य ब्रांड भी इस साल कुछ नया करके लोकप्रियता हासिल करने में लगी रही। इस चीज का एक बड़ा फायदा यूजर को मिलता है क्योकि हर ब्रांड कम से कम कीमत में आकर्षक फीचर के साथ डिवाइस पेश करके …

ImageOnePlus Nord 4 Vs. Moto Edge 50 Pro Vs. Realme GT 6T: 30,000 रुपए में कौन देता है बेहतर वैल्यू

नया OnePlus Nord 4 30,000 से 35,000 के बजट में भारतीय बाज़ार में आया है। इस मेड-रेंज सेगमेंट में प्रतियोगिता काफी कड़ी है, और हाल ही में लॉन्च हुए Moto Edge 50 Pro और Realme GT 6T ने OnePlus के इस फ़ोन की मुश्किलें और भी बढ़ा दी हैं। अब जब इस बजट में ये तीनों ही …

Discuss

Be the first to leave a comment.