साल 2020 के 4-रियर कैमरा सेटअप वाले बेस्ट स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

अज के लेटेस्ट ट्रेंड को देखते हुए सभी स्मार्टफोन मेकर अपने फ़ोनों में 2 या 3 नहीं 4 कैमरा सेंसर देने लगे है जिसका सबसे ताज़ा उदाहरण है Huawei P30 Pro जिसने फोटोग्राफी को एक अलग ही लेवल पर ले जाकर खड़ा कर दिया है। (Read in English)

कुछ समय पहले तक फ्रंट और रियर दोनों के ड्यूल कैमरा सेटअप को मिलाकर क्वैड कैमरा स्मार्टफोन को पेश किया जाता तथा लेकिन अब सिर्फ रियर साइड भी 4 कैमरा सेंसर वाले स्मार्टफोन मार्किट में दिखाई देते है। अभी के लिए कुछ क्वैड-कैमरा सेटअप वाले स्मार्टफोन लांच हो चुके है और कुछ जल्द ही लांच होने वाले है इसलिए चलिए नज़र डालते है कुछ आकर्षक क्वैड-कैमरा स्मार्टफोन पर:

4-कैमरा सेंसर क्यों जरूरी है?

अलग-अलग ब्रांड कैमरा सिस्टम को अलग-अलग तरह से इस्तेमाल करते है। लेकिन मुख्य रूप से कैमरा सेटअप में बदलाव सिर्फ इसको और उपयोगी बनाना है। फोन में

आप DSLR की तरह लेंस में बदलाव नहीं कर सकते है लेकिन कभी कभी आपको जरूरत होती है फोटोग्राफी के लिए कुछ एक्स्ट्रा करने की तो उस स्थिति के लिए प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ आपको टेलीफ़ोटो लेंस, अल्ट्रा वाइड लेंस या ToF सेंसर जैसे एक्स्ट्रा सेंसर भी दिए जाते है।

वैसे को कुछ बेहतरीन कैमरा फोन जैसे Google Pixel 3XL इस बात से ताल्लुक नहीं रखते है लेकिन फिर भी एक्स्ट्रा कैमरा सेंसर डिवाइस को थोडा और बेहतर तो बनाते ही है।

क्वैड कैमरा सेटअप वाले बेस्ट स्मार्टफोन

1. Samsung Galaxy S20 5G/ S20+ 5G/ S20 Ultra 5G

Galaxy S20 सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ पेश किये गये है। यहाँ सिर्फ कमी ये है की इंडियन मार्किट में यह तीनो ही स्मार्टफोन Exynos 990 चिपसेट के साथ पेश की जाएगी।

तीनो ही फ़ोनों में आपको LPDDR5 रैम और UFS 3.0 स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। सबसे टॉप अल्ट्रा टॉप मॉडल में 108MP प्राइमरी सेंसर के साथ 100x स्पेस ज़ूम सपोर्ट वाला क्वैड कैमरा सेटअप भी देखने को मिलता है।

2. Xiomi Mi 10 5G और Mi 10 Pro 5G

सैमसंग की S20 सीरीज को टक्कर देने के लिए Xiaomi ने Mi 10 और Mi 10 Pro को लांच किया है जिसमे स्नैपड्रैगन 8656 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। दोनों ही फोन में आपको ड्यूल-मोड 5G सपोर्ट, LPDDR5 रैम, Wi-Fi 6 और 8K विडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट दिया गया है।

दोनों ही फ़ोनों में सामने की तरफ 6.7-इंच 90Hz AMOLED स्क्रीन 1200 निट्स की ब्राइटनेस के साथ दी गयी है। Mi 10 Pro और Mi 10 दोनों में अलग-अलग रियर कैमरा सेटअप के साथ 4780mAh / 4500mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है। शाओमी ने यह भी साफ़ किया है की दोनों ही फोन इंडिया में लांच किये जायेंगे।

3. Realme X50 Pro

हाल ही में Realme ने अपने पहले 5G स्मार्टफोन को इंडियन मार्किट में लांच कर दिया है। फोन में आपको स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ 12GB तक की रैम और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया गया है।

Realme X50 Pro 5G Review

Realme की फ्लैगशिप ग्रेड डिवाइस में 90Hz AMOLED डिस्प्ले, ड्यूल पंच-होल डिस्प्ले, 4,200mAh बैटरी 65W VOOC फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 64MP क्वैड रियर कैमरा सेटअप जैसे लेटेस्ट फीचर दिए गये है।

4. Realme X2 Pro

रियलमी ने इंडिया में अपनी पहली फ्लैगशिप ग्रेड डिवाइस Realme X2 Pro को लांच कर दिया है जिसमे पीछे आपको क्वैड कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ यहाँ 16MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलता है।

6.55-इंच की FHD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट, गोरिल्ला गलास 5 प्रोटेक्शन भी दी गयी है। साथ ही इसमें LPDDR4x रैम और UFS 3.0 स्टोरेज का दिया जाना भी काफी अच्छा है। 50W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट इसको इंडिया की सबसे बेहतर फ़ास्ट चार्जिंग वाली डिवाइस के तौर पर भी दिखाती है।

5. Vivo V17

V17 हाल ही में इंडियन मार्किट में पेश किया गया 48MP प्राइमरी सेंसर के साथ क्वैड कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन है जिसमे स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट दी गयी है। फोन में आपको 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP के डेप्थ और मैक्रो लेंस भी दिए गये है।

फोन में 8GB रैम, 128GB स्टोरेज ऑप्शन के अलावा 32MP का सेल्फी कैमरा, 4,500mAh की बड़ी बैटरी, 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे लेटेस्ट ट्रेंडी फीचर दिए गये है।

6. Samsung Galaxy Note 10+

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10+ को इंडियन मार्किट में लांच कर दिया गया है। फोन में रियर साइड क्वैड कैमरा सेटअप दिया है जिसमे 12MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का टेलीफ़ोटो लेंस, 16MP का वाइड-एंगल लेंस और एक ToF सेंसर डेप्थ सेंसिंग के लिए लिए दिया गया है।

Samsung Galaxy Note 10 camera setup

अभी के लिए सैमसंग की बेस्ट डिवाइस साबित होने वाले Note 10+ में आपको बड़ी डिस्प्ले, बेहतरीन कैमरा सेटअप के साथ S-पेन भी मिलता है जो प्रोडक्टिविटी को बेहतर बनाने के साथ मोशन जेस्चर के साथ कैमरा कण्ट्रोल की सुविधा भी देता है।

7. Realme X2

Realme X2 हाल ही में लांच किये गये Realme XT से थोडा अलग है। स्पेसिफिकेशन काफी हद तक समान है सिर्फ चिपसेट और सेल्फी कैमरा सेटअप में बदलाव किया गया है। पीछे की तरफ 64MP प्राइमरी सेंसर वाला क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है।

सामने आपको 32MP का फ्रंट कैमरा, 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के अलावा स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट भी दी गयी है।

8. Huawei Mate 30 Pro

हुवावे ने पिछले महीने जर्मनी में अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप ग्रेड Mate 30 सीरीज को लांच कर दिया है। सीरीज के प्रो मॉडल में आपको पीछे की तरफ 40MP का क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है। इस रियर सेटअप में 40MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 40MP सुपर-सेंसिंग वाइड सेंसर, 8MP टेलीफ़ोटो लेंस के साथ 3D डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। जबकि सामने की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा काफी बेहतर आउटपुट देने में सक्षम है।

यह डिवाइस एंड्राइड पाई आधारित Huawei EMUI 10 पर रन करती है। फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 8GB रैम, 4500mAH की बड़ी बैटरी के अलावा 40W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 15W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है।

9. Vivo V17 Pro

वीवो हमेशा से ही इनोवेशन ब्रांड के तौर पर जाना जाता है और इसी क्रम में अपने पहले ड्यूल पॉप-अप सेल्फी सेटअप वाले Vivo V17 Pro में पीछे की तरफ आपको 48MP प्राइमरी सेंसर वाला क्वैड कैमरा सेटअप देखने को मिलता है।

6 कैमरा सेंसरों के साथ फोन में 8GB रैम , 128GB स्टोरेज के साथ 4100mAh की बड़ी बैटरी भी देखने को मिलती है। एंड्राइड पाई आधारित FunTouch OS पर रन करने वाला Vivo V17 स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट के साथ लांच किया गया था।

10. Oppo Reno3 Pro और Reno3

ओप्पो के द्वारा हाल ही में पेश किये गये Reno3 Pro और Reno3 जल्द ही इंडिया में भी लांच किया जा सकते है। दोनों ही फ़ोनों में आपको क्वैड रियर कैमरा सेटअप के अलावा 64MP काप्राइमरी कैमरा भी मिलता है।

Oppo Reno3 cameras

64MP प्राइमरी सेंसर आपको Reno3 में मिलता है जबकि Pro मॉडल में 13MP का एक्स्ट्रा ज़ूम कैमरा के अलावा AMOLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 765 चिपसेट दिए गये है।

11. Nokia 9 Pure View

यह भी पढ़िए: स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट के साथ 2019 में उपलब्ध बेहतरीन स्मार्टफोन

HMD ग्लोबल ने इस ट्रेंड को और भी आगे बढ़ाते हुए हाल ही में Nokia 9 PureView को 5-रियर कैमरा सेटअप के साथ लांच किया है। Nokia 9 के पेंटा-रियर कैमरा सेटअप को Sony के Carl Zeiss द्वारा बेस्ट स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए ऑप्टीमाइज़्ड किया गया है।

इन 5 कैमरा सेंसर में से 2 तो RGB सेंसर है तथा बाकि 3 मोनोक्रोम सेंसर है। इसके अलावा यहाँ ToF कैमरा सेंसर भी दिया गया है जो बेहतर डेप्थ इफ़ेक्ट देता है। सामने की तरफ 20MP का सेल्फी कैमेरा मिलता है।

12. Realme 5s

रियलमी ने Realme 5 के अपग्रेड वर्जन Realme 5s में भी आपको क्वैड कैमरा सेटअप दिया है। 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP के अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2MP पोर्ट्रेट लेंस तथा 2MP का मैक्रो लेंस कॉम्बिनेशन के साथ दिया गया है। इसके अलावा सामने की तरफ आपको 13MP का सेल्फी कैमरा भी आता है।

5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ फोन में आपको एंड्राइड पाई सॉफ्टवेयर 4GB रैम और 128GB तक के स्टोरेज ऑप्शन दिए गये है। यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट के साथ आती है।

13. Vivo X30 Pro

X30 Pro मार्किट में पेश किया पहले ड्यूल-मोड 5G फोन है जिसमे सैमसंग की Exynos 980 ओक्टा-कोर चिपसेट दी गयी है। पीछे की तरफ 64MP प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट, 13MP 5x ज़ूम कैमरा टेलीफ़ोटो लेंस और 8MP वाइड-एंगल लेंस भी दिया गया है। इसके अलावा 32MP का 2x ज़ूम कैमरा भी यहाँ मिलता है।

हैंडसेट में आपको 4350mAH की बड़ी बैटरी 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 6.44-इंच HDR AMOLED डिस्प्ले तथा 32MP सेल्फी कैमरा भी यहाँ पंच-होल के तहत आता है।

14. Xiaomi K30 5G

Sony IMX686 के साथ पेश किया गया गया पहला स्मार्टफोन Xiaomi K30 5G क्वैड कैमरा के साथ आता है। फोन में लेटेस्ट मिड-रेंज स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट 256GB स्टोरेज के साथ दी गयी है।

Redmi K30

क्वैड कैमरा के अलावा फोन में आपको ड्यूल पंच होल के साथ 20MP+2MP का ड्यूल सेल्फी कैमरा भी मिलता है। इसके साथ 4,500mAH की 30W सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी और 6.67-इंच की HDR10 सपोर्ट जैसे ट्रेंडी फीचर भी शामिल किये गये है।

यह भी पढ़िए: साल 2019 में उपलब्ध अभी तक के 8 बेहतरीन 5G स्मार्टफोन

क्वैड-कैमरा सेटअप / 4 रियर कैमरा वाले बेस्ट स्मार्टफोन

क्वैड-कैमरा फोन का ट्रेंड इसलिए भी थोडा तेज़ी से बढ़ रहा है क्योकि स्मार्टफोन मेकर भी इसको एक मार्केटिंग पॉइंट की तरह इस फीचर का इस्तेमाल करते है। सैमसंग, Huawei, Lenovo और अन्य ब्रांड भी इस ट्रेड को और बेहतर बनाते हुए मोबाइल फोटोग्राफी को एक नए लेवल पर ले जा रहे है।

Related Articles

ImageiQOO Z7 5G vs Poco X5 5G: 20,000 रूपए में कौन सा स्मार्टफोन बेहतर ?

मार्च के महीने में ही भारतीय बाज़ार में दो नए बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए। इनमें iQOO Z7 5G और Poco X5 5G के नाम शामिल हैं। दोनों की शुरूआती कीमत 20,000 रूपए से कम ही है और दोनों में दो स्टोरेज वैरिएंट पेश किये हैं। आइये जानते हैं कि इनमें से इस बजट में …

Imageसाल 2020 में उपलब्ध 64MP प्राइमरी रियर कैमरा वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन

स्मार्टफोन इस समय अपने टेक्नोलॉजी इस्तेमाल के शायद सबसे ज्यादा बेहतर समय से गुजर रहा है। एक तरफ फुल-व्यू डिस्प्ले देने के लिए कंपनी पॉप-अप या स्लाइडर या फ्लिप कैमरा सेटअप का इस्तेमाल कर रहे है और दूसरी तरफ अब 48MP से भी आगे बढ़ते हुए कंपनियाँ 64MP के Samsung GW1 सेंसर के इस्तेमाल करने …

ImageHonor 20 Pro में होगा पॉप-अप कैमरा के साथ क्वैड रियर कैमरा सेटअप भी

Honor 20- सीरीज को जल्द ही 3 अलग-अलग वरिएन्त Honor 20 Pro , Honor 20 और Honor 20 Lite के साथ लांच किया जायेगा। इसमें Honor 20 Pro के जो नए रेंडर सामने आये है जिसमे डिवाइस के रियर कैमरा सेटअप के बारे में साफ़ पता चलता है। हाल ही में P30 Pro को लांच करके …

ImageOnePlus Nord CE 4 नए Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ इस कीमत पर होगा लॉन्च

OnePlus ने घोषणा कर दी है कि OnePlus Nord CE 4 भारत में 1 अप्रैल, 2024 को लॉन्च होने वाला है। ये मिड-रेंज स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 का सक्सेसर होगा, जिसे पिछले साल भारत में 26,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था। ये स्मार्टफोन भी लगभग इसी बजट में भारतीय बाज़ार में …

फरवरी 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones launching in February 2024

2024 साल के पहले महीने, यानि जनवरी में हमने दो बड़े स्मार्टफोन लॉन्च देखे। इनमें Samsung Galaxy S24 सीरीज़ के तीन फ़ोन और OnePlus 12 सीरीज़ के दो फ़ोन सामने आये। हालांकि इसके अलावा जनवरी का महीना थोड़ा ठंडा रहा। लेकिन फरवरी 2024 में कई स्मार्टफोन एक साथ नज़र आने वाले हैं और सबसे अच्छी …

Discuss

Be the first to leave a comment.