Vivo की V-सीरीज़ में दो नए स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च कर दिए गए हैं। इनमें Vivo V30 और V30 Pro शामिल हैं। पिछले कुछ समय से इस सीरीज़ में आ रहे फोनों में एक स्लिम और स्टाइलिश डिज़ाइन और साथ ही मिड-रेंज में बेहतरीन कैमरा परफॉरमेंस देने की कोशिश दिखती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही है। कंपनी ने V30 सीरीज़ में भी Zeiss ऑप्टिक्स के साथ अपनी पार्टनरशिप बरकरार रखी है। हालांकि V27 सीरीज़ और V29 सीरीज़ के मुकाबले V30 सीरीज़ में Aura light का आकार और शेप बदल गया है। सीरीज़ का Pro वैरिएंट हमें रिव्यु के लिए मिला है और वाकई इसका कैमरा डिज़ाइन बेहतर है और ये काफी स्लिम व आकर्षक है।
Vivo V30 Pro मात्र 7.45mm थिक है और ऐसे में भी कंपनी ने यहां 5000mAh की बैटरी के लिए जगह बनायी है। इसके अलावा फ़ोन में 120Hz AMOLED डिस्प्ले, Dimensity 8200 चिपसेट, 50MP Sony IMX920 प्राइमरी सेंसर, 50MP सेल्फी कैमरा और 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फ़ीचर भी हैं। इन सभी स्पेसिफिकेशनों के साथ ये फ़ोन भारत में 40,000 के बजट में आया है। तो अब प्रश्न ये है कि क्या इस बजट में फ़ोन खरीदने वालों को इसका इंतज़ार करना चाहिए या इसी बजट में उपलब्ध OnePlus 12R जैसे फ़ोन इससे बेहतर हैं ? इन सभी प्रश्नों के उत्तर इस Vivo V30 Pro रिव्यु में जानने की कोशिश करते हैं।
Vivo V30 Pro रिव्यु का संक्षिप्त विवरण
सम्पादक की रेटिंग: 3.9/5
डिज़ाइन
डिस्प्ले
सॉफ्टवेयर
परफॉरमेंस
कैमरा
बैटरी
सीधे जाएँ
खूबियां
- बेहतरीन आकर्षक डिज़ाइन
- अच्छी AMOLED डिस्प्ले
- IP54 सर्टिफिकेशन
- शानदार कैमरा परफॉरमेंस
- लम्बा बैटरी बैकअप
खामियां
- चिपसेट पिछली दो सीरीज़ से वही है, हालांकि परफॉरमेंस अच्छी है
- माइक्रो एसडी स्लॉट नहीं है
- थोड़ी ऐप्स पहले से मौजूद हैं
- IP68 रेटिंग नहीं है
Vivo V30 Pro की कीमतें और उपलब्धता
Vivo V30 Pro को आप दो स्टोरेज वैरिएंट में खरीद सकते हैं।
- 8GB + 256GB – 41,999 रुपए
- 12GB + 512GB – 46,999 रुपए
Vivo V30 Pro रिव्यु: डिज़ाइन
Vivo V30 Pro देखने में काफी प्रीमियम है। अपने प्रीडिसेस्सर V29 Pro के मुकाबले यहां कैमरा मॉड्यूल के डिज़ाइन में काफी बदलाव है, जो पहली ही झलक में नज़र आता है और जिसके कारण फ़ोन और भी अच्छा लगता है। लेकिन फिर भी दोनों फोनों के वज़न (188 ग्राम) में ज़रा भी अंतर नहीं है और इनके डायमेंशन (164.4 x 75.1 x 7.5 mm) भी लगभग वही हैं।
V30 Pro हमें रिव्यु के लिए ग्रे कलर वैरिएंट में मिला है और इसका शिम्मरी (चमचमाता) बैक देखने में काफी आकर्षक लगता है। इस रियर पैनल पर ऊपर बायीं तरफ आयातकार शेप में कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसके ऊपर के आधे हिस्से में तीन कैमरे और Zeiss की ब्रैंडिंग है और नीचे की तरफ इस बार चौकोर शेप में Aura Light मौजूद है। इसी साइड पर नीचे की तरफ Vivo की ब्रैंडिंग की गयी है। फ्रॉस्टेड ग्लास होने के कारण इस पर उँगलियों के निशान भी आसानी से नहीं लगते और हाथ में भी ये बहुत प्यारा अनुभव देता है।
रियर पैनल और डिस्प्ले दोनों ही फ्रेम की तरफ को कर्व्ड हैं, जिसके कारण ये आसानी से हाथ में बैठ जाता है और इस्तेमाल करने में कोई परेशानी नहीं होती।
आगे की तरफ पलटने पर फ़ोन में 6.78-इंच का AMOLED पैनल है और ऊपर बीच में पंच-होल सेल्फी सेंसर। ये स्क्रीन इसके चारों तरफ के बेहद पतले बेज़ेलों के कारण और भी अच्छी लगती है और फ्रंट कैमरा भी यहां काफी छोटा है। स्क्रीन और रियर पैनल के बीच मेटल का पतला फ्रेम है, जिसके दायीं साइड पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन है, जो बिल्कुल सही जगह फिट किये गए हैं, ताकि हाथ आसानी से इन बटनों तक पहुँच सके, वहीँ इसकी बायीं साइड खाली है।
फ़ोन में निचली एज पर सिम ट्रे स्लॉट, माइक्रोफोन, टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल मौजूद है। ऊपर की एज पर दूसरे माइक्रोफोन के साथ Professional Photography लिखा है। ये फ़ोन IP54 सर्टिफिकेशन के साथ आता है, हालांकि इस कीमत IP68 सर्टिफिकेशन होता, तो और बेहतर था, लेकिन कुछ नहीं से कुछ बेहतर है।
कुल मिलाकर मुझे फ़ोन का डिज़ाइन बहुत पसंद आया। ये काफी पतला है और हाथ में एक अच्छी फील भी देता है। हालांकि ये आसानी से हाथों से फिसलता नहीं है, लेकिन फिर भी लम्बे समय तक इसके डिज़ाइन को आकर्षक बनाये रखने के लिए मैं आपको इसे कवर के साथ ही इस्तेमाल करने की सलाह दूँगी, जो इस फ़ोन के साथ आता है। कवर लगाते ही फ़ोन की ग्रिप और बेहतर लगती है।
Vivo V30 Pro रिव्यु: डिस्प्ले
Vivo V30 Pro में 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले है। ये 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, HDR10+ सपोर्ट और 2800 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ आती है। हालांकि केवल HDR कंटेंट के दौरान कुछ जगहों पर ये 2800 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है, बाकी बाहरी रौशनी में आपको अधिकतम ये 1200 निट्स तक की ब्राइटनेस ही देगा, लेकिन ये भी काफी होती है और मुझे इसके साथ बाहर भी स्क्रीन देखने या फ़ोन इस्तेमाल करने में कोई समस्या नहीं आयी।
120Hz रिफ्रेश रेट के साथ इस AMOLED स्क्रीन पर स्क्रॉलिंग बहुत स्मूथ होती है। वैसे मैंने अधिकतर इसे Auto Switch मोड के साथ ही इस्तेमाल किया, आप चाहें तो सेटिंग्स में जाकर 120Hz या 60Hz भी चुन सकते हैं।
फ़ोन पर कुछ समय कंटेंट स्ट्रीमिंग के दौरान मुझे इसके रंग भी पसंद आये। किसी भी फ्रेम में रंग वाइब्रेंट (जीवंत) लगते हैं और व्यूइंग एंगल भी अच्छे हैं। HDR कंटेंट भी इस डिस्प्ले पर अच्छा लगता है।
इसके अलावा इसमें ऑलवेज़ ऑन डिस्प्ले भी है, जिसके यहां कई स्टाइल आपको मिलेंगे और बार बार स्टाइल बदलने में मुझे मज़ा आया। रोज़मर्रा के इस्तेमाल में स्क्रीन स्मूथ रही और मेरा वीडियो स्ट्रीमिंग का अनुभव भी इस स्क्रीन पर अच्छा रहा। Netflix और Youtube के लिए आपको इसमें HDR सपोर्ट भी मिल रहा है।
डिस्प्ले में मुझे कहीं कोई कमी नज़र नहीं आयी, स्क्रीन की सुरक्षा के लिए भी यहां Schott Schott Xensation α ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।
Vivo V30 Pro रिव्यु: परफॉरमेंस और सॉफ्टवेयर
जहां कंपनी ने बेस मॉडल Snapdragon प्रोसेसर के साथ रिलीज़ किया है, वहीँ Vivo V30 Pro में MediaTek का Dimensity 8200 चिपसेट है। साथ में 8 या 12GB की रैम है और 256GB/ 512GB तक की स्टोरेज। साथ ही इसमें 12GB तक की वर्चुअल रैम का विकल्प भी है। ये चिपसेट और स्टोरेज की जोड़ी कुल मिलाकर अच्छी परफॉरमेंस देती है।
मैंने फ़ोन को लगभग 1 हफ्ते तक इस्तेमाल किया है और कोई भी ऐप खोलो, वो तुरंत खुल जाती है। कई ऐप्स के साथ मल्टीटास्किंग में भी ये फ़ोन स्मूथ चलता रहता है। मेरे इस्तेमाल के दौरान मैंने इस पर वेब ब्राउज़िंग, सोशल मीडिया ऐप्स का इस्तेमाल, कई फोटो क्लिक करना, बेंचमार्क टेस्टिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग सब किया, लेकिन मुझे कहीं कोई लैग नज़र नहीं आया।
इसके अलावा गेमिंग के दौरान भी ये 4nm चिपसेट काफी अच्छी परफॉरमेंस देता है। मैंने इस पर जब बेंचमार्किंग टेस्टिंग की, उस दौरान ये थोड़ा गर्म हुआ और तभी थोड़ा फ्रेम ड्रॉप भी दिखा, लेकिन हम जानते हैं कि बेंचमार्क फ़ोन को पीक लेवल तक टेस्ट करते हैं, जबकि रोज़मर्रा में फ़ोन पर इतना स्ट्रेस नहीं पड़ता। मैंने जो गेमिंग की उसमें हाई ग्राफ़िक सेटिंग्स और फ्रेम रेट के साथ भी, इसमें कोई लैग नज़र नहीं आया।
कुल मिलाकर फ़ोन का परफॉरमेंस इस बजट में अच्छा है, हालांकि इसी बजट में उपलब्ध OnePlus 12R Snapdragon 8 Gen 2 के साथ आता है, जो इससे थोड़ा और बेहतर परिणाम देता है। लेकिन ये न भूलें कि अन्य कुछ मामलों में Vivo का ये फ़ोन बेहतर है। हमने इस पर जो बेंचमार्क रन किये हैं, उनके नतीजे आप नीचे देख सकते हैं।
Vivo V30 Pro Android 14 आधारित Funtouch OS 14 इंटरफ़ेस पर काम करता है। इससे पहले मैं Samsung फ़ोन का इस्तेमाल कर रही थी, तो ये इंटरफ़ेस मेरे लिए थोड़ा अलग था, हालांकि 1-2 दिनों में इस पर काम करना आसान हो गया। कंपनी ने इस फ़ोन के साथ दो सॉफ्टवेयर अपडेट और तीन साल तक के सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है।
Funtouch OS, स्टॉक एंड्राइड से काफी अलग है, लेकिन वहीँ इसमें आपको कई कस्टमाइज़ेशन के विकल्प मिलते हैं। डिस्प्ले और लॉक स्क्रीन में आप अपने अनुसार काफी चीज़ें बदल सकते हैं, जैसे एनीमेशन इफ़ेक्ट, अलग-अलग क्लॉक डिज़ाइन, 8 तरह के फॉन्ट, इत्यादि। इसके अलावा दायीं साइड पर एक स्मार्ट साइडबार भी है, जिसमें आप ऐप्स अपने अनुसार हटा और लगा सकते हैं। ऐप्स में दायीं साइड पर अंग्रेजी अक्षरों के साथ एक स्क्रोलर है, जिसे स्क्रॉल करते समय आप जिस अक्षर पर रुकेंगे, ये उस अक्षर से शुरू होने वाली ऐप्स को हाईलाइट कर देगा।
कुल मिलाकर, Funtouch OS थोड़ा अलग है, लेकिन इस्तेमाल करने में काफी आसान है। यहां आपको काफी कस्टमाइज़ेशन के विकल्प मिलते हैं। लेकिन साथ ही Vivo की कुछ ऐप्स भी हैं।
Vivo V30 Pro कैमरा रिव्यु
V-सीरीज़ में ये पहला फ़ोन है, जिसमें कंपनी ने Zeiss ऑप्टिक्स दिया है। इससे पहले आये V-सीरीज़ के किसी भी फ़ोन में Zeiss ऑप्टिक्स नहीं था। Vivo V30 Pro में Zeiss optics के तीन 50MP के रियर कैमरे हैं। इसका 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा Sony IMX920 सेंसर के साथ आएगा। वहीँ दूसरा 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस Samsung ISOCELL JN1 सेंसर और f/2.0 अपर्चर के साथ मिलेगा और तीसरा 50MP का Sony IMX816 टेलीफ़ोटो सेंसर है, जिसके साथ आप। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी यहां 50MP का Samsung ISOCELL JN1 सेंसर ही है।
इन सभी में सबसे ख़ास है 50MP का प्राइमरी सेंसर, जिसके साथ कंपनी ने VCS टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है और इसे कंपनी ट्रू कलर कैमरा कह रही है। VCS यहां Vivo Camera-Bionic Spectrum के लिए इस्तेमाल किया गया है। इस फ़ोन में VCS के साथ तस्वीरों में कलर एक्यूरेसी और बढ़ेगी और साथ ही 25% तक बेहतर क्लैरिटी और 15% बेहतर कलर रिप्रोडक्शन का दावा कंपनी कर रही है।
इसके अलावा जो एक और चीज़ यहां कंपनी ने बदली है वो है पहले से बड़ी और बेहतर Aura Light । V30 Pro में पहले आये फोनों की तरह गोल रिंग नहीं है, बल्कि यहां कैमरा मॉड्यूल के नीचे एक बड़ी चौकोर फ़्लैश रिंग है और कंपनी का कहना है कि ये साधारण फ़्लैश लाइट से काफी बेहतर और सॉफ्ट है। V30 Pro लाइटिंग कंडीशन को देखते हुए अपने आप Aura Light को ऑन कर देता है परिस्थिति के अनुसार Aura Light के रंग को भी बदल सकते हैं।
अब बात करें, इसके कैमरा की वास्तविक परफॉरमेंस की तो, इसका 50MP का कैमरा, वाकई बहुत अच्छी तस्वीरें क्लिक करता है। इनमें डिटेल काफी अच्छी हैं और रंग और कॉन्ट्रास्ट भी। तस्वीरों में डायनामिक रेंज में काफी अच्छी दिख रही है। हालांकि कहीं कहीं कुछ रंग ओवर सैचुरेटेड लगते हैं, जैसे फोटो में मौजूद फूल का लाल रंग। हालांकि यहां आप Zeiss के natural color mode का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे तस्वीरें और प्राकृतिक लगने लगती हैं।
बात करें इसके अल्ट्रा वाइड कैमरा की तो, इससे लिए गए फोटो में रंग काफी अच्छे नज़र आते हैं। कहा जा सकता है कि ये प्राइमरी कैमरा जैसे ही रंग शूट करता है, लेकिन डिटेलिंग थोड़ी काम हो जाती है। अल्ट्रा वाइड फोटो थोड़ी सॉफ्ट हैं, लेकिन बुरी नहीं है।
इसमें 50MP का ही टेलीफ़ोटो सेंसर है और पोर्ट्रेट शॉट्स को बेहतर बनाने के लिए Zeiss का सहारा लिया गया है। इसके साथ आप 2x और 4x ज़ूम में फोटो ले सकते हैं। 2x की बात करें तो, ये काफी बेहतर है, जिसमें डिटेलिंग भी आपको अच्छी मिलती है, लेकिन वहीँ 4x ज़ूम में तस्वीरें सॉफ्ट हो जाती हैं, हालांकि ये फिर भी काम चलाऊ हैं। कुछ पोर्ट्रेट शॉट्स के नतीजे आप यहां देख सकते हैं।
V30 Pro की लो-लाइट परफॉरमेंस भी काफी अच्छी है। इसमें भी रंग प्राकृतिक ही है। हालांकि ये दिन के समय जितनी डिटेल नहीं दिखा पाती, लेकिन फिर भी उम्मीद से बेहतर है। Night मोड के साथ फोटो थोड़ा और बेहतर दिखती है।
सेल्फी या फ्रंट कैमरा पर भी यहां कंपनी ने पूरा ध्यान दिया है और इसके लिए भी 50MP का कैमरा ही चुना है। इस कैमरा से ली गयी सेल्फी में डिटेलिंग बहुत अच्छी है। आप चेहरे की हर डिटेल को साफ़ देख सकते हैं और ये स्किन-टोन के साथ भी छेड़-छाड़ नहीं करता।
Vivo V30 Pro रिव्यु: बैटरी
Vivo V23 Pro में 5,000mAh की बैटरी दी गयी है और साथ आता है 80W का FlashCharge फ़ास्ट चार्जर। फ़ोन को हमने बैटरी पूरी ख़त्म होने पर चार्जिंग पर लगाया। इसी चार्जर से मात्र 15% में ये 40% तक चार्ज हो गया और 100% तक जाने में इसे 40-45 मिनट का समय लगा।
बैटरी बैकअप की बात करें तो, ये बहुत अच्छा है और पूरे दिन आराम से चलता है। यूज़र हैं तो भी फ़ोन शाम तक आपका साथ नहीं छोड़ेगा। हालांकि बैटरी परफॉरमेंस का थोड़ा श्रेय इस नए एनर्जी एफिशिएंट चिपसेट को भी जाता है। मैंने फ़ोन को सुबह 100% के साथ उठाया था और दिन भर में वीडियो स्ट्रीमिंग, थोड़ी गेमिंग, कॉलिंग, WhatsApp, Instagram जैसी ऐप्स का कुछ इस्तेमाल किया। इन सभी के बाद शाम को मेरे फ़ोन में 20% बैटरी बाकी थी।
Vivo V30 Pro रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको खरीदना चाहिए ?
Vivo V30 Pro सस्ता फ़ोन नहीं है और साथ ही इसके प्रीडिसेस्सर के मुकाबले भी, इसकी कीमत बढ़ी है। लेकिन इस थोड़ी सी बढ़ी हुई कीमत में इस बार कंपनी ने काफी अच्छे अपग्रेड दिए हैं, जो आपको ज़रूर पसंद आएंगे। इनमें सबसे पहला है Zeiss ऑप्टिक्स और साथ ही इस बार चारों कैमरे 50MP के हैं, जो आपको इस बजट के अन्य फोनों में नहीं मिलेंगे। साथ ही इस बार Zeiss के काफी अच्छे कैमरा मोड भी मिल रहे हैं। इसके अलावा एक पावर चिपसेट, ब्राइट और शार्प 120Hz AMOLED डिस्प्ले और लम्बा बैटरी बैकअप इस फ़ोन को एक आकर्षक डील बनाते हैं।
V30 Pro में माइक्रो एसडी स्लॉट का ना होना आपको एक कमी लग सकता है, लेकिन फ़ोन में 512GB तक के स्टोरेज विकल्प हैं, तो मुझे नहीं लगता कि अधिकतर लोगों को इससे ज़्यादा स्टोरेज की ज़रुरत पड़ेगी। इसकी गेमिंग परफॉरमेंस भी काफी अच्छी है, जिसके साथ यहां केवल अच्छा कैमरा ही नहीं, बल्कि फ़ास्ट परफॉरमेंस भी मिलती है।
ये फ़ोन OnePlus 12R के बजट में ही आया है, लेकिन कैमरा के मामले में उससे बेहतर है और साथ ही इसका डिज़ाइन ज़्यादा प्रीमियम और स्टाइलिश लगता है। हालांकि Snapdragon चिपसेट के साथ OnePlus 12R की परफॉरमेंस इससे थोड़ी बेहतर है, लेकिन V30 Pro में भी स्मूथ परफॉरमेंस मिलती है, तो ये रेस में पहले दूसरे नम्बरों की बात जैसा है।
खरीदने के कारण
- बेहतरीन आकर्षक डिज़ाइन
- अच्छी AMOLED डिस्प्ले
- IP54 सर्टिफिकेशन
- शानदार कैमरा परफॉरमेंस
- लम्बा बैटरी बैकअप
ना खरीदने के कारण
- चिपसेट पिछली दो सीरीज़ से वही है, हालांकि परफॉरमेंस अच्छी है
- माइक्रो एसडी स्लॉट नहीं है
- थोड़ी ऐप्स पहले से मौजूद हैं
- IP68 रेटिंग नहीं है