Vivo V29 Pro रिव्यु: स्टाइलिश डिज़ाइन, भरोसेमंद कैमरा, लेकिन कमियों के साथ

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

भारत में त्योहारों की शुरुआत से ठीक पहले, Vivo ने अपनी V-सीरीज़ को नए स्मार्टफोनों के साथ अपग्रेड किया है। Vivo ने इस सीरीज़ में Vivo V29 और Vivo V29 Pro को पेश किया है। दोनों स्मार्टफोन पिछले साल आयी V27 सीरीज़ के सक्सेसर हैं, जिसमें हमें पहली बार वेडिंग स्टाइल पोर्ट्रेट मोड जैसा फ़ीचर देखने को मिला था। V29 सीरीज़ के साथ, Vivo कैमरा में एक और फ़ीचर Aura Light है और इसके साथ कंपनी का दावा है कि ये विभिन्न लाइटिंग कंडीशन में तस्वीरों को बेहतर बनाने में मदद करेगा। कुछ समय पहले ही हमें Vivo V29 Pro की रिव्यु यूनिट मिली है। लगभग 1 हफ्ते इस्तेमाल करने के बाद, इस फ़ोन को लेकर हमारा क्या अनुभव रहा है, आइये इस रिव्यु में शेयर करते हैं। [Read in English..]

VIVO V29 Pro रिव्यु का संक्षिप्त विवरण

संपादक की रेटिंग: 3.9/5

डिज़ाइन

डिस्प्ले

सॉफ्टवेयर

परफॉरमेंस

कैमरा

बैटरी

Rating: 4 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

सीधे जाएँ..


खूबियाँ

  • नया डिज़ाइन
  • भरोसेमंद परफॉरमेंस
  • ब्राइट डिस्प्ले
  • अच्छा कैमरा सिस्टम
  • फ़ास्ट चार्जिंग

खामियां

  • ब्लोटवेयर
  • वाइड एंगल लेंस की परफॉरमेंस एवरेज है

Vivo V29 Pro की कीमतें


Vivo V29 Pro रिव्यु: डिज़ाइन

Vivo अपनी V-सीरीज़ में हर बार एक नया डिज़ाइन पेश करता है, जैसे स्ट्राइकिंग रियर पैनल, पतले और कर्व्ड साइड फ्रेम और स्मूथ कर्व्ड डिस्प्ले। कंपनी ने Vivo V29 Pro के साथ भी ये ट्रेंड बनाये रखा है। हमारे पास V29 Pro नीले (Himalayan Blue) रंग के वैरिएंट में आया है। इसमें 3D magnetic और and nano-scale magnetic particles टेक्नोलॉजी के साथ इस पर फ्लोटिंग माउंटेन जैसा टेक्सचर मिलता है। रियर पैनल पर कई लेयरों के साथ विविद तरीके से जो पैटर्न बनता है, उससे शानदार हिमालय पर्वत जैसी ही छवि मिलती है। Vivo की टीम का कहना है कि इस हिमालय के प्रेरित पैटर्न को ध्यान से बनाने के लिए उन्होंने इसमें माइक्रॉन आकार के 15 मिलियन चुंबकीय कणों को काफी अनोखे तरीके से उपयोग किया है, जिससे रोशनी में आते ही, इससे ये आकर्षक छवि बन जाती है।

Vivo स्मार्टफोनों में अनोखे और अलग डिज़ाइन देने के लिए ही जाना जाता है, और V29 Pro भी इसी चीज़ का उदाहरण है। आपको इस बार भी एक पतला और स्टाइलिश स्मार्टफोन मिलता है, जो भीड़ में आपको सबसे अलग रखेगा।

इसका नीले (Himalayan Blue) रंग का कलर वैरिएंट कई परतों से मिलने वाले एक पैटर्न का नतीजा है, जो आपको बिलकुल हिमालय पर्वत वाली फील देते हैं। हो सकता है कि, अभी यहां आप इसे तुरंत नहीं पहचानें, लेकिन समय के साथ देखते देखते ये पैटर्न आपको पसंद आने लगता है।

इसमें आपको एक 3D बॉर्डरलेस कर्व्ड स्क्रीन भी मिलती है, जो इसे एक प्रीमियम फ़ोन बनाती है। चारों तरफ से कर्व्ड एज और पतली साइड प्रोफ़ाइल के कारण ये हाथ में भी काफी आरामदायक महसूस होता है, ख़ासतौर से तब जब आप लम्बे समय तक इसका इस्तेमाल करते हैं। अगर आप और भी अच्छी ग्रिप और सुरक्षा चाहते हैं, तो फ़ोन के साथ आये सिलिकॉन केस को लगाकर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साइड फ्रेम प्लास्टिक से बना है, जिसमें दायीं साइड पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन मिलते हैं और दोनों टैक्टाइल और आसानी से इस्तेमाल होने वाले हैं। इसके निचले एज पर Type-C चार्जिंग पोर्ट, सिम ट्रे और स्पीकर मौजूद हैं।

Vivo V29 Pro रिव्यु: डिस्प्ले

Vivo V29 Pro में 6.78-इंच की फुल एचडी+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जिस पर ऊपर बीच में पंच-होल सेल्फी कैमरा है। ये 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स की ब्राइटनेस के साथ मिलेगी। डिस्प्ले काफी शार्प है और वाइब्रेंट रंगों के साथ विज़ुअल्स प्रदर्शित करती है, बाहर की रौशनी में भी आप इसे देख सकते हैं।

फ़ोन तीन रिफ्रेश रेट मोड ऑफर करता है : 60Hz, 120Hz और स्मार्ट स्विच। इसमें बाद के दोनों ही मोड यूज़र इंटरफ़ेस और 120Hz सपोर्ट करने वाली ऐप्स पर 120Hz पर काम करते हैं और वीडियो, फोटो व सपोर्ट न करने वाली ऐप्स पर ये 60Hz पर चलता है।

Widevine L1 सर्टिफिकेशन के साथ आप Amazon Prime Video और Netflix पर HD रेज़ॉल्यूशन में कंटेंट देख सकते हैं। साथ ही इसमें HDR सपोर्ट भी है, जिसके साथ आप Netflix और Youtube पर HDR कंटेंट देख पाएंगे। Vivo यहां Visual Enhancement विकल्प के साथ रंगों और कॉन्ट्रास्ट को थोड़ा और बेहतर करके Netflix और Youtube जैसी ऐप्स पर वीडियो स्ट्रीमिंग के अनुभव और थोड़ा अच्छा कर देता है।

इसके अलावा V29 Pro में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है, जो काफी रेस्पॉन्सिव है और सुरक्षा के साथ तेज़ी से फ़ोन अनलॉक करता है।

Vivo V29 Pro रिव्यु: सॉफ्टवेयर और परफॉरमेंस

Vivo V29 Pro में आपको Android 13 पर Funtouch OS 13 स्किन मिलती है। इसके प्रिडिसेस्सर की तरह ही, V29 Pro में भी दो साल तक के एंड्राइड अपडेट और तीन साल तक हर महीने सिक्योरिटी पैच मिलने के आसार हैं। Funtouch OS में सॉफ्टवेयर एनहैंसमेंट, पर्सनलाइज़ेशन के कई विकल्प, प्राइवेसी फीचर, बेहतर कंट्रोल जैसे कई फ़ीचर शामिल हैं। हालांकि इसमें कई प्री-इनस्टॉल्ड ऐप्स भी हैं, जैसे गेम फोल्डर, जो बेकार ही फ़ोन के स्टोरेज को भरते हैं। लेकिन ये परेशानी आजकल लगभग सभी चीनी स्मार्टफ़ोन ब्रैंड्स के साथ है।

Vivo ने इसमें भी MediaTek के ही चिपसेट का इस्तेमाल किया है। इस नए फ़ोन में ओक्टा कोर Dimensity 8200 चिपसेट है, जो 4nm तकनीक पर आधारित है। इसका एक Arm Cortex A78 कोर 3.1GHz की क्लॉक स्पीड पर काम करता है, तीन Arm Cortex A78 कोरों की स्पीड 3.0GHz है और बाकी चार Arm Cortex A55 कोर 2.0GHz की क्लॉक स्पीड पर चलते हैं। इस चिपसेट का अब तक का रिकॉर्ड काफी अच्छा है और इसके साथ Vivo ने 8GB / 12GB की रैम और 256GB की स्टोरेज दी है।

रोज़ के इस्तेमाल में, फ़ोन की परफॉरमेंस काफी अच्छी है। ये कॉलिंग, सोशल मीडिया, वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग और मेल जैसे सभी काम आसानी से करता है। इन ऐप्स में लगातार स्विच करने और काम करने के दौरान ये गर्म भी नहीं हुआ। बेंचमार्क स्कोर भी काफी अच्छे हैं और ये BGMI और Call Of Duty Mobile को भी Very High ग्राफ़िक्स और Ultra फ्रेम रेट के साथ चलाने में सक्षम रहा। हालांकि कुछ समय चलने के बाद फ़ोन थोड़ा गर्म ज़रूर होने लगा। Genshin Impact भी इस पर खेला जा सकता है। गेमिंग के लिए जो परफॉरमेंस चाहिए, वो आपको इस फ़ोन में मिलती है, तो गेमर्स के लिए भी ये फ़ोन उपयुक्त है।

Vivo V29 Pro कैमरा रिव्यु

Vivo V29 Pro के कैमरा सेटअप में आपको महत्वपूर्ण अपग्रेड मिलता है, जिसके साथ ये कैमरा इस स्मार्टफोन का सबसे ख़ास फ़ीचर है। इसमें रियर कैमरा सेटअप में पावरफुल 50MP का कैमरा, f/1.88 अपर्चर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और Sony IMX766 सेंसर के साथ काफी अच्छी तस्वीरें लेता है। साथ ही ये 60fps पर 4K रिकॉर्डिंग भी कर सकता है। इस प्राइमरी कैमरा के साथ यहां 12MP का पोर्ट्रेट कैमरा Sony IMX663 सेंसर और f/1.98 अपर्चर के साथ और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ मिलता है। Vivo ने यहां ख़ास तौर से एक औरा लाइट (Aura Light) को भी पेश किया था, जो पहली बार Vivo V27 Pro में नज़र आयी और इस नए फ़ोन में ये कुछ और सुधारों के साथ काम आएगी। यहां Aura Light पहले के मुकाबले ब्राइटनेस को और बढ़ा सकती है और तस्वीर में यूज़र को कलर टेम्परेचर एडजस्ट करने का भी मौका देती है। ये फ़ीचर ख़ासतौर से कुछ चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काफी काम का है, जहां लाइट कम या अलग हो, जैसे कि आप नीचे मौजूद तस्वीर में देख सकते हैं। इसके अलावा Vivo V29 Pro में सेल्फी के लिए भी 50MP का फ्रंट कैमरा है, जो ऑटोफोकस, f/2.0 अपर्चर के साथ आता है और इससे भी आप 60 fps में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

जहां भरपूर रौशनी मिलती है, वहाँ ये प्राइमरी कैमरा काफी अच्छे से और मुश्किल डिटेल को भी सही ढंग से क्लिक कर पाता है। जो तस्वीरें आपको इससे मिलती हैं, वो काफी शार्प होंगी, जिनमें सही कलर रिप्रोडक्शन और कॉन्ट्रास्ट नज़र आएगा। हालांकि इसका वाइड एंगल लेंस काफी बड़ा फील्ड ऑफ़ व्यू क्लिक करता हैं, तो डिटेलिंग को लेकर इसकी पिक्चर क्वॉलिटी में थोड़ा समझौता आपको करना पड़ सकता है।

जब इस कैमरा से नाईट फोटोग्राफी की बात हो तो, Vivo V29 Pro का प्राइमरी 50MP OIS कैमरा काफी शानदार है। यहां तक कि काफी कम रौशनी में भी, कैमरा अच्छी डिटेल कैप्चर कर लेता है, हालांकि इसमें थोड़े ग्रेन दिखते हैं। वहीँ जहां रौशनी थोड़ी अच्छी हो, तो ये आपको काफी डिटेल के साथ शानदार तस्वीरें देता है।

जिन लोगों को पोर्ट्रेट फोटोग्राफी का शौक है, उन्हें V29 Pro के साथ काफी अच्छा अनुभव मिल सकता है। दिन के समय में इसका कैमरा सब्जेक्ट की हर डिटेल को बारीकी से कैप्चर करके, बैकग्राउंड में काफी स्मूथ ब्लर इफ़ेक्ट बनाता है और एज डिटेक्शन भी इनमें काफी बारीकी से किया हुआ नज़र आएगा। यहां ये कहना गलत नहीं होगा कि Vivo की अल्गोरिथम सैचुरेशन को थोड़ा बढ़ा देती है, जिसके कारण रंग थोड़े ज़्यादा विविड (जीवंत) नज़र आते हैं। इसके अलावा फ़ोन से आप 2x पोर्ट्रेट शॉट भी ले सकते हैं, जो किसी भी तरह की रौशनी, दिन हो या रात, संतोषजनक परिणाम देते हैं।

ये फ़ोन 4K रेज़ॉल्यूशन और 60 fps के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग भी सपोर्ट करता है, हलानी फुल स्टेबिलाइज़ेशन के साथ रिकॉर्ड करना है तो, ये 4K 30fps सेटिंग के साथ ही हो पायेगा। Video स्टेबिलाइज़ेशन का पूरी तरह से उपयोग करने के लिए यूज़र 1080p और 60fps को चुन सकते हैं। इस सेटिंग के साथ वीडियो में शार्पनेस, अच्छी डिटेल और सही कलर रिप्रोडक्शन देखने को मिलेगा, जो आपको एक बेहतर वीडियोग्राफी का अनुभव देगा।

Vivo V29 Pro रिव्यु: बैटरी

Vivo V29 Pro की बैटरी परफॉरमेंस काफी प्रभावित करती है। हालांकि इसमें 4,600mAh की बैटरी है, लेकिन हमारी टेस्टिंग के दौरान, ये आसानी से एक दिन चल गयी और अंत में थोड़ी बची भी। मेरे रोज़ के कामों में इंटरनेट ब्राउज़िंग, सोशल मीडिया फीड्स चेक करना, Youtube देखना, और काफी कुछ शामिल है। साथ ही Vivo इस फ़ोन के साथ 80W का फ़ास्ट चार्जर भी दे रहा है, जिसके साथ ये फ़ोन 0 से 100 प्रतिशत तक केवल 48 मिनटों में चार्ज हो जाता है।

Vivo V29 Pro रिव्यु वर्डिक्ट

Vivo V29 Pro कई पावरफुल फ़ीचरों और कुछ कमियों के साथ एक काफी अच्छी डील पेश करता है। इसका डिज़ाइन और आकर्षक बैक पैनल इस रेंज में मौजूद बाकी स्मार्टफोनों से प्रतियोगिता में अलग बनाते हैं। परफॉरमेंस की बात की जाए तो, ये रोज़मर्रा के सभी कामों को काफी आसानी से संभालता है, जिससे यह एक भरोमंद विकल्प के रूप में नज़र आता है। इसके अलावा इसके कैमरा परफॉरमेंस को देखते हुए भी ये कहा जा सकता है कि इससे आप किसी भी तरह की रौशनी में अच्छी फोटोग्राफी कर सकते हैं।

हालांकि, इसी बजट में कुछ ऐसे फ़ोन भी हैं, जो मज़बूत दावेदार हैं और इसे कड़ी टक्कर देते हैं। इसका अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा भी इतना प्रभावशाली नहीं है। इसके अलावा यूज़र इंटरफेस में ब्लोटवेयर भी कुछ उपयोगकर्ताओं को एक कमी के रूप में नज़र आ सकता है , ख़ासतौर से इसकी कीमतों को देखते हुए।

Reasons to buy

  • नया डिज़ाइन
  • भरोसेमंद परफॉरमेंस
  • ब्राइट डिस्प्ले
  • अच्छा कैमरा सिस्टम
  • फ़ास्ट चार्जिंग

Reasons to not buy

  • ब्लोटवेयर
  • वाइड एंगल लेंस की परफॉरमेंस एवरेज है
Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

Imageइस वजह से दिया जाता है Samsung Galaxy डिवाइस में Maintenance Mode फीचर, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

Samsung ने अपने स्मार्टफोन्स में One UI 5 के साथ, Maintenance Mode फीचर की सुविधा भी दी है, जो आपके फोन के डेटा को सुरक्षित रखता है। यदि आपका फोन खराब हो गया है और आपको उसे ठीक कराने के लिए सर्विस सेंटर पर छोड़ना पड़ेगा। ऐसी स्तिथि में आपके फोन का डेटा असुरक्षा के …

Imageजानें किन ख़ास फीचरों के साथ भारत में लॉन्च हुई Vivo V29 सीरीज़

Vivo ने आज अपनी V-सीरीज़ में दो नए स्मार्टफोन Vivo V29 5G और Vivo V29 Pro 5G लॉन्च किये हैं। V27 सीरीज़ के इन नए सक्सेसरों में केवल पावरफुल चिपसेट ही नहीं, बल्कि स्लिम डिज़ाइन, कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे कई बेहतरीन फ़ीचर मौजूद हैं। आइये जानते हैं कि भारत में आपको Vivo V29 …

ImageVivo V29 5G लॉन्च से पहले IMDA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर आया नज़र

Vivo अपने स्मार्टफोन्स का विस्तार करने वाला है। कंपनी जल्द ही V29 सीरीज़ को पेश कर सकती है, जिसमें Vivo V29, Vivo V29 Pro और Vivo V29 Lite आने के आसार हैं। तीनों डिवाइस में से V29 5G पहले ही Geekbench और Bluetooth SIG वेबसाइट्स पर देखा जा चुका है। अब यह डिवाइस IMDA सर्टिफिकेशन …

ImageVivo V30 Pro रिव्यु: एक स्टाइलिश कैमरा फ़ोन

Vivo की V-सीरीज़ में दो नए स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च कर दिए गए हैं। इनमें Vivo V30 और V30 Pro शामिल हैं। पिछले कुछ समय से इस सीरीज़ में आ रहे फोनों में एक स्लिम और स्टाइलिश डिज़ाइन और साथ ही मिड-रेंज में बेहतरीन कैमरा परफॉरमेंस देने की कोशिश दिखती है। इस बार भी …

ImageVivo V30, V30 Pro भारत में लॉन्च, Zeiss कैमरा के साथ V-सीरीज़ में पहला फ़ोन

Vivo ने V-सीरीज़ में अपने नए फ़ोन भारत में लॉन्च कर दिए हैं। V29 सीरीज़ के सक्सेसर के रूप में Vivo V30 और Vivo V30 Pro ने आज भारतीय बाज़ार में दस्तक दी है। V-सीरीज़ में आये अब तक के सभी फोनों में Vivo V30 Pro ऐसा पहला फ़ोन है, जो Zeiss ऑप्टिक्स के साथ आया है। …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products