यदि आप इंस्टाग्राम पर ज्यादा चैटिंग करते हैं, और इस बीच सामने वाले व्यक्ति को 5, 10 मिनट का कुछ काम आ जाये तब बोर होने की बजाय आप इंस्टाग्राम के चैट्स सेक्शन में नया इमोजी गेम खेल सकते हैं। ये एक मजेदार गेम है और पिंग पोंग बॉल गेम की तरह है, जिसमें इमोजी को नीचे गिरने से बचाना होता है। इस लेख में हमनें बताया हैं कि Instagram पर Instagram emoji game कैसे खेले?
Instagram पर emoji game कैसे खेले?
इस गेम को खेलना बहुत ही आसान है, इसके लिए आप कोई भी इमोजी सिलेक्ट कर सकते हैं, गेम खेलने के लिए नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे।
- सबसे पहले अपने फ़ोन में इंस्टाग्राम ऐप ओपन करे।
- अब चैट्स सेक्शन में जाए और किसी भी चैट को ओपन करे।
- अब अपनी पसंद का कोई भी emoji सेंड करे, ध्यान रहे कि सिर्फ एक emoji ही सेंड करना है, बिना कुछ लिखे।
- अब उस emozi पर एक बार क्लिक करे, आपका Instagram emoji game शुरू हो जायेगा।
Instagram emoji game में ज्यादा स्कोर कैसे करे।
इस गेम में नीचे की तरफ एक प्लेटफार्म होता है, जिसे हम मूव कर सकते हैं, और इमोजी इससे टकरा के ऊपर जाती है और फिर नीचे आती है, हमें ध्यान रखना हैं, कि उस इमोजी को हम नीचे न गिरने दे, जिस तरफ इमोजी आये, उस तरफ हमें उस प्लेटफार्म को मूव करना है। इस तरह आप इस गेम में ज्यादा स्कोर कर सकते हैं।
इस गेम में कौनसी emoji सिलेक्ट कर सकते हैं
इसमें सभी इमोजी के ऑप्शंस दिए गए हैं, आप उनमें से कोई भी इमोजी को सिलेक्ट कर सकते हैं, चाहे हँसने वाली emoji (😂) हो या सेलिब्रेशन वाली emoji(🥳), यदि आप खाने के शौक़ीन हैं, तो फ़ूड वाली emoji (🍔) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।