Instagram इस समय सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म बन चुका है। इस पर Instagram Reels को लेकर लोग पागल हैं। लेकिन इसकी लोकप्रियता के साथ साथ प्राइवेसी की चिंता भी बढ़ जाती है। ऐसे में लोग Instagram पर अपनी तस्वीरें और वीडियो को केवल अपने फॉलोवर्स के साथ ही साझा करना चाहते हैं, ताकि कोई अनजान व्यक्ति आपके पोस्ट न देख सके या आपको लगातार फॉलो न करता रहे। इसी समस्या से बचने के लिए Instagram आपको अपने अकाउंट को Public से Private करने की सुविधा या फ़ीचर देता है। Instagram Account Private कर लेने पर आपके पोस्ट केवल आपके फॉलोवर ही देख पाएंगे, कोई भी अनजान व्यक्ति आपके अकाउंट को या आपकी फीड को नहीं देख सकता।
हालांकि ये फ़ीचर काफी पॉपुलर है और सुरक्षा के लिए काफी महवत्पूर्ण भी, लेकिन फिर भी अभी तक कुछ लोग नहीं जानते कि Instagram Account Private कैसे करें ? हम आपको इस आर्टिकल में यही बताने वाले हैं।
- Instagram Reels को बनाएं और धमाकेदार; ये हैं Instagram reels के लिए 300+ पॉपुलर हैशटैग
- क्या Instagram पर किसी भी प्राइवेट अकाउंट को बिना फॉलो किये देख सकते हैं ?
अपना Instagram Account Private कैसे करें ?
Instagram अकाउंट को स्मार्टफोन और लैपटॉप दोनों से Private करने के अलग अलग तरीके हैं।
अपने स्मार्टफोन द्वारा Instagram अकाउंट को कैसे प्राइवेट करें ?
- सबसे पहले दायीं तरफ नीचे की ओर दिख रहे, अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें।
- अब सबसे ऊपर दायीं तरफ आयी तीन लाइनों को क्लिक करें।
- अब ‘Settings’ पर जाएँ।



- अब ‘Privacy’ पर जाएँ।
- यहां आपको सबसे ऊपर ‘Private Account’ का विकल्प मिलेगा, उसके आगे मौजूद टॉगल से इसे ऑन करें।


- बस, अब आपका Instagram Account Private हो जायेगा और केवल वही लोग देख सकेंगे, जो आपके follower हैं।
लैपटॉप द्वारा अपने Instagram अकाउंट को कैसे प्राइवेट करें ?
- सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम अकाउंट, ब्राउज़र में खोलें।
- यहां होम पेज पर बायीं तरफ सबसे नीचे दिख रही तीन लाइनों पर क्लिक करें।
- अब Settings में जाएँ।
- यहां बायीं तरफ मौजूद लिस्ट में ‘Privacy and security’ विकल्प को चुनें।
- अब इसमें सबसे ऊपर ही आपको Private account का विकल्प मिलेगा, इसके साथ दिख रहे बॉक्स में टिक कर दें।
- अब आपका Instagram Account Private है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।
sameera_khan1233216