अप्रैल 2022 में भारत में लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

2022 में फ़ोन बहुत रफ़्तार से लॉन्च होते जा रहे हैं। साल का पहला क्वार्टर ख़त्म हो गया है, जिसमें हमने Galaxy S22 सीरीज़, iPhone SE 2022, Oppo Reno 7 सीरीज़, OnePlus 10 Pro जैसे प्रीमियम और मुख्य फोनों के साथ कई मिड-रेंज और Realme 9 Pro सीरीज़, Galaxy F23 (रिव्यु), Poco X4 Pro, Vivo T1 5G (रिव्यु), Redmi Note 11 सीरीज़ जैसे कई किफ़ायती स्मार्टफोन देखे। आने वाले महीने यानि अप्रैल 2022 में भी कई महत्वपूर्ण स्मार्टफोन भारत की तरफ रुख करने वाले हैं। अप्रैल 2022 में Oppo, Realme, Xiaomi और Vivo अपने नए फ़ोन लाने वाले हैं, जिनमें प्रीमियम कैटेगरी से किफ़ायती रेंज तक के फ़ोन शामिल हैं। अगर आप भी कोई नया फ़ोन खरीदने की तैयारी में हैं, तो अप्रैल 2022 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की ये लिस्ट एक बार ज़रूर देखें।

अप्रैल 2022 में आने वाले स्मार्टफोन (Upcoming Smartphones in April 2022)

ये पढ़ें: 2022 में उपलब्ध 10 बेस्ट फ़ास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन

Oppo F21 Pro सीरीज़

Oppo F21 Pro सीरीज़ भारत में 12 अप्रैल को लॉन्च होने वाली है। इसमें दो स्मार्टफोन शामिल होंगे, जिनके नाम Oppo F21 Pro और F21 Pro+ 5G हैं। इनकी ख़ासियत है कि ये अनोखे Fibreglass-Leather design (फाइबर-ग्लास लैदर डिज़ाइन) के साथ आने वाले पहले फ़ोन हैं। ये Oppo F19 Pro and Oppo F19 Pro+ के सक्सेसर हैं। कंपनी ने फ़िलहाल इनकी कोई स्पेसिफिकेशन लीक नहीं की है, डिज़ाइन की एक झलक से इतना पता चलता है कि इनमें ट्रिपल रियर कैमरा होंगे।

Oppo F21 Pro में काले (Cosmic Black) और ऑरेंज (Sunset Orange) रंग के वैरिएंट आएंगे और F21 Pro 5G में भी काले और सतरंगी (Rainbow Spectrum) रंग के मॉडल आएंगे।

Realme GT 2 Pro

अप्रैल 2022 में आने वाले स्मार्टफोन की सूची में सबसे प्रचलित नाम है GT 2 Pro का, जो भारत में 7 अप्रैल, 2022 को लॉन्च होने जा रहा है। इस Realme स्मार्टफोन में बायोपॉलीमर पेपर टेक मास्टर डिज़ाइन है, जो ईको-फ्रेंडली है। ये फोन Qualcomm के लेटेस्ट चिपसेट Snapdragon 8 Gen 1 के साथ आएगा। फ़ोन में आपको 6.7 इंच की LTPO 2.0 2K AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। फ़ोन में 50MP प्राइमरी कैमरा समेत ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद हैं और सेल्फीज़ के लिए 16MP का सेंसर दिया गया है।

GT 2 Pro के बाकी लेटेस्ट फीचरों में LPDDR5 RAM, UFS 3.1 स्टोरेज, Android 12 के साथ realmeUI 3.0, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 65W फ़ास्ट चार्जिंग, इत्यादि शामिल हैं।

ये पढ़ें: Reliance Jio ने Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ लॉन्च किये नए प्लान – अब फ्री में देख सकेंगे IPL 2022 मैच

OnePlus 10 Pro

OnePlus 10 Pro अप्रैल में लॉन्च होने वाला सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है। इसमें 6.7 इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले, Hassleblad द्वारा ट्रिपल रियर कैमरे, 32MP का सेल्फी कैमरा, Snapdragon 8 Gen 1 लेटेस्ट चिपसेट, 5G सपोर्ट, UFS 3.1 स्टोरेज जैसे कई बेहतरीन फीचर हैं।

OnePlus के इस स्मार्टफोन में 80W की फ़ास्ट चार्जिंग आएगी। ये स्मार्टफोन भारत में 31 मार्च 2022 को लॉन्च होगा, लेकिन इसकी पहली सेल अप्रैल 5, 2022 को होगी।

इस स्मार्टफोन की कीमतों को लेकर हाल ही में टिपस्टर अभिषेक यादव के ट्वीट किया है। उनके अनुसार इस स्मार्टफोन को भारत में 66,999 और 71,999 रूपए में लॉन्च किया जायेगा। हालांकि कंपनी क्या कीमत बताती है, ये तो कल यानि 31 मार्च को ही पता चलेगा।

ये पढ़ें: OnePlus 10R, 150W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ हो सकता है लॉन्च, लीक हुए सभी स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy M33 5G

Galaxy M33 5G भी अप्रैल 2022 में आने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल है, जो भारत में 2 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। इस Samsung स्मार्टफोन को Amazon पर उपलब्ध कराया जायेगा, जिसकी कीमत अंदाज़न 20,000 रूपए के आस-पास है। फ़ोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगी, लेकिन यहां LCD पैनल का इस्तेमाल होगा। इसके अलावा इसमें भी कोई Exynos चिपसेट आने के ही आसार हैं।

डिज़ाइन देखकर पता चलता है कि फ़ोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फ़ोन में 6000mAh की बैटरी और 25W फ़ास्ट चार्जिंग मिल सकती है, लेकिन चार्जर साथ में नहीं होगा।

ये पढ़ें: Samsung Galaxy A53 5G रिव्यु: एक बेसिक अपग्रेड

OnePlus Nord CE 2 Lite

OnePlus CE 2 5G

इस स्मार्टफोन की अफवाहें हम एक लम्बे समय से सुन रहे हैं। हालांकि OnePlus ने अब भी इसकी लॉन्च की तारीख नहीं बतायी है, लेकिन बहुत हद तक सम्भावना है कि OnePlus Nord CE 2 Lite अप्रैल 2022 में ही आएगा। टिपस्टर योगेश ब्रार ने भी अपने ट्वीट में पुष्टि की है कि Nord CE 2 Lite अप्रैल में, Nord 2T और OnePlus 10R मई 2022 में आ सकते हैं।

स्पेसिफिकेशनों की बात करें तो, OnePlus Nord CE 2 Lite में 6.58-इंच की फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। फ़ोन में Snapdragon 695 चिपसेट और ट्रिपल रियर कैमरे आने के आसार हैं। इसके अलावा इसमें 3.5mm ऑडियो जैक भी हो सकता है।

Realme 9 4G

Realme 9 सीरीज़ में अब तक कुल पांच फ़ोन आ चुके हैं, जिनमें दो Pro मॉडल भी शामिल हैं। अब कंपनी जल्दी ही Realme 9 4G को लॉन्च करने वाली है। बताया जा रहा है कि Realme GT 2 Pro के साथ 7 अप्रैल को ये स्मार्टफोन भी भारत में दस्तक देगा।

साथ ही इस किफायती स्मार्टफोन Realme 9 4G में आपको 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है। इसके अलावा फ़ोन में फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले, MediaTek Helio G96 चिपसेट, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5000mAh की बैटरी और 33W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फ़ीचर मिल सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageNothing Phone 3 मॉडल नंबर हुआ लीक, जुलाई में लॉन्च हो सकता है ये प्रीमियम फ़ोन

Nothing Phone 2a के लॉन्च को अभी ज़्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन कंपनी के अगले फ़ोन की चर्चा शुरू हो गयी है। सामने आ रही रिपोर्ट बताती हैं कि Nothing अब अपने अगले फ़ोन पर काम कर रहा है और ये और कोई नहीं बल्कि Nothing Phone (3) है। दरअसल हाल ही में आयी …

ImageSamsung Galaxy A-सीरीज़ में 108MP कैमरे के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन; लीक हुई ख़बर

Samsung जल्दी ही Galaxy A-सीरीज़ में नए स्मार्टफोन के लॉन्च की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने इसी साल Galaxy A-सीरीज़ में प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy A72 को लॉन्च किया है। विश्व स्तर पर प्रस्तुत करने के बाद कंपनी ने इसे मार्च 2021 में भारत में लॉन्च किया था। इस फ़ोन में Snapdragon 720G चिपसेट, फुल एचडी+ …

ImageSamsung Galaxy S22 सीरीज़ की कीमतें और फ़ीचर लॉन्च से पहले सामने आयीं, क्या इस कीमत पर आप खरीदेंगे ये प्रीमियम फ़ोन

Samsung ने हाल ही में पुष्टि की है कि इस साल Galaxy Unpacked Event फरवरी में होने वाला है। कंपनी ने इवेंट की तारीख़ और इसमें लॉन्च होने वाले डिवाइसों के बारे में कुछ नहीं कहा है, लेकिन ज़ाहिर है कि हर साल की तरह, इस साल भी Galaxy S-सीरीज़ यानि Samsung Galaxy S22 सीरीज़ …

ImageMoto G64 5G भारत में लॉन्च; 15,000 के बजट में Redmi, Realme फोनों का तगड़ा दावेदार

15,000 के बजट में 5G स्मार्टफोनों की कतार में Motorola ने एक नया स्मार्टफोन जोड़ दिया है। कम्पनी ने आज ही भारतीय में नया Moto G64 5G लॉन्च किया है। ये 5G स्मार्टफोन MediaTek के Dimensity 7025 प्रोसेसर के साथ आया है। इसके अलावा फ़ोन में फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले है और ये 6000mAh की …

ImageSamsung Galaxy M55 लॉन्च हुआ, जानें किन खूबियों के साथ ये भारत में दे सकता है दस्तक

Samsung ने आज अपनी Galaxy M-सीरीज़ में एक नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M55 5G लॉन्च किया है। ये फ़ोन फिलहाल ब्राज़ील में पेश किया गया है और आने वाले दिनों में ये भारत में भी दस्तक देगा। फ़ोन में ओक्टा कोर Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर, AMOLED स्क्रीन और 5,000mAh बैटरी जैसे फ़ीचर मौजूद हैं। …

Discuss

Be the first to leave a comment.