Realme GT Neo 3 रिव्यु: 150W चार्जिंग के साथ क्या ये OnePlus 10R से बेहतर है ?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Realme GT Neo 3 रिव्यु का संक्षिप्त विवरण:

एडिटर रेटिंग: 3.65/5

डिज़ाइन

डिस्प्ले

परफॉरमेंस

बैटरी

कैमरा

Rating: 4 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

खूबियां

  • आकर्षक डिज़ाइन
  • बेहतरीन डिस्प्ले
  • भरोसेमंद परफॉरमेंस
  • शानदार और बेहद तेज़ चार्जिंग स्पीड

खामियां

  • ढेर सारा ब्लोटवेयर
  • इस कीमत पर भी IP रेटिंग नहीं है

Realme हर महीने अपने किसी न किसी फ़ोन को लेकर सुर्ख़ियों में रहता है। अप्रैल 2022 में इस कंपनी ने लगभग आधे दर्जन प्रोडक्ट लॉन्च कर डाले हैं, लेकिन इनमें से सबसे ज़्यादा Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।

Realme की प्रीमियम GT सीरीज़ का ये नया सदस्य लोगों को 40,000 रूपए की कीमत में एक फ्लैगशिप फ़ोन का अनुभव देने की एक कोशिश है और इसका सबसे ख़ास फ़ीचर है, 150W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का होना। लेकिन क्या Realme का ये नया फ्लैगशिप किलर अपनी इस कोशिश में सफल हुआ है ? आइये जानते हैं Realme GT Neo 3 के इस रिव्यु में:


Jump To..

Realme GT Neo 3 150W अनबॉक्सिंग:

Realme GT Neo 3 दो चार्जिंग वैरिएंट में आया है – 80W और 150W। हमें रिव्यु के लिए कंपनी द्वारा लॉन्च से एक हफ्ते पहले Realme GT Neo 3 150W वैरिएंट भेजा गया है। ये रिव्यु यूनिट एक काले रंग के बॉक्स में आया है, जिसमें आपको ये चीज़ें मिलती है:

  • एक स्मार्टफोन
  • 150W का चार्जर USB-C केबल
  • सिम इजेक्टर टूल
  • फ़ोन के लिए एक केस
  • कुछ ज़रूरी कागज़ात

Realme GT Neo 3 की कीमतें और उपलब्धता

Realme GT Neo 3 दो चार्जिंग वैरिएंट और उनमें तीन स्टोरेज वैरिएंट में रिलीज़ किया गया है।

Realme GT Neo 3 80W

  • 8GB/128GB – 36,999 रूपए
  • 8GB/256GB – 38,999 रूपए

Realme GT Neo 3 150W

  • 12GB/256GB – 42,999 रूपए

Realme GT Neo 3 स्पेसिफिकेशन

फीचर Realme GT Neo3 150W
सॉफ्टवेयर Android 12, Realme UI 3.0
डिस्प्ले 6.7-इंच AMOLED; 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+
चिपसेट MediaTek Dimensity 8100 (5 nm)
Mali-G610 MC6 GPU
RAM12GB
स्टोरेज 128GB / 256GB
रियर कैमरे 50MP+8MP+2MP
फ्रंट कैमरा 16MP
वीडियो 1080p/30fps
बैटरी 4500mAh
चार्जिंग 150W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
माप 163.3 x 75.6 x 8.2 mm
वज़न 188 ग्राम
कनेक्टिविटी 5G, ड्यूल सिम स्लॉट, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2, NFC, GPS, GLONASS, BeiDou, Galileo
साउंड स्टीरियो स्पीकर stereo speaker
रंग काला (Asphalt Black), सफ़ेद (Sprint White), नीला (Nitro Blue)

ये पढ़ें:

Realme GT Neo 3 रिव्यु: डिज़ाइन

  • फ्रंट और बैक पर ग्लास फिनिश
  • पॉलीकार्बोनेट फ्रेम
  • हल्का वज़न
  • फ्रंट और गोरिल्ला ग्लास 5 और बैक पर AG ग्लास

Realme इस स्मार्टफोन के डिज़ाइन के साथ, लोगों को एक बार फिर आकर्षित करने में कामयाब रहा। इस बार भी GT फोनों की तरह Realme GT Neo 3 में भी एक अलग ही और बेहतरीन डिज़ाइन को को चुना है। इस स्टाइलिश फ़ोन में रियर पैनल पर GT रेसिंग स्ट्रिप है, जो कैमरा मॉड्यूल के ऊपर से शुरू होती हुई, अंत तक जाती हैं। हमें रिव्यु यूनिट के तौर पर सफ़ेद रंग का वैरिएंट मिला है, हालांकि हमारा सामना नीले रंग के GT Neo 3 से भी हुआ है, लेकिन सफ़ेद रंग में ही मुझे ये ज़्यादा पसंद आया। हालांकि अगर आपको किसी कारण से ये रेसिंग स्ट्रिप (काली पट्टियां) पसंद नहीं आ रही हैं, तो आप काले रंग (Asphalt Black) के कलर वैरिएंट को भी चुन सकते हैं, जिसमें ये रेसिंग स्ट्रिप नहीं है और फ़ोन पूरा एक ही रंग है।

GT Neo 3 की एक और अच्छी बात ये है कि इसके रियर पैनल पर फिगरप्रिंट या कोई और निशान आसानी से नहीं लगते और इसीलिए इसका शानदार लुक बरकरार रहता है। यहां आपको बायीं तरफ ऊपर तीन रियर कैमरे भी मिलते हैं, जो एक फ्लैट कैमरा मॉड्यूल पर फिट किये गए हैं। हालांकि किसी सतह पर रखने पर इसी कैमरा मॉड्यूल के कारण फ़ोन थोड़ा उठा हुआ रहता है, लेकिन साथ आने वाले कवर के साथ ये भी एक लेवल में आ जाता है। और फिर कैमरा बम्प तो बाज़ार में मौजूद लगभग हर फ़ोन की कहानी है।

अब रियर पैनल से सामने की तरफ जब फ़ोन को पलटते हैं, तो एक बड़ी स्क्रीन नज़र आती है, जिसमें बीचों-बीच, ऊपर की तरफ पंच-होल कैमरा मिलता है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी-रेश्यो 94% है, यानि आपको यहां स्क्रीन पर कुछ भी देखते समय एक बेहतरीन अनुभव मिलने वाला है। स्क्रीन पर सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी लगाया गया है। इसके अलावा कुछ भी कंटेंट देखते समय आप बायीं साइड पर लगी वॉल्यूम बटन से आवाज़ कंट्रोल कर सकते हैं और स्क्रीन को जगाने के लिए पावर बटन दायीं साइड पर है।

हम अपनी बात करें तो, मुख्य तौर पर Realme GT Neo 3 का हल्का वज़न और आराम से एक हाथ में फिट हो जाना, हमारे लिए डिज़ाइन की ख़ास बात रही। एक बड़ी स्क्रीन और बड़ी बैटरी के साथ भी इसका वज़न मात्र 189 ग्राम ही है। GT Neo 3 में बिल्ड क्वालिटी पर भी कंपनी ने पूरा ध्यान रखा है और ये प्रीमियम लगती है। फ़ोन में दोनों तरफ ग्लास है, जिसे बीच में पॉलीकार्बोनेट का मज़बूत फ्रेम जोड़ता है। साथ ही फ़ोन को पानी से सुरक्षा देते हुए, Realme ने यहां IP सर्टिफिकेशन भी ऑफर किया है।

Realme GT Neo 3 रिव्यु: डिस्प्ले

  • 10+ बिट AMOLED डिस्प्ले
  • 120Hz रिफ्रेश रेट
  • बेहतर कैलिब्रेशन

GT Neo 3 फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो कि एक अच्छा फ़ीचर है। ये स्क्रीन काफी ब्राइट है, कलर भी सटीक (accurate) और अच्छे दिखते हैं और शार्प भी है। यहां आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी मिलता है, जिसके साथ ये काफी स्मूथ लगती है, ख़ासतौर से कोई खबर या आर्टिकल या सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते हुए।

फ़ोन पर टच रेस्पॉन्स भी काफी अच्छे हैं। स्क्रीन काफी टच सेंसिटिव है और इस्तेमाल के दौरान इसने हर टच को काफी तेज़ी से रेस्पॉन्ड किया है। हालांकि ये हम ज़रूर बताना चाहेंगे कि इस कीमत पर इस फ़ोन में आपको LTPO डिस्प्ले नहीं दी गयी है। रिफ्रेश रेट की बात करें तो, फ़ोन में आप 60Hz या 120Hz के बीच में से चुन सकते हैं। इसमें आपको फ्लैगशिप फ़ोन GT2 Pro की तरह 1Hz से 120Hz के बीच में कहीं भी सेट करने का विकल्प नहीं मिलता है।

हालांकि हमसे बात करते हुए, कंपनी ने इस स्मार्टफोन के बारे में ये भी बताया है कि इसमें एक डेडिकेटेड डिस्प्ले प्रोसेसर है, जो गेमिंग के दौरान तेज़ी से काम करते हुए, फ्रेम रेट को और स्मूथ करता है, ताकि आपको बेहतर एनीमेशन या विज़ुअल मिल सके।

जैसे कि AMOLED डिस्प्ले में होता है, Realme GT Neo 3 की स्क्रीन भी बेहद शानदार व्यइंग एंगल प्रदर्शित करती है और कॉन्ट्रास्ट भी अच्छा है। इसमें ब्राइटनेस भी इतनी है कि सूरज की रौशनी में आप स्क्रीन देख सकें। हमने कुछ हफ़्तों में इस्तेमाल के दौरान, हमें इसकी स्क्रीन पसंद आयी।

Realme GT Neo 3 रिव्यु: परफॉरमेंस

  • MediaTek Dimensity 8100 5G प्रोसेसर
  • Realme UI अच्छा काम करती है
  • काफी ब्लोटवेयर ऐप्स हैं

Realme के सॉफ्टवेयर को लेकर हमारा अनुभव ठीक-ठाक ही रहा है। जहां एक तरफ इस UI में ढेरों अचे फ़ीचर हैं, ये सिंपल है और डिज़ाइन भी अच्छा है, वहीँ इसमें ढेरों ब्लोटवेयर ऐप्स भी हैं। और जो ऐप्स आपके लिए उपयोगी नहीं है, उनके नोटिफिकेशन जब भी आते हैं, तो थोड़ा परेशान करते हैं। हालांकि GT Neo 3 जैसे फ़ोन को लोगों के लिए थोड़ा किफ़ायती बनाने के लिए कंपनी का ये ब्लॉटवेयर ऐप्स देना समझ में भी आता है। इस समय पर इस फ़ोन में हमें दर्जन भर से ज़्यादा प्री-इन्स्टॉल्ड ऐप मिली हैं। लेकिन अच्छी बात ये है, कि आप इनमें से ज़्यादातर को अनइन्स्टॉल कर सकते हैं या हटा सकते हैं।

परफॉरमेंस की बात करें तो, GT Neo 3 में ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 8100 5G चिपसेट है, जिसकी परफॉरमेंस लगभग Qualcomm के फ्लैगशिप ओक्टा कोर Snapdragon 888 चिपसेट के बराबर ही है। इस चिपसेट में चार परफॉरमेंस Cortex-A78 कोरों की क्लॉक स्पीड 2.8 GHz है और बाकी चार एफिशिएंसी कोरों की क्लॉक स्पीड 2.0GHz है। ये Mali-G610 MC6 GPU के साथ यहां दिया गया है।

फ़ोन की परफॉरमेंस उम्मीद के अनुसार अच्छी ही है, ये फ़ोन वो सब हैंडल कर पाता है, जो आप इस पर करते हैं। रोज़ के सभी कामों को ये बेहद आसानी से हैंडल करने में सक्षम है और GT सीरीज़ का ये फ़ोन हैवी लोड को भी आराम से बिना किसी रुकावट के हैंडल कर पाता है।

और बेहतर समझने के लिए हमने इस पर बेंचमार्क रन किये हैं, जिनके नतीजे आप नीचे देख सकते हैं:

बेंचमार्क टेस्ट स्कोर
Geekbench 5.4.4 Single-Core929
Geekbench 5.4.4 Multi-Core3,763
GFXBench Aztec Ruins ES 3.1 OpenGL (High Tier) Full HD+ On Screen2,228 Frames (41 FPS)
GFXBench Aztec Ruins ES 3.1 OpenGL (High Tier) QHD Off Screen1,749 Frames (27 FPS)
GFXBench Aztec Ruins ES 3.1 Vulkan 1.0 (High Tier) Full HD+ On Screen2,654 Frames (42 FPS)
GFXBench Aztec Ruins ES 3.1 Vulkan 1.0 (High Tier) QHD Off Screen1,888 Frames (28 FPS)
GFXBench Car Chase ES 3.1 Full HD+ On Screen3,185 Frames (53 FPS)
GFXBench Car Chase ES 3.1 Full HD3,409 Frames (59 FPS)
GFXBench Manhattan 3.1.1 ES 3.1 Full HD+ On Screen3,670 Frames (60 FPS)
GFXBench Manhattan 3.1.1 ES 3.1 Full HD6,676 Frames (111 FPS)
GFXBench Manhattan ES 3.0 Full HD+ On Screen3,782 Frames (60 FPS)
GFXBench Manhattan ES 3.0 Full HD10,235 Frames (167 FPS)
3DMark Wild Life Extreme Stress Test1,454 (Best Loop Score) To 1,159 (Lowest Loop Score)
Stability: 78.7%

हमने इस पर कुछ AAA मोबाइल गेम भी चलाने की कोशिश की और हमें थोड़ी हैरानी हुई, कि ये पावरफुल चिपसेट गेमिंग के लिए ऑप्टिमाइज़ नहीं है। BGMI और CoD मोबाइल जैसे गेम इस पर मीडियम सेटिंग्स के साथ चलते हैं। हालांकि यहां Mali GPU के कारण ऐसा नहीं है। Genshin Impact जो कि एक और हैवी गेम है, वो इस फ़ोन पर आसानी से चला।

यहां समस्या ये नहीं है कि ये चिपसेट गेमिंग के लिए पावरफुल नहीं है, बल्कि समस्या है MediaTek चिपसेटों में गेमों का सही ऑप्टिमाइज़ेशन न होना। उम्मीद करते हैं कि Realme और MediaTek गेम डेवेलपरों को संपर्क करके इन गेमों के लिए इस चिपसेट को ऑप्टिमाइज़ करें।

Realme GT Neo 3 रिव्यु: कैमरा

Realme GT Neo 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल हैं। सेल्फी के लिए, इस स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा, पंच-होल में आपको नज़र आएगा। प्राइमरी 50MP के कैमरे में ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन, दोनों हैं। इसके अलावा इसमें आपको कई और कैमरा फ़ीचर जैसे ड्यूल वीडियो (dual video), अल्ट्रा-मैक्रो (ultra macro), टिल्ट शिफ्ट (tilt-shift), प्रो मोड (Pro mode), इत्यादि भी मिलते हैं।

इसका प्राइमरी कैमरा, बाकी दो रियर कैमरों को काफी पीछे छोड़ देता है और बेहद अच्छी तस्वीरें क्लिक करता है। इन तस्वीरों में डिटेल डायनामिक रेंज काफी आती हैं। हालांकि रंग उतने सटीक नहीं है, लेकिन अगर आप एक फोटोग्राफर नहीं है, तो आप इनमें ज़्यादा फर्क नहीं कर पाएंगे।

इसका 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिन के समय में अच्छी तस्वीरें क्लिक करने में सक्षम है। हालाँकि इनमें आपको प्राइमरी कैमरा से ली गयी तस्वीरों के मुकाबले थोड़े अलग रंग नज़र आएंगे।

लो-लाइट की बात करें तो हम यही राय देंगे कि आप रात में तसवीरें क्लिक करने के लिए नाईट मोड (night mode) का इस्तेमाल करें। इसके साथ ये कम रौशनी में भी अच्छी डिटेल और रंगों के साथ बेहतर तस्वीरें क्लिक कर पायेगा।

Realme GT Neo 3 selfie camera sample

इसका फ्रंट कैमरा 16 MP का है और अच्छी रौशनी में आपको भरपूर डिटेल के साथ तस्वीरें डिलीवर कर पाने में सक्षम है। हम इस कैमरा से अच्छे बोकेह-इफ़ेक्ट के साथ साफ़ और डिटेल पोर्ट्रेट शॉट ले पाए।

कुल मिलाकर, हम यही कहेंगे कि Realme GT Neo 3 का प्राइमरी रियर कैमरा और सेल्फी कैमरा काफी अच्छे हैं ,हालांकि अल्ट्रा-वाइड एवरेज है। लेकिन मैक्रो सेंसर यहां केवल गिनती बढ़ाने का काम करता है।

Realme GT Neo 3 रिव्यु: बैटरी

हमें रिव्यु के लिए Realme GT Neo 3 का 150W वैरिएंट मिला है। इसमें 4500mAh की बैटरी अंदर मौजूद है। बैटरी लाइफ से भी हम काफी प्रभावित हैं। इसके साथ हमें लगभग 6 घंटे का स्क्रीन ऑन टाइम मिला, जो कि इस बैटरी के अनुसार बिल्कुल बुरा नहीं है।

लेकिन अगर ये आपके लिए काफी नहीं है, तो आप फ़ोन के साथ आने वाले 160W के अडैप्टर से इस स्मार्टफोन को मात्र 5 मिनटों में 50 प्रतिशत और 10 मिनटों में 80% तक चार्ज कर सकते हैं।

रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको Realme GT Neo 3 खरीदना चाहिए?

Realme GT Neo 3 150W वैरिएंट 45,000 रूपए में उपलब्ध बेहतरीन स्मार्टफोनों में से एक है। हमारे अनुसार ये कीमत में OnePlus 10R, Moto Edge 20 Pro, और iQOO 9 SE को पीछे छोड़ देता है। इसमें आपको कई अच्छे फ़ीचर, एक बेहतरीन डिस्प्ले, बेहद तेज़ चार्जिंग स्पीड मिलते हैं। साथ ही प्राइमरी रियर कैमरा और सेल्फी कैमरा भी यहां इसके अच्छे स्पेसिफिकेशनों में शुमार हैं।

GT Neo 3 की सबसे बड़ी कमी हमें उसका सॉफ्टवेयर ही लगा, जिसमें ढेर सारी और बिना काम की प्री-इंस्टॉल्ड एप्लीकेशन हैं और कई डुप्लीकेट ऐप भी हैं, जिनके निरन्तर आते नोटिफिकेशन यहां एक अच्छे अनुभव को खराब करते हैं। साथ ही कंपनी ने केवल दो सॉफ्टवेयर अपडेट देने की बात कही है, जो कि अच्छी है, लेकिन Samsung से तुलना करें तो, ये एक कमी है, क्योंकि Samsung अपने फ्लैगशिप फोनों में 4 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट देने की घोषणा कर चुका है। उम्मीद करते हैं कि Realme यहां इस ब्लोटवेयर की समस्या को आने वाले अपडेट के साथ सही करे, तो और अच्छा अनुभव मिल सकेगा।

क्यों खरीदें

  • आकर्षक डिज़ाइन  
  • अच्छी डिस्प्ले
  • भरोसेमंद अच्छी परफॉरमेंस  
  • बेहद तेज़ 150W चार्जिंग सपोर्ट  

क्यों नहीं खरीदें

  • ब्लोटवेयर
  • कम सॉफ्टवेयर अपग्रेड
  • IP रेटिंग नहीं है
Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

Imageफ़ास्ट USB-C पोर्ट के साथ iPhone 15 में मिल सकते हैं यह 8 फीचर्स

टेक दिग्गज Apple, एक्शन से भरपूर वर्ष के लिए अपनी कमर कस रही है। उम्मीद की जा रही है, कि स्मार्टफोन निर्माता अपने iPhone 15 सीरीज़ को इस साल के सितंबर माह तक लॉन्च कर देगी। हालाँकि, अभी iPhone 15 की आधिकारिक लॉन्च में बहुत समय बचा हुआ है, लेकिन लॉन्च से पहले ही फोन …

ImageRealme GT Neo 3T रिव्यु : एक पॉवरफुल मिड-रेंज डिवाइस

Realme GT Neo 3T रिव्यु का संक्षिप्त विवरण सम्पादक की रेटिंग: 3.85/5 डिज़ाइन डिस्प्ले परफॉरमेंस बैटरी कैमरा खूबियाँ शानदार डिस्प्ले लम्बी चलने वाली बैटरी बेहतरीन थर्मल और तेज़ परफॉरमेंस आकर्षक डिज़ाइन खामियाँ ज़्यादा ब्लोटवेयर कैमरा परफॉरमेंस बहुत अच्छी नहीं है Realme GT Neo सीरीज़ कंपनी की सबसे प्रचलित स्मार्टफोन सीरीज़ बन चुकी है और धीरे …

ImageRealme GT Neo 3T 80W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिड-रेंज बाज़ार में लॉन्च हुआ

Realme ने आखिरकार Realme GT Neo 3T को ग्लोबल मार्किट में लॉन्च कर दिया है। और अब भारत में भी इसके जल्दी ही लॉन्च होने के आसार हैं। जैसे कि कयास लगाए जा रहे थे, ये स्मार्टफोन चीन में पहले लॉन्च हो चुके Realme Q5 Pro का ही रीब्रैंडेड वर्ज़न है। इस स्मार्टफोन को मिड-रेंज …

Image15,000 के बजट में भारतीय बाज़ार में Vivo T3x ने ली एंट्री – क्या Realme P1 से बेहतर होगा ये फ़ोन

Vivo ने आज भारत में अपना नया फ़ोन Vivo T3x लॉन्च किया है। कंपनी की किफ़ायती T-सीरीज़ के इस नए फ़ोन को Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ बाज़ार में उतारा गया है। Vivo T3x की सीढ़ी टक्कर Realme P1 और Moto G64 से होगी, जो इसी सप्ताह इसी बजट में भारतीय बाज़ार में …

ImageiQOO Neo 9 Pro भारत में लॉन्च: क्या वाकई OnePlus 12R से बेहतर है ?

iQOO ने आज भारत में iQOO Neo 9 Pro लॉन्च किया है। ये एक मिड-रेंज फ्लैगशिप है, जिसे Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ बाज़ार में उतारा गया है। इस फ़ोन में 144Hz AMOLED डिस्प्ले, एक बड़ी बैटरी और 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फ़ीचर शामिल हैं। इससे पहले इसी चिपसेट और लगभग ऐसे ही …

Discuss

Be the first to leave a comment.