Home न्यू लांच मात्र 8,699 रूपए में 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Lava Blaze,...

मात्र 8,699 रूपए में 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Lava Blaze, प्री-आर्डर करने पर इयरबड्स फ्री

इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरे, ग्लास बैक जैसे फ़ीचर हैं। ये 5000mAh की बैटरी के साथ सस्ता फ़ोन है, जो बाज़ार में आया है। कम्पनी पहले 500 प्री-बुक करने वाले लोगों को फ्री बड्स भी दे रही है।

0

आज भारत में नया स्मार्टफोन आया है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरे हैं, ग्लास बैक है जैसे फ़ीचर हैं। ये 5000mAh की बैटरी के साथ सस्ता फ़ोन है, जो बाज़ार में आया है। साथ ही कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ फ्री में वायरलेस बड्स भी ऑफर कर रही है। ये और कोई कंपनी नहीं, बल्कि Lava है, जिसने आप भारत में एंट्री-लेवल फ़ोन Lava Blaze लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन के साथ और भी कुछ आकर्षक ऑफर आएंगे। आइये विस्तार से जानते हैं।

ये पढ़ें: इस कंपनी ने 135 रूपए से भी कम में लॉन्च किये 4 नए रिचार्ज प्लान; जानें क्या है ऑफर

कीमतें, उपलब्धता और ऑफर

Lava Blaze केवल एक ही स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है और फ़ोन को हरे (Glass Green), काले, (Glass Black), लाल (Glass Red) और नीले (Glass Blue) रंगों में ख़रीदा जा सकता है।

  • 3GB+ 64GB – 8,699 रूपए।

फ़ोन की प्री-बुकिंग 13 जुलाई 2022 से शुरू हैं और 14 जुलाई से इसकी सेल शुरू है। इस स्मार्टफोन को आप Flipkart और Lava की वेबसाइट से प्री-बुक कर सकते हैं।

ऑफर

  • फ़ोन की प्री-बुकिंग करने वाले पहले 500 ग्राहकों को कंपनी मुफ्त में Lava Probuds 21 वायरलेस बड्स देगी।
  • इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को उनके घर पर फ्री सर्विस (free service at home) भी देगी। इसके लिए आपको केवल उतने ही पैसे देने होंगे, जितने आप किसी भी सर्विस सेण्टर पर देते हैं, घर आकर ठीक करने के लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जायेगा।
  • इसके अलावा फ़ोन की स्क्रीन में कुछ भी होता है, तो पहले 100 दिन मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट का भी ऑफर कंपनी दे रही है।

ये पढ़ें: OnePlus 10T की कीमत लीक, तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड; 150W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगा फ़ोन

Lava Blaze स्पेसिफिकेशन

सबसे पहली बात कि कंपनी इस कीमत पर ग्लास बैक डिज़ाइन दे रही है। फ्रंट पर फ़ोन में 6.5-इंच की HD+ डिस्प्ले, स्टैण्डर्ड रेफरेंस रेट के साथ आएगी। इसमें MediaTek का क्वाड कोर चिपसेट Helio A22 मौजूद है। साथ ही 3GB की रैम और 64GB की इंटरनल मेमोरी है। आप यहां स्टोरेज में से 3GB वर्चुअल रैम और बढ़ा सकते हैं, साथ ही डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ स्टोरेज को बढ़ाने का विकल्प भी है।

Lava Blaze में रियर पैनल पर 13 MP का मुख्य कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और एक VGA कैमरा मौजूद है। सामने की तरफ वॉटरड्रॉप नौच में 8MP का सेल्फी कैमरा फिट किया गया है, जो कीमत के अनुसार सही है। पावर देने के लिए यहां 5000mAh बैटरी है, और साथ ही आपको 10W का चार्जर भी मिलेगा।

ये पढ़ें: OnePlus Nord 2T रिव्यु: सुपर-फ़ास्ट चार्जिंग के साथ एक अच्छा मिड-रेंज फ़ोन

कंपनी ने इस फ़ोन को Android 12 सॉफ्टवेयर के साथ पेश किया है और 2 साल तक सिक्योरिटी अपडेट किया है। इसके अलावा फ़ोन में आपको डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट, 3.5mm ऑडियो जैक, 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB टाइप-सी पोर्ट और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फ़ीचर भी नज़र आएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version