ASUS ROG Phone 6 Pro  बाजार में 165Hz रिफ्रेश रेट, 18GB रैम, Snapdragon 8+ Gen 1 जैसे फीचरों के साथ आ गया है। आइये जानते हैं इसके और पावरफुल फ़ीचर 

डिस्प्ले  

ASUS ROG Phone 6 Pro में 6.78-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, और ये 165Hz रिफ्रेश रेट और 720Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ दी गयी है। इसपर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन भी है। 

ROG Phone 6 और 6 Pro में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ 18GB तक की रैम और 512GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज है। स्टोरेज के मामले में ये फ़ोन सबसे आगे है।  

प्रोसेसर 

नयी कूलिंग तकनीक 

ROG Phone 6 में एरोस्पेस ग्रेड थर्मल कंपाउंड के साथ 360 डिग्री एयर कूलिंग सिस्टम है। साथ ही 30% बड़े वेपर चैम्बर और 85% बड़े ग्रेफाइट शीट हैं। 

ROG Phone 6 में 50MP Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर, 13MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5MP का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए फ्रंट पर 12MP Sony IMX663 सेंसर मौजूद है।

कैमरा  

ROG लोगो व लाइटिंग 

ROG Phone 6 Pro के रियर पैनल पर ROG Vision pAMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जहां आप अपने अनुसार ग्राफिक्स, इनकमिंग कॉल, गेम लॉन्चिंग, इत्यादि  फ़ीचर कस्टमाइज़ कर सकेंगे। 

मेंइस गेमिंग फ़ोन में 6000 mAh की बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फ़ोन  में दो टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मौजूद हैं। 

बैटरी  

कीमतें 

ASUS ROG Phone 6 Pro  18GB+512GB - 89,999 रुपये।  ROG Phone 6  12+256GB - 71,999 रूपए।  भारत में फ़ोन की कीमतें आ गयीं हैं, तो फ़ोन भी जल्दी ही लॉन्च होगा।