OnePlus Nord 2T रिव्यु

इसमें आपको ये सभी चीज़ें मिलेंगी – – OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन – 80W का चार्जर – सिम इजेक्टर टूल – क्विक गाइड व अन्य कागज़ – USB केबल

अनबॉक्सिंग

हमारा रिव्यु यूनिट जेड फॉग कलर में है। फ़ोन प्लास्टिक बॉडी के साथ आया है, लेकिन आगे और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा है। बैक ग्लास के साथ ये एक अच्छी लुक देता है

डिज़ाइन 

Nord 2T में 6.43" FHD+ AMOLED स्क्रीन है, जो ब्राइट व शार्प है और रंग भी अच्छे  हैं। वैसे 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ ब्राउज़िंग, स्क्रॉलिंग काफी स्मूथ है, लेकिन गेमिंग में थोड़ा फर्क आता है

डिस्प्ले

इसमें 50+8+2 MP के कैमरे हैं। 50MP कैमरा से अच्छी लाइट में लिए गए फोटो में शार्प डिटेल, अच्छे रंग दिखते हैं। लेकिन रौशनी कम होते ही, परफॉरमेंस में कमी आती है। 

कैमरा  रिव्यु 

कैमरा सैंपल 2 

कैमरा सैंपल 1 

Nord 2T में Dimensity 1300 के साथ 12GB तक की रैम, 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज है। फ़ोन की परफॉरमेंस अच्छी है, मल्टी-टास्किंग  के दौरान ये स्मूथ था और CoD जैसे गेम इस पर आराम से चलते हैं।

परफॉरमेंस  

इसकी 4500mAh बैटरी एक दिन के लिए काफी है। लेकिन अगर आप हैवी यूज़र हैं, तो इसके साथ आये 80W चार्जर से इसे मात्र 30 मिनटों में 100% तक चार्ज कर सकते हैं। 

बैटरी  

साफ़ और सिंपल UI – बेहद तेज़ चार्जिंग – IP52 रेटिंग

– सेकेंडरी कैमरे बेहतर नतीजे नहीं देते – ज़्यादा हैवी लोड में लैग करता है – वायरलेस चार्जिंग नहीं है

खामियाँ

खूबियाँ