OnePlus 10T की कीमतों से भी पर्दा उठ चुका है। फ़ोन में ख़ासियत है 150W फ़ास्ट चार्जिंग और लेटेस्ट Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट। 

इस 5G फोन में सामने की तरफ पतले बेज़ेलों के बीच 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलने के आसार है। साथ ही 12GB रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज भी आ सकती है। 

फ़ोन में ट्रिपल 50+ 8+2 MP रियर सेंसर आ सकते हैं। साथ ही इसमें 150W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी आएगी, जो लगभग 15 मिनटों में आपके फ़ोन को फुल चार्ज करने में सक्षम होगी।

OnePlus 10T की कीमत @passionategeekz  की रिपोर्ट के अनुसार €799 (लगभग 65,000े) होगी। हालांकि भारत ये कीमतें युरोपियन कीमत से कम ही होती है, तो आसार है कि वनप्लस 10टी के साथ भी ऐसा ही हो।

पहले भी कीमतों को लेकर लीक आयी थी, जिसके अनुसार चीन में ये 3000 युआन की शुरूआती कीमत (लगभग 35,000 रूपए) पर आ सकता है, लेकिन Snapdragon 8+ Gen1 के साथ ऐसा होना मुश्किल ही है।