ChatGPT का WhatsApp पर हम सभी 2024 दिसंबर से ही इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन हाल ही में WhatsApp ने एक नए नंबर के साथ ChatGPT को अपने प्लेटफ़ॉर्म पर इंटीग्रेट किया है, जिससे यूज़र्स अब सीधे इस मैसेजिंग ऐप में ही AI के साथ बातचीत कर सकते हैं। इस फीचर का उपयोग करने के लिए, आपको बस +1 (800) 242-8478 नंबर को अपने कॉन्टैक्ट्स में सेव करना है और WhatsApp पर आप इस नंबर के साथ चैट शुरू करनी है। ख़ास बात ये है कि अब आप वॉइस रिकॉर्ड भेजकर या फोटो के द्वारा भी इस तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं, क्योंकि अब WhatsApp पर उपलब्ध ChatGPT देख और सुन सकता है।
ये पढ़ें: रेल यात्री ध्यान दें – अब इसी एक ही ऐप में मिलेगी टिकट बुकिंग से लेकर खाने तक हर ज़रूरी सुविधा
अब ChatGPT को WhatsApp पर इस्तेमाल करना पहले से ज़्यादा आसान होगा। इस नए अपडेट के बाद आप केवल टेक्स्ट ही नहीं, बल्कि फोटो और वॉइस मैसेज भेजकर भी ChatGPT से अपने सवाल जवाब कर सकते हैं। उदाहरण के लिए – अगर आप किसी विदेशी भाषा में लिखे साइनबोर्ड का मतलब समझना चाहते हैं, तो बस उसका फोटो खींचकर भेजिए और ChatGPT से उसका ट्रांसलेशन मांग लीजिए। या फिर अगर आपका बच्चा कोई मज़ेदार बात कर रहा है और आप उसे लिखकर सेव करना चाहते हैं, तो उसकी ऑडियो क्लिप भेजकर AI से ट्रांसक्रिप्शन भी मांग सकते हैं।
WhatsApp पर ChatGPT की सुविधा पिछले साल दिसंबर से ही है, लेकिन ये नया अपडेट उनके लिए बहुत फायदेमंद होगा, जो हर समय टाइप करने की स्थिति में नहीं हैं या जिन्हें टाइपिंग में दिक्कत होती है। ऐसे में फोटो या वॉइस नोट से आपका काम आसान हो जायेगा।

अब आपकी बातें भी याद रखेगा ChatGPT
इस नए अपडेट के बाद, ChatGPT आपकी बातचीत को भी याद रखने में सक्षम है। अगर आप WhatsApp या Web पर अपने ChatGPT अकाउंट से लॉगिन हैं, तो AI आपकी पिछली बातचीत और पसंद को सेव रखेगा। वैसे तो ये सुविधा फ्री वर्ज़न में भी काम करेगी, लेकिन अगर आप ChatGPT Plus या Pro सब्सक्रिप्शन लेते हैं, तो ये और बेहतर हो जाएगी।
ये पढ़ें: AI की आड़ में चीन की जासूसी? DeepSeek का तेज़ी से बढ़ना बन रहा चिंता का विषय
क्यों उपयोगी है मीडिया या वॉइस सपोर्ट
इस बात को हम उदाहरण से समझ सकते हैं। मान लीजिये आप सुबह की सैर पर निकले हैं और आपको अचानक कोई बहुत ज़रूरी चीज़ ध्यान आती है, जिसे आप भूलना नहीं चाहते, और टाइप करने के लिए भी रुकना नहीं चाहते। ऐसे में एक वॉइस मैसेज भेजकर आप ChatGPT को उसे नोट में बदल देने के लिए कह सकते हैं। इसके अलावा घर का कोई छोटा इक्विपमेंट खराब होने पर आप केवल इस खराब इक्विपमेंट का फोटो भेजकर ChatGPT से उसके ठीक करने का तरीका पूछ सकते हैं।
निजी जानकारी ChatGPT के साथ न शेयर करें
इस नए अपडेट के साथ, OpenAI ने ये भी साफ कहा है कि यूज़र्स की सुरक्षा के लिए इन मैसेजेज़ की समीक्षा की जा सकती है, इसलिए आपको कोई भी संवेदनशील या निजी जानकारी वाला मैसेज ChatGPT पर नहीं भेजना चाहिए। ये नया अपडेट साधारण बातचीत, दफ्तर के कामों में मदद करने के लिए, नोट्स बनाने, आइडिया जेनरेशन या सवाल का जवाब मांगने के लिए काफी अच्छा है, लेकिन निजी जानकारी शेयर करने के लिए ये नहीं है।
ये पढ़ें: UPI यूज़र्स सावधान ! 1 फरवरी से करें ये बदलाव, नहीं तो पेमेंट हो सकती है फेल
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।