Apple ने हाल ही में एक नया फीचर “Share Item Location” लॉन्च किया है, जो iOS 18.2 में उपलब्ध होगा। इस नए फीचर के साथ यूज़र अपने खोये हुए किसी भी सामान का पता आसानी से लगा सकेंगे। ये फीचर नए OS अपडेट के साथ मुफ्त में iPhone Xs और नए iPhones में उपलब्ध होगा। इस नए फ़ीचर के साथ iPhone यूज़र AirTags और Find My Network की अन्य एक्सेसरीज़ की लोकेशन थर्ड पार्टी से शेयर कर पाएंगे। इस नए फ़ीचर के साथ एयरपोर्ट पर अपना अपना खोया सामान भी पाना आसान होगा। Apple ने ये फ़ीचर यात्रा के दौरान बैग्स खो जाने वाली समस्या को ध्यान में रखकर पेश किया है।
ये पढ़ें: iPhone खरीदने के बाद भी हर महीने 2000 और देने होंगे? Apple लाएगा ‘Apple Intelligence’ का नया गेम
“Share Item Location” फीचर द्वारा यूज़र अपने iPhone, iPad, या Mac पर Find My app में एक लिंक गेनेराते कर सकेगा, जिसे आसानी से थर्ड पार्टी से शेयर किया जा सकता है। इस लिंक को जिससे भी शेयर करेंगे, वो व्यक्ति भी एक मैप देख पायेगा, जिसमें खोये हुए सामान की लोकेशन नज़र आएगी और ये मैप सामान के इधर उधर हिलने या ले जाने पर अपडेट होता रहेगा और उसका समय भी बताता रहेगा। इस मैप में सामान की लोकेशन तब तक एक्टिव रहेगी, जब तक आइटम मिल नहीं जाता। लेकिन ध्यान रखें कि ये लिंक सात दिनों में एक्सपायर हो जाता है, जिससे आपकी सुरक्षा को कोई खतरा नहीं हो।
इस नए Apple के फीचर से यात्रियों को खोए हुए सामान को ढूंढने में काफी आसानी हो जाएगी, जो कि एयरपोर्ट पर एक बड़ी समस्या है। Apple ने एयरलाइनों के साथ साझेदारी करके Share Item Location फीचर को 15 से ज़्यादा प्रचलित एयरलाइनों के कस्टमर सर्विस प्रोसेस में जोड़ा है। इनमें Delta, United, British Airways और Singapore Airlines शामिल हैं। 2024 के अंत तक ये एयरलाइंस Find My Location डाटा को सपोर्ट दे देंगी और इसके साथ खोए या एयरपोर्ट पर देरी से आए सामान को ढूंढने में मदद करेंगी।
ये पढ़ें: Google Maps में किसी भी लोकेशन का AQI कैसे चेक करें?
हालांकि इसेक साथ आप अपने सामान की लोकेशन अन्य व्यक्तियों से शेयर करेंगे, लेकिन Apple ने यहां आपकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा है। ये फीचर Apple के Find My Network के प्राइवेसी फ्रेमवर्क के अंतर्गत ही अपना काम करता है और फ्रेमवर्क एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है, साथ ही इसमें यूज़र की पहचान नहीं बतायी जाती। Apple के अनुसार इस फ़ीचर का मुख्य हिस्सा डेटा सुरक्षा ही है। इस फीचर्स द्वारा केवल जिन एयरलाइनों के साथ साझेदारी की गयी है, उनके द्वारा अधिकार जाने पर ही उनके कुछ चुने हुए कर्मचारी यूज़र से आये लिंक से लोकेशन की जानकारी का उपयोग कर सकते हैं।
इस नए फ़ीचर की पहल SITA तक विस्तारित होती है, जो एयर ट्रांसपोर्ट टेक्नोलॉजी में एक वैश्विक लीडर है। SITA का उद्देश्य कि इस Share Item Location फ़ीचर को वो अपने WorldTracer सिस्टम में शामिल करे, जिसका उपयोग 500 से अधिक एयरलाइंस करती हैं। इस फीचर के साथ Apple और SITA विश्व भर में हवाई अड्डों पर सामान के रख रखाव को बेहतर बनाना है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।