Whatsapp काफी समय सेनए AI फीचर्स को शामिल कर रहा है, जिससे इस ऐप को यूजर्स के लिए और भी बेहतर बनाया जा सके। हाल ही में कंपनी ने इसमें Meta AI को शामिल किया था, जिसके साथ यूजर्स को कई फीचर्स मिले थे, और अब कंपनी ने घोषणा की है, कि जल्द ही Whatsapp यूजर्स ऐप पर किसी के भी द्वारा भेजे गए वॉइस मैसेज के ट्रांसक्रिप्ट को पढ़ पाएंगे। इस फीचर को “Transcribe” के नाम से पेश किया जाने वाला है, आगे इस Whatsapp Voice Message Transcript फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Honor 300 सीरीज टीजर सामने आया, इन कलर ऑप्शंस के साथ मिलेगा बेहतरीन डिज़ाइन
Whatsapp Voice Message Transcript फीचर क्या है?
जैसा, कि हमनें ऊपर बताया है, इस फीचर की सहायता से यूजर्स किसी भी वॉइस मैसेज के ट्रांसक्रिप्ट को टेक्स्ट के रूप में पढ़ पाएंगे, इसे आप उसी चैट में पढ़ पाएंगे जिसमें वॉइस मैसेज मिला है। इसका सबसे ज्यादा फायदा उन्हें होगा, जो अक्सर लोगों से घिरे होते हैं, ऐसे में किसी वॉइस मैसेज को सुन्ना मुश्किल हो जाता है, तो उसे पढ़ के उसका उत्तर देना काफी आसान हो जायेगा।
Whatsapp वॉइस ट्रांसक्रिप्ट्स फीचर का एक्सेस सिर्फ कंपनी के पास नहीं होगा, यूजर्स इस फीचर का उपयोग अपने तरीके से कर सकते हैं, यदि आप इस फीचर का उपयोग नहीं करना चाहते हैं, तो आप इसे मैन्युअली डिसेबल भी कर सकते हैं, और जरुरत पड़ने पर इसे मैन्युअली इनेबल भी किया जा सकता है। यदि आप इस फीचर को इनेबल या डिसएबल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Whatsapp की सेटिंग्स में जाकर “Chats” के सेक्शन में जाना होगा, और यहां पर “Voice message transcripts” के ऑप्शन को इनेबल या डिसेबल करना होगा।
फ़िलहाल इस फीचर पर काम चल रहा है, लेकिन कंपनी का कहना है, कि कुछ ही सप्ताह में इस फीचर को वैश्विक स्तर पर पेश किया जायेगा। इस फीचर का उपयोग करने के लिए आपको आये हुए वॉइस मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करना है, और फिर “transcribe” के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है, तो उस वौइस् मैसेज को ये टेक्स्ट के रूप में उसी चैट में जनरेट कर देगा।
ये पढ़ें: Amazon ने पेश किये Echo Show 21 और अपग्रेडेड Echo Show 15, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।