Amazon ने अपने Echo Show लाइनअप में नए Echo Show 21 स्मार्ट स्पीकर्स को शामिल किया है। इसके साथ ही कंपनी ने Echo Show 15 के अपग्रेडेड वर्जन को भी पेश किया है। बात करें Echo Show 21 की तो Echo Show 15 के मुकाबले इसमें लगभग दोगुना व्यूइंग एंगल मिलता है, और ये अभी तक का सबसे बड़ा स्मार्ट स्पीकर है, हालांकि ये और अपग्रेडेड Echo Show 15 दानों ही पिछले 15 वर्जन के मुकाबले बेहतर ऑडियो क्वॉलिटी के साथ आते हैं। आगे इनके अन्य फीचर्स के बारे में जानते हैं।
ये पढ़ें: Vivo Y300 5G धांसू फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
Amazon Echo Show 21 और Echo Show 15 की कीमत
बात करें कीमत की, तो Echo Show 21 की कीमत 399.99 USD (लगभग 33,800 रूपए) रखी गयी है, वहीँ Echo Show 15 के लिए आपको 299.99 USD (लगभग 25,350 रूपए) खर्च करना होंगे। इन दोनों स्मार्ट स्पीकर्स को आप Amazon ईकॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इसके साथ Alexa वॉइस रिमोट और वॉल मॉउंटिंग इक्विपमेंट भी मिलेगा।
Echo Show 21 और अपग्रेडेड Echo Show 15
कंपनी के अनुसार ये कंपनी के पहले Echo स्मार्ट स्पीकर्स हैं, जिनमें Wi-Fi 6E की कनेक्टिविटी मिलने वाली है, इसकी सहायता से यूजर्स बेहतर Fire TV वीडियोस और म्यूजिक स्ट्रीमिंग का अनुभव कर पाएंगे। वीडियो कालिंग के समय यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए ऑटो फ्रेमिंग कैमरा में भी अपग्रेड किये गए हैं। इससे 65% तक ज्यादा ज़ूम और दोगुना फील्ड ऑफ़ व्यू की सुविधा मिलेगी।
Echo Show 21 के साथ 21 इंच का Full-HD स्मार्ट डिस्प्ले शामिल किया गया है, जबकि Echo Show 15 में 15 इंच का Full-HD स्मार्ट डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में Fire TV और Alexa को भी शामिल किया गया है। इस बड़े डिस्प्ले में आप आसानी से सभी विजेट को देख सकते हैं, जिनमें कैलेंडर, शॉपिंग लिस्ट, मौसम जैसे विजेट शामिल हैं। कंपनी के अनुसार ये एक “स्मार्ट किचन टीवी” है।
ये एक स्मार्ट होम हब है, जिसमे WiFi, थ्रेड और ज़िगबी डिवाइस से सीधे कनेक्शन को सक्षम किया जा सकता है। इसके माध्यम से आसानी से लाइट, स्विच और प्लग सहित विभिन्न स्थानीय डिवाइस को कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें YouTube, Paramount+, Peacock, और Max जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर अपने पसंदीदा कंटेंट भी देखें जा सकते हैं।
इसका AI सर्च फीचर आसानी से आपको कई तरह के कंटेंट एक्स्प्लोर करने की सुविधा देता है, इसके लिए नेचुरल लैंग्वेज का उपयोग किया गया है, और यूजर्स प्रांप्ट और फ़्रेसेस के माध्यम से टीवी शो और मूवीज को सर्च कर सकते हैं। इसमें नॉइज़ रिडक्शन तकनीक का उपयोग किया गया है, और आप ग्रुप कॉल्स भी कर सकते हैं।
ये पढ़ें: iPhone 17 Air कैमरा डिजाइन लीक हुई, मध्य में मिल सकता है ड्यूल कैमरा सेटअप
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।