फरवरी का यह हफ्ता OTT प्रेमियों के लिए बहुत ही शानदार होने वाला है। इस हफ्ते बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज़ ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली हैं। ऑस्कर नॉमिनेटेड Black Panther Wakanda Forever और शाहिद कपूर की पहली वेब सीरीज़ Farzi सहित, जानिए इस हफ्ते कौन- कौन सी फिल्में और वेब सीरीज़ स्ट्रीम होंगी।
यह भी पढ़े :-Oscar 2023 : इन OTT प्लेटफार्म पर उपलब्ध है यह बेहतरीन ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्में
Farzi
शाहिद कपूर जल्द ही वेब सीरीज़ Farzi से OTT प्लेटफार्म पर अपना डेब्यू करने वाले हैं। वेब सीरीज़ में शाहिद कपूर सहित कई बड़े कलाकर, के.के मेनोन, विजय सेतुपति, अमोल पालेकर और राशि खन्ना आदि नज़र आने वाले हैं। यह एक थ्रिलर वेब सीरीज़ होने वाली है जिसमें एक पुलिस अधिकारी की कहानी है, जो हर कीमत पर अपने देश की रक्षा करने को अपनी ज़िन्दगी का मिशन बना लेता है।
रिलीज़ डेट- 10 फरवरी 2023
OTT platform- Amazon Prime Video
Black Panther: Wakanda Forever
Black Panther: Wakanda Forever साल 2022 की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। फिल्म को वर्ल्डवाइड भी खूब सराहा गया था और अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ होने के लिए एकदम तैयार है। आपको बता दे कि Black Panther: Wakanda Forever, साल 2018 में आई मार्वल फिल्म Black Panther का ही सीक्वेल है। Black Panther: Wakanda Forever फिल्म में ही दिखाया गया है कि किंग T’Challa की कैंसर से मृत्यु के बाद उनका पूरा राज्य संकट में पड़ जाता है। देखना होगा कि अब Wakanda का नया Black Panther कौन होगा।
रिलीज़ डेट:- 01 फरवरी 2023
OTT प्लेटफार्म:- Disney Plus Hotstar
यह भी पढ़े :-स्पेस ज़ूम और नाइट मोड फीचर्स से लेस होगा Samsung Galaxy S23 Ultra समर्टफोन, लॉन्च से पहले लीक हुए स्पेक्स
Bas Kar Bassi
Bas Kar Bassi पॉपुलर स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव सिंह बसि का स्टैंडअप स्पेशल है। बसि के मजाकिया अंदाज़ और जोरदार हास्य के मिश्रण के साथ, यह शो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगा।
रिलीज़ डेट- 01 फरवरी 2023
OTT प्लेटफार्म- Amazon Prime Video
Jehanabad- Of Love and War
सुधीर मिश्रा की इस नई क्राइम थ्रिलर सीरीज को राजीव बरनवाल और सत्यांशु सिंह द्वारा निर्देशित किया गया है। सीरीज में ऋत्विक भौमिक, हर्षिता गौर और परमब्रत चट्टोपाध्याय मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। जानकारी के मुताबिक, वेब सीरीज की कहानी 2005 के जहानाबाद की है, जहाँ अपराध का बोलबाला था। सीरीज़ में दिखाया जाएगा कि कैसे मोहब्बत और जंग के माहौल एक दूसरे की बीच आता है।
रिलीज़ डेट- 03 फरवरी 2023
OTT प्लेटफार्म- SonyLIV
Vadh
‘Vadh’ पिछले साल क्रिटिक्स की सबसे पसंदीदा फिल्म रही। संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘Vadh’ 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिल्म ने अपनी मनोरंजक कहानी से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। अब यह फिल्म ओटीटी रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है, और दर्शक घर बैठे फिल्म का आंनद ले सकते हैं। फिल्म को IMDB पर 7.8 रेटिंग प्राप्त है।
फिल्म में संजय मिश्रा, नीना गुप्ता, मानव विज, सौरभ सचदेवा, उमेश कौशिक, दिवाकर कुमार, प्रांजल पटेरिया, अभितोष सिंह राजपूत और तान्या लाल आदि कलाकार हैं।
रिलीज़ डेट- 03 फरवरी 2023
OTT प्लेटफार्म- Netflix
यह भी पढ़े :- Snapdragon 8+ Gen 1 SoC के साथ गीकबेंच पर नज़र आया OnePlus Ace 2, 7 फरवरी को चीन में देगा दस्तक