Vivo ने 7 अगस्त को V40 सीरीज के साथ अपना प्रो मॉडल Vivo V40 Pro लॉन्च किया है। इस फ़ोन में ZEISS ब्रांडिंग के साथ शानदार कैमरा क्वालिटी और अन्य फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन यदि आप एक बेहतरीन फ़ोन लेने का मन बना रहे हैं, तो बाज़ार में इसी प्राइस सेगमेंट में Honor ने भी हाल ही में अपना Honor 200 Pro फ़ोन पेश किया है। इस लेख में हमनें Vivo V40 Pro Vs Honor 200 Pro की तुलना की है, ताकि आप एक सही निर्णय लेकर अपने लिए अच्छा फ़ोन चुन सकें।
ये पढ़े: Moto Edge 50 Vs. Samsung Galaxy F55 5G की तुलना; कौन है बेहतर
Vivo V40 Pro Vs Honor 200 Pro: डिस्प्ले
V40 Pro में 6.78 इंच का full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले में 453 PPI पिक्सल डेंसिटी, HDR10+, P3 Color Gamut, और 1B Colors जैसे अन्य फीचर्स भी शामिल हैं।
दूसरी ओर Honor 200 Pro में भी 6.78 इंच का FHD+, Quad-Curved Floating AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120 Hz रिफ्रेश रेट और 4,000 nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसमें 480 Hz टच सैंपलिंग रेट, और 1.07B कलर्स जैसे अन्य ऑप्शंस भी मिल जाते हैं। दोनों ही फ़ोन का डिस्प्ले साइज और डिस्प्ले टाइप समान है, लेकिन V40 Pro में ब्राइटनेस लेवल ज्यादा होने की वजह से डिस्प्ले के मामले में ये फ़ोन आगे है।
Vivo V40 Pro Vs Honor 200 Pro: परफॉरमेंस
V40 Pro में 4nm MediaTek Dimensity 9200+ चिपसेट का उपयोग किया गया है। फ़ोन में 12GB तक RAM और 512GB तक की स्टोरेज मिल जाती है। फ़ोन Funtouch OS 14 लेयर के साथ Android 14 पर रन होता हैं।
दूसरी ओर Honor 200 Pro में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया गया है। फ़ोन MagicOS 8.0 लेयर के साथ Android 14 पर रन होता हैं। इसमें भी 12GB तक RAM और 512GB तक की स्टोरेज मिल जाती है। फ़ोन में परफॉरमेंस को बेहतर बनाने के लिए अलग से RF Enhanced Chip HONOR C1+ का भी उपयोग किया गया है।
Vivo V40 Pro Vs Honor 200 Pro: कैमरा
Vivo V40 Pro में Zeiss ब्रांडिंग के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX921 OIS ( f/1.88) प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल (f/2.0) वाइड एंगल कैमरा, और 50 मेगापिक्सल Sony IMX816 (f/1.85m) टेलीफ़ोटो कैमरा का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। ये कैमरा सेटअप 2x ऑप्टिकल ज़ूम और 50x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करता है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में वीडियो कालिंग के लिए 50 मेगापिक्सल (f/2.0) सेल्फी कैमरा मिल जाता है।
वहीं Honor 200 Pro में 50 मेगापिक्सल (f/1.9 aperture, OIS) प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल (f/2.4 aperture, OIS) टेलीफ़ोटो कैमरा, और 12 मेगापिक्सल (f/2.2 aperture) अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल जाता है, ये कैमरा सेटअप 50x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करता है। वीडियो कालिंग के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल (f/2.1 aperture) सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Vivo V40 Pro Vs Honor 200 Pro: बैटरी
V40 Pro में 5500 mAh की बैटरी का उपयोग किया गया है, जो 80W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं है।
दूसरी ओर Honor 200 Pro में 5200 mAh की बैटरी का उपयोग किया गया है, जो 100W SuperCharge वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग और 66W वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यहाँ V40 Pro में 300 mAh ज्यादा बड़ी बैटरी होने से बैकअप टाइम ज्यादा मिलता है, लेकिन चार्जिंग के मामले में Honor 200 Pro आगे है।
Vivo V40 Pro Vs Honor 200 Pro: कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए Vivo V40 Pro में 5G, Bluetooth 5.3, GPS, Beidou, Galileo, GLONASS, Wi-Fi, और USB Type-C port जैसे ऑप्शंस दिए गए हैं।
दूसरी ओर Honor 200 Pro में भी 5G, Bluetooth 5.3, GPS, Beidou, Galileo, GLONASS, Wi-Fi, और USB Type-C port जैसे ऑप्शंस मिल जाते हैं। दोनों ही फ़ोन में समान कनेक्टिविटी ऑप्शंस दिए गए हैं, इसलिए इस कनेक्टिविटी में दोनों फ़ोन बराबर है।
Vivo V40 Pro Vs Honor 200 Pro: कीमत और निष्कर्ष
Vivo V40 Pro कीमत
- Vivo V40 Pro (8GB+256GB) – 49,999 रूपए
- Vivo V40 Pro (12GB+512GB) – 55,999 रूपए
इस फ़ोन को Ganges Blue और Titanium Grey इन दो रंगों में पेश किया गया है। फ़ोन की कीमत कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार है।
Honor 200 Pro कीमत
- Honor 200 Pro 5G (12GB+512GB) – 49,999 रूपए
इस फ़ोन को Ocean Cyan और Black इन दो रंगों में पेश किया गया है। फ़ोन की कीमत Flipkart वेबसाइट के अनुसार है।
वेबसाइट के अनुसार इन फ़ोन की लिस्टिंग प्राइस में अंतर हो सकता है। सभी चीजों की तुलना करने के बाद निष्कर्ष पर आते हैं। डिस्प्ले ब्राइटनेस और ज्यादा बैटरी बैकअप के मामले में Vivo V40 Pro आगे है, बात करें परफॉरमेंस की तो समान कीमत पर Honor 200 Pro 12GB+512GB स्टोरेज ऑप्शन दे रहा है, लेकिन Vivo V40 Pro में 8GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है, जिस वजह से Honor 200 आगे है। यदि आप इनमें से कोई भी फ़ोन लेना चाहते हैं, तो कीमत को ध्यान में रखते हुए निर्णय लें।
ये पढ़े: Google Pixel 9 सीरीज प्रमोशनल ऑफर्स हुए लीक; सीरीज 13 अगस्त को होगी लॉन्च
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।