इस साल का Google का Made by Google event 13 अगस्त को आयोजित किया गया है। इस इवेंट में कंपनी Pixel 9 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले फ़ोन के डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स से सम्बंधित कई लीक्स सामने आये हैं। अब हाल ही में इस सीरीज के सभी फ़ोन पर मिलने वाले ऑफर्स की जानकारी इंटरनेट पर वायरल होने लगी हैं। इस सीरीज में Google Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL, और Pixel 9 Pro Fold को लॉन्च किया जायेगा। आगे Google Pixel 9 सीरीज प्रमोशनल ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Google Pixel 9 सीरीज प्रमोशनल ऑफर्स की जानकारी
इसकी जानकारी “Dealabs” द्वारा साझा की गयी हैं। जानकारी के अनुसार कंपनी ने फ्रांस में अपनी आगामी सीरीज के खास प्रमोशन की घोषणा की है। इस घोषणा के तहत ग्राहकों को 13 अगस्त से 5 सितम्बर तक Pixel 9 सीरीज के फ़ोन की खरीदी पर खास ऑफर्स दिए जाएंगे। यदि आप इस सीरीज का कोई भी 256GB स्टोरेज वैरिएंट खरीदते हैं, तो आपको उस पर लगभग EUR 100 का डिस्काउंट मिल सकता है।
इतना ही नहीं यदि आप Pixel 9 खरीदते हैं, तो आपको EUR 150 का ट्रेड इन बोनस मिलेगा, और यदि Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL इन दोनों में से कोई फ़ोन खरीदते हैं,तो कंपनी की तरफ से आपको EUR 200 का ट्रेड इन बोनस दिया जायेगा। जो ग्राहक 13 अगस्त से 5 सितम्बर के बीच इनमें से किसी भी फ़ोन की खरीदी करते हैं, उन्हें 3 माह के लिए Youtube Premium और6 माह के लिए Fitbit Premium का सब्सक्रिप्शन दिया जायेगा।
जो ग्राहक इस तारीख के बाद दिसंबर 2024 से पहले Pixel 9 फ़ोन खरीदते हैं, उन्हें कंपनी की तरफ से 6 माह के लिए 2TB Google One Premium स्टोरेज का सब्सक्रिप्शन मिलेगा, और जो ग्राहक Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL में से कोई फ़ोन खरीदते हैं, उन्हें 12 माह के लिए Google One AI Premium का सब्सक्रिप्शन दिया जायेगा।
ये पढ़े: Vivo V40 सीरीज 7 अगस्त को होगी भारत में लॉन्च, ये चीजें आपको पता होना चाहिए
Google Pixel 9 सीरीज की कीमत की जानकारी
फ़िलहाल कंपनी द्वारा Pixel 9 सीरीज की कीमत की जानकारी साझा नहीं की गयी हैं, लेकिन लीक्स के अनुसार इस सीरीज के फ़ोन की कीमत कुछ इस प्रकार हो सकती है-
Google Pixel 9
- 128GB वैरिएंट की कीमत EUR 899 (लगभग 82,523 रूपए)
- 256GB वैरिएंट की कीमत EUR 999 (लगभग 91,660 रूपए)
Google Pixel 9 Pro
- 128GB वैरिएंट की कीमत: EUR 1,099 (लगभग 1,00,884 रूपए)
- 256GB वैरिएंट की कीमत EUR 1,199 (लगभग 1,10,022 रूपए)
- 512GB वैरिएंट की कीमत EUR 1,329 (लगभग 1,21,951 रूपए)
Google Pixel 9 Pro XL
- 128GB वैरिएंट की कीमत EUR 1,199 (लगभग 1,10,022 रूपए)
- 256GB वैरिएंट की कीमत EUR 1,299 (लगभग 1,19,169 रूपए)
- 512GB वैरिएंट की कीमत EUR 1,429 (लगभग 1,31,088 रूपए)
- 1TB वैरिएंट की कीमत EUR 1,689 (लगभग 1,54,938 रूपए)
ये पढ़े: Infinix Note 40X 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।