Infinix ने अपना शानदार 5G फ़ोन Infinix Note 40X 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। फ़ोन को 5 अगस्त 2024 को लॉन्च किया गया है, और इसमें आपको दो स्टोरेज वैरिएंट्स मिलने वाले हैं। इस फ़ोन में Apple के Dynamic Island की तरह ही समान फीचर्स को शामिल किया गया है। आगे Infinix Note 40X 5G स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Infinix Note 40X 5G कीमत और उपलब्धता
फ़ोन को दो स्टोरेज वैरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। फ़ोन को लाइम ग्रीन, पाम ब्लू, और स्टारलिट ब्लैक इन तीन रंगों में पेश किया गया है। फ़ोन की बिक्री 9 अगस्त से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart पर शुरू होगी। इसमें कई बैंक ऑफर्स भी शामिल हैं, जिनका लाभ लेने पर 8GB RAM वाले स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,499 रुपये और 12GB RAM वाले स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपये हो जाएगी।
ये पढ़े: OnePlus Ace 5 सीरीज Snapdragon 8 Gen 3 के साथ हो सकती है लॉन्च
Infinix Note 40X 5G स्पेसिफिकेशन्स
इस फ़ोन में 6.78 इंच का full-HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 500 nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फ़ोन MediaTek Dimensity 6300 5G चिपसेट द्वारा संचालित होता है, और XOS 14 लेयर के साथ Android 14 पर रन होता है। फ़ोन में एक Dynamic Port फीचर दिया गया है, जो चार्जिंग, लौ बैटरी, और फेस अनलॉक जैसी जानकारी देता है। इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज मिल जाती है।
फ़ोन के बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल कैमरा और फ्रंट में वीडियो कालिंग के लिए 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। फ़ोन 5,000mAh बैटरी के साथ आता है, जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Bluetooth 5.2, Wi-Fi 5.0 और NFC जैसे ऑप्शंस मिल जाते हैं।
ये पढ़े: iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro स्पेसिफिकेशन्स लीक: 21 अगस्त को होंगे भारत में लॉन्च
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।