Qualcomm मिड रेंज फ़ोन्स के लिए नए फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 8s Elite पर काम कर रहा है, जिसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में इस चिपसेट की लॉन्च टाइमलाइन सामने आयी थी और अब चीनी टिपस्टर द्वारा इसकी परफॉरमेंस से समबधित जानकारी सामने आयी है। इस चिपसेट को Xiaomi की HyperOS कोडबेस वेबसाइट पर कोडनेम SM8735 के साथ देखा गया है, आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट ज्यादा कीमत पर अगले साल हो सकता है लॉन्च
Snapdragon 8s Elite की परफॉरमेंस 8 Gen 2 से होगी बेहतर
हाल ही में चीनी टिपस्टर ने इससे सम्बंधित जानकारी चीनी टिपस्टर Digital Chat Station ने अपने Weibo आकउंट पर साझा की है, जिसमें टिपस्टर ने बताया है, कि आगामी 8s Elite चिपसेट 8 Gen 2 की तुलना में बेहतर तरीके से परफॉर्म करेगा, हालाँकि पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार ये 8 Gen 3 के बराबर परफॉर्म कर सकता था, लेकिन DCS के अनुसार इसकी परफॉरमेंस 8 Gen 3 से थोड़ी कम हो सकती है।
8 Gen 3 और 8 Gen 2 इन दोनों ही चिपसेट में एक समान प्राइम कोर का उपयोग किया गया है, लेकिन फ़िलहाल 8s Elite के कोर की जानकारी सामने नहीं आयी है। कंपनी ने नाम चेंज करने के साथ साथ 8 Elite चिपसेट में कस्टम डिज़ाइन का उपयोग किया है, हो सकता है, कि कंपनी अपने 8s Elite चिपसेट में भी कस्टम डिज़ाइन का उपयोग करें।
DCS के अनुसार इस चिपसेट द्वारा संचालित पहला फ़ोन अप्रैल 2025 में पेश किया जा सकता है, जो 7000mAh बैटरी को सपोर्ट कर सकता है। पिछली रिपोर्ट्स के पहला 8s Elite फ़ोन 90W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है, और Xiaomi अपने फ़ोन में सबसे पहले इस चिपसेट का उपयोग कर सकती है।
चीनी टिपस्टर Smart Pikachu के अनुसार इस चिपसेट का उपयोग सबसे पहले “Xiaomi Civi 5” में किया जा सकता है, और इस बात का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है, कि कंपनी ने Xiaomi Civi 4 Pro में सबसे पहले Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट का उपयोग किया था। लॉन्च के नजदीक आने पर इससे सम्बंधित अन्य जानकारी सामने आ सकती है।
ये पढ़ें: Techno Phantom V सीरीज इंडिया लॉन्च टीजर आया सामने, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।